अजित पुंज-बागबाहरा– छत्तीसगढ पॉवर लिफ्टिंग संघ द्वारा दिनांक 2 व 3 जनवरी 2021 को पॉवर जिम सेक्टर 6, भिलाई, में 20वी छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सब जूनियर, जूनियर (बालक एवं बालिका), सीनियर एवं मास्टर (महिला एवं पुरुष) वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे, इस हेतु दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, महासमुंद, चापा, रायगढ़, कांकेर, जगदलपुर, राजनांदगांव, कवर्धा, बीएसपी, कोरबा, धमतरी, बालोद आदि क्षेत्रों के राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के 250 पॉवर लिफ्टर एवं ऑफिशियल्स के भाग लेने की पुष्टि हुई है ।
14 करोड़ की करीब 40 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि अवैध कब्जे से हुई मुक्त
पॉवर लिफ्टिंग के अलावा ओपन छत्तीसगढ राज्य बेंच प्रेस की प्रतियोगिता भी आयोजित है । इस प्रतियोगिता के आधार पर सब जूनियर व जूनियर खिलाड़ियों का चयन गाजीपुर (यूपी) में होने वाली सब जूनियर एवं जूनियर राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए तथा सीनियर खिलाड़ियों का चयन कोयंबटूर (तमिलनाडु) में होने वाली सीनियर राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिया किया जाएगा । वर्ष 2021 की यह प्रथम राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता होगी ।
6 लाख रूपए के लकड़ी की जप्ती सहित 4 वाहनों के खिलाफ राजसात की कार्रवाई
इस प्रतियोगिता की विशेषता यह होगी कि सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग की बालक एवं बालिका दोनों वर्गो में पॉवर लिफ्टिंग तथा बेंच प्रेस दोनों प्रतियोगिता में स्ट्रॉन्ग मेन / वूमेन ऑफ़ छत्तीसगढ़ 2021 का खिताब से नवाजा जाएगा । शंकर नायक, गौरव नामदेव, दुष्यंत महंती, प्रतीक महंती, रौनक शर्मा, गीतेश निषाद, करण सोनवानी ये सभी खिलाडी महासमुंद जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे , टीम के कोच शाश्वत बैरागी रहेंगे ।
वर्चुअल मैराथन की तैयारी,500 प्रतिभागियों को किया गया टी-शर्ट का वितरण
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com
WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
TwitterDNS11502659
Facebookdailynewsservices