बलौदाबाजार-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम जर्वे स्थित हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान में आयोजित पलारी राज कुर्मी क्षत्रिय समाज के 76 वॉ वार्षिक राज अधिवेशन में शामिल हुए। उन्होंने ग्राम के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी झालू राम चंद्रवंशी,सालिक राम चंद्रवंशी,एवं समाजसेवी चौबीस राम चंद्रवंशी को याद करते हुए समाज के पूर्वजों को श्रद्धासुमन अर्पित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने ग्राम जर्वे में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की याद में 30 लाख रुपये की समाजिक समरसता की स्वीकृति दी है। जिसमें गांव के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी झालू राम चंद्रवंशी,सालिक राम चंद्रवंशी, समाजसेवी चौबीस राम चंद्रवंशी की मूर्ति भी लगाई जाएगी। साथ ही नवीन हायर सेकंडरी स्कूल हेतु भवन,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री वाल,व्यावसायिक परिसर सहित मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा मंच से किए है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झेरिया यादव समाज के महासम्मेलन में हुए शरीक
इसके अतिरिक्त बलौदाबाजार अनुविभाग अंतर्गत तहसील पलारी में एक दिन के लिंक कोर्ट,जिला मुख्यालय में नवीन स्वामी आत्मानंद के नाम से पुस्तकालय एवं बजट में शामिल जर्वे माइनर नहर लाइन को शीघ्र प्रारंभ की महत्वपूर्ण घोषणा की है। साथ ही उन्होंने समाज के सामुहिक विवाह में शामिल होने वाले वर वधु विवाह योजना की लाभ दिलाने की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए समय के साथ निर्णय में परिवर्तन किया जा रहा है। मनवाकुर्मी समाज प्रगतिशील समाज है।समाज मे व्याप्त विभिन्न विसंगतियों को दूर करने सार्थक कदम उठाए जा रहे है। किसी भी समाज मे परिवर्तन के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है।उन्होंने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को समाज की ओर से सम्मानित भी किया।
वार्षिक अधिवेशन में समाज के प्रतिभाशाली विभूतियों का किया गया सम्मान
सम्मेलन की अध्यक्षता कुर्मी समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा ने की। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक शकुन्तला साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेन्द्र वर्मा, जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर,जिला पंचायत सदस्य अदिति बघमार,नगर पंचायत पलारी अध्यक्ष यशवर्द्धन वर्मा, सरपंच मुन्नी वर्मा सहित समाज के जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी गण विशेष रूप से उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस गांव से मेरा गहरा नाता है। उन्होंने बताया कि गांव मेरे भाई के ससुराल गांव है। इसलिए मोर समधी गांव हरे साथ ही मोर माँ के ममा गांव तक हरे। साथ ही उन्होंने 80 के दशक में समाजसेवी चौबीस राम चंद्रवंशी के जीवन शैली को याद करते हुए उनके बुलावे पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ग्राम जर्वे पहुँची इस घटना को जिक्र किया।
शांति ठाकुर ने मंजिलें उनको मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है,… को किया चरितार्थ
इस अवसर पर पलारी राज कुर्मी क्षत्रिय के अध्यक्ष रघुनंदन वर्मा,खोडस कश्यप,महेंद्र वर्मा,अश्वनी वर्मा, मोती वर्मा, डोमेश्वरी वर्मा चन्द्रशेखर वर्मा समेत समस्त राज के राज प्रधान, कलेक्टर डोमन सिंह,एस पी दीपक झा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और कुर्मी समाज के राजप्रधान और पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/