तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा,,, राम मंदिर निर्माण के लिए 1,01,011 रु का दान

तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा,,, राम मंदिर निर्माण के लिए 1,01,011 रु का दिया चेक

महासमुंद-भगवान श्री राम के मंदिर के निर्माण में एक ईंट हमारे परिवार की भी लगेगी। राम मंदिर नहीं, सचमुच में यह राष्ट्र मंदिर है। राम हमारे आराध्य हैं, राम हमारे प्राण हैं, राम हमारे भगवान हैं और श्री राम भारत की पहचान हैं। राम हमारे रोम-रोम मे रमे है। राम हमारी हर सांस में बसे है यह सौभाग्य है कि अब भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण जनसहयोग से हो रहा है और इसमे गिलहरी की तरह अपना योगदान देने का सौभाग्य हमे भी मिला।

छेरछेरा छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण त्योहार जिसमें अन्नदान करने की परंपरा है-प्रकाश

आज बागबाहरा मे श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान में हमारे द्वारा 101111 रु एक लाख एक हजार ग्यारह रु का समर्पण किया ।आज का दिन मेरे एवम हमारे परिवार काजीवन का सबसे सौभाग्यशाली दिन है।ऐसा लग रहा है,जैसे मानव जीवन सफल हो गया।

गणतंत्र दिवस पर राजपथ में निकली झांकी में UP प्रथम, त्रिपुरा द्वितीय व् उत्तराखंड तृतीय

इस अवसर पर प्रान्त व्यवस्था प्रमुख घनश्याम सोनी विभाग

प्रचारक तुलसी लोचन पटेल रूपेंद्र साहू वीरेंद्र साहू प्रेम साहू

मंडल अध्यक्ष कौशल आचार्य  गोपाल सोनवानी मूलचंद साहू

रमेश पटेल जसराज चंद्राकर आदि के गरिमामय सानिध्य रहा।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices