Home छत्तीसगढ़ पैरा संग्रहण के मामले में प्रदेश मे महासमुंद अव्वल नंबर पर रहा-पालिका...

पैरा संग्रहण के मामले में प्रदेश मे महासमुंद अव्वल नंबर पर रहा-पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर

ब्लॉक के 105 गांव से गोठानो के लिए 138 गांव के 2561 किसानों से 1550 टन पैरा दान में मिल पाया जो एक मिसाल है.

पैरा संग्रहण के मामले में प्रदेश मे महासमुंद अव्वल नंबर पर रहा -कृष्णा चंद्राकर

महासमुंद :-महज 24 दिन के जन जागरूकता अभियान से अब तक पैरा संग्रहण के मामले में प्रदेश अव्वल नंबर पर रहा है। रथ के माध्यम से महासमुंद ब्लॉक के 75 गांव में से सिर्फ 3 महीने के भीतर 1173 ट्रैक्टर याने 4692 टन पैरा संग्रहण कर गोठानो में पहुंचाया गया है जो कि एक अपने आप में रिकॉर्ड है उक्त बाते प्रेस वार्ता मे पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर ने कही है।

बंडल बनाने वाली मशीन की मांग

पालिका उपाध्यक्ष ने आगे बताया कि जिले मे पराली जलाने की संख्या कम हुई है और अभी भी अपील किसानों से की जा रही है। किसानों में यह धारणा बन गई है कि हार्वेस्टर से कटिंग होने के बाद पैरा को जानवर नहीं खाते हैं यह मिथ्या है । इसका उपयोग चारे में किया जा रहा है, भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि खेतों में पराली को इकट्ठा करने के लिए बंडल बनाने वाली मशीन की देने की मांग की गई है उम्मीद है कि यह मशीन मिल जाएगी।  जिससे किसानों से अधिक से अधिक मात्रा में पैरा मिल जाएगा ।

सोना चांदी के जेवर व मोबाईल चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पैरा संग्रहण के मामले में प्रदेश मे महासमुंद अव्वल नंबर पर रहा -कृष्णा चंद्राकर

कबाड़ कार्टून डिब्बा के नीचे से एक 1 क्विंटल गांजा बरामद, महाराष्ट्र व पंजाब मे होना था सप्लाई

छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को बचाने के में मुख्यमंत्री ने अहम भूमिका निभाई है उन्होंने गौमाता पर राजनीति करने के बजाय सही मायने में गौ माताओं को सम्मान देते हुए गांव के गोठानो में चारा पानी के लिए छत्तीसगढ़ के उदारवादी किसानों से पैरा दान की अपील की थी ।

ब्लॉक के प्रत्येक गांव मे रथ भ्रमण

इस अपील से 28 नवंबर 2022 से 18 जनवरी 2023 तक महासमुंद ब्लॉक के प्रत्येक गांव मे रथ भ्रमण किया प्रतिदिन रथ 8 से 10 गांव का भ्रमण करते हुए ब्लाक के 75 गांव से ही फरवरी माह तक 1173 ट्रैक्टर से पैरा संग्रहण कर गोठानो में पहुंचाया गया जबकि 2022 का सरकारी आंकड़ा ले तो पूरे 1 साल में महासमुंद ब्लॉक के 105 गांव से गोठानो के लिए 138 गांव के 2561 किसानों से 1550 टन पैरा दान में मिल पाया जो एक मिसाल है ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उदारवादी नीति और लोक हितकारी योजनाओं के कारण ही छत्तीसगढ़ पूरे देश में

अपनी अमिट छाप छोड़ी है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौवंशो के लिए पैरा दान करने किसानों

से की गई अपील को जन-जन तक पहुंचाने और किसानों में जागरूकता लाने

पैरा दान महादान रथ को कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर द्वारा हरी झंडी

दिखाकर रवाना किया गया था महज 24 दिन के जन जागरूकता

अभियान से अब तक पैरा संग्रहण के मामले में प्रदेश अव्वल नंबर पर रहा है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द