Home Blog Page 95

शिक्षा व्यवस्था की दुर्गति का मुद्दा उठाया जिला पंचायत की सामान्य सभा जुगनू ने

शिक्षा व्यवस्था की दुर्गति का मुद्दा उठाया जिला पंचायत की सामान्य सभा जुगनू ने

Mahasamund :-जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर ने जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में महासमुंद विकास खंड की शिक्षा व्यवस्था की दुर्गति का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि महासमुंद विकास खंड अंतर्गत हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालयों की एक पड़ताल उनके द्वारा किया गया है।

जिला पंचायत सदस्य जुगनू चंद्रकर ने प्रेस को जारी नोट मे बताया कि महासमुंद विकास खंड के 18 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया जिसमें 5 हाई स्कूल, 11 हायर सेकेंडरी स्कूल, 1 बालिका हाई स्कूल, 1 बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल शामिल है। शालाओं में अति आवश्यक विषय शिक्षकों की कमी है इन 18 शालाओं में कुल 59 विषय शिक्षकों की कमी है। लैब तकनीशियन, कम्प्यूटर शिक्षक, ग्रंथ पाल, भृत्य, सफाई कर्मचारी, प्राचार्य तक नहीं है। यहां तक कि अपना खुद का भवन के लिए 4 हाई स्कूल और 3 हायर सेकंडरी स्कूल तरस रहे हैं। अहाता निर्माण, साफ पेय जल व्यवस्था आदि का अभाव है।

गुजराती समाज के दुर्गा मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शिक्षा व्यवस्था की दुर्गति का मुद्दा उठाया जिला पंचायत की सामान्य सभा जुगनू ने

हजारीबाग झारखण्ड में पकड़ाया जिला जेल से फरार बंदी

एक तरफ शिक्षा विभाग शिक्षा व्यवस्था व शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के नाम पर नए नए तरीके अपनाते हैं लेकिन क्या बुनियादी सुविधाओं , विषय शिक्षकों के अभाव में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कल्पना किया जा सकता है? अभी तक कई स्कूल में अहाता निर्माण पूर्ण नहीं है सायकिल स्टेण्ड नहीं है । हायर सेकेंडरी स्कूल में अलग अलग प्रायोगिक कक्ष नहीं और गुणवत्ता हीन प्रायोगिक सामग्री उच्च अधिकारियों द्वारा बिना मांग के भेजा जाता है। अछोला हाई स्कूल भवन स्कूल को हैंडओवर नहीं हुआ है इसके अलावा भोरिंग हायर सेकेंडरी स्कूल का भवन 15 साल से अधूरा पड़ा है । सोरिद हाई स्कूल का भवन पास है लेकिन निमार्ण कार्य शुरुआत नहीं हुआ है।

हमसे  जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

गुजराती समाज के दुर्गा मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गुजराती समाज के दुर्गा मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Mahasamund:- गुजराती समाज भवन के दुर्गा मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से टूटा हुआ दान पेटी एवं चिल्हर नगदी रकम 1300 रूपयें जप्त किया है। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में अप0क्र0 19/23 धारा 457,380 भादवि के तहत गिरफ्तार कर आरोपी को रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। ज्ञात हो कि आरोपी पूर्व में भी चोरी के अन्य प्रकरण में जेल जा चुका है।

09 जनवरी को गुजराती समाज वार्ड न0 13 पंजाबी पारा गुरूद्वारा के पिछे समाज के भवन, जहा दुर्गा माता का मंदिर से अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड कर दान पेटी को चोरी कर ले गया। दान पेटी के लगभग एक हजार से दो हजार रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

मोबाईल शॉप में हुई चोरी का खुलासा,एक आरोपी के पास से 10 मोबाईल जप्त

गुजराती समाज के दुर्गा मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गुल खेलते 09 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मंदिर में चोरी की घटना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान में लेते हुये सायबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली को आरोपी की पता तलाश कर तत्काल पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया। सायबर सेल की टीम एवं थाना स्टाफ द्वारा आरोपी पता तलाश के लिए पूर्व में चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ एवं मुखबीर द्वारा पतासाजी की जा रही थी।

पुलिस कि टीम को को मुखबीर से सूचना मिली एक लड़का कस्तुरबा उर्फ चंदू उर्फ चंदवा सिन्हा पिता साधुराम सिन्हा ( 19) सुभाष नगर का चिल्हर पैसा (नोट-सिक्का) रखा है एवं खर्च कर रहा है। जिस पर सायबर सेल की टीम द्वारा पकड़ लिया पूछताछ करने अपराध करना स्वीकर किया। आरोपी के पास से 1300 रूपयें को जप्त किया गया बाकी रकम को खाने-पीने खर्च करना बताया।

हमसे  जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

36 गढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स & इंडस्ट्रीज के 63वें वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए CM बघेल

36 गढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स & इंडस्ट्रीज का 63वें वार्षिक सम्मेलन राजधानी मे

Raipur :-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 63वें वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि व्यापार और उद्योग जगत के सामने विकास के दरवाजे खुले हुए हैं । कोरोना संकट के बाद यह सबसे सुनहरा समय है। गांव से लेकर शहरों तक पैसे का फ्लो बहुत बढ़िया हुआ है । शासन की विभिन्न योजनाओं के जरिये डेढ़ लाख करोड़ रुपये गांवों तक पहुंचा है। हमने व्यापारियों के ग्राहकों की जेब में पैसा डाला है। इस साल फसल भी बहुत अच्छी हुई है। छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था और भी बेहतर हुई है।

मांग पर कई घोषणायें की

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं वहां आत्मानंद स्कूल और बैंक की मांग होती है। इसका मतलब है लोगों तक पैसा पहुंचा है। हमारी सरकार मिलेट्स को बढ़ावा दे रही है, क्योंकि मिलेट्स में पौष्टिक तत्व की अत्यधिक मात्रा होती है।उन्होंने चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों की मांग पर कई घोषणायें की। उन्होंने चेंबर की मांग पर होलसेल कॉरिडोर के लिये 1 हजार एकड़ भूमि देने की सहमति प्रदान की साथ ही कहा कि आगामी 3 से 4 माह में निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे 9 जनवरी को PM मोदी इंदौर में

36 गढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स & इंडस्ट्रीज का 63वें वार्षिक सम्मेलन राजधानी मे

गुल खेलते 09 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री बघेल ने वार्षिक सम्मेलन मे घोषणा करते हुये कहा कि पोहा, मुरमुरा का मंडी शुल्क माफ करने की अधिसूचना एक सप्ताह में जारी कर दी जायेगी । उन्होंने कहा कि आवासीय प्रयोजन हेतु सुरक्षित भूमि में संचालित व्यवसायिक गतिविधियों का भी नियमितिकरण किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुये कहा कि सभी बाजारों में प्रकाश, स्वच्छता, सीसीटीवी आदि की व्यवस्था की जायेगी। मुख्यमंत्री ने राज्य के बाहर निर्मित वस्तुओं का क्रय राज्य में रजिस्टर्ड जीएसटी व्यापारियों से ही करने की घोषणा की।

कार्यक्रम के पूर्व मुख्यमंत्री को चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों द्वारा कॉपियों से तौला गया जिन्हें जरूरतमंद बच्चों को बांटा जायेगा । इस अवसर पर वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत, विधायक कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, रश्मि सिंह, मेयर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

गुल खेलते 09 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुल खेलते 09 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mahasamund:- पिथौरा रावणभाठा पारा में गुल जुआ खेलते 09 आरोपी को गिरफ्तार किया है उनके पास से नगदी 57470 रूपये बरामद करते हुए उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 05/2023 धारा 4(क) जुआ एक्ट कायम किया है।

हजारीबाग झारखण्ड में पकड़ाया जिला जेल से फरार बंदी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 09जनवरी को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि कुछ लोग रावणभाठा पारा में गुल जुआ खेल रहे है इस सूचना पर थाना पिथौरा एवं सायबर सेल महासमुंद के संयुक्त टीम नेमुखबिर के बताये स्थान में जाकर रेड कार्यवाही किया जिसमें  01. नरेंद्र डडसेना  रावण भाटा 02. नमन गोयल मंदिर चौक 03. अंकित बंसल कुम्हारपारा 04. मनीराम डडसेना वार्ड नंबर 4 रावणभाटा 05. कुलजीत सिंह बागड़पारा 06. मनोज कालसा पशु चिकित्सालय 07. दीपक यादव कुमारपारा 08. महेंद्र साहू  पशु चिकित्सालय 09. खीरसागर निषाद पुरानी बस्ती को पकड़ा एवं आरोपीयों को समय सदर में गिरफ्तार किया गया मामला अजमानतीय होने से आरोपियों को जमानत मुचलका पर रिहा किया गया ।

