चोरी का मोटर सायकल बेचने के फिराक में 03 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी का मोटर सायकल बेचने के फिराक में 03 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुंद-चोरी का मोटर सायकल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करते हुए 03 आरोपी को सायबर सेल व् सिटी कोतवाली की टीम ने गिरफ्तार किया है । आरोपी जिला रायपुर, गरियाबद, महासमुंद में मोटर सायकल चोरी की घटना को अंजाम दिए उनके पास से कुल 03 नग मोटर सायकल बरामद किया गया।

मुखबीर से मिली सुचना

सायबर सेल की टीम को मुखबीर से सुचना मिली की 16.जनवरी को एक व्यक्ति आर्शिवाद लाॅज गंजपारा के पास में मोटर सायकल बेचने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है। सायबर सेल की टीम द्वारा घेराबंदी कर मुखबीर के निशानदेही पर उक्त ब्यक्ति को पकड़कर पूछताछ किया गया। जिन्होने अपना नाम देवा साहू पिता कनक साहू (20) निवासी बरोंडा बाजार थाना महासमुंद, खोमेश साहू पिता स्व. कामता साहू (27) निवासी बरोडा बाजारा एवं एक अन्य (नाबालिक) बताया।

सही की तरह प्रतीत होने वाली गलत धारणा ही डर है – आचार्य मोनू महाराज

इनके पास से मिली मोटर सायकल का कागजात दिखाने को कहा गया तो बहाने बनाते हुये गोलमोल जवाब देने लगा। जिसें थाना सिटी कोतवाली लाकर मोटर सायकल के संबध्ं में पूछताछ की गई तो वह चोरी का मोटर सायकल होना स्वीकार किया और उसके बेचने हेतु ग्राहक तलाश कराना बताया।

चोरी की अन्य घटनों का हुआ खुलासा

आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर अन्य मोटर सायकल चोरी की घटनों का खुलासा हुआ है। जिसमें जिला रायपुर के विधानसभा रोड़ से स्कूटी व खम्हारडीह से होण्डा साईन एवं जिला गरियाबंद के राजिम नयापारा से होण्डा साईन मोटर सायकल को चोरी कराना बताया। जिसपर आरोपियों के घर 02 मोटर सायकल सहित उनके कब्जे से कुल 03 मोटर मोटर सायकल बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा थाना सिटी कोतवाली महासमुंद में उक्त आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा के तहत् कार्यवाही की गई।

महासमुन्द में कोविड का पहला टीका लगा अंजु तिवारी को पुष्प गुच्छ से किया स्वागत

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) महासमुंद  नारद सूर्यवंशी के निर्देशन में थाना प्रभारी शेर सिंह बंदे सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, नवधा राम खाण्डेकर,प्रकाश नंद, श्रवण कुमार दास, मिनेश धु्रव सुशील शर्मा, कामता आवड़े, छत्रपाल सिन्हा, अजय जांगड़े, चम्पलेश ठाकुर, रवि यादव, शुभम पांड़े, पियुष शर्मा, लाला राम कुर्रे एवं टीम द्वारा की गई।

महिला सशक्तिकरण महोत्सव के प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices