Home Blog Page 98

आरक्षण विधेयक को लेकर राजधानी मे जंगी रैली तीन जनवरी को

आरक्षण विधेयक को लेकर राजधानी मे जंगी रैली तीन जनवरी को
file foto

Mahasamund:- संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ की जनता को सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय दिलाने नवीन आरक्षण विधेयक को मंजूरी दिलाने तीन जनवरी को आयोजित रैली में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल होने का आव्हान किया है।

संसदीय सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा जन हितैषी योजनाओं के साथ ही साथ जन न्याय का नया अध्याय लिखा जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से जन हित और समाज हित में वर्षों से उलझे पड़े एवं पेचीदा मुद्दों पर सशक्त व त्वरित निर्णय लिया है। जिसे राज्यपाल भाजपा पार्टी के दबाव में अनुमोदन नही कर रही है। जिसके विरोध में छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों के हित में लड़ाई लड़ने 03 जनवरी को राजधानी रायपुर में जंगी रैली आयोजित है।

फिट इंडिया फ्रीडम राइडर बाइक रैली का किया गया गर्मजोशी से स्वागत

इसमें अपने अधिकारों के लिए मुख्यमंत्री का साथ देना है। विधानसभा में पारित आरक्षण विधेयकों को राज्यपाल से अभी तक मंजूरी नहीं मिलने को लेकर तीन जनवरी को रैली आयोजित है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आरक्षण बिल को राजभवन में रुकने के लिए भाजपा दोषी है। आरक्षण संशोधन विधेयक छत्तीसगढ़ की विधानसभा ने सर्वसम्मति से पारित कर राजभवन भेजा गया है।

मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल को तत्काल इस विधेयक पर हस्ताक्षर करने चाहिए,लेकिन राज्यपाल ने जो 10 सवाल सरकार से किए हैं, लेकिन संवैधानिक तौर पर इन सवालों को विधेयक के साथ सरकार के पास भेजना था। लेकिन जिस तरह से राज्यपाल ने दस सवाल किए हैं तो उसमें सीधे-सीधे राजनीति झलक रही है। सरकार ने आरक्षण संशोधन विधेयक छत्तीसगढ़ की सर्वसमाज की हितों के लिए बनाया है। तीन-चौथाई बहुमत से चुनी गई सरकार के द्वारा बनाया गया कानून है। इसमें अवरोध पैदा करना उचित नहीं है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

नारी सशक्तिकरण चेतना शिविर में उषा निगम का हुआ सम्मान

नारी सशक्तिकरण चेतना शिविर में उषा निगम का हुआ सम्मान

Narra:- ग्राम नर्रा, विकासखंड बागबाहरा, निवासी उषा निगम का सम्मान रायपुर में आयोजित अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित नारी सशक्तिकरण चेतना शिविर में हुआ।

रायपुर में  27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में आयोजित नारी सशक्तिकरण चेतना शिविर के अंतिम दिन अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय शैल बाला पंड्या एवं प्रति कुलपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार डाक्टर चिन्मय पंड्या की गरिमामय उपस्थिति में नारी जागरण अभियान की प्रभारी शेफाली पंड्या द्वारा ग्राम नर्रा, विकासखंड बागबाहरा, निवासी  उषा निगम को उनके 16 लाख गायत्री मंत्र लेखन के विशिष्ट कार्य के लिए शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन ने की कार्रवाई,2 हाइवा सहित कुल 12 वाहन जप्त

नारी सशक्तिकरण चेतना शिविर में उषा निगम का हुआ सम्मान

प्रदेश में पहली बार कक्षा 10वीं व12वीं के मेधावी बच्चों को अनूठे अंदाज में सम्मानित किया गया

उक्त शिविर में छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा और बिहार की भी 5000 से अधिक महिलाओं ने भी शिरकत की थी।

गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं वंदनीय भगवती देवी शर्मा ने वर्षों पहले ही 21वीं सदी नारी सदी का उद्घोष किया था। छत्तीसगढ़ प्यार और सहकार का राज्य है, यहां के नागरिकों की अटूट श्रद्धा, निष्ठा, समर्पण, त्याग एवं अपनापन को देखते हुए गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने छत्तीसगढ़ को अपना हृदय स्थल माना था। इसी वजह से नारी सशक्तिकरण का शंखनाद छत्तीसगढ़ से हुआ।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

