Home छत्तीसगढ़ पुनम चंद्राकर को मिला राष्ट्रीय दायित्व, अखिल भारतीय कूर्मि महासभा में उपाध्यक्ष...

पुनम चंद्राकर को मिला राष्ट्रीय दायित्व, अखिल भारतीय कूर्मि महासभा में उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी

पुनम को मिला राष्ट्रीय दायित्व, अखिल भारतीय कूर्मि महासभा के बने उपाध्यक्ष

महासमुंद। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा, वाराणसी द्वारा पूर्व राज्य मंत्री पुनम चंद्राकर को एक नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। महासभा के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभूषण वर्मा की अनुशंसा पर उन्हें संगठन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

यह मनोनयन पुनम चंद्राकर की समाज के प्रति समर्पण, उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता, संगठनात्मक दक्षता और महासभा के प्रति सक्रिय सहभागिता को ध्यान में रखते हुए किया गया है। संगठन ने यह दायित्व उन्हें महासभा के विस्तार, मजबूती और प्रभावशाली संचालन के उद्देश्य से सौंपा है।

पुनम को मिला राष्ट्रीय दायित्व, अखिल भारतीय कूर्मि महासभा के बने उपाध्यक्ष

पुनम को मिला राष्ट्रीय दायित्व, अखिल भारतीय कूर्मि महासभा के बने  उपाध्यक्ष

महासभा ने विश्वास जताया है कि पुनम चंद्राकर राष्ट्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में संगठन की प्रतिष्ठा को बनाए रखते हुए पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। साथ ही वे सभी राष्ट्रीय व प्रांतीय बैठकों एवं आयोजनों में सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित करेंगे।

 

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter:https:DNS11502659