दो अलग-अलग जगह पर चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस का छापा,16 जुआरी गिरफ्तार

गुल खेलते 09 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हमसे  जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

सिकासेर के व्यर्थ, बहते पानी से जिला के कई ग्राम के किसान हो सकते है लाभान्वित-हितेश

सिकासेर के व्यर्थ बहते पानी से कई ग्राम के किसानों को मिल सकता है लाभ-

Mahasamund:-सिकासेर के व्यर्थ, बहते पानी से छुरा,बागबाहरा महासमुंद पिथौरा ब्लाक को अकाल से मुक्ति मिल सकती है इस परियोजना के सूत्राधार एवं आंदोलन के नेतृत्व करता हितेश चंद्राकर एवं जनपद अध्यक्ष इस्मिता चंद्राकर ने लगातार सूखा व अकाल से जूझ रहे, किसानों को सिंचाई की समस्या से निजात दिलाने के लिए खलारी तथा महासमुंद क्षेत्र के गांव गांव में जाकर सिंचाई योजना के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है  कि सिकासेर जलाश में जल भराव क्षमता 200 मिलियन घन मीटर है वहीं इस जगह से से प्रति 24 घंटे में 3960 मिलियन घन मीटर पानी को बहा दिया जाता है सिंचाई विभाग जून माह से ही जलाशय से पानी छोड़कर जलाशय को खाली करना पड़ता है क्योंकि यहां पानी का आवक अधिक होता है।

बेवजह बहता है जलाशय का पानी

भाजपा नेता हितेश चंद्राकर ने बताया कि सिकासेर जलाशय से जो अतिरिक्त पानी बेवजह नदी में बहा दिया जाता है प्रस्तावित अपर सिकासेर जलाशय बनने की स्थिति में नहर के लिए सेटेलाइट से जो सर्वे हुआ है उसमे यदि मात्र नहर निर्माण करा दिया जाए तो उसे व्यर्थ बहते पानी को जलाशय के बाई तरफ से पूरा ब्लॉक के पीपर छेड़ी होते हुए बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम टेका में प्रवेश होगा यहां से खल्लारी एवं महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के शत-प्रतिशत और बसना विधानसभा के हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई से जोड़ा जा सकता है।

समुद्र तल से इन क्षेत्र की ऊंचाई

सिकासेर जलाशय का समुद्र तल से ऊंचाई 39 3.13 मीटर बागबाहरा रेलवे स्टेशन 361 सरोदा बांध की ऊंचाई 340 मीटर कोटा जिला से की ऊंचाई 280 मीटर है सिकासेर जलाशय से बागबाहरा ब्लॉक एवं महासमुंद ब्लॉक काफी नीचे होने के कारण आसानी से पानी पहुंचेगा प्रत्येक वर्ष सिकासेर जलाशय के क्षमता के अनुरूप 20 गुना अधिक पानी को पैरी नदी में बहा दिया जाता है व्यर्थ बहते पानी से 14 लाख ।हेक्टेयर रकबा का सिंचाई किया जा सकता है अगर यह पानी को नहर निर्माण कर लाया जाए तो बागबाहरा महासमुंद पिथौरा ब्लाक के एक-एक खेतों में पानी पहुंचाया जा सकता है।

हजारीबाग झारखण्ड में पकड़ाया जिला जेल से फरार बंदी

सिकासेर के व्यर्थ, बहते पानी से जिला के कई ग्राम के किसान हो सकते है लाभान्वित-हितेश

मिलेट फसलों के उत्पादन एवं उपभोग को बढ़ावा देने PM को लिखा पत्र मुख्यमंत्री बघेल ने

सिंचाई के अभाव में महाकाल के चलते बागबाहरा ब्लॉक से हर साल 27000 से अधिक परिवार पलायन कर यूपी के 8 वर्षों में काम करने जाते हैं अगर यह विकल्प नहीं होता तो क्षेत्र में लूट और डकैती यह नसीबो पदार्थ की तस्करी की मुख्य व्यवसाय होता वर्तमान सरकार में ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा गरवा घुरवा बाड़ी है जिसमें नरवा का संसाधन कर वाटर लेवल बढ़ाने की योजना है ।

