Home Blog Page 913

2018 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात

नई दिल्ली-2018 बैच के 126 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उनसे बातचीत करते हुए, प्रधानमंत्री ने युवा अधिकारियों को राष्ट्र की बेहतरी के लिए समर्पण के साथ-साथ अथक रूप से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से अपने दिन-प्रतिदिन के काम में सेवा भाव और समर्पण को शामिल करने के लिए कहा। उन्होंने पुलिस बल को आम नागरिकों से जोड़ने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी को पुलिस बल के बारे में नागरिकों के दृष्टिकोण को समझना चाहिए और पुलिस बल को नागरिकों के अनुकूल और स्वीकार्य बनाने के लिए काम करना चाहिए।

इन युवा अधिकारियों के साथ वार्ता सत्र में प्रधानमंत्री ने कहा कि अपराध की रोकथाम के बारे में पुलिस की भूमिका पर ध्यान केन्द्रित किया जाना चाहिए। उन्होंने आधुनिक पुलिस बल के सृजन में प्रौद्योगिकी के महत्व पर प्रकाश डाला।

प्रधानमंत्री ने आकांक्षा वाले जिलों को सामाजिक परिवर्तन के उपकरण के रूप में परिवर्तित करने के लिए पुलिस की भूमिका के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने 2018 बैच में बड़ी संख्या में महिला परिवीक्षकों के शामिल होने की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि पुलिस बल में महिलाओं की अधिक संख्या से पुलिस व्‍यवस्‍था में सकारात्मक प्रभाव पड़ने के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में भी काफी सहयोग मिलेगा।

अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए, प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से अपने ऊपर विश्वास करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आधिकारिक प्रशिक्षण के साथ-साथ आत्मविश्वास और निहित ताकत से उन्‍हें दिन-प्रतिदिन की चुनौतियों से निपटने में सहायता मिलेगी।

फर्जी चालान रैकेट और धोखाधड़ी से इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाने में लिप्‍त 2लोग गिरफ्तार

 नई दिल्ली-जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई), गुरुग्राम जोनल यूनिट (जीजेडयू), हरियाणा ने दो व्‍यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम गुलशन ढींगरा निवासी रमेश नगर, नई दिल्‍ली और  संजय ढींगरा निवासी पंजाबी बाग, नई दिल्ली है। ये दोनों व्‍यक्ति 931 करोड़ रुपये मूल्‍य के कर योग्‍य फर्जी चालान रैकेट और विभिन्‍न कंपनियों की जटिल वेब श्रृंखला के माध्‍यम से 127 करोड़ रुपये की राशि के धोखाधड़ी पूर्ण इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ उठाने के कृत्‍य में लिप्‍त थे। इनके नियंत्रण में कई कंपनियां हुई थीं और उन्होंने अपने कर्मचारियों/फर्जी व्यक्तियों के नाम पर अलग-अलग कंपनियां बनाई हुई थी।

ये व्‍यक्ति फेरस/नॉन-फेरस स्क्रैप, सिल्लियां, निकल कैथोड आदि सामानों की वास्तविक आवाजाही के बिना ही नकली चालान बना रहे थे, जिससे जीएसटी चोरी के कारण सरकारी खजाने को घाटा पहुंचा रहे थे। उन्होंने अपनी जीएसटी देयता के निर्वहन के लिए धोखाधड़ी पूर्ण आईटीसी का लाभ उठाया और ऐसे धोखाधड़ी पूर्ण आईटीसी को आगे खरीदारों को पास कर दिया है। उन खरीदारों ने इस आईटीसी का सरकारी खजाने से धोखाधड़ी करने के उद्देश्‍य से अपनी बाहरी आपूर्ति के सापेक्ष इसका जीएसटी देयता का निर्वहन करने में उपयोग किया। जांच के दौरान, इनके कर्मचारियों/फर्जी व्यक्तियों ने उपर्युक्त सामानों की आवाजाही की कोई जानकारी होने से इंकार किया।

इस प्रकार गुलशन ढींगरा और संजय ढींगरा ने केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम (सीजीएसटी), 2017 की धारा 132 (1) (बी) और (सी) के प्रावधानों के तहत अपराध किए हैं, जो सीजीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 132 के तहत संज्ञेय,गैर-जमानती और दंडनीय अपराध हैं। इसके परिणामस्‍वरूप गुलशन ढींगरा और संजय ढींगरा को 07 अक्टूबर, 2019 को सीजीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 69 (1) के तहत गिरफ्तार किया गया और उसी दिन गुरुग्राम कोर्ट में न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 19 अक्टूबर, 2019 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में आगे जांच जारी है।

