Home Blog Page 916

सडक हादसे में 4 की मौत व 3 घायल-कार व ट्रक में हुई टक्कर

जबलपुर-सिवनी जबलपुर मार्ग पर आज दोपहर हुए एक सडक हादसे में 4 की मौत व 3 लोग घायल हो गए बताया जाता है कि कार और ट्रक की भिडंत आमने-सामने हुई है कार में सवार लोग सगाई के लिए भीमगढ़ से जबलपुर जा रहे थे मृतक व् घायल एक ही परिवार के लोग थे यह घटना घूनइ घाटी के पास हुई है.मृतक में 2 महिला व 2 पुरुष बताए जा रहे है.घायलों को जिला हास्पिटल में भर्ती कराया गया है इसमें से 2 लोग गम्भीर रूप से घायल बताया जा रहा है.घटना स्थल पर पुलिस पहुच कर आगे की कार्यवाही कर रही है

उत्तर-मुंबई के सार्वजनिक दुर्गा पंडाल में महानायक ने की पूजा-अर्चना

मुंबई: आज दुर्गा अष्टमी के दिन बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन, अयान मुखर्जी और काजोल के साथ उत्तर-मुंबई के सार्वजनिक दुर्गा पंडाल में पूजा-अर्चना किए.

भारत के  स्पिनर आर अश्विन ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में मुरलीधरन के रिकार्ड की बराबरी पर पहुचे

अश्विन 350 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अनिल कुंबले ने 77 मैचों में 350 टेस्ट विकेट,हरभजन सिंह 83 टेस्ट मैचो में 350 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं.

 

नई दिल्ली: विशाखापत्तनम में भारत व साऊथ अफ्रीका के बीच चल रहे टेस्ट मैच में भारत के स्पिनर आर अश्विन ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए कई रिकॉर्ड बना डाले.पहली पारी में अश्विन ने सात विकेट लेकर अपने टेस्ट करियर में 27 वां पाचं विकेट पूरा किया और उसके बाद दूसरी पारी के मैच के पांचवे दिन पहले सत्र का पहला विकेट लेकर अपने करियर के 350 टेस्ट विकेट भी पूरे किए

पांचवे दिन का खेल शुरू होने पर अश्विन ने थियुनिस डि ब्रूयुन को बोल्ड कर अपने करियर का 350 वां विकेट पूरे कर लिए. इसके साथ ही अश्विन ने सबसे तेजी से 350 विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन की बराबरी की. मुरलीधरन ने अपने 350 विकेट भी 66 टेस्ट में लिए थे. अश्विन 350 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अनिल कुंबले ने 77 मैचों में 350 टेस्ट विकेट,हरभजन सिंह 83 टेस्ट मैचो में 350 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं.

टीम इंडिया के लिए दस महीने बाद टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन ने अपनी शानदार वापसी की है. इस मैच में अश्विन ने अपने 350 टेस्ट विकेट पूरे करने के साथ ही मैच का 8 वां विकेट लिया. अभी तक 65 टेस्ट में अश्विन 7 बार एक टेस्ट मैच में 10 विकेट ले चुके हैं. अब अश्विन ने अपने घरेलू मैदान में 242 विकेट हो गए हैं और 250 विकेट से वे केवल 8 विकेट दूर हैं.

NSS-एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

एनएसएस की स्वयंसेवक कुमारी शीतल साहु को हिमाचल प्रदेश नरकंडा में सात दिवसीय शिविर में भाग लेने के लिए प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।

महासमुंद-शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिले के कार्यक्रम अधिकारियों का एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण डॉ. नीता बाजेपीय समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर के मुख्य आतिथ्य, डॉ. ए. करीम अध्यक्ष सलाहकार राष्ट्रीय सेवा योजना रायपुर ,छत्तीसगढ़ के अध्यक्षता और जिला संगठक डॉ. मालती तिवारी के निर्देशन में संपन्न हुआ।

कार्यशाला की विधिवत शुरुआत मां सरस्वती एवं एनएसएस के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद  के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात डॉ.मालती तिवारी जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना महासमुंद के द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत करते पुरस्कार प्रतिवेदन फाईल प्रस्तुतीकरण के बारे में बताया गया, एवं महासमुंद जिले में एनएसएस की 54 इकाइयां संचालित इकाई की जानकारी दी गई ।