आवारा विचरण कर रहे सूअर को पालिका छोड़ेगी बार नयापारा अभ्यारण में

आवारा विचरण कर रहे सूअर को पालिका छोड़ेगी बार नयापारा अभ्यारण में

Mahasamund :-10 दिनों के अल्टीमेटम के बावजूद सूअर पालकों द्वारा शहर भर आवारा घुम रहे सूअर को किसी भी प्रकार की व्यवस्था नही किए जाने के फलस्वरूप सोमवार से नगर पालिका के छह सदस्यीय टीम सूअरों की धरपकड़ करेंगे। नगर सरकार तुंहर द्वार भ्रमण के दौरान नागरिकों से मिल रही है भारी शिकायत।

नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग और पार्षदों की मौजूदगी में सूअर पालकों की बैठक लेकर समझाइश तथा 10 दिनों का समय दिए जाने के बाद भी शहर के गली कूचे में आवारा घुम रहे सूअरों को व्यवस्थित रूप रखने की व्यवस्था नही किया गया। इसके अलावा नपाध्यक्ष व पालिका टीम पांच दिनों में 10 वार्डों का नगर सरकार तुंहर द्वार के तहत भ्रमण किया गया। सभी वार्डों में आवारा विचरण करने की नागरिकों ने जमकर शिकायत की गई।

अंग्रेजी शराब तस्करी मामले मे 02 आरोपी गिरफ्तार दो लाख रुपए का शराब किया गया जप्त

इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष महिलांग ने स्वास्थ्य प्रभारी दिलीप चंद्राकर के नेतृत्व में 6 लोगों की एक टीम गठित की गई। जो सोमवार से शहर के हर वार्डों का भ्रमण करेंगे और आवारा विचरण करने वाले सूअरों की धरपकड़ करेंगे। जिसे बार नयापारा अभ्यारण के जंगलों में छोड़ा जाएगा।  कुछ सूअर पालकों के कारण पूरे शहर के नागरिक परेशान हो रहे हैं। यही नहीं आज कल सूअर हमलावर हो गया है। राहगीरों को काटने के लिए दौड़ा रहे हैं।

नपाध्यक्ष ने बताया कि, पालकों को अपने सूअरों को व्यवस्थित रखने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान प्रत्येक वार्डों में लोगों ने सूअरों की समस्या बताई है। ऐसे में नगर पालिका के जिम्मेदारी है कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि धरपकड़ के दौरान सूअरों की मौत भी हो जाए तो इसके लिए नगर पालिका जिम्मेदार नही होगी।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन ने की कार्रवाई,2 हाइवा सहित कुल 12 वाहन जप्त

अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन ने की कार्रवाई,2 हाइवा सहित कुल 12 वाहन जप्त

Baloudabajar :-अवैध रेत परिवहन पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 2 हाइवा सहित कुल 12 वाहन ज़ब्त किया गया हैं। ज्ञात हो कि राज्य शासन के निर्देश पर जिले में अवैध रेत परिवहन के मामलों में तेज़ी से कार्रवाई की जा रही है।

जिला खनिज अधिकारी के के बंजारे ने बताया कि विगत दिनों खनिज विभाग द्वारा दतरेंगी, सिरियाडीह,पैरागुड़ा एवं मलपुरी एवंके साथ आसपास के रेत खदान की सघन जाँच किया गया। जिसमे रेत के अवैध परिवहन करते 6 ट्रेक्टर, 1 हाइवा एवं 4 टेक्टर चूना पत्थर एवं 1 मुरुम हाइवा शामिल है। जप्त 12 वाहन को नजदीकी थाना में सुपुर्दगी में रखा गया है। यह सभी कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 से 23 के अंतर्गत किया गया है। इन वाहन मालिकों पर नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।

ग्रामीणों के साथ मारपीट की रेत ठेकेदार के गुर्गों ने,SDM को सौपा शिकायत पत्र

अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन ने की कार्रवाई,2 हाइवा सहित कुल 12 वाहन जप्त

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज के चारो जिले में चलाया गया “ऑपरेशन गरुण” अभियान

