महासमुंद- एक बार फिर राज्य सरकार के जनहितैषी कार्य से परिवारों के चेहरे पर खुशी आयी है। राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत महासमुंद नगर के स्लम क्षेत्र में रहने वाले 6 हितग्राहियों को उनके निवास व निर्माण कार्यों हेतु शासकीय पट्टों का वितरण आज एसडीएम कार्यालय महासमुंद में हुआ । इन पट्टो का उपयोग हितग्राहियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रयोग किया जा सकता है।
MP में चिटफंड कंपनी के 114 हितग्राहियों के एक करोड़ 10 लाख रूपये किए गए वापस
एसडीएम भागवत जायसवाल ने बताया कि महासमुंद नगर के इन भूमिहीन लोगों को उनके कब्जे के आधार पर पात्रता अनुसार 10 रुपए प्रति वर्ग फीट मात्र शुल्क पर भूमि पट्टों का वितरण हुआ । इस योजना के अंतर्गत महासमुंद के सुभाष नगर वार्ड के 6 अधिभोगी सीमा तांडी, कुमारी बाई, जनक बाई, उमा मांझी, कंसनीन, उर्मिला साहू को पट्टा दिया गया, शेष आवेदनों पर पात्रता अनुसार पट्टो का वितरण होगा। नगरीय क्षेत्रों में निवासरत झुग्गीवासियों, जिनके पास आवास का स्थाई पट्टा नहीं है उन्हें राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत् स्थाई पट्टा दिया जाता है । इस योजना से अब कमजोर वर्ग के वर्षों का सपना साकार होने लगा है ।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
सम्पर्क करे-9993596815