क्षेत्र का बढ़ेगा वाटर लेवल

भाजपा नेता हितेश चंद्राकर का कहना है कि हम जिले के सभी किसानों का सरकार से कहना है कि सिकासेर जलाशय से अतिरिक्त पानी को नहर के माध्यम से पूरा महासमुंद,बागबाहरा एवं बसना के क्षेत्र के लाखों हेक्तेयर खेत तक पहुंचा दिया जाए तो क्षेत्र मे वाटर लेवल भी बढ़ेगा और छोटे-बड़े नदी नाला रिचार्ज भी होगा।

वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य के साथ पूरे प्रदेश की राजनीति किसानों के ऊपर टिकी हुई है किसानों को लुभाने एवं सत्ता प्राप्ति के लिए चुनाव में अनेक लुभावने वादे किए जाते हैं धान के मूल्य पर अनेक को घोषणा की जा रही है लेकिन खेतों में पानी पहुंचाने के लिए सरकारे उदासीन है । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात में आशा थी कि सिंचाई योजना के लिए कोई बड़ी घोषणा करेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ ।

नहर निर्माण के लिए सरकार से मांग

किसानों को ग्राम वार संगठित होकर इस क्षेत्र में सिंचाई के लिए खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए अपनी ताकत दिखाना होगा इसके लिए प्रत्येक गांव में किसानों को संगठित करने ग्राम वार बैठक कर इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दिया जाएगा । जन आंदोलन खड़ा कर क्षेत्र की एकमात्र समस्या सिंचाई और इसका समाधान सिकासेर के अतिरिक्त पानी को लाने नहर निर्माण कराने सरकार से मांग किया जाएगा।

हमसे  जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

हजारीबाग झारखण्ड में पकड़ाया जिला जेल से फरार बंदी

हजारीबाग झारखण्ड में पकड़ाया जिला जेल से फरार बंदी

Mahasamund:-जिला जेल से फरार बंदी को पुलिस द्वारा हजारीबाग झारखण्ड में पकड़ा गया उक्त बंदी हजारीबाग में नाम बदल कर ईटभट्टा में काम कर रहा था महासमुंद पुलिस के द्वारा हजारीबाग झारखण्ड ट्रांजिट रिमाण्ड पर लाया गया है ।

जिला जेल महासमुंद से फरार विचाराधीन बंदी बंदी यादराम ठाकुर पिता लेखराम ठाकुर(28)निवासी चारभांठा थाना सरायपाली जो धारा 363,366,376 भादवि 6 पॉक्सो एक्ट के मामले में विचाराधीन था। उक्त विचाराधीन बंदी को  14 सितंबर 2022 को न्यायालय सरायपाली पेशी पर भेजा गया था, जहाँ पेशी के दौरान उसका स्वास्थ्य खराब होने पर सरायपाली अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा था। उक्त बंदी को चिकित्सक के द्वारा जिला अस्पताल महासमुंद रिफर करने पर उसी दिन उसे जिला जेल दाखिल किया गया था।

राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश बंदी छुट्टी नियम-1989 में किया संशोधन

हजारीबाग झारखण्ड में पकड़ाया जिला जेल से फरार बंदी

अवैध रेत परिवहन पर जिला प्रशासन की कार्रवाई 1 चैनमाउंटेड मशीन सहित 4 हाइवा जप्त

उक्त विचाराधीन बंदी को जिला अस्पताल जेल प्रहरी के द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया था। जहाँ विचाराधीन बंदी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था। अस्पताल में ईलाज के दौरान रात्रि 02/00 बजे से 06/00 बजे के मध्य उक्त विचाराधीन बंदी जिला अस्पताल से मौका देखकर फरार हो गया ।

प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए थाना महासमुंद पुलिस के द्वारा तत्काल पुलिस टीम तैयार किया गया। जिनको अलग अलग क्षेत्रों सरायपाली एवं बागबाहरा इलाकों में भेजा गया। जिनके द्वारा फरार बंदी की परिजनों से लगातार पूछताछ कर मुखबीर भी लगाया गया।