जिला खनिज अधिकारी ने जानकारी देतें हुए बताया कि विगत 2 महीनो से खनिज विभाग के द्वारा रेत खदानो व खनिजो के अवैध उत्खनन परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिससे माह अक्टूबर नवम्बर में अवैध उत्खनन के 10 प्रकरण एवं अवैध परिवहन के 75 प्रकरण पंजीबद्ध कर 19.51 लाख जुर्माना की वसूली किया गया है।

कलेक्टर ने सभी खदानो पर सतत निगरानी व गलती पाए जाने पर नियमानुसार कठोर करवाही किए जाने के निर्देश दिए है। गौरतलब है की कलेक्टर रजत बंसल ने जिले में रेत के अवैध कारोबार के मामले में अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज के चारो जिले में चलाया गया “ऑपरेशन गरुण” अभियान

IG रायपुर रेंज के चारो जिले में चलाया गया "ऑपरेशन गरुण" अभियान
file foto

Mahasamund:- रायपुर रेंज के जिला धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद एवं बलौदा बाजार में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज आरिफ एच शेख के मार्गदर्शन में 30 दिसंबर 22 की रात्रि में ‘‘ऑपरेशन गरूड़‘‘ चलाया गया।

इस अभियान के तहत स्थायी/गिरफ्तारी वारंट तामिली, फरार आरोपियों की गिफ्तारी सहित नववर्ष के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब, मादक पदार्थ, जुआ/सट्टा एवं अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के लिए पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया था।

रायपुर रेंज पुलिस द्वारा कुल 521 व्यक्तियों की गिरफ्तारी

इस अभियान के तहत रायपुर रेंज पुलिस द्वारा कुल 521 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई, जिसमें 128 स्थायी वारंट, 224 गिरफ्तारी वारंट की तामिली की गई तथा आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट, जुआ/सट्टा एक्ट एवं प्रतिबंधक धाराओं के तहत कुल 169 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। इस अभियान के तहत गिरफ्तार व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रहीं है।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज के चारो जिले में चलाया गया "ऑपरेशन गरुण" अभियान

इस अभियान के तहत जिला महासमुंद में कुल 137 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 50 स्थायी वारंट, 58 गिरफ्तारी वारंट तामिल किया गया तथा जुआ एक्ट के तहत कुल 04 प्रकरण में 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 9,440/- रूपये जप्त किया गया, इसी प्रकार टाटा एस वाहन में परिवहन कर लायी जा रहीं मध्य-प्रदेश में निर्मित 135 लीटर (कीमत 2,00,000/- रूपये) सहित कुल 195 लीटर अवैध शराब कीमती 2.12 लाख रूपये जप्त कर कुल 11 प्रकरणों में 12 व्यक्तियों को एवं प्रतिबंधक धाराओं के तहत 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

गरियाबंद में 52 व्यक्ति गिरफ्तार

इसी प्रकार जिला गरियाबंद में कुल 52 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 20 स्थायी वारंट, 30 गिरफ्तारी वारंट तामिल तथा आपराधिक प्रकरण में फरार 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं 03 लीटर अवैध शराब जप्त कर 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज के चारो जिले में चलाया गया "ऑपरेशन गरुण" अभियान

जिला धमतरी में कुल 177 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 11 स्थायी वारंट, 40 गिरफ्तारी वारंट तामिल किया गया तथा जुआ एक्ट के तहत कुल 09 प्रकरण में 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 6,700/- रूपये जप्त एवं कुल 20 लीटर अवैध शराब कीमती 12,000/- रूपये जप्त कर कुल 06 प्रकरणों में 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिले में प्रतिबंधक धाराओं के तहत कुल 135 कार्यवाही कर 101 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

जिला बलौदा बाजार में कुल 155 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 47 स्थायी वारंट, 96 गिरफ्तारी वारंट तामिल किया गया तथा आपराधिक प्रकरण में फरार 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 59.160 लीटर अवैध शराब कीमती 1,25,000/- रूपये जप्त कर कुल 02 प्रकरणों में 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिले में प्रतिबंधक धाराओं के तहत कुल 33 कार्यवाही कर 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा ऑपरेशन गरूड़ के सफलता पूर्वक संचालन के लिये जिला धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद  एवं बलौदा बाजार के पुलिस अधीक्षकों सहित सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई दी गई तथा भविष्य में भी इस प्रकार के ऑपरेशन चलाये जाने हेतु बताया गया।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

अंग्रेजी शराब तस्करी मामले मे 02 आरोपी गिरफ्तार दो लाख रुपए का शराब किया गया जप्त

