मुम्बई-आरे कॉलोनी पर सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि वर्तमान में आरे में कोई पेड़ नहीं काटा जाएगा और यथास्थिति बनाए रखी जाए.मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि वह इस मामले को पहले जांच करने के बाद टिप्पणी की जाएगी. कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि बताएं अपने अब तक कितने पेड़ काटे गए हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 21 अक्टूबर कर दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पेड़ों की कटाई अगर गलत है तो गलत है.कोर्ट ने इस दौरान महाराष्ट्र सरकार से हलफनामा मांगा और मौजूदा स्थिति की जानकारी मांगी है साथ ही कोर्ट ने कार्यकर्ताओं को तुरंत रिहा करने के लिए कहा, जिन्हें विरोध करने पर गिफ्तार किया गया.
ज्ञात हो कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए दायर चार याचिकाओं को खारिज कर दिया था. हाई कोर्ट ने शनिवार को भी पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। हाई कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद आरे कॉलोनी में आधी रात में ही पेड़ों की कटाई शुरू हो गई थी.
बिहार के नालंदा में अज्ञात हमलावरों ने राजद के नेता के भाई चंदन कुमार की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी है.नालंदा के पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार ने कहा, ‘यह घटना रात के समय हुई पीड़ित एक छात्र है और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है आगे मामले की जांच जारी है.जानकारी के मुताबिक चंदन कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। राजद नेता सत्येंद्र कुमार के भाई चंदन घर में खाना खाकर सो रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने घर के अंदर घुसकर सो रहे चंदन को गोलियां मार दी
गुजरात में जूनागढ़ के मलंका गांव में रविवार को एक पुल टूटने से एक हादसा हो गया। इस हादसे में अभी तक किसी भी तरह से नुकसान की खबर नहीं है.दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने पुल में फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.पुल के ढहने से 500 मीटर तक सड़क में दरार आ गई है.
बताया जा रहा है कि इस बार की अधिक बारिश की वजह से पुल के नीचे की जमीन खाली हो गई थी, जिसके चलते पुल ढह गया.नदी के बीचोबीच पुल टूटकर गिरा. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय पुल से कुछ गाड़ियां गुजर रही थीं.घटना के वक्त पुल के पास के खेत में काम कर रहे लोगों ने ढहने की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई व पुलिस वहां पहुंचकर फंसे घायलों को निकाला.
महाराष्ट्र-भाजपा पार्षद रवींद्र खरात, उनके परिवार के तीन सदस्यों और बेटे के दोस्त की तीन अज्ञात हमलावरों ने उनके घर के बाहर हत्या कर दी. उक्त घटना महाराष्ट्र के जलगांव में भुसावल की है. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने खरात और अन्य पर गोलियां चलाईं और चाकू से हमला किया. मामले में पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार किया है.आगे की जांच चल रही है.
पुलिस के अनुसार हमले में इस्तेमाल किए गए हथियार जप्त कर लिया गया हैं. इस हादसे में घायलों को पास के अस्पताल लाया गया लेकिन, इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई। हमले में खरात के साथ 3 अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। वारदात के पीछे की असल वजह अभी पता नहीं चल सकी है।इसकी जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
नवरात्र के पावन पर्व पर देश के विभिन्न दुर्गामन्दिर के अलावा स्थापित दुर्गा पंडालो को आकर्षक ढंग से सजाया गया है कही सोने से बनी माँ दुर्गा की प्रतिमा,चंद्रयान तो कही आधुनिक युग के रोजमर्रा की वस्तुयों तो कही पर पर्यावरण के लिए बाटल से बनाया गया पंडाल जो जागरूकता का संदेश देती है का निर्माण किया गया है
#आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में श्रीकन्याका परमेश्वरी मंदिर में लगभग 2 करोड़ रुपए के 4 किलो सोने और करंसी नोटों से सजा देवी देवता और मंदिर के अंदरूनी भाग को बनाया गया है जिसे देखने के लिए भक्त बड़ी संख्या में मन्दिर पहुच रहे है.मन्दिर को किस तरह से सजाया गया है इसके लिए देखे वीडियो
#WATCH Deity goddess and temple interiors decorated with 4 kg gold and currency notes worth approximately Rs 2 crores at Sri Kanyaka Parameswari Temple in Visakhapatnam. #AndhraPradeshpic.twitter.com/JHxry6DLMV
नई दिल्ली: महानायक अभिताब बच्चन जितने फिल्म इंडस्ट्री में तत्पर रहते हैं उतने ही वह सोशल मीडिया पर भी सक्रीय हैं, उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. जो अब वायरल हो रहा है.
यह वीडियो इतना शानदार है कि इसे देखने के बाद हंसी को नहीं रोक पाएंगे, यह वीडियो एक एथलीट प्रतियोगिता का लाइव क्लिप है. एथलीट्स का वीडियो बनाने वाला कैमरामैन सारे धावकों से आगे निकल जाता है. देखे वीडियो
बताओ पहला इनाम किसको मिलना चाहिए खिलाड़ी को या कैमरामैन को…….!!!
इस वायरल वीडियो सारे एथलीट दौड़ लगा रहे हैं,साथ ही उनको कवर करने वाला कैमरामैन उनसे भी तेज दौड़ता हुए रेस एंडिंग प्वाइंट पर पहुंच जाता है. कैमरामैन इतना तेज दौड़ते कवर करता है कि अनजाने ही वह रेस का ओरिजनल विनर बन जाता है.
इस वीडियो ने अमिताभ बच्चन को भी हैरत में डाल दिया है. ईएफ अशोक मिस्त्री के नाम की आईडी से शेयर हुए इस वीडियो को अमिताभ बच्चन ने रीट्वीट करते हुए एक सवाल पूछा है. अमिताभ बच्चन ने इसके बारे में लिखा है, “बताओ पहला इनाम किसको मिलना चाहिए खिलाड़ी को या कैमरामैन को…”
आशा व निराशा के बीच तनाव व चिंता रहेंगे। व्ययवृद्धि पर नियंत्रण नहीं रहेगा। दूसरों से अपेक्षा न करें।जोखिम व जमानत के कार्य टालें। जल्दबाजी तथा भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। आय होगी। कारोबारी लाभ बना रहेगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।
वृष
व्यापार-व्यवसाय में लाभ वृद्धि होगी। घर-बाहर सभी तरफ से सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता बनी रहेगी। रुका हुआ पैसा तथा पैसा वसूली में सफलता मिलेगी। मनोरंजक यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है।आलस्य हावी रह सकता है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। लाभ होगा।
मिथुन
आर्थिक उन्नति हेतु विचार-विमर्श लाभकारी रहेगा। तंत्र-मंत्र में रुचि जागृत हो सकती है। किसी तीर्थ यात्रा का आयोजन हो सकता है। सामाजिक सेवा व दान-पुण्य के कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। मित्रों तथा परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी।
कर्क
धन प्राप्ति सुगम होगी। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा।किसी धर्मस्थल की यात्रा-दर्शन आदि के सुयोग बनेंगे। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। राजकीय व्यक्ति से परिचय बढ़ सकता है। व्यस्तता रहेगी। थकान व कमजोरी रह सकती है।
सिंह
वाहनादि के प्रयोग में सावधानी रखें। कुसंगति से बचें। हंसी-मजाक में हल्कापन न हो तथा दूसरे के कार्य में हस्तक्षेप न करें। व्यापार ठीक चलेगा।सेहत के बारे में लापरवाही भारी पड़ सकती है। काम करते समय किसी भी तरह की जल्दबाजी व लापरवाही न करें।
कन्या
किसी बड़ी समस्या का समाधान होगा। विवाह के इच्छुक व्यक्तियों को वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। घर-बाहर सब तरफ हर कार्य में सहयोग प्राप्त होगा। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। उत्साह व प्रसन्नता बने रहेंगे।
जय माँ शारदा
तुला
किसी संपत्ति का सौदा बड़ा लाभ दे सकता है। किसी कार्य की बाधा दूर होकर लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। घर-बाहर वातावरण अनुकूल बनेगा। मित्रों व संबंधियों के साथ समय सुखमय व्यतीत होगा। उत्साह व प्रसन्नता में वृद्धि होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे।
वृश्चिक
किसी पार्टी व पिकनिक का आयोजन हो सकता है। रचनात्मक तथा बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे।किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। वरिष्ठ व्यक्तियों की शुभ सलाह प्राप्त होगी। रुके कार्यों में गति आएगी। धनार्जन होगा।
धनु
मेहनत अधिक और लाभ कम होगा। कार्यों की सफलता में शंका रहेगी। विवाद को बढ़ावा न दें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। धनहानि की आशंका है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय सामान्य रहेगा।
