Home खास खबर जंगली हाथियों से जनहानि को रोकने के लिए उनके व्यवहार को समझना...

जंगली हाथियों से जनहानि को रोकने के लिए उनके व्यवहार को समझना ज्यादा जरूरी

हाथी एक सामाजिक व्यवहार वाला जंन्तु हैं जो अपने दल में सयुंक्त परिवार बनाकर साथ रहता हैं

हाथी-मानव संघर्ष को कम करने असम में इस योजना को दोहराया है-जानिए
fail foto

महासमुंद- सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक केके बिसेन ने जंगली हाथियों से जनहानि को रोकने के लिए हाथी व्यवहार के बारे में बताया कि जंगली हाथी शांत वातावरण में रहवास व् विचरण करते हैं वे दिन में जंगलो में रहते हैं, संध्या के समय जंगलो से निकलकर भोजन के लिए समीपस्थ ग्रामो के टोले – मांजरो , खेतो में प्रवेश कर शाकाहारी भोजन -धान , खरीफ रबी की फ़सल, साग शब्जी को खाते हैं ज़ब ये किसी के खेतो में जाते समय चिंघाड़ते हैं, दूसरे दिन भोर में खेतो से वापस जाते हुए भी चिंघाड़ते हुए जंगलो में चले जाते हैं.

जर्जर सरकारी काॅलोनी में सर्वसुविधायुक्त मकानों के साथ बनाए जाएंगे काॅम्पलेस

हाथी एक सामाजिक व्यवहार वाला जंन्तु हैं जो अपने दल में सयुंक्त परिवार बनाकर साथ रहता हैं. कभी कभी अकेले – दुकेले भी हाथी विचरण करते हैं पर बाद में वे या तों अपने अपने अलग अलग दल बना लेते हैं या पुराने दल में हीं मिल जाते हैं. इनका व्यवहार अप्रत्यासित होता हैं. ये मानवो का हस्तक्षेप पसंद नहीं करते हैं. मकना हाथी में दो बड़े दाँत नहीं होने से वह मादा हथिनी जैसे दीखता हैं पर यह नर हाथी होता हैं. टस्कर हाथी नर हाथी होते हैं जो अपने अपने दल सदस्यों की सुरक्षा करते हैं. इन्ही से जन हानि ज्यादा होती हैं. क्योंकि जाने – अनजाने में मानव इन हाथियों के समीप चले जाता हैं.

हाथी के हमले से मृत पीड़ित परिवारों को मिलेगा मुआवजा राशि RTGS के माध्यम से

जंगली हाथियों से जनहानि को रोकने के लिए उनके व्यवहार को समझना ज्यादा जरूरी

घर वापसी की खबर सुन 92 बच्चों के चेहरों पर लौटी खुशी की लहर

हाथी निरंतर लाइट देने वाले बल्ब की ओर भी पहुंच जाता हैं पर हाथी जलने-बुझने वाले बल्ब की ओर नहीं आता क्योंकि हाथी की आंख के रेटीना -आयरिस इस व्यवस्था के कारण अभयस्थ न होने से हाथी उस दिशा को छोड़कर अलग दिशा में चले जाता हैं.हाथी लम्बी दुरी तय करने वाला विशालकाय जंन्तु हैं. इनके समीप कभी भी नहीं जाना चाहिए, हल्ला, शोर सायरन, कोई भी ध्वनि विस्तारित साधनों से विचलित होकर असामान्य व्यवहार करता हैं.

राजस्थान में उच्च शिक्षा की परीक्षाओं के संबंध में दिशा-निर्देश जारी

किसानो को अपने अपने खेतो, घरो में विद्युत संयोजन प्रतिदिन चेक कर ऐसी व्यवस्था कर लेना चाहिए की ये हाथी को नुकसान न पहुंचा पावे. इनका सरंक्षण करने से पुण्य की प्राप्ति होतीं हैं. जुगजुगिया लाइट्स जो सोलर से चलता हैं उसका उपयोग घरो से हाथियों को दूर रखने उत्तम होता हैं. सस्ता होता हैं. हाथी के व्यवहार को जानकर स्वयं के बचाव व् अपने परिजनों के बचाव के लिए सरल शिक्षा देकर अंचल वासियों को इसके प्रबंधन के लिए हाथी व्यवहार की शिक्षा की महती आवश्यकता हैं.

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/