डॉ. ए. करीम सर ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के परिचय के साथ नियमित गतिविधियों के बारे में भी बताया। साथ ही स्थानीय समस्याओं को केंद्रित कर स्वयंसेवकों को स्वरोजगार से जोड़ने की बात कहें। कार्यक्रम अधिकारियों को बहुआयामी होना चाहिए ,नवाचार करने पर विशेष जोर दिया। मुख्य अतिथि के आसंदी से बोलते हुए डॉ नीता वाजपेयी जी ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना पीढ़ियों का निर्माण करती है। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी गण स्वयंसेवकों की असीम शक्ति को पहचाने एवं प्रत्येक बच्चों को योग्यता अनुसार समान अवसर उपलब्ध कराने पर जोर दिया। अंत में कहा कि आज हम तकनीकी युग में जीवन जी रहे हैं इसलिए हमें सोशल मीडिया का उपयोग सुरक्षित रूप से अधिक से अधिक करने पर जोर दिए।

कार्यक्रम में उपस्थित समस्त कार्यक्रम अधिकारीगणों ने अपने ईकाईयों कि विभिन्न उपलब्धियां एवं समस्याओं से डाँ. नीता को अवगत कराया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं एनएसएस की स्वयंसेवक कुमारी शीतल साहु को हिमाचल प्रदेश नरकंडा में सात दिवसीय शिविर में भाग लेने के लिए प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ .सरस्वती वर्मा कार्यक्रम अधिकारी माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद एवं मंच का संचालन  अजय कुमार राजा कार्यक्रम अधिकारी महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महासमुंद जिले में संचालित समस्त एनएसएस इकाइयों के अधिकारीगण एवं एनएसएस के स्वयंसेवक गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

दिन दहाड़े आईसीआईसीआई बैंक से 8 लाख रुपए की लुट

बिहार-आईसीआईसीआई  बैंक के गोबरसही ब्रांच में  लूट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाश बैंक से 8 लाख 5 हजार 15 रुपए लूटकर फरार हो गए। दिनदहाड़े बदमाश ICICI बैंक में घुसे और बड़ी ही आसानी से 8 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया । बंदूक की नोक पर इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया। जाते जाते बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक भी छीन ली।घटना को छह लोगों ने हेलमेट पहनकर व  कुछ लोगो ने अपना मुह को ढके हुए थे

इतना ही नहीं लूटेरों ने बैंक कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। घटना के बाद बैंक अधिकारी ने पुलिस को फ़ोन कर पूरी घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस बैंक पहुंची। सीसीटीवी फुटेज के हिसाब से पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस मामले पर मुजफ्फरपुर एसएसपी, मनोज कुमार का कहना है कि यह लूट का एक अजीब मामला है क्योंकि सब कुछ 1 मिनट के भीतर हुआ। वे संख्या में 6 थे, 2-3 नाबालिग दिखाई दिए। मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम को बनाया गया है।

युद्ध में शहीद सैनिकों के परिवारों की मदद राशि बढ़ाई गई-2 लाख के बदले मिलेंगे 8 लाख रुपये

रक्षा मंत्री राजनाथसिंह
रक्षा मंत्री ने बैटल कैजुअल्टी के लिए आर्थिक सहायता में चार गुना वृद्धि करते हुए इसे दो लाख रुपये से आठ लाख रुपये करने को मंजूरी दी

नई दिल्ली-रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह ने बैटल कैजुअल्टी (बीसी) की सभी श्रेणियों के लिए परिजनों को आर्थिक सहायता में वृद्धि करते हुए इसे दो लाख रुपये से बढ़ाकर आठ लाख रुपये करने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। यह राशि सेना युद्ध हताहत कल्याण कोष (एबीसीडब्ल्यूएफ) के तहत दी जाएगी।

इससे पहले, बैटल कैजुअल्टी में 60 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता के लिए 2 लाख रुपये और 60 प्रतिशत से कम दिव्यांगता के लिए 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता का प्रावधान था। यह उदारीकृत पारिवारिक पेंशन, सेना समूह बीमा, सैन्य कल्याण कोष और अनुग्रह राशि से मिलने वाली वित्तीय सहायता के अतिरिक्त था।

