Home छत्तीसगढ़ पिथौरा नगर जल्द ही हाईटेक केमरो से होगा लैश,बनाई गई योजना

पिथौरा नगर जल्द ही हाईटेक केमरो से होगा लैश,बनाई गई योजना

पिथौरा नगर जल्द ही हाईटेक केमरो से होगा लैश,बनाई गई योजना
fail foto

पिथौरा – नगर को सुरक्षित रखने की दृष्टि से व्यपारियो की बैठक थाना परिसर में एस डी एम राकेश गोलछा एसडीओ (पी) पुपलेश पात्रे थाना प्रभारी केशव कोशले पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अन्नत सिंह वर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल ग्राम सभा शीतला समाज अध्यक्ष प्रेमलाल सिन्हा व्यपारी एकता मंच अध्यक्ष अनूप अग्रवाल व नगर के व्यापारीयो की उपस्तिथि में बैठक संपन्न हुई।

तुमाड़बरी बांध क्षेत्र को प्लास्टिक से मुक्त करेगे पर्यावरण संरक्षको व् संगठनो द्वारा

पिथौरा नगर के मुख्य चौक चौराहों को हाईटेक केमरो से लैश करने योजना तैयार की गयी। ताकि नगर में बाहर से आने जाने वाले लोगो पर पैनी नजर रखी जा सके ये केमरे इतने हाईटेक होंगे की गाड़ियों के नंबर प्लेट व चालक को तत्काल क्लियर स्केन कर लेंगे जिससे अपराधिक व्यक्तियों व गलत गतिविधियों से नगर को सुरक्षित रखा जा सके

चमोली जिले के 13 सीमावर्ती गांवों का रिकॉर्ड समय में संपर्क बहाल किया BRO ने

इस योजना को मूर्त रूप देने एक समिति का गठन किया गया जिसमे संरक्षक एस डी एम राकेश गोलछा एस डी ओ पी पुपलेश पात्रे थाना प्रभारी केसव कोसले अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष आत्मा राम यादव सदस्य प्रेमलाल सिन्हा अनूप अग्रवाल सुरेश बंसल आशीष अग्रवाल बोधीराम चौधरी स्वप्निल तिवारी राजेश गोयल शामिल है।

सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट का सफल उड़ान परीक्षण किया DRDO ने

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/