Home छत्तीसगढ़ प्लास्टिक मुक्त हुआ मुंगईमाता परिक्षेत्र The enjoy group व् हमर भुइँया के...

प्लास्टिक मुक्त हुआ मुंगईमाता परिक्षेत्र The enjoy group व् हमर भुइँया के द्वारा

प्लास्टिक मुक्त हुआ मुंगईमाता परिक्षेत्र The enjoy group व् हमर भुइँया के द्वारा

महासमुंद-The enjoy group एवं हमर भुइँया महासमुंद के स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत 14 मार्च को पर्यटन क्षेत्र व् आस्था काप्रतीक माँ मुंगई माता बावनकेरा के परिसर को प्लास्टिक से मुक्त किया गया। परिक्षेत्र के 150 सीढ़ियों के पहाड़ चढ़कर पूरे परिसर में व्याप्त प्लास्टिक कचरे की सफाई की गई। महिलाओं द्वारा सीढ़ियों और परिसर की सफाई की गई। मुंगई माता परिसर को प्लास्टिक से मुक्त कर साफ सफाई करने के बाद लोगों से परिसर में स्वच्छता बनाये रखने का संकल्प कराया गया।

सात दिवसीय “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ समापन

प्लास्टिक मुक्त हुआ मुंगईमाता परिक्षेत्र The enjoy group व् हमर भुइँया के द्वारा

नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख का धोखाधड़ी करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

प्लास्टिक मुक्त हुआ मुंगईमाता परिक्षेत्र The enjoy group व् हमर भुइँया के द्वारा

गिरौदपुरी मेला में इस बार नहीं होंगे कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम,कोविड संक्रमण से बचाव नियमों का पालन करने का आग्रह

इस अभियान को सफल बनाने में हमर भुइँया  के पर्यावरण संरक्षक नुरेन चंद्राकर, प्रशान्त श्रीवास्तव, चेतन चंद्राकर, मुंगईमाता समिति के अध्यक्ष द्रोण चंद्राकर, सचिव छंगू लाल नेताम, धनेश सिन्हा व् the enjoy group के बच्चे योशी चंद्राकर, विश्वनाथ(शिवा)चंद्राकर, कुशल चांडक, विनायक साहू, अरनव चंद्राकर, शुशांत चंद्राकर, बावनकेरा स्वच्छता समिति के सदस्य दोगेश टण्डन, मोकास साहू, नारायण साहू, मोरध्वज चंद्राकर, बावनकेरा के सेजल चंद्राकर, हुनर चंद्राकर, नीतू साहू, सुधा ध्रुव, ज्योति ध्रुव महिला स्वसहायता समूह बावनकेरा के चंद्रोतिन बाई ध्रुव, रजनी बाई ध्रुव, सावित्री बाई ध्रुव आदि ने श्रमदान कर सहयोग प्रदान किया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/