महासमुन्द- शासकीय माता कर्मा महाविद्यालय महासमुन्द की छात्रा कुसुम साहू का चयन राष्ट्रीय एकता शिविर उज्जैन के लिए हुआ है। वह माता कर्मा कॉलेज से चयनित एकमात्र छात्रा हैं, जिन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना के नेशनल कैम्प में सहभागिता का अवसर मिला है। कुसुम, वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब महासमुन्द अध्यक्ष आनंदराम साहू की सुपुत्री हैं। गौरतलब है कि 21 से 27 मार्च तक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन (मप्र) में राष्ट्रीय एकता शिविर आयोजित है। इसमें देशभर के युवा स्वयंसेवक जुटेंगे। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय से तीन बालक और तीन बालिकाओं को मिलाकर कुल 6 प्रतिभाशाली प्रतिभागियों को नेशनल कैम्प में भाग लेने का मौका मिल रहा है। कुसुम, उनमें से एक हैं।
वर्मी कम्पोस्ट ख़रीदने आए किसान को 90 किलो खाद सौंपा,कलेक्टर डोमन सिंह ने
छत्तीसगढ़ के इन विश्वविद्यालयों की भागीदारी
रविशंकर विश्वविद्यालय के अलावा अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी बिलासपुर, संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय सरगुजा (अम्बिकापुर), बस्तर यूनिवर्सिटी जगदलपुर, सीएसवीटीयू भिलाई, हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग के प्रतिभाशाली बच्चे इस राष्ट्रीय एकता शिविर में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य के सभी स्वयंसेवक, दल प्रभारी कांति आंचल बिलासपुर के संयोजन में इस नेशनल कैम्प में भाग लेने के लिए बिलासपुर से उज्जैन के लिए रवाना होंगे।
आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवा अवधि 6 माह के लिए बढ़ी,सहकारिता मंत्री के निर्देश में
कुसुम के चयन पर संस्था के प्राचार्य डॉ रमेश कुमार देवांगन, रासेयो के जिला संगठक डॉ मालती तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरस्वती वर्मा, डॉ श्वेतलाना नागल, डॉ शीलभद्र कुमार, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष प्रकाश राव साकरकर सहित शुभचिंतकों और परिजनों ने शुभकामनाएं दी है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/