Home छत्तीसगढ़ महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में रविवार को 21-37 क़ोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले

महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में रविवार को 21-37 क़ोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले

महासमुंद-01नवम्वर रविवार 2020 को महासमुंद जिले में 21लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। सर्वाधिक बसना विकासखंड से 07 पिथौरा ब्लाक से 05, सरायपाली से 04, महासमुंद ब्लॉक से 00 और बागबाहरा से 05 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है।

जिले में कोरोना के कुल केस 4776

जिले में आज 397 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की गई। जिसमें 21 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। आज की जाँच आरटीपीसीआर से 10 , ट्रू नाट से 79, एंटीजन से 308 टेस्ट किए गए। आज तक कोरोना पाजेटिव की संख्या 4776 है। आज की स्तिथि में कुलएक्टिव प्रकरणों की संख्या 603 है ।अब तक इस बीमारी से 69 लोगों की मौत हो चुकी है.

मम्मी-पापा के चेहरे पर आएगी मुस्कान ,बिटिया की आवाज सुनने नहीं तरसेंगे कान-

कोरोना के 37 नये मरीज़, 47 हुए स्वस्थ

बलौदाबाजार– जिले में कोरोना के जहां 37 नये मरीज़ मिले हैं, वहीं 47 मरीज़ों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई। दो मरीज़ों की मौत भी रिकार्ड की गई है।

सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया कि भाटापारा और बिलाईगढ़ ब्लॉक निवासी 62 वर्षीय दो मरीज़ों की मौत हुई है। इनमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। दोनों की मौत मेकाहारा रायपुर में हुई है। कोरोना के साथ ही वे अन्य जटिल बीमारियों से ग्रसित थे।

डॉ सोनवानी ने बताया कि आज 327 नमूने कोरोना जांच के लिए गए। कोरोना के आज पॉजिटिव मील 37 रोगियों में बलौदाबाजार विकासखण्ड से 8, भाटापारा से 2, बिलाईगढ़ से 10, कसडोल से 5, पलारी से 12 और सिमगा से शून्य मामले शामिल हैं।

कोरोना महामारी से जंग में छत्तीसगढ़ की बेटियों का संदेश-
हाथी विचरण स्थल पर लोगों को कर्फ्यू जैसा वातावरण बनाना चाहिए-जानिए क्यों ?

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com