Home छत्तीसगढ़ स्वामी करपात्री महाराज के प्राकट्य दिवस मनाया श्रद्धालुओ ने

स्वामी करपात्री महाराज के प्राकट्य दिवस मनाया श्रद्धालुओ ने

स्वामी करपात्री महाराज के प्राकट्य दिवस मनाया श्रद्धालुओ ने

महासमुंद-धर्म सम्राट स्वामी करपात्री महाराज के प्राकट्य दिवस के अवसर पर गंज पारा स्थित शिव मंदिर में उपस्थित धर्मप्रेमियों द्वारा पंचोपचार से भगवान की पूजा की गई। आद्य शंकराचार्य भगवान करपात्री  महाराज व् पूज्य गुरुदेव शंकराचार्य महाराज की पूजा पंडित राकेश तिवारी द्वारा की गई।

हावड़ा-कालका मेल अब हुई “नेताजी एक्सप्रेस”रेल मंत्रालय ने आदेश किए जारी

स्वामी करपात्री महाराज के प्राकट्य दिवस मनाया श्रद्धालुओ ने

सिमगा तहसील के तहसीलदार व् पटवारी निलंबित-राजस्व विभाग ने की कार्रवाई

इस अवसर पर स्वामी करपात्री महाराज की जीवनी उनके द्वारा रचे गए ग्रंथो व् गो रक्षा हेतु किए गए संघर्षो का स्मरण किया गया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ शिव पंचाक्षर स्रोत का पाठ कर प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर प्रमोद तिवारी, देवीचंद राठी, संदीप दीवान, संजय गिरी, दीपक तिवारी, सुशील शर्मा, डॉ मंजू शर्मा, शोभा दीवान, दिलीप जैन, प्रभा पंडा, राकेश तिवारी, शुभ दीवान ,सिध्द दीवान व् धर्म प्रेमी उपस्थित थे ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/