जिसके पश्चात पुलिस टीम तत्काल जिला हजारीबाग झारखण्ड भेजा गया। पुलिस टीम के द्वारा स्थानीय पुलिस की सहयोग से थाना मुफ्फसिल जिला हजारीबाग ;झारखण्ड के ग्राम मेरू स्थित ईंट भट्ठा में दबिश देकर फरार आरोपी यादराम ठाकुर को हिरासत में लिया जिसे अपना जुर्म स्वीकार किया। जिसे गिरफतार कर न्यायालय जिला हजारीबाग़ झारखण्ड से ट्रॉसिट रिमाण्ड पर थाना महासमुंद लाया गया है।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (I.P.S) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महासमुंद मंजू लता बाघ  के निर्देशन में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी गरीमा दादर,माधो राम यादव,प्रकाश सिंह ठाकुर,आबिद खान धर्मेंद्र सेन का सहयोग रहा।

हमसे  जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

महिलाओं को फिट रहने के लिए फिटनेस पर ध्यान देना है जरूरी:- अनिता रावटे

महिलाओं को फिट रहने के लिए फिटनेस पर ध्यान देना है जरूरी:- अनिता रावटे

Mahasamund :-बीटीआई रोड स्थित इंदिरा गांधी महिला जिम का पुर्नउदघाटन नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग की मौजूदगी में मुख्य अतिथि महिला आयोग सदस्य अनिता रावटे ने किया गया।

बीटीआई रोड पर नगर पालिका द्वारा पूर्व में बनाए गए महिला जिम जो लंबे अरसे से बंद रहे, उसका रविवार को पुर्नउदघाटन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि महिला आयोग सदस्य अनिता रावटे,अध्यक्षता नपाध्यक्ष राशि महिलांग, विशिष्ठ अतिथि के रूप में महिला नागरिक बैंक के अध्यक्ष,अरूणा शुक्ला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर, लक्ष्मी देवांगन, जिला शिक्षा अधिकारी एस चंद्रसेन, तारा चंद्राकर, शोभना अजय यादव, संजय शर्मा, एल्डरमेन गुरमीत सिंह चावला, मीना वर्मा मौजूद रहे।

फिटनेस पर ध्यान देना जरूरी

मुख्य अतिथि के आसंदी से आयोग सदस्य अनिता रावटे ने कहा कि महिलाएं किसी भी काम को पुनः शुरू कर सकते हैं, क्योंकि उनमें इच्छा शक्ति बहुत होती है। आज महिलाओं को फिट रहने के लिए फिटनेस पर ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है, और इसी कड़ी का हिस्सा है महिला जिम। उन्होंने कहा नपाध्यक्ष एक महिला होकर अन्य महिलाओं की चिंता की।उन्होंने महिलाओं को स्वास्थ्य के साथ महिला उत्पीडन से जुड़ी कानूनी पहलुओं की भी जानकारी महिलाओं को दी।

बिजली के करंट से हाथी की मौत,मौके पर पहुँचे जीव जंतु कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष आलोक

महिलाओं को फिट रहने के लिए फिटनेस पर ध्यान देना है जरूरी:- अनिता रावटे

नये साज सज्जा के साथ शुरू

अध्यक्षता करते हुए नपाध्यक्ष ने कहा कि पिछले 8 सालों से बंद जिम को महिला बहनों की मांग पर पुनः नये साज सज्जा के साथ शुरू करने के लिए अध्यक्ष निधि से राशि दिया गया। उन्होंने कहा स्ट्रेस भरे जीवन एक्सरसाइज बहुत जरूरी हो गया है। शहर में जिम तो बहुत से हैं लेकिन महिलाओं का एक भी जिम नही है। जहां महिलाएं पूरी तरह स्वतंत्र रूप से एक्सरसाइज कर सके। उन्होंने कहा इस जिम में महिलाओं के लिए एक ट्रेनर रखा जाएगा। कार्यक्रम अरूणा शुक्ला, रश्मि चंद्राकर, तारा चंद्राकर, एस चंद्रसेन, लक्ष्मी देवांगन ने भी संबोधित किया। इस दौरान अतिथियों के हाथों मिशन क्लीन सिटी के बहनों को सुरक्षा उपकरण वितरण किया गया।

इस अवसर पर पार्षद मीना वर्मा, संजय शर्मा, एल्डरमेन गुरमीत सिंह चावला, योजना सिंग, शोभा शर्मा, साधना सिंह नैनी, ममता बग्गा, राखी ठाकुर, प्रेमशीला बघेल, दिलीप कश्यप, दिलीप चंद्राकर, जितेन्द्र महंती, नौशाद बक्श, लता कैलाश चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

हमसे  जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे 9 जनवरी को PM मोदी इंदौर में

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे PM मोदी इंदौर में
fail foto

Bhopaal :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंदौर में हो रहे 17वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन का 9 जनवरी को शुभारंभ करेंगे व  राष्ट्रपति  द्रोपदी मुर्मु समापन करेंगी। पीबीडी में विश्व में रह रहे हजारों प्रवासी भारतीय शामिल होंगे। तीन दिवसीय सम्मेलन 8 से 10 जनवरी तक होगा।

बिजली के करंट से हाथी की मौत,मौके पर पहुँचे जीव जंतु कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष आलोक

पीबीडी सम्मेलन में संपूर्ण विश्व के प्रवासी भारतीय विभिन्न विषय पर चर्चा करेंगे। प्रवासी भारतीयों को देश और प्रदेश की उपलब्धिओं और क्षमताओं से रू-ब-रू कराया जायेगा। सांस्कृतिक गतिविधियाँ होगी। राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु के कर-कमलों से तीन दिवसीय सम्मेलन के समापन पर प्रवासी भारतीयों का सम्मान होगा।

अवैध रेत परिवहन पर जिला प्रशासन की कार्रवाई 1 चैनमाउंटेड मशीन सहित 4 हाइवा जप्त

पीबीडी सम्मेलन के प्रथम दिवस 8 जनवरी को युवा प्रवासी भारतीय दिवस पर गुयाना के राष्ट्रपति  मोहम्मद इरफान अली, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी तथा ऑस्ट्रेलिया की संसद सदस्य ज़ेनेटा मैस्करेनहास शामिल होंगी। पीबीडी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के मंत्री शामिल होंगे।

हमसे  जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

मिलेट फसलों के उत्पादन एवं उपभोग को बढ़ावा देने PM को लिखा पत्र मुख्यमंत्री बघेल ने

संभागवार युवाओं से करेंगे सीधे संवाद CM भूपेश बघेल

Raipur :-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे मिलेट फसलों के उत्पादन एवं उपभोग को बढ़ावा देने तथा इसे जन आंदोलन बनाने के लिए पहल करने का आग्रह किया है।

रियायती अनाज में 20 से 25 प्रतिशतमिलेट फसल हो

मुख्यमंत्री ने पत्र में ’राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम’ अन्तर्गत वितरित किये जाने वाले अनाजों, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, महिला बाल विकास विभाग द्वारा दिये जा रहे पोषण आहार तथा आश्रम-छात्रावासों के छात्रों को दिये जा रहे रियायती अनाज में 20 से 25 प्रतिशत मात्रा मिलेट फसलों की शामिल करने, केन्द्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों को मिलेट फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर संग्रहण करने के संबंध में निर्णय लेने और राज्य सरकारों को रियायती दर पर अनाज वितरण तथा पोषण आहार से संबंधित योजनाओं में उपयोग हेतु रियायती दर पर मिलेट प्रदाय करने का निर्णय लेने का आग्रह किया है।

वर्ष 2023 ’अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष’

मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा भारत सरकार की पहल पर वर्ष 2023 को ’अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष’ घोषित किया गया है। एनीमिया एवं कुपोषण के नियन्त्रण में मिलेट फसलों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। दुर्भाग्य से विगत वर्षों में विपणन व्यवस्था के अभाव के कारण देश में मिलेट फसलों के उत्पादन में कमी आयी है।

मिलेट फसलों के उत्पादन एवं उपभोग को बढ़ावा देने PM को लिखा पत्र मुख्यमंत्री बघेल ने

दी जा रही है ’इनपुट सब्सिडी’

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में मिलेट फसलों को बढ़ावा देने के उपायों की जानकारी देते हुए पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ राज्य में मिलेट फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु ’मिलेट मिशन’ की स्थापना के साथ ही राज्य में पैदा होने वाले कोदो, कुटकी एवं रागी का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित कर इनके संग्रहण एवं विपणन की पुख्ता व्यवस्था की गयी है। राज्य में इन मिलेट उत्पादकों को 9,000 रूपए प्रति एकड़ ’इनपुट सब्सिडी’ भी दी जा रही है। देश के किसी भी राज्य में मिलेट फसलों के उत्पादकों को इतनी अधिक सहायता नहीं दी जा रही। इन कारणों से विगत 02 वर्षाे में राज्य में मिलेट फसलों के रकबे एवं उत्पादन में दो गुना से अधिक वृद्धि हुई है।

मिलेट फसलों को मिले न्यूनतम समर्थन मूल्य

मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि मिलेट फसलों के उत्पादन एवं उपभोग को बढ़ावा देने तथा इसे ’जन आन्दोलन’ बनाये जाने हेतु यह निर्णय लिया जाना उचित होगा कि ’राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम’ अन्तर्गत वितरित किये जाने वाले अनाजों, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, महिला बाल विकास विभाग द्वारा दिये जा रहे पोषण आहार तथा आश्रम-छात्रावासों के छात्रों को दिये जा रहे रियायती अनाज में 20 से 25 प्रतिशत मात्रा मिलेट फसलों की हो।

केन्द्र सरकार द्वारा यदि राज्य सरकारों को मिलेट फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर संग्रहण करने एवं उक्त योजनाओं में उपयोग हेतु रियायती दर पर प्रदाय करने का निर्णय लिया जाये तो इससे मिलेट फसलों के उत्पादन एवं उपभोग में अभूतपूर्व वृद्धि हो सकेगी।

हमसे  जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

अवैध रेत परिवहन पर जिला प्रशासन की कार्रवाई 1 चैनमाउंटेड मशीन सहित 4 हाइवा जप्त

अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन की कार्रवाई 1 चैनमाउंटेड व 4 हाइवा जप्त

Baloudabajar :-जिले में अवैध रेत परिवहन के मामलों में तेज़ी से कार्रवाई की जा रही है। अवैध रेत खनन और भंडारण के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। जिसमें दरतेंगी रेत खदान से चैनमाउंटेड खनन मशीन को सील करतें हुए 4 हाईवा वाहन ज़ब्त किया गया हैं।

जिला खनिज अधिकारी केके बंजारे ने बताया कि आज खनिज विभाग द्वारा दतरेंगी,सिरियाडीह,पैरागुड़ा एवं मलपुरी एवं के साथ आसपास के रेत खदान की सघन जाँच किया गया। रेत खदानो में स्वीकृत खनन क्षेत्र के बाहर रेत का खनन पाए आने पर उक्त रेत खदान संचालकों के ख़िलाफ़ अवैध रेत खनन के प्रकरण दर्ज किया गया है। इस दौरान सभी जब्त वाहन नजदीकी थाना में सुपुर्दगी में रखा गया है। यह सभी कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 से 23 के अंतर्गत किया गया है। इन वाहन मालिकों पर नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।

बिजली के करंट से हाथी की मौत,मौके पर पहुँचे जीव जंतु कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष आलोक

अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन की कार्रवाई 1 चैनमाउंटेड व 4 हाइवा जप्त

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी हत्या का साजिश,अंधेकत्ल का हुआ खुलासा

जिला खनिज अधिकारी ने जानकारी देतें हुए बताया कि विगत 3 महीनो से खनिज विभाग के द्वारा रेत खदानो व खनिजो के अवैध उत्खनन परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिससे माह अक्टूबर नवम्बर दिसंबर में अवैध उत्खनन के 17 प्रकरण एवं अवैध परिवहन के 95 प्रकरण पंजीबद्ध कर जुर्माने की कार्रवाई की गयी है। कलेक्टर ने सभी खदानो पर सतत निगरानी व गलती पाए जाने पर नियमानुसार कठोर करवाही किए जाने के निर्देश दिए है।

गौरतलब है की कलेक्टर रजत बंसल ने जिले में रेत के अवैध कारोबार के मामले में अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। अवैध रेत के भंडारण,अनुमति और उत्खनन, परिवहन के साथ-साथ रॉयल्टी पर्ची आदि सभी दस्तावेजों के परीक्षण करने के निर्देश भी दिए हैं व ऐसी कार्रवाईयां आगे भी जारी रहेंगी।

हमसे  जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द