Home छत्तीसगढ़ पूर्व संसदीय सचिव चंद्राकर सहित सैकड़ों श्रद्धालुओ ने किया चित्रोत्पला गंगा आरती

पूर्व संसदीय सचिव चंद्राकर सहित सैकड़ों श्रद्धालुओ ने किया चित्रोत्पला गंगा आरती

गंगा आरती के पूर्व संगीतकारों ने शिव व मां गंगा के भजनों का गान करते रहे जिसमें श्रद्धालु भावविभोर होते रहे।

पूर्व संसदीय सचिव सहित सैकड़ों श्रद्धालुओ ने किया चित्रोत्पला गंगा आरती

महासमुंद। सिरपुर में रविवार की शाम भव्य चित्रोत्पला गंगा आरती का आयोजन आचार्य पं. पंकज तिवारी के सानिध्य में एकादश विप्रजनों द्वारा किया गया। मुख्य जजमान के रूप में पूर्व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर मौजूद थे।

गंगा आरती में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू समेत भाजपा नेता मोती साहू, संदीप दीवान, हरबंश सिंह ढिल्ला, रमेश साहू, सुखीराम हिरवानी भी शामिल हुए। पूर्व सांसद व विधायक राजू सिन्हा ने आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। आरती के लिए व्यापक तैयारी कई दिनों से की जा रही थी।

निकाली गई थी बोलबम बाइक रैली

गंगा आरती के पूर्व विनोद चंद्राकर हजारों समर्थकों के साथ बोलबम बाइक रैली के माध्यम से सिरपुर पहुंचे। वहां उन्होंने भगवान गंधेश्वर नाथ का जलाभिषेक कर क्षेत्र की खुशहाली व अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना की। शाम को गंगा आरती में विप्रजनों के लिए पांच मुख्य मंच तैयार किया गया था। अन्य विप्रजन इनके सहयोग आरती में करते रहे।

पूर्व संसदीय सचिव सहित सैकड़ों श्रद्धालुओ ने किया चित्रोत्पला गंगा आरती

पूर्व संसदीय सचिव सहित श्रद्धालुओ ने सिरपुर में किया चित्रोत्पला गंगा आरती

मंत्रोचार के बीच शंखनाद के साथ आरती का श्रृंखला प्रारंभ हुआ और विप्रजनों ने चारो दिशाओं में शंख आरती , वस्त्र आरती, धूप आरती, चवर आरती के साथ ही 31 दीपों की आरती का आनंद लेते रहे। महानदी तट पर गंगा आरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटे रहे। साथ ही अपने हाथों में रखे दीप से सैकड़ों लोगों ने मां गंगा की आरती कर दीप प्रवाहित किया।

इसके पूर्व पूजन विधान संपन्न कराते हुए आचार्य ने मुख्य जजमान से मां गंगा को चुनरी व श्रृंगार भेंट विधान पूर्ण कराया। गंगा आरती के पूर्व संगीतकारों ने शिव व मां गंगा के भजनों का गान करते रहे जिसमें श्रद्धालु भावविभोर होते रहे। संचालन संजय शर्मा ने व आभार प्रदर्शन ट्रस्ट कमेटी के मैनेजिग ट्रस्टी दाऊलाल चंद्राकर ने किया।

आयोजन में नुकेश चंद्राकर, राजेश नायक, बाबूलाल साहू, जुगनू चंद्राकर, दिलीप जैन, लालू यादव, प्रहलाद यादव, सचिव संघ के बेनीराम चंद्राकर, चंद्रमणी चंद्राकर, राजकुमार धु्रव, राजू चंद्राकर, शिव पटेल, शिव कोसरे, मंगलूराम धीवर, मोहर वर्मा, आरएस माली, गंगा आरती ब हनी के रामेश्वर पाण्डेय, खिलावन यादव आदि जुटे हुए थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़