Home छत्तीसगढ़ रायपुर मेडिकल कॉलेज में लैब तकनीशियन-सहायक व् फॉर्मासिस्ट की चयन सूची जारी

रायपुर मेडिकल कॉलेज में लैब तकनीशियन-सहायक व् फॉर्मासिस्ट की चयन सूची जारी

डॉटा प्रबंधक पद के लिए कौशल परीक्षा हेतु पात्र उम्मीदवारों की भी सूची जारी

रायपुर मेडिकल कॉलेज में लैब तकनीशियन-सहायक व् फॉर्मासिस्ट की चयन सूची जारी
fail foto

रायपुर- पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर द्वारा राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र तथा मॉडल ब्लड बैंक में लैब तकनीशियन, लैब सहायक तथा फॉर्मासिस्ट के संविदा पदों पर चयनित और प्रतीक्षा सूची में शामिल उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र तथा मॉडल ब्लड बैंक में डॉटा प्रबंधक के पद के लिए कौशल परीक्षा हेतु पात्र उम्मीदवारों की भी सूची मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी की गई है। इन सूचियों को रायपुर मेडिकल कॉलेज के सूचना पटल और वेबसाइट www.ptjnmcraipur.in पर देखा जा सकता है।

कोरोना की रफ्तार महासमुंद जिला में पड़ी धीमी ,30 मई को सिर्फ 41 केस आए सामने

पानी की चोरी करते हुए पकड़े जाने पर आरोपी को भेजा गया जेल

सतपुड़ा टाईगर रिजर्व व् भेड़ाघाट यूनेस्‍को की विश्‍व धरोहर स्‍थलों की संभावित सूची में शामिल

मॉडल ब्लड बैंक में नाको (NACO) द्वारा स्वीकृत लैब तकनीशियन के संविदा पद पर मो. हाशिम और लैब सहायक के पद पर प्रियंका मिश्रा का चयन किया गया है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र द्वारा स्वीकृत लैब तकनीशियन के पद पर मो. हाशिम और फार्मासिस्ट के पद पर अपूर्व गुप्ता का चयन किया गया है।

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई करीब डेढ़ करोड़ की 1880 कार्टन अवैध शराब बरामद

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/