Home देश प्रदेश में रेल परियोजनाओं को दी जाएगी प्राथमिकता : रेल मंत्री अश्विनी...

प्रदेश में रेल परियोजनाओं को दी जाएगी प्राथमिकता : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

रेल मंत्री ने स्टेशन के बेंच पर बैठकर लोगों से भी बातचीत की और उनसे फीडबैक भी लिया

प्रदेश में रेल परियोजनाओं को दी जाएगी प्राथमिकता : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

भुनेश्वर- केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को सम्बलपुर डिविजन के स्टेशन बलांगीर का दौरा किया उन्होंने अपने दौरे में बताया कि राज्य में चल रही रेल परियोजनाओं को तेजी से निर्माण कार्य और जल्द पूरा करने को प्राथमिकता दी जा रही है।परियोजना को शीघ्र पूरा करने के लिए खुर्दा रोड-बलांगीर रेल लाइन के लिए दोनों ओर से निर्माण कार्य किया जा रहा है। बिछुपल्ली से सोनपुर और महिपुर से नौगांव/दसापल्ला तक निर्माण कार्य जोरों पर है।

इस दौरान केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि परियोजना को पूरा करने के लिए हमें सभी एजेंसियों के सहयोग की आवश्यकता है। बलांगीर-नुआपाड़ा रेल लाइन की मांग पर वैष्णव ने कहा कि इसकी उचित स्तर पर समीक्षा की जाएगी और इस पर व्यवहार्यता को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रदेश में रेल परियोजनाओं को दी जाएगी प्राथमिकता : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

केन्द्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने यह भी कहा कि नोरला में लोको ओवरहालिंग को प्राथमिकता दी जाएगी। रेल मंत्री ने बलांगीर रेलवे स्टेशन पर ट्रैकमैन से भी बातचीत की और हर विषम परिस्थितियों में उनके कार्यों की प्रशंसा की। रेल मंत्री ने महिला प्रतीक्षालय का भी निरीक्षण किया, स्टेशन मास्टर से बातचीत की, पीएफ3 के दूसरी ओर की जमीन की जानकारी ली और अन्य सुविधाओं की समीक्षा की।

भारतीय रेलवे में आधुनिक ट्रेन नियंत्रण प्रणाली सुनिश्चित की जाएगी

प्रदेश में रेल परियोजनाओं को दी जाएगी प्राथमिकता : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में शौचालयों का निरीक्षण और स्टेशन पर सफाई की समीक्षा करते हुए, मंत्री ने स्वच्छता के लिए स्टेशन अधिकारियों की प्रशंसा की। इसके अलावा उन्होंने स्टेशन पर टी स्टॉल व अन्य स्टॉल का भी निरीक्षण किया।

NTPC ने सबसे बड़ी floating solar पीवी परियोजना की शुरूआत की

रेल मंत्री ने बताया कि स्टेशन पर अपने इलाके को साफ-सुथरा रखना उनकी जिम्मेदारी है।

रेल मंत्री ने स्टेशन के बेंच पर बैठकर लोगों से भी बातचीत की और उनसे फीडबैक भी लिया.

क्षेत्र के दौरे के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए,रेल मंत्री ने कहा कि,

उन्होंने केबीके क्षेत्र का भ्रमण किया और समस्याओं और मुद्दों को देखा और क्षेत्र

के विकास की दिशा में काम करने का वादा किया।

उक्ताशय की जानकारी भुनेश्वर डिविजन के जनसम्पर्क अधिकारी बी.तपन कुमार द्वारा दी गई है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/