ॐ नम: शिवाय
मकर
किसी बड़े कार्य को करने की योजना बनेगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। परमार्थ करने का अवसर प्राप्त हो सकता है। थोड़े प्रयास से कार्य पूर्ण होंगे। मित्रों व रिश्तेदारों का सहयोग प्राप्त होगा। घर-बाहर प्रतिष्ठा बढ़ेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रसन्नता रहेगी।
कुंभ
मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। अच्छी खबरें मिलेंगी। आय बनी रहेगी। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। किसी मनोरंजक यात्रा का आयोजन हो सकता है। विवेक का प्रयोग समस्या से मुक्ति दिलाएगा। प्रसन्नता बनी रहेगी।
मीन
अप्रत्याशित लाभ के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। भाग्य की अनुकूलता रहेगी। किसी बड़े काम के लंबित प्रयास अब सफल रहेंगे। अपेक्षित कार्य पूर्ण होने से उत्साह व प्रसन्नता में वृद्धि होगी।
जबलपुर-सिवनी जबलपुर मार्ग पर आज दोपहर हुए एक सडक हादसे में 4 की मौत व 3 लोग घायल हो गए बताया जाता है कि कार और ट्रक की भिडंत आमने-सामने हुई है कार में सवार लोग सगाई के लिए भीमगढ़ से जबलपुर जा रहे थे मृतक व् घायल एक ही परिवार के लोग थे यह घटना घूनइ घाटी के पास हुई है.मृतक में 2 महिला व 2 पुरुष बताए जा रहे है.घायलों को जिला हास्पिटल में भर्ती कराया गया है इसमें से 2 लोग गम्भीर रूप से घायल बताया जा रहा है.घटना स्थल पर पुलिस पहुच कर आगे की कार्यवाही कर रही है
मुंबई: आज दुर्गा अष्टमी के दिन बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन, अयान मुखर्जी और काजोल के साथ उत्तर-मुंबई के सार्वजनिक दुर्गा पंडाल में पूजा-अर्चना किए.
#WATCH Mumbai: Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan along with Ayan Mukherjee and Kajol at North Bombay Sarbojanin Durga Puja pandal on #Durgaashtami, earlier today. pic.twitter.com/Hj2bdfqL3K
अश्विन 350 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अनिल कुंबले ने 77 मैचों में 350 टेस्ट विकेट,हरभजन सिंह 83 टेस्ट मैचो में 350 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं.
नई दिल्ली: विशाखापत्तनम में भारत व साऊथ अफ्रीका के बीच चल रहे टेस्ट मैच में भारत के स्पिनर आर अश्विन ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए कई रिकॉर्ड बना डाले.पहली पारी में अश्विन ने सात विकेट लेकर अपने टेस्ट करियर में 27 वां पाचं विकेट पूरा किया और उसके बाद दूसरी पारी के मैच के पांचवे दिन पहले सत्र का पहला विकेट लेकर अपने करियर के 350 टेस्ट विकेट भी पूरे किए
पांचवे दिन का खेल शुरू होने पर अश्विन ने थियुनिस डि ब्रूयुन को बोल्ड कर अपने करियर का 350 वां विकेट पूरे कर लिए. इसके साथ ही अश्विन ने सबसे तेजी से 350 विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन की बराबरी की. मुरलीधरन ने अपने 350 विकेट भी 66 टेस्ट में लिए थे. अश्विन 350 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अनिल कुंबले ने 77 मैचों में 350 टेस्ट विकेट,हरभजन सिंह 83 टेस्ट मैचो में 350 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं.
टीम इंडिया के लिए दस महीने बाद टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन ने अपनी शानदार वापसी की है. इस मैच में अश्विन ने अपने 350 टेस्ट विकेट पूरे करने के साथ ही मैच का 8 वां विकेट लिया. अभी तक 65 टेस्ट में अश्विन 7 बार एक टेस्ट मैच में 10 विकेट ले चुके हैं. अब अश्विन ने अपने घरेलू मैदान में 242 विकेट हो गए हैं और 250 विकेट से वे केवल 8 विकेट दूर हैं.