Home छत्तीसगढ़ जनपद पंचायत सरायपाली में PM आवास योजना के लिए दावा-आपत्ति 24 तक

जनपद पंचायत सरायपाली में PM आवास योजना के लिए दावा-आपत्ति 24 तक

PSC प्रारंभिक परीक्षा 13 को दो पाली में,जिले में बने 14 परीक्षा केंद्र

महासमुन्द- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सरायपाली ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत अपात्र परिवारों का नाम प्रतीक्षा सूची से विलोपित किए जाने हेतु 30 ग्राम इनमें चिवराकुटा, देवलभाठा, इच्छापुर, बानीगिरोला, पण्डरीपानी, आवलाचक्का, अमरकोट, बैदपाली, केदुवां, प्रेतनडीह, सलडीह, बेलमुण्डी, जलगढ़, जोगनीपाली, रिमजी, कलेण्डा.सी., लमकेनी, पाटसेन्द्री, भोथलडीह, कसडोल, पतेरापाली, सरायपाली, बंदलीमाल, बरिहापाली, परसकोल, मोहदा, लिमगांव, कसलबा, सिंघोड़ा एवं रिसेकेला से ग्राम सभा प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

सामाजिक अलंकरण सम्मान से सम्मानित हुए अशोक साहू

अपात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर सूची जनपद पंचायत सरायपाली तथा संबंधित ग्राम के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। उन्होंने बताया कि प्रकाशित सूची में दर्शित अपात्र परिवारों के संबंध में दावा-आपत्ति कल गुरुवार 21 जनवरी से 24 जनवरी 2021 शाम 5.30 बजे तक संबंधित दस्तावेजों के साथ कार्यालय जनपद पंचायत सरायपाली के आवास प्रकोष्ठ में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के बाद दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में लैंड टाइटलिंग के लिए कानून बनाया जाएगा

149 स्वास्थ्य कर्मियों ने लगवाई वैक्सीन

महासमुंद- ज़िले में कोरोना टीकाकरण के आज तीसरे दिन ज़िला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा और सरायपाली में 149 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीनेशन लगाया गया। ज़िला टीकाकारण अधिकारी डॉ. अरविंद गुप्ता ने बताया कि ज़िला चिकित्सालय महासमुंद में 47, पिथौरा में 43 और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली में सर्वाधिक 59 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया गया ।

शासकीय कर्मचारियों को पात्रता अनुसार शीघ्र पदोन्नति दी जाए-CM चौहान

मालूम हो कि वैक्सीन की पहली खुराक के 28 दिनों के अंदर दूसरी खुराक लेना होगा। सेकंड डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आम तौर पर एंटीबाडी का सुरक्षात्मक स्तर इम्यूनिटी विकसित होती है। वैैैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार करना आवश्यक होगा जिससे कोरोना के खतरे को कम किया जा सकेगा।

36 गढ़ के सरकारी अस्पताल में पहली बार हुआ ओपन हार्ट सर्जरी का सफल आपरेशन

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com