महासमुंद- जिले में आज सोमवार 2 नवम्बर को 40 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। सर्वाधिक महासमुंद विकासखंड से 16, बसना ब्लॉक से 9, सरायपाली से 8, बागबाहरा ब्लाक से 5, पिथौरा से केवल 2 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है। इनमें 26 पुरुष और 13 महिलायें और एक बच्ची शामिल है। इसमें सबसे कम उम्र की 6 वर्ष की बच्ची और 63 वर्ष का पुरुष है ।
Global ranking में Top position पर बना भारत covid-19 से स्वस्थ होने वाले मामले में
बलौदाबाजार में कोरोना के 66 नये मामले, 56 मरीज़ हुए स्वस्थ
बलौदाबाजार- कोरोना के आज 66 नये मरीज़ों की पहचान की गई है। आज 56 मरीजों के स्वस्थ होने पर छुट्टी मिल गई। वहीं दो मरीज़ों की मौत भी आज रिकार्ड की गई है। बलौदाबाजार और बिलाईगढ़ विकासखण्ड के दो पुरुष मरीज़ों की मौत हुई है। उन्हें अन्य जटिल बीमारियों के साथ बीते दिनों कोरोना का संक्रमण आया था। इसके साथ मौत की संख्या जिले में अब 81 हो गई है।
वन्य प्राणी पेंगोलीन की तस्करी में पकड़ाया एक आरोपी, एक अन्य फरार
सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया कि आज मिले 66 पॉजिटिव मामलों में ब्लॉक वार जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार से 6, भाटापारा से 7, बिलाईगढ़ से 22, कसडोल से 7, पलारी से 23 और सिमगा से 1 शामिल है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या 5740 हो गई है। इनमें से 5092 लोगों का इलाज़ हो चुका है। अब केवल 567 सक्रिय मरीज़ हैं, जिनका इलाज़ जारी है। कोरोना के 669 नमूनों की आज जांच की गई।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com