Home छत्तीसगढ़ दो अलग-अलग जगह पर चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस का छापा,16...

दो अलग-अलग जगह पर चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस का छापा,16 जुआरी गिरफ्तार

आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट का अपराध कायम किया गया,,,

दो अलग-अलग जगहों पर चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस का छापा,16 जुआरी गिरफ्तार

Mahasamund:-दो अलग-अलग जगह पर चल रहे जुआ फड़ से पुलिस ने इंकयानबे हजार रुपए के साथ 16  जुआरियों को पकड़ा है । अग्रवाल ईट भट्ठा भवरपुर रोड़ सरायपाली मे 18000 रुपए के साथ 6 लोग वही बागबहरा पडकीपाली खार में पुलिस ने दस लोगों के साथ नगदी रकम 73000 रूपये जप्त किया है। आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट का अपराध कायम किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक को मुखबिर से सुचना मिला कि अग्रवाल ईट भट्ठा भवरपुर रोड़ सरायपाली में कुछ लोग बैठकर जुआ खेल रहे हैं। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके नाम इस तरह से है । (1) अशोक अग्रवाल  वार्ड नंबर 10 (2) केशव साहनी वार्ड नंबर 10 (3) मंगल अग्रवाल  वार्ड नंबर 10 (4) रूपेंद्र चंद्राकर वार्ड नंबर 13 (5) पवन अग्रवाल वार्ड नंबर 13 मेन रोड़ (6) राजकुमार अग्रवाल वार्ड नंबर 03 सभी सरायपाली निवासी है ।

दो अलग-अलग जगह पर चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस का छापा,16 जुआरी गिरफ्तार

पोल्ट्री फार्म में चल रहा था जुआ

दूसरी जगह पडकीपाली खार बागबाहरा के पोल्ट्री फार्म में जुआ खेलते 10 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।आरोपियों के पास से नगदी रकम 73000 रूपये बरामद किया गया। थाना बागबाहरा को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि कुछ लोग ग्राम पडकीपाली खार के पोल्ट्री फार्म हाउस में ताश खेल रहे है कि सूचना पर थाना बागबाहरा एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने छापा मारकर दस लोगों गिरफ्तार किया जिसके नाम निम्नानुसार है  –

01- पारस चंद्राकर घुंचापाली 02 -संदीप सोनी कोमाखान 03- राकेश चंद्राकर कोमाखान 04- देव सिंह ध्रुव बी.के. बाहरा 05 -रूपेश साहू कोमाखान 06- आकाश चंद्राकर कोमाखान 07-सुनील जैन कोमाखान 08-बैजनाथ साहू  जामगांव बागबाहरा 09- चंद्र कुमार साहू कलमीझर तेन्दुकोना 10- खेमराज जैन कोमाखान के पास से नगदी रकम 73000 रूपये जप्त किया गया ।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागबाहरा राजेश देवांगन के निर्देशन मे थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी ,सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान,  प्रकाश नंद , राजेश मिश्रा , सतीश शर्मा , विक्रांत पाण्डे,  एकलब्य बैस , नुतेन्द्र साहू , राकेश कोसरिया, हेमलाल निषाद, मिनेश ध्रुव, शुभम पांडेय, अभिषेक सिंह, विकाश चंद्राकर, रवि यादव, विजय जांगड़े, चंपलेश ठाकुर, मुकेश चंद्राकर, दिनेश साहू का योगदान रहा।

हमसे  जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द