अंग्रेजी शराब तस्करी मामले मे 02 आरोपी गिरफ्तार दो लाख का शराब जप्त

Mahasamund:- थाना तुमगावं एवं सायबर सेल की टीम के द्वारा छोटा हाथी मे मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब को खपाने का प्रयास करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमे से एक व्यक्ति पूर्व मे भाजपा पार्षद भाटापारा का है, वर्तमान मे उसे रायपुर निवासी बताया गया है। आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 34(2)आबकारी एक्ट का पाये जाने से उनके खिलाफ थाना तुमगांव में अपराध धारा के तहत कार्यवाही की गई है एवं मामले में विवेचना जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 30 दिसंबर को मुखबीर से सूचना मिली कि छोटा हांथी क्रमांक CG 10 R 0138 में अधिक मात्रा में शराब लेकर नदी मोड़ घोड़ारी की ओर से तुमगांव की ओर परिवहन करते जा रहे है। सूचना पर थाना तुमगावं एवं सायबर सेल की टीम NH 53 अमावश मोड़ तुमगांव पहुंचे। जहां पहुंचकर वाहन का इंतजार करने लगा कुछ समय बाद एक वाहन टाटा एस छोटा हांथी क्रमांक CG 10 R 0138 को आते देखा गया। जिसें अमावश मोड़ तुमगांव पास रोका गया।

’’भारी मात्रा में मध्य प्रदेश निर्मीत अंग्रेजी गोवा शराब जप्त’’ महासमुंद पुलिस की कार्यवाही

अंग्रेजी शराब तस्करी मामले मे 02 आरोपी गिरफ्तार दो लाख का शराब जप्त

दो उप निरीक्षक बने निरीक्षक विभाग से मिली पदोन्नति

वाहन में संजय मंधान पिता प्रहलाद मंधान जाति सिंधी ( 57) कृष्णानगर वार्ड नं 09 पहाड़ी चैक गुढियारी रायपुर व  मुनेश्वर चौहान  पिता दशरथ चौहान  (32)  साहूपारा पानी टंकी के पीछे चंगोराभांठा थाना डीडीनगर जिला रायपुर(छ.ग.) बैठे हुए मिले

वाहन कि तलाशी लेने पर 11 खाकी रंग के कार्टून में  ROYAL STAG Classic Whisky व  04 खाकी रंग के कार्टून में  ROYAL CHALLANGE Gold Whisky सीलबंद अंग्रेजी शराब मिला । उक्त शराब रखने व परिवहन करने के संबंध में दस्तावेज मांगा गया जिनपर कोई कागजात लायसेंस नहीं होना बताया। आरोपियों के पास से कुल मात्रा 1,35,000 ML शराब जिसकी कीमत  1,99,800 रूपये आँकी गई है ।आरोपियो द्वारा मध्य प्रदेश निर्मित शराब को लगाकर महासमुंद क्षेत्र में खपाने का प्रयास था।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद मंजूलता बाज के निर्देशन में थाना प्रभारी तुमगावं इंद्रभूषण सिन्ह, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान ,प्रकाश नंद, ,नीलांबर सिंह नेताम, ,मिनेश धु्रव, शुभम पाण्डेय, कामता आवड़े,अभिषेक राजपूत, डेविड चंद्राकर, छत्रपाल सिन्हा द्वारा की गई।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

Raipur :-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए :-

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत जारी राशनकार्डो में माह जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के समान ही छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 के अंतर्गत जारी अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशनकार्डो में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण करने का निर्णय लिया गया। राज्य के सभी जिले में राज्य योजना के राशनकार्डधारियों (एपीएल को छोड़कर) को फोर्टिफाईड चावल वितरण करने का निर्णय लिया गया। इससे 26.42 करोड़ रूपए की राशि व्यय होगी।

पुरानी पेंशन स्कीम पर मास्टर स्ट्रोक

बैठक में राज्य के अधिकारियों-कर्मचारियों के एनपीएस की राशि वापस करने के केन्द्र सरकार की मनाही के बाद भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत शासकीय सेवकों को एक अप्रेल 2022 से ही छत्तीसगढ़ सामान्य भविष्य निधि का सदस्य माना जाएगा और एक नंवबर 2004 या उसके बाद नियुक्त तिथि से 31 मार्च 2022 तक एनपीएस खाते में जमा कर्मचारी अंशदान और उस पर अर्जित लाभांश शासकीय कर्मचारी को एनपीएस नियमों के तहत देय होगा।

कर्मचारियों को राज्य शासन के अंशदान और उस पर अर्जित लाभांश जमा करने पर ही पुरानी पेंशन की पात्रता होगी। इसके लिए शासकीय सेवकों को एनपीएस अंतर्गत पूर्ववत बने रहने अथवा पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने का विकल्प नोटराईज्ड शपथ पत्र में देना होगा। यह विकल्प अंतिम और अपरिवर्तनीय होगा।

780 करोड़ रूपए स्कूलों की मरम्मत में खर्च

शासकीय सेवक द्वारा पुरानी पेंशन योजना के विकल्प लेने पर एक नवंबर 2004 से 31 मार्च 2022 तक एनपीएस खाते में शासन द्वारा जमा किए गए अंशदान एवं उस पर प्राप्त लाभांश को शासन के खाते में जमा करना होगा। एक अप्रेल 2022 एवं उसके पश्चात् नियुक्त होने वाले राज्य के शासकीय सेवक अनिवार्य रूप से पुरानी पेंशन योजना के सदस्य होंगे।स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए विशेष योजना प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। इस योजना में कुल 780 करोड़ रूपए स्कूलों की मरम्मत में खर्च किए जाएंगे।

मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

अधोसंरचना विकास शुल्क घटी

नवा रायपुर अटल नगर में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सेक्टर के भीतर क्षेत्रफल श्रेणी के आधार पर भूखण्डों के लीज प्रीमियम निर्धारण के लिए अधोसंरचना विकास शुल्क का पुर्ननिर्धारण किया गया। जिसके तहत 50 एकड़ से अधिक भूखण्ड क्षेत्रफल के लिए वर्तमान अधोसंरचना विकास शुल्क प्रति वर्ग मीटर 500 रूपए को घटाकर 100 रूपए प्रति वर्गमीटर करने का निर्णय लिया गया।

किसानों की आय में वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण निर्णय

वाणिज्यिक वृक्षारोपण से पर्यावरण सुधार और किसानों की आय में वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राज्य में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। इस योजना के तहत राज्य में प्रतिवर्ष 36 हजार एकड़ के मान से 5 साल में एक लाख 80 हजार एकड़ मे क्लोनल नीलगिरी, टिशु कल्चर सागौन एवं बांस, मिलिया डुबिया सहित अन्य आर्थिक लाभकारी प्रजातियों के 15 करोड़ पौधों का रोपण का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना का लाभ सभी वर्ग के इच्छुक भूमि स्वामी सहित शासकीय, अर्ध शासकीय, शासन की स्वायत्त संस्थाएं, निजी शिक्षण संस्थाएं, निजी ट्रस्ट, गैर शासकीय संस्थाएं पंचायतें और लीज लेंड होल्डर जो अपने भूमि में रोपण करना चाहते है, ले सकेंगे।

मिलेट उत्पादन और उसके उपयोग को बढ़ावा

प्रदेश में मिलेट्स मिशन कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गई और राज्य में मिलेट उत्पादन और उसके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए कृषि, वन, सहकारिता, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास, खाद्य, महिला एवं बाल विकास, ग्रामोद्योग, संस्कृति, वाणिज्य एवं उद्योग, पर्यटन, जनसंपर्क, गृह एवं जेल, वाणिज्यिक कर तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से पहल की जाएगी। छत्तीसगढ़ अनधिकृत विकास का नियमितिकरण (संशोधन) विधेयक-2022 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) विधेयक-2022 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

22 अगस्त 2022 को भोपाल में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक का कार्यवाही विवरण तथा मध्य क्षेत्रीय परिषद की स्थायी समिति की आगामी बैठक हेतु नया एजेण्डा बिन्दू के संबंध में चर्चा की गई और आगामी बैठक के एजेण्डा बिन्दु पर अंतिम रूप दिए जाने हेतु मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया। अंतर्विभागीय और अंतर्निकाय से संबंधित केन्द्र राज्य प्रवर्तित योजनाओं के क्लस्टर स्तर पर क्रियान्वयन अनुश्रवण हेतु 5 नवीन जिलों में जिला स्तरीय एग्लोमरेशन एवं जिला स्तरीय समिति गठन का निर्णय लिया गया।

