Home छत्तीसगढ़ फॉर्चून नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों के साथ मनाया नववर्ष कलेक्टर सिंह ने 

फॉर्चून नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों के साथ मनाया नववर्ष कलेक्टर सिंह ने 

बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए गए Warm clothes were distributed to the children

फॉर्चून नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों के साथ मनाया नववर्ष कलेक्टर सिंह ने

महासमुंद -बागबाहरा ब्लाक के करमापटपर स्थित फॉर्चून नेत्रहीन विद्यालय के आश्रम में रहकर पढ़ाई कर रहे बच्चों के साथ कलेक्टर डोमन सिंह ने आज नववर्ष के दिन की शुरुआत की ।

उन्होंने नेत्रहीन बच्चों से केक काटवा कर बच्चों के साथ नया नए साल के पहला दिन की शुरुआत की ।उन्होंने बच्चों और संस्था के प्रबंधकों को नववर्ष की बधाई दी । इस दौरान संस्था के नेत्रहीन छात्रों ने वाद्ययंत्रों के माध्यम से मनमोहक संगीतमय प्रस्तुति दी । अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौक़े पर संयुक्त कलेक्टर महासमुंद  भागवत जायसवाल एसडीएम बागबाहरा राकेश गोलछा और संस्था के स्टाफ़ मौजूद थे ।

छात्राओं के लिए नववर्ष का पहला दिन रहेगा यादगार कलेक्टर ने पढाया कामर्स सब्जेक्ट

फॉर्चून नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों के साथ मनाया नववर्ष कलेक्टर सिंह ने

रंग नेत्रहीनता से हल्के या मध्यम स्तर पर प्रभावित लोगों को भी अब मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस

कलेक्टर ने सभी बच्चों को नववर्ष के अवसर पर मिष्ठान्न का वितरण किया और बच्चो के साथ केक काटकर उन्हें नववर्ष की बधाई दी। कलेक्टर एवं सभी अधिकारियों ने बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किये और फॉर्चून नेत्रहीन विद्यालय संस्था के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की । इस दौरान सीईओ पूजा बंसल, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर सृष्टि चंद्राकर, तहसीलदार  रमेश मेहता, नायब तहसीलदार सुशीला साह, बीईओ  के.के. वर्मा साथ थे ।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द