15 लीटर हाथ भट्ठी शराब (महुआ शराब) जप्त आबकारी विभाग की कड़ी कार्यवाही-

महासमुन्द :कलेक्टर सुनील जैन के मार्गदर्शन एवं जिला आबकारी अधिकारी, महासमुंद मंजुश्री कसेर, के निर्देशन में 08 अक्टूबर 2019 को ग्राम बनसिवनी, जिला-महासमुंद में आबकारी उपनिरीक्षक मधुकर श्याम हरित एवं  कुमार अभिषेक की टीम द्वारा रोहित बंजारे के कब्जे से 7.00 लीटर हाथ भट्ठी महुआ मदिरा तथा तोश राम महेश्वरी के कब्जे से 8.00 लीटर हाथ भट्ठी महुआ मदिरा कुल 15.00 लीटर शराब जप्त किया गया.

उक्त दोनो आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय से रिमांड लेकर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में आबकारी आरक्षक यज्ञशरण शुक्ला, लेखराम देशमुख एवं मो॰ इरफान अली का महत्वपूर्ण भूमिका रही। आबकारी विभाग द्वारा आबकारी अपराधियों का पतासाजी कर अवैध मदिरा विक्रय, धारण और परिवहन पर अंकुश लगाते हुये निरंतर कार्यवाही की जा रही है और कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी.

कार्मिक संपदा ई-कर्मचारी साफ्ट्वेयर में शासकीय सेवकों की सभी जानकारियों को अद्यतन करने के निर्देश समय-सीमा मे हुई वृद्धि

महासमुंद:कलेक्टर  सुनील कुमार जैन ने जिले के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को कार्मिक संपदा ई-कर्मचारी साफ्ट्वेयर में शासकीय सेवकों की सभी जानकारियों को समय सीमा में अद्यतन करने के निर्देश दिए है। राज्य शासन के सभी शासकीय सेवकों का ई-कर्मचारी सॉफ्टवेयर के माध्यम से एम्पलाए कोड तैयार कर एम्लाय डाटाबेस संधारित किया जा रहा है। इस एम्पलाय कोड के आधार पर ही ई-कोष ऑनलाईन सिस्टम के माध्यम से सभी कर्मचारियों का वेतन आहरण किया जा रहा है। ई-कर्मचारी सॉफ्टवेयर में शासकीय सेवकों की सभी जानकारियों को समय के साथ अद्यतन किए जाने की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त जानकारियों को अद्यतन करने हेतु ई-कर्मचारी सॉफ्टवेयर में नवीन फील्ड जोड़ कर आवश्यक सुधार किया गया है, जिसमें सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के शासकीय सेवकों के सम्पूर्ण विवरण अद्यतन किया जाना है.

इस संबंध में जिला कोषालय अधिकारी डी.पी वर्मा ने बताया कि आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को शासकीय सेवकों की जानकारी कार्मिक संपदा में अद्यतन किए जाने के लिए समयावधि में वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया कि 500 तक कर्मचारियों के लिए पहले एक अगस्त 2019 से 30 सितम्बर 2019 निर्धारित किया गया था, अब उसे बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2019 तक कर दिया गया है, वहीं 500 से अधिक कर्मचारियों के लिए 01 अगस्त 2019 से 31 अक्टूबर 2019 तक का समय निर्धारित किया गया था, अब उसे बढ़ाकर 30 नवम्बर 2019 तक कर दिया गया है। सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को अपने अधीनरथ सभी शासकीय सेवकों की सभी जानकारी कार्मिक संपदा (ई-कर्मचारी) में अद्यतन प्राथमिकता के साथ समय- सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए है.

प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग संस्थान नव-किरण एक नवम्बर से प्रारंभ –

महासमुन्द :कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन की पहल पर विद्यार्थियों के लिए जिलेे में निःशुल्क छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा का प्रशिक्षण आगामी 01 नवम्बर 2019 से जिला खनिज संस्थान न्यास से निर्मित जिला ग्रन्थालय भवन, मिनी स्टेडियम परिसर, