Home छत्तीसगढ़ AIIMS रायपुर में अब हर बुधवार-शनिवार को पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जरी की ओपीडी...

AIIMS रायपुर में अब हर बुधवार-शनिवार को पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जरी की ओपीडी होगी

चिकित्सा सुविधा में हुआ विस्तार

AIIMS रायपुर में अब हर बुधवार-शनिवार को पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जरी की ओपीडी होगी

रायपुर- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS रायपुर में अब प्रत्येक बुधवार और शनिवार को पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जरी की ओपीडी आयोजित होगी जिसमें 14 वर्ष तक के बच्चों की हृदय संबंधी गंभीर बीमारियों का इलाज संभव होगा। उक्त आशय की जानकारी AIIMS ने अपने टीव्टर के माध्यम से जारी की है। 

स्वास्थ्य सेवाएँ के लिए 419 पद स्वीकृत करने की मिली मंजूरी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS रायपुर में प्रति माह चार से पांच रोगियों को पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जरी की आवश्यकता पड़ती है। अब इन सभी को रायपुर में ही सुगम इलाज मिल सकेगा। यह नई सुविधा हाल ही में आरंभ की गई है। यूरोलॉजी विभाग में तीन नए स्पेशल क्लीनिक प्रारंभ किए गए हैं।

राजकोट में AIIMS की आधारशिला,वर्ष के आखिरी दिन कोरोना योद्धाओं को किया याद

AIIMS रायपुर में अब हर बुधवार-शनिवार को पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जरी की ओपीडी होगी

रोडवेज की बसों पर रक्षाबन्धन के दिन महिलाएं करेगी निःशुल्क यात्रा-CM गहलोत

इसमें प्रत्येक सोमवार को पीडियाट्रिक यूरोलॉजी क्लीनिक और महिला यूरोलॉजी क्लीनिक

दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक और बुधवार को यूरो आंकोलॉजी क्लीनिक और एंड्रोलॉजी

एंड मेन हैल्थ क्लीनिक दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित होगा।

डायलिसिस एक्सेस क्लीनिक प्रत्येक शनिवार को प्रातः 9.30 से 10.30 बजे

तक संचालित किया जाएगा।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/