महासमुंद- अपने आपको पुलिस क्राइम ब्रांच Police Crime Branch का अधिकारी बताकर 20 हजार रूपये की लूटपाट करने के आरोप में सरायपाली पुलिस ने वार्ड नंबर 10 बस्ती में रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 97/21 धारा 341 384 419 420 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार सरायपाली थाना में आवेदक गणेश राम मैहर उमरकोट ने एक लिखित आवेदन दिया कि 07 मार्च को कपड़ा बेचने के नाम से सरायपाली निकला था तभी रास्ते में सुबह करीब 7:30 बजे नया मंडी के पास दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुझे रोककर थैले में क्या है बोल कर दो टेबलेट लगभग 100 ग्राम गांजा हरे पत्ती मेरे थैले में डाल दिए, हम लोग क्राइम ब्रांच Crime Branch पुलिस के अधिकारी हैं व् चेकिंग कर रहे हैं, कहकर गाली गलौज कर डरा धमकाकर मोबाइल छीने है।
“स्पंदन अभियान” के तहत जवानों से रूबरू हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल
सड़क व् पुल निर्माण के लिए बजट में 12 करोड़ 90 लाख का रखा प्रावधान जिला के लिए
उनके द्वारा नशा का टेबलेट व गांजा तेरे थैले मिला है बोलकर धमकी चमकी किए वा मेरे फोन से मेरे भाई को फोन किये और उसे ₹20000 लेकर बस्ती सरायपाली तलाब आओ बोले नहीं तो गांजा के प्रकरण में फंसा दूंगा कहकर डरा धमका का मेरे घर वालों से ₹20000 व दो संबलपुरी साड़ी ले लिए हैं ।
रिपोर्ट के आधार पर आरोपी की पतासाजी की गई तो मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने घर बाजारपारा में छिपा हुआ है सुचना के आधार पर हमराह स्टाफ द्वारा आरोपी गिरफ्तार किया गया, पूछताछ में अपना नाम प्रकाश यादव पिता शांतिलाल यादव (37) वार्ड नंबर 10 बाजार का निवासी बताया जो पहले भी कई प्रकरण में जेल जा चुका है। इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही में एएसआई रामानीलाल टाडेकर, अनंत गेंड्रे ,योगेंद्र बंजारे, कमल जांगड़े व समस्त थाना स्टाफ का योगदान रहा।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/