छत्तीसगढ़ मोटरयान कराधान अधिनियम 1991 में संशोधन

एम्बूलेंस श्रेणी के वाहनों से जीवनकाल कर उद्ग्रहण हेतु छत्तीसगढ़ मोटरयान कराधान अधिनियम 1991 में संशोधन प्रारूप का अनुमोदन किया गया। वाहनों से अस्थायी पंजीयन कर में वृद्धि किए जाने हेतु छत्तीसगढ़ मोटरयान कराधान अधिनियम 1991 एवं नियम 1991 में संशोधन के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

छत्तीसगढ़ औद्योगिक भूमि एवं प्रबंधन नियम 2015 में संशोधन के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 88 दंतेवाड़ा के विधायक भीमा मंडावी की मृत्यु की घटना की न्यायिक जांच का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
छत्तीसगढ़ चंदूलाल चंद्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग (अधिग्रहण) अधिनियम 2021 के तहत परिसंपत्तियों के मूल्यांकन के संबंध में निर्णय लिया गया।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से पश्चिम बंगाल के कई कार्यक्रमों में हिस्‍सा लिया PM मोदी ने

VC के जरिए पश्चिम बंगाल के कई कार्यक्रमों में हिस्‍सा लिया PM मोदी ने

Delhi:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से पश्चिम बंगाल के कई कार्यक्रमों में हिस्‍सा लिया। उन्‍होंने प्रमुख परियोजनाओं की शुरुआत की और राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में भाग लिया।प्रधानमंत्री ने हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हावड़ा रेलवे स्टेशन से डिजिटल रूप से हरी झंडी दिखाई।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार भारतीय रेल के आधुनिकीकरण के लिए रिकॉर्ड निवेश कर रही है। उन्‍होंने कहा कि वंदे भारत, तेजस और हमसफर एक्सप्रेस जैसी आधुनिक रेलगाडि़यां देश में ही बनाई जा रही हैं। अगले आठ वर्षों में भारतीय रेलवे को आधुनिकीकरण की एक नई यात्रा पर पहुंचाया जायेगा।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022 के विजेताओं से बातचीत करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल वह पवित्र भूमि है, जहां से देश का स्वतंत्रता संग्राम शुरू हुआ था। उन्‍होंने कहा कि जिस धरती पर वंदे मातरम् शब्द का जन्म आज हुआ था, उसे वंदे भारत रेलगाड़ी की सौगात मिल रही है। वंदे भारत को हरी झंडी दिखाना पूरे देश में 475 ऐसी ही ट्रेनों को चलाने और नये भारत के लक्ष्य की तरफ बढने का एक कदम है।

प्रधानमंत्री ने कोलकाता मेट्रो की जोका-एस्पलेनैड मेट्रो परियोजना (पर्पल लाइन) के जोका-तारातला खंड का भी शुभारम्‍भ किया। इसके अलावा एक अन्य कार्यक्रम में, प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोलकाता में राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में भाग लिया।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

दो उप निरीक्षक बने निरीक्षक विभाग से मिली पदोन्नति

दो उप निरीक्षक बने निरीक्षक विभाग से मिली पदोन्नति

Mahasamund:- जिला पुलिस महासमुंद में पदस्थ 2013 बैच के उप निरीक्षक हर्ष कुमार धुरंधर व उप निरीक्षक योगेश सोनी, को आज पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेंद्र सिंह के द्वारा, अपने कार्यालय मे दोनो पुलिस अधिकारी को स्टार लगाकर निरीक्षक के पद पर पदोन्न्ति प्रदान की गई। नये साल के आगमन के दो दिन पूर्व ही दोनो पुलिस अधिकारियों को विभाग से मिले पदोन्नति, उनके जीवन मे खुशियों का पल लेकर आया है।

रायपुर-विशाखापत्तनम व रायपुर-जूनागढ़ पैसेंजर दो दिन रहेगी रद्द

दो उप निरीक्षक बने निरीक्षक विभाग से मिली पदोन्नति

पुलिस को देखकर गांजा तस्कर कार छोड़कर भागा,कार से 30 किलो गांजा बरामद

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवम रक्षित निरीक्षक नितीश आर नायर इत्यादि उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने दोनो पदोन्नत निरीक्षकों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी गयी।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

