महासमुंद-जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस-2021 की फुल ड्रेस रिहर्सल कल रविवार 24 जनवरी को होगी। रिहर्सल सुबह 9.00 बजे शुरू होगी। 26 जनवरी को कोरोना के चलते झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम नही होंगे। कलेक्टर मिनी स्टेडियम पहुँच कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान अपर कलेक्टर जोगेंद्र नायक और एस.डी.एम सुनील चंद्रवंशी मौजूद थे।
कलेक्टर डोमन सिंह ने आज शाम महासमुंद शासकीय महाप्रमु वल्लभाचार्य महाविद्यालय (मिनी स्टेडियम) पहुँच कर गणतंत्र दिवस की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। उन्होंने मंच व्यवस्था सहित अतिथियों के बैठने की जगह भी देखी। कलेक्टर ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किए जाने हेतु की गई तैयारियों के बारे में जानकारी लेकर जरूरी दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए गए।उन्होंने अतिथियों को आमंत्रण पत्र वितरण समय पर करने कहा।
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करेंगे। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। मालूम हो कि कोराना वायरस ( कोविड-19) संक्रमण को देखते राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को पालन किया जाएगा। कोविड-19 को ध्यान मे रखते हुए मार्च पास्ट, परेड एवं परेड का निरीक्षण नहीं होगा अपितु मुख्य अतिथि को जिला पुलिस बल, नगर सेनानी या अन्य बल द्वारा (गार्ड आफ आनर) सलामी दी जाएगी। एनसीसी एवं स्काउट गाईड के बच्चें इस सलामी में शामिल नहीं होगें।
प्रभारी मंत्री बूढ़ादेव महोत्सव में शामिल होंगे
महासमुन्द-वाणिज्य एवं उद्योग तथा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा रविवार 24 जनवरी को महासमुन्द जिले के बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम भोथा में बूढ़ादेव महोत्सव में शामिल होगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राजधानी रायपुर से अपराह्न 12.00 बजे प्रस्थान कर अपराह्न 01.30 बजे विधायक निवास बागबाहरा पहुंचेंगे।
प्रभारी मंत्री वहां से अपराह्न 02.30 बजेे प्रस्थान कर अपराह्न 03.00 बजे बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम भोथा पहुँचकर बूढ़ादेव महोत्सव में शिरकत करेंगे। इसके उपरांत वे सायं 05.00 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com
WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
TwitterDNS11502659
Facebookdailynewsservices