फरवरी 2016 में, सियाचिन में हुई हिमस्खलन की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना जिसमें 10 सैनिकों के बर्फ में दब जाने के बाद बैटल कैजुअल्टी के तहत  उनके परिवारों को बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करने की पेशकश के बाद, रक्षा मंत्रालय ने भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग (ईएसडब्ल्यू) के तहत एबीसीडब्ल्यूएफ का गठन किया था। एबीसीडब्ल्यूएफ का गठन जुलाई 2017 में किया गया था और इसे अप्रैल 2016 में पूर्वव्यापी रूप से लागू कर दिया गया।

इस कोष का गठन चैरिटेबल एंडॉवमेंट्स एक्ट, 1890 के तहत किया गया था। इसके अंतर्गत लोगों के द्वारा धन जमा करने के लिए नई दिल्ली में सिंडिकेट बैंक की साउथ ब्लॉक शाखा में 90552010165915 नंबर से एक बैंक खाता खोला गया था।

यह कोष बैटल कैजुअल्टी के तहत बच्चों और परिजनों को मिलने वाली अतिरिक्त अनुग्रह राशि के लिए विभिन्न वर्तमान कल्याण योजनाओं से इतर है।

उपर्युक्त सहायता के अलावा, विभिन्न रैंकों के लिए 25 लाख रुपये से 45 लाख रुपये तक की अनुग्रह राशि सहित मौद्रिक अनुदान (केंद्रीय) और सेना समूह बीमा के लिए 40 लाख रुपये से लेकर 75 लाख रुपये तक का मौद्रिक अनुदान पहले से मौजूद है।

इसके साथ-साथ मंत्रालय द्वारा मृत्यु से जुड़ी बीमा योजना, डीएलआईसीएस (जेसीओ/ओआरएस) के तहत 60,000 रुपये; आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (एडब्ल्यूडब्ल्यए) के तहत 15,000 रुपये; बच्चों के लिए ट्यूशन शुल्क की पूर्ण प्रतिपूर्ति; बैटल कैजुअल्टी एवं फिजिकल कैजुअल्टी (फैटल) के तहत रेलवे टिकट पर 70 प्रतिशत तक की रियायत, बेटियों के विवाह, विधवा पुनर्विवाह, और अनाथ बेटे के विवाह के लिए अनुदान प्रदान करना तात्कालिक और दीर्घकालिक सहायताओं में से हैं।

इससे पूर्व, राजनाथ सिंह जब गृह मंत्री के रूप में कार्यरत थे, उन्होंने युद्ध में शहीद और घायल अर्धसैनिक बलों के कर्मियों के परिवारों की सहायता के लिए ‘भारत के वीर कोष’ का शुभारंभ किया था। यह कोष बहुत कम समय में लोकप्रिय हो गया और इसे सबका व्यापक समर्थन मिला।

कलेक्टर ने रेलवे ओव्हर ब्रिज भू-अर्जन के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

महासमुंद -महासमुन्द में रेलवे ओव्हर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है और इसे पूरा करने के लिए समय-समय पर कलेक्टर  सुनील कुमार जैन द्वारा निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में कलेक्टर द्वारा आज रेलवे ओव्हर ब्रिज भू-अर्जन के कार्य का निरीक्षण किया गया।

निर्माणाधीन ओव्हर ब्रिज के प्रत्येक पियर का निरीक्षण कर कार्यपालन अभियंता से जानकारी ली गयी। बताया गया कि रेलवे ओव्हर ब्रिज के भू-अर्जन का कार्य तुमगांव की ओर से पूरा हो चुका है, महासमुन्द की ओर से भू-अर्जन का कार्य के कुछ प्रकरण अभी लंबित हैं। इस संबंध में भू-अर्जन के इन लंबित प्रकरणों को तत्काल निराकृत करने राजस्व विभाग के एसडीएम, तहसीलदार को निर्देश दिये गये। कलेक्टर  ने ओव्हर ब्रिज के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये है।

निरीक्षण के अवसर पर अपर कलेक्टर शरीफ मोहम्म्द खान, एसडीएम सुनील कुमार चन्द्रवंशी, डिप्टी कलेक्टर सीमा ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता पड़ेगांवकर, अनुविभागीय अधिकारी  एल.डी महाजन, उप अभियंता गिरीश विश्वकर्मा, हर्षा ठाकुर उपस्थित थे।

105 वर्षीय तारा देवी और 103 वर्षीय कस्तूरी देवी ने मतदान में लिया हिस्सा

साभार ANI

उत्तराखंड: उत्तरकाशी के डुंडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत रनाड़ी में आज एक मतदान केंद्र पर 105 वर्षीय तारा देवी और 103 वर्षीय कस्तूरी देवी ने अपना वोट डाला.राज्य में आज पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ.ग्रामीणों ने इस चुनाव में बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया

1 लाख 84 हजार 88 करोड़ 36 लाख रुपए मूल्य का सोना पकडाया,3 व्यक्ति गिरफ्तार

 तेलंगाना -DRI: डायरेक्टरेट ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस, हैदराबाद के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के आगमन  निकास द्वार के पास इंडिगो एयरलाइंस के 1 ग्राहक सेवा अधिकारी को गिरफ्तार किया और उसके पास से  42 विदेशी सोने केबिस्किट  4848.200 ग्राम वजन के टुकड़े बरामद किए, जिनकी बाजार में कीमत 1 लाख 84 हजार 88 करोड़ 36 लाख रुपए है। इस मामले में 3 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है 

रायपुर :मन मोह लेने वाले सफेद शेर ,बंगाल टाइगर जैसे वन्य प्राणियों से शुरुआत हुई जू सफारी-

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान आज नवा रायपुर अटल नगर स्थित नंदनवन जंगल सफारी में चिड़ियाघर (जू) का लोकार्पण किया। आज उद्घाटित जंगल सफारी चिड़ियाघर में वन्य प्राणियों के लिए कुल 37 बाड़े होंगे। लगभग 50 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित किए जा रहे इस चिड़ियाघर में अभी 11 बाड़े बनाए गए हैं। चिड़ियाघर में प्राकृतिक परिवेश में दो व्हाइट टाइगर, 4 लायन, 2 रायल बंगाल टाइगर, 2 लेपर्ड, 2 हिमालयन बियर, 2 हिप्पोपोटेमस, 2 घड़ियाल, 20 ताजे पानी में पाए जाने वाले कछुए, 4 बेंगाल मॉनिटर लिजार्ड, 13 स्टार कछुए, 8 क्रोकोडायल अलग-अलग बाड़े में रखे गए हैं.

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार वन्य प्राणियों और वनों के संरक्षण तथा संवर्धन के लिए दृढ़ संकल्पित है। वन विभाग द्वारा विकसित जंगल सफारी और चिड़ियाघर देश में अनूठा है । भविष्य में यहां और भी नए वन्य प्राणी आएंगे। वन्य प्राणियों के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी । यहां आने वाले पर्यटकों के लिए भी अच्छी व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने सफारी जू में अलग-अलग वन्य प्राणियों के लिए बनाए गए बाड़ों का भी लोकार्पण किया.

वन मंत्री  मोहम्मद अकबर, नगरीय विकास मंत्री डॉ. शिव डहरिया, विधायक धनेन्द्र साहू, कुलदीप जुनेजा, पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू, अपर मुख्य सचिव आर. पी. मंडल,  प्रधान मुख्य वन संरक्षक  राकेश चतुर्वेदी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) अतुल कुमार शुक्ला सहित विभागीय अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे.

इस वर्ष नंदनवन जू में सात नए बाड़े बनाए जाएंगे, जिनमे ब्लैक बक, लकड़बग्घा, लोमड़ी, सियार, नील गाय, बार्किंग डियर और सांभर रखे जाएंगे। उल्लेखनीय है कि नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी लगभग 270 हेक्टेयर में विकसित की गई है, जिसमें प्राकृतिक परिवेश में शाकाहारी वन्य प्राणी, 125 चीतल, 50 ब्लैकबक , 20 सांभर, 9 बार्किंग डियर, 20 नील गाय, 5 भालू और 2 भालू के बच्चे,  4 टाइगर और 7 लायन वर्तमान में है।