आरक्षण विधेयक को लेकर कांग्रेस जनों ने किया सांकेतिक सद्बुद्धि यज्ञ

आरक्षण विधेयक को लेकर कांग्रेस जनों ने किया सांकेतिक सद्बुद्धि यज्ञ

Mahasamund:- कांग्रेस सरकार द्वारा सर्वसम्मति से पारित नवीन आरक्षण विधेयक को अनुमोदन कराने बाबत आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के मार्गदर्शन में विधायक गणों के निर्देशानुसार महासमुंद कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष द्वारा साहू ने एवं कांग्रेस जनों ने सांकेतिक सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया

ईश्वर से किया प्रार्थना

जिसमें महासमुंद कांग्रेस भवन से रैली निकालकर कचहरी चौक हनुमान मंदिर में सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य महामहिम राज्यपाल के द्वारा नवीन आरक्षण बिल को पारित किया जाए, राजनीतिक दबाव में ना रोका जाएं,जिससे छत्तीसगढ़ के विकास उन्नति के लिए इस बिल को पारित करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया राज्य सरकार के द्वारा जन हितैषी योजनाओं के साथ ही जन न्याय का नया अध्याय लिखा जा रहा है मुख्यमंत्री के द्वारा अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से जनहित और समाज हित में वर्षों से उलझे पड़े एवं पेचीदा मुद्दों पर सशक्त व त्वरित निर्णय लिया है।

वार्ड 9 व 11 का किया गया भ्रमण नगर सरकार तुंहर द्वार के पांचवें दिन

आरक्षण विधेयक को लेकर कांग्रेस जनों ने किया सांकेतिक सद्बुद्धि यज्ञ

रायपुर-विशाखापत्तनम व रायपुर-जूनागढ़ पैसेंजर दो दिन रहेगी रद्द

इस प्रकार जनसंख्या घनत्व एवं प्रदेश के भागीदारी के आधार पर सामाजिक न्याय हेतु उचित विधि सम्मत आरक्षण सुधार करने के लिए 2 दिसंबर 2022 को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर नवीन आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है एवं राज्यपाल के पास हस्ताक्षर हेतु प्रेषित किया गया है अतः महामहिम से विनम्र आग्रह करते हुए छत्तीसगढ़ की जनता को उनका अधिकार एवं उचित न्याय प्रदान करने हेतु राजनीतिक दुर्भावना को त्याग कर कांग्रेस सरकार के द्वारा विधानसभा में पारित संशोधित नवीन आरक्षण विधेयक पर अपने हस्ताक्षर करने की कृपा करें ताकि छत्तीसगढ़ की जनता का सर्वांगीण विकास हो सके।

ये रहे मौजूद

उक्त कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर छत्तीसगढ़ शासन बोर्ड उपाध्यक्ष अध्यक्ष खिलावन बघेल पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष टिकेश्वर(दारा) साहू,ग्रामीण अध्यक्ष ढेलू निषाद,खिलावन साहू,प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा,जनपद अध्यक्ष यातेंद्र साहू,बीज अनुसंधान सदस्य दाऊलाल चंद्राकर,वनोपज जिलाध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महामंत्री प्रदीप चंद्राकर,छत्तीसगढ़ शासन सदस्य लक्ष्मी देवांगन,युवा कांग्रेस अध्यक्ष बादल मक्कड़ मौजूद थे।

इसके अलावा अध्यक्ष सरपंच संघ वीरेंद्र चंद्राकर, डॉ.संतोष साहू,विजय साव, डागा राम साहू,हेमंत डडसेना,राजू साहू,लखन चंद्राकर,पार्षद निखिलकांत साहू ,शहबाज राजवानी, ममता चंद्राकर,नितेंद्र बैनर्जी,तुलसी साहू,खेमराज ध्रुव,मोती साहू,सतीश कनोजे,,बसंत चंद्राकर,मुन्ना ठाकुर, समलिया यादव,आशीष साहू,कमलेश नायक,मोती जांगड़े,चंदू लाल साहू,रवि सिंग ठाकुर, रेखराज पटेल,वरिष्ठ कांग्रेसी तुलसी राम इत्यादि नेता गण ने कचहरी चौक हनुमान मंदिर में सद्बुद्धि यज्ञ अनुष्ठान करके महामहिम राज्यपाल के नाम महासमुंद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द