Home Blog Page 932

पेट्रोल पंप पर लगी भीषण आग शहर में मचा अफरा -तफरी

राजधानी पटना  मंगलवार की शाम नाला रोड के दिनकर गोलंबर के पास स्थित पेट्रोल पंप पर भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी जिससे आस पास के मकानों से लोग बाहर निकल कर आने लगे.

मिली जानकारी के अनुसार  पिछले चार दिनों से पेट्रोल पंप पर तेल का रिसाव हो रहा था। बारिश के चलते इलाके में लाइट नहीं होने के कारण चार दिन बाद जब मंगलवार को लाइट आयी तब पेट्रोल पंप में हुए रिसाव के कारण ब्लास्ट हो गया.

सितम्‍बर 2019 में 91,916 करोड़ रुपये का सकल जीएसटी राजस्‍व संग्रह-

सितम्‍बर, 2019 में सकल जीएसटी (वस्‍तु एवं सेवा कर) राजस्‍व संग्रह 91,916 करोड़ रुपये का हुआ जिसमें सीजीएसटी 16,630 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 22,598 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 45,069 करोड़ रुपये (आयात पर संग्रहीत 22,097 करोड़ रुपये सहित) और उपकर (सेस) 7,620 करोड़ रुपये (आयात पर संग्रहीत 728 करोड़ रुपये सहित) हैं। अगस्‍त माह के लिए 30 सितम्‍बर, 2019 तक दाखिल किए गए जीएसटीआर 3बी रिटर्न की कुल संख्‍या 75.94 लाख है.

सरकार ने नियमित निपटान के रूप में आईजीएसटी से सीजीएसटी के लिए 21,131 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 15,121 करोड़ रुपये का निपटान किया है। सितम्‍बर, 2019 में नियमित निपटान के बाद केन्‍द्र सरकार और राज्‍य सरकारों द्वारा अर्जित कुल राजस्‍व सीजीएसटी के लिए 37,761 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 37,719 करोड़ रुपये है.

सितम्‍बर, 2018 के मुकाबले सितम्‍बर, 2019 के दौरान राजस्‍व में 2.67 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। वर्ष 2018 की तुलना में अप्रैल-सितम्‍बर 2019 के दौरान घरेलू घटक में 7.82 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि आयात पर जीएसटी में ऋणात्‍मक वृद्धि हुई है और कुल संग्रह में 4‍.90 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

निम्‍नलिखित चार्ट चालू वर्ष के दौरान राजस्‍व के रुझान को दर्शाता है:

मदर डेयरी ने प्लास्टिक यूज़ कम करने उठाई एक नई पहल-ग्राहकों को मिलेगा फायदा

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वर्तमान में वह 900 बूथ के माध्यम से औसतन 6 लाख लीटर दूध बेचती है। उसने कहा कि रिटेल सेल आउटलेट में वेंडिंग मशीनों के माध्यम से उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाओं का अनुभव प्रदान की जाएगी। टोकन वाले दूध की मांग को पूरा करने के लिए क्षमता को 10 लाख लीटर प्रति दिन तक बढ़ाया गया है.

प्रतियोगिता में जीत नहीं बल्कि इसमें भागीदारी महत्वपूर्ण होती है-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ
लगभग एक हजार खिलाड़ियों का जिला मुख्यालय में समागम

बलौदाबाजार- राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज यहां जिला मुख्यालय के पण्डित चक्रपाणि सरकारी स्कूल के खेल मैदान में रंगारंग शुभारंभ हुआ। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी कु. रागिनी सिन्हा ने खेल ध्वज फहराकर प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की। राज्य भर के आठ खेल जोन के लगभग एक हजार खिलाड़ी एवं कोच छह प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता 4 अक्टूबर तक चलेगी।

कलेक्टर  गोयल ने शुभारंभ समारोह को सम्बोधित करते हुए रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों का जिले में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में हमेशा हमें खेल भावना को ध्यान में रखते हुए खेलना चाहिए। प्रतियोगिता में जीत नहीं बल्कि इसमें भागीदारी महत्वपूर्ण होती है। जीत तो केवल एक टीम की होगी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से बच्चों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका मिलता है। छिपी हुई प्रतिभाएं सामने आती हैं। नए जगह पर नये-नये दोस्त बनते हैं जो कि जीवन भर काम आते हैं। उन्होंने जीवन को भी खेल-भावना के रूप में लेने की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि आप सब युवा हैं, देश की संपत्ति हैं। देश को आगे बढ़ाने में आप लोगों का महत्वपूर्ण योगदान होगा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.के.वर्मा ने स्वागत भाषण दिया।

शुभारंभ के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। स्थानीय गुरूकुल अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों ने गांधी जी के जीवन-दर्शन और भजनों पर आधारित मनोहारी प्रस्तुतियां दी, जिसका सभी ने सराहना किया। इसी प्रकार पण्डित लक्ष्मी प्रसाद तिवारी स्कूल की छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों के जरिए छत्तीसगढ़ की संस्कृति का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में छह खेल विधाएं- कैरम, टेबल साॅकर, कुराश,रोलर स्कैटिंग, वोवीनाम एवं टांग इल मी डू शामिल हैं। राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग एक हजार खिलाड़ी एवं कोच शामिल हो रहे हैं। उनके खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था स्थानीय स्कूलों में की गई है।

यह प्रतियोगिता 14, 17 और 19 आयु समूह के अंतर्गत बालक एवं बालिकाओं की अलग-अलग हो रही हैं। शुभारंभ के मौके पर प्रतिभागियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया और झण्डे को सलामी दी। कार्यक्रम का संचालन  के.एस. तिवारी एवं आभार ज्ञापन गोपाल वर्मा ने किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग रायपुर से आए आव्जर्वन नीलमणि चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, शिक्षक एवं खेल प्रेमी नागरिक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने शासकीय खरीदी के लिए छत्तीसगढ़ का ऑनलाइन ‘ई-मानक‘ पोर्टल किया लांच

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ का ई-मार्केटिंग नेटवर्क ‘ई-मानक‘ पोर्टल लांच किया। छत्तीसगढ़ के इस ई-प्रोक्योरमेंट सिस्टम से शासकीय खरीदी में अब प्रदेश के लघु उद्योगों को प्रोत्साहन और प्राथमिकता मिलेगी। राज्य में आरक्षित वस्तुओं की शासकीय खरीदी अब जैम पोर्टल के स्थान पर ई-मानक पोर्टल से की जाएगी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री  कवासी लखमा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री  कवासी लखमा सहित विभागीय अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ई-मानक पोर्टल छत्तीसगढ़ का शासकीय खरीदी के लिए ऑनलाइन पोर्टल है, इससे प्रदेश के स्थानीय और लघु उद्योगों को प्राथमिकता मिलेगी और तैयार वस्तुओं के लिए अच्छा बाजार उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री ने खरीदी जाने वाली वस्तुओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने पोर्टल की विशेषताओं की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा यह पोर्टल विकसित किया गया है। ई-मानक पोर्टल प्रणाली में स्थानीय लघु उद्योगों के लिए शासकीय बाजार की ऑनलाइन व्यवस्था के साथ-साथ क्रय आदेश से देयक भुगतान तक सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। ऑनलाइन खरीदी प्रक्रिया से मानवीय हस्तक्षेप नहीं होगा। खरीदी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और पोर्टल मंे क्रय आदेश, प्रदाय आदेश के लिए सिंगल विन्डों सिस्टम होगा। सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्री डिस्पेच तथा पोस्ट डिस्पेच निरीक्षण की व्यवस्था भी होगी।

पोर्टल के उपयोगकर्ताओं को खरीदी प्रक्रिया की प्रगति की जानकारी ई-मेल और एसएमएस से भेंजी जाएगी। मनोज कुमार पिंगुआ ने बताया कि निकट भविष्य में ई-मानक पोर्टल के लिए मोबाइल एप्लिकेशन भी विकसित किया जाएगा, जिसके माध्यम से पंचायतें भी स्थानीय उद्योगों से सामग्री खरीद सकेंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी और छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक  पी. अरूण प्रसाद भी उपस्थित थे।

बीएसएफ के एक लापता जवान का शव पाकिस्तान रैंजर्स को मिला

नई दिल्ली:बीएसएफ के एक लापता जवान का शव पाकिस्तान की तरफ पाकिस्तान रैंजर्स को मिला. बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर पारितोष मंडल 28 सिंतबर को इंटरनेशनल बॉर्डर के पास अईक नाला इलाके से पेट्रोलिंग के दौरान लापता हो गए थे.

बताया जा रहा है कि पारितोष मंडल आइक नाले में गिर गए थे. पारितोष मंडल को ढूंढने के लिए बीएसएफ और एसडीआरएफ ने एक संयुक्त अभियान चलाया था. इस अभियान में  पाक रैंजर्स और स्थानीय ग्रामीणों ने बीएसएफ की सहायता की.  अईक नाला भारत से पाकिस्तान की तरफ बहता है. बारिश के दौरान इस नाले का जल स्तर अधिक हो जाता है.

फर्जी डॉक्टर पुलिस की गिरफ्त में

फोटो साभार ANI

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद से पुलिस ने एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. ये डॉक्टर पिछले 10 साल से प्रैक्टिस कर रहा था और इसका दावा है कि ये 70 हजार ऑपरेशन कर चुका है. 50 साल का ओम पाल शर्मा फर्जी डिग्री और रजिस्ट्रेशन बनवाकर सरकारी नौकरी कर रहा था. उसने अपने दो नर्सिंग होम भी खोल रखे थे.

ग्रामीण सहारनपुर के एसपी ने बताया:10 साल से डॉक्टर के तौर पर प्रैक्टिस कर रहे ओम पाल शर्मा की एमबीबीएस की डिग्री फर्जी पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है. उसने बेंगलुरु के डॉक्टर राजेश आर की डिग्री ली हुई थी और 10 साल से प्रैक्टिस कर रहा था. बेंगलुरू के जिस डॉक्टर की डिग्री उसके पास थी उसे कर्नाटक मेडिकल काउंसिल के तहत रजिस्टर किया गया था और उसने सरकारी हॉस्पिटल में संविदा पर काम किया था. उसने आयुष्मान भारत योजना के तहत अपना नर्सिंग होम रजिस्टर करा रखा था.’

पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड से अब ग्राहक निकाल सकते है 10,000 रुपए

नई दिल्ली-भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने 23 सितंबर, 2019 के अपने आदेश द्वारा पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड मुंबई के निदेशक मंडल को रद्द करते हुए आरबीआई  ने जय भगवान भोरिया को बैंक का प्रशासक नियुक्त किया है। श्री भोरिया को बोर्ड की तमाम शक्तियां प्रदान की गई हैं।

आरबीआई की 26 सितंबर, 2019 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जमाकर्ताओं को बैंक से 1000 रुपये निकालने की अनुमति दी गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है। आरबीआई के सभी निर्देश छह महीने की अवधि के लिए लागू रहेंगे।

जमाकर्ता अपनी किसी भी शिकायत के निवारण के लिए वेबसाइट www.pmcbank.com पर सम्‍पर्क कर सकते हैं या पूछताछ के लिए टोल फ्री नंबर 1800223993 पर कॉल कर सकते हैं।

10,000 से अधिक छात्र दिल्ली में सोलर लैम्प जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने का करेंगे प्रयास  

नई दिल्ली-सतत जीवन के गांधीवादी आदर्श को प्रोत्साहन देने और महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आईआईटी मुम्बई के सहयोग से नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय 2 अक्टूबर, 2019 को विश्व छात्र सौर सभा का आयोजन करेगा। इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर, नई दिल्ली में दिनभर चलने वाले इस आयोजन में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तथा दिल्ली के संस्थानों के 10,000 से अधिक छात्र हिस्सा लेंगे। इन छात्रों के साथ उनके प्रशिक्षक भी रहेंगे, जो सोलर स्टडी लैम्प तैयार करने में मौके पर उन्हें प्रशिक्षित करेंगे।

जलवायु परिवर्तन के भीषण खतरे के मद्देनजर विश्व पर्यावरण तथा सतत जीवन के बारे में गांधीवादी आदर्शों को अपना रहे हैं। गांधी जी के अहिंसावादी विचार मानव सहित पर्यावरण के लिए भी अत्यंत प्रासंगिक हैं। उनका कहना था, ‘धरती के पास मनुष्य की हर आवश्यकता को पूरा करने के पर्याप्त साधन हैं, परन्तु हर व्यक्ति की लालसा पूरी करने के लिए नहीं।’ जलवायु परिवर्तन से मुकाबला करने के लिए गांधी जी की यही उक्ति हमारे लिए मार्गदर्शक सिद्धांत होनी चाहिए। जलवायु परिवर्तन से मुकाबला करना भारत की आस्था भी है और प्रतिबद्धता भी। भारत 2030 तक कार्बन सघनता को 30-35 प्रतिशत तक कम करने तथा 2022 तक 150 गीगावॉट और 2040 तक 450 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

फ़ाइल् फोटो

इस कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं को ऊर्जा वहनीयता और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। अपने सोलर लैम्प तैयार करने की प्रतिक्रिया के दौरान छात्र आत्मनिर्भरता की अवधारणा से भी परिचित होंगे। यह विचार भी महात्मा गांधी को भी बहुत प्रिय रहा है। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र महात्मा गांधी की स्मृति में अपने द्वारा निर्मित सोलर लैम्प जलाएंगे और पर्यावरण के प्रति अहिंसा की शपथ लेंगे।

इस कार्यशाला के दौरान 2 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास होगा। इसके तहत एक ही स्थान पर अधिसंख्य भागीदार वहनीयता का पाठ सीखेंगे और बड़ी संख्या में एक साथ सोलर लैम्प जलाए जायेंगे।

नई दिल्ली के आयोजन के अलावा इसी तरह की कार्यशालाएं भारत के अन्य शहरों और विदेशों में भी आयोजित की जायेंगी। संभावना है कि इस एक दिवसीय विश्व आयोजन में 60 देशों के 10 लाख से अधिक छात्र हिस्सा लेंगे। ये छात्र हरित ऊर्जा के प्रचार-प्रसार के लिए नवीकरणीय ऊर्जा दूत के रूप में कार्य करेंगे।

 

भारतीय एथलीट अन्‍नू रानी ने वर्ल्‍ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड किया कायम

फ़ाइल् फोटो

भारतीय एथलीट अन्‍नू रानी ने वर्ल्‍ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम कर फाइनल के लिए क्‍वालिफाई कर लिया है.अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अन्‍नू महिलाओं के जेवलिन थ्रो फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बन गई हैं.

2014 की एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता अन्‍नू ने चैंपियनशिप में अपना खुद का पुराना रिकॉर्ड (62.34) तोड़ते हुए ग्रुप-ए के क्वालीफायर में 62.43 मीटर का थ्रो फेंककर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया. अन्‍नू ने क्‍वालिफायर में पांचवें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्‍वालिफाई किया. फाइनल मंगलवार को होगा.