Home छत्तीसगढ़ राजीव गांधी न्याय योजना 20-21 के तहत 32₹ प्रति क्विटल मिले कम...

राजीव गांधी न्याय योजना 20-21 के तहत 32₹ प्रति क्विटल मिले कम CM को पत्र

कृषकों का जो 32 ₹ प्रति क्विंटल काटा गया है उसे पुनः किसानों के खाते में समायोजित करे The farmers who have been deducted ₹ 32 per quintal should be adjusted again in the account of the farmers.

राजीव गांधी न्याय योजना 20-21 के तहत 32₹ प्रति क्विटल मिले कम CM को पत्र

महासमुंद-राजीव गांधी न्याय योजना वर्ष 2020 -21 के तहत मिलने वाले राशि में 32 ₹ प्रति क्विटल कम मिलने पर जिला पंचायत सदस्य ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर जानकारी दी है।

पत्र में लिखा है कि मैं ग्राम बकमा में खेती करता हूं मेरा किसान कोड FC- 5800050101674 है मेरा कुल रकबा 4.22 हेक्टेयर अर्थात 10.55 एकड़ है जिसमें से मैं वर्ष 2020-21 में 4.18 हेक्टेयर अर्थात 10.45 एकड़ में धान बेचने के लिए शेर कनेकेरा सोसाइटी में पंजीयन है ।

राजीव गांधी न्याय योजना 20-21 के तहत 32₹ प्रति क्विटल मिले कम CM को पत्र

मेरे द्वारा 10.45 एकड़ भूमि में 154.40 मोटा धान 1868 रुपए समर्थन मूल्य के दर से सोसाइटी में बेचा गया जिसका कुल कीमत 289419.20 ₹ होता है साथ ही राजीव गांधी न्याय योजना के तहत चार किस्तों में ( प्रथम किस्त 25 151.76 दिनांक 24/5/21 द्वितीय किस्त 25151.76 दिनांक 23/8/21 तृतीय किस्त 25151.76 दिनांक 1/11/21 चतुर्थ किस्त 17184.72 दिनांक 3/4/22 ) कुल 92640 ₹ प्राप्त हुआ समर्थन मूल्य की कुल कीमत और राजीव गांधी न्याय योजना के कुल कीमत को जोड़ने पर 381059.2 होता है कुल कीमत एवं बेचे गए धान से भाग देने पर 381059.2÷154.4=2468 ₹ प्रति क्विंटल का भाव आता है।

राज्य सरकार के द्वारा 2500 ₹ प्रतिवर्ष किसानों को प्रति क्विंटल देने के लिए घोषणा पत्र में राज्य सरकार द्वारा वचन दिया गया है इस तरह से मेरे द्वारा बेचे गए धानका कीमत राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित दर 2500 ₹ प्रति क्विंटल रुपए से ना मिलकर मुझे 2468 ₹ प्रति क्विंटल प्राप्त हुआ है अर्थात 32 ₹ प्रति क्विंटल के दर से 154.4×32 =4940.8 ₹ कम प्राप्त हुआ है। अतः कृषकों का जो 32 ₹ प्रति क्विंटल काटा गया है उसे पुनः रिवाइस कर सभी किसानों के खाते में डालने की कृपा करें।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द