महासमुन्द- नारकोटिक्स सेल एवं थाना कोतवाली की टीम ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट व कोडीन युक्त सिरप के साथ 03 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोपियों के पास से 2000 नग नशीली टेबलेट और 575 नग प्रतिबंधित सिरप व् तस्करी में प्रयुक्त फोर्ड इको स्पोर्ट वाहन सीजी 06 जी.क्यू/7064, दो मोटर सायकल भी जप्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में अप0क्र0 87/22 धारा 21 एनडीपीएस एक्ट.का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस कंट्रोल में इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि 22 फरवरी को नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत तुमगांव रोड़ शारदा मंदिर के पास कुछ युवक नशीली टेबलेट एवं मादक पदार्थ बिक्री करने की फिराक में आने वाले है। नारकोटिक्स सेल एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा मोटर सायकल एवं कार में सवार युवको को तुमगांव रोड़ शारदा मंदिर के पास पकड़ा।
लाखों रुपये का प्रतिबंधित कफ़ सिरप एवं टेबलेट समेत तीन तस्करों को पुलिस ने पकड़ा
लिम्बाराम को उपचार के लिए दी दस लाख रूपए,CM गहलोत का संवेदनशील निर्णय
नारकोटिक्स सेल एवं थाना कोतवाली की टीम ने दोनो युवको से पूछताछ पर उन्होने अपना नाम एवं पता अर्जुन प्रसाद साहू पिता लखन लाल साहू (42) निवासी बोरियाझर,लोकेश कुमार साहू पिता सुरित लाल साहू (32) निवासी तुमगांव बताया। टीम ने उनके वाहन एवं पास से 20 नग प्रतिबंधित सिरफ एवं 06 पत्ता प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बरामद किया। इसी प्रकार कार में आये युवक ने अपना नाम व पता हितेश चंद्राकर पिता सुदामा चंद्राकर (31 ) वार्ड नं. 08 गुरूदवारा पारा थाना बागबाहरा एवं सुदामा मेडिकल स्टोर का संचालक बताया। हितेश चंद्राकर के कार से 555 नग कफ सिरप एवं प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बरामद किया गया।
आरोपियों से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं सिरप कहां से लाया गया है। इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने जिलें के सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये है कि नशीली दवाओं एवं अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्यवाही कर उनके जड़ तक पहुचकर उन्हें खत्म किया जायें।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा रायपुर रेंज रायपुर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर साहू एवं अनुविभागीय अधिकारी (पु) कल्पना वर्मा नोडल एवं प्रभारी अधिकारी नारकोटिक्स सेल जिला महासमुंद के मार्गदर्शन में नारकोटिक्स सेल की टीम एवं प्रभारी सायबर सेल संजय राजपूत, विकास शर्मा, मिनेश धु्रव, शुभम पाण्डेय श्रवण कुमार दास, पियुष शर्मा, चम्पलेश ठाकुर, दिनेश साहू, अभिषेक सिंह एवं थाना कोतवाली प्रभारी शेर सिंह बंदे ,योगेश सोनी आदि द्वारा की गई है।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
सम्पर्क करे-9993596815