Mahasamund:-जिला जेल से फरार बंदी को पुलिस द्वारा हजारीबाग झारखण्ड में पकड़ा गया उक्त बंदी हजारीबाग में नाम बदल कर ईटभट्टा में काम कर रहा था महासमुंद पुलिस के द्वारा हजारीबाग झारखण्ड ट्रांजिट रिमाण्ड पर लाया गया है ।
जिला जेल महासमुंद से फरार विचाराधीन बंदी बंदी यादराम ठाकुर पिता लेखराम ठाकुर(28)निवासी चारभांठा थाना सरायपाली जो धारा 363,366,376 भादवि 6 पॉक्सो एक्ट के मामले में विचाराधीन था। उक्त विचाराधीन बंदी को 14 सितंबर 2022 को न्यायालय सरायपाली पेशी पर भेजा गया था, जहाँ पेशी के दौरान उसका स्वास्थ्य खराब होने पर सरायपाली अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा था। उक्त बंदी को चिकित्सक के द्वारा जिला अस्पताल महासमुंद रिफर करने पर उसी दिन उसे जिला जेल दाखिल किया गया था।
राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश बंदी छुट्टी नियम-1989 में किया संशोधन
अवैध रेत परिवहन पर जिला प्रशासन की कार्रवाई 1 चैनमाउंटेड मशीन सहित 4 हाइवा जप्त
उक्त विचाराधीन बंदी को जिला अस्पताल जेल प्रहरी के द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया था। जहाँ विचाराधीन बंदी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था। अस्पताल में ईलाज के दौरान रात्रि 02/00 बजे से 06/00 बजे के मध्य उक्त विचाराधीन बंदी जिला अस्पताल से मौका देखकर फरार हो गया ।
प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए थाना महासमुंद पुलिस के द्वारा तत्काल पुलिस टीम तैयार किया गया। जिनको अलग अलग क्षेत्रों सरायपाली एवं बागबाहरा इलाकों में भेजा गया। जिनके द्वारा फरार बंदी की परिजनों से लगातार पूछताछ कर मुखबीर भी लगाया गया।
जिसके पश्चात पुलिस टीम तत्काल जिला हजारीबाग झारखण्ड भेजा गया। पुलिस टीम के द्वारा स्थानीय पुलिस की सहयोग से थाना मुफ्फसिल जिला हजारीबाग ;झारखण्ड के ग्राम मेरू स्थित ईंट भट्ठा में दबिश देकर फरार आरोपी यादराम ठाकुर को हिरासत में लिया जिसे अपना जुर्म स्वीकार किया। जिसे गिरफतार कर न्यायालय जिला हजारीबाग़ झारखण्ड से ट्रॉसिट रिमाण्ड पर थाना महासमुंद लाया गया है।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (I.P.S) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महासमुंद मंजू लता बाघ के निर्देशन में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी गरीमा दादर,माधो राम यादव,प्रकाश सिंह ठाकुर,आबिद खान धर्मेंद्र सेन का सहयोग रहा।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/