Home छत्तीसगढ़ तुमगांव के वार्ड नं 05-06 में बसे गरीब परिवारों को मिला जमीन...

तुमगांव के वार्ड नं 05-06 में बसे गरीब परिवारों को मिला जमीन का मालिकाना हक

दूसरे के नाम से जमीन होने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रहे

तुमगांव के वार्ड नं 05-06 में बसे गरीब परिवारों को मिला जमीन का मालिकाना हक

महासमुंद-नगर पंचायत तुमगांव वार्ड नं 05-06 में बसे गरीब परिवारों को जमीन का मालिकाना हक प्राप्त हुवा जिसमे से 14 लोगो का पहले और अभी वर्तमान में 7 लोगो के नाम से रजिस्ट्री कराया गया । उक्त कार्य नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर,उपाध्यक्ष पप्पू पटेल के मार्गदर्शन व स्थानीय सक्रिय वार्ड पार्षद धर्मेन्द्र यादव , महेश्वरी शिवप्रसाद धीवर के प्रयास से संभव हुआ है । 

कर्ज में डूबे रहने के कारण करीब 8 लाख रुपए की चोरी की लिखाई झूठी रिपोर्ट-पर्दाफाश

वार्ड नं 06 के पार्षद धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि उक्त जमीन पर बसे परिवार की सँख्या 45 है जिनका निवास मकान कच्ची है निवासरत लोगो की कुल संख्या 300 है जो अति गरीब है उक्त जमीन स्व मदनलाल शर्मा के पुत्र शिवकुमार शर्मा के नाम दर्ज है । वार्ड नं 05-06 के लोगो का दूसरे के नाम से जमीन होने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रहे उक्त समस्या को देखते हुए जमीन से समन्धित मामला का निराकरण हेतु दोनों पक्षों से विचार -विमर्श कर समस्या का निराकरण किया गया ।

जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन की सक्रियता से रोका आज होने वाली बाल विवाह को

तुमगांव के वार्ड नं 05-06 में बसे गरीब परिवारों को मिला जमीन का मालिकाना हक

शहरी गरीब परिवारों के लिए आवास की उपलब्धता सरकार की प्राथमिकता-डॉ. शिवकुमार डहरिया

वार्ड में बसे लोगो के नाम से जमीन मालिक शिवकुमार शर्मा द्वारा न्यूनतम राशि लेकर दान के रूप में दिया गया।  इन सभी गरीब परिवार के नाम से पार्षद धर्मेन्द्र यादव महेश्वरी शिवप्रसाद धीवर द्वारा कम खर्च में जमीन का रजिस्ट्री कराया गया और इस प्रकार सभी गरीब परिवारो को मालिकाना हक प्रदान किया गया ।

इस कार्य पर वार्ड वासियों ने पार्षद का धन्यवाद ज्ञापित किया और

पार्षद यादव ने कहा कि आने वाले समय मे शीघ्र ही सभी 21 लोगो को

लगभग 45 लाख रुपए की राशि से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत

पक्का मकान स्वीकृत किया जाएगा और जल्द

ही सभी गरीबो को पक्का मकान मिल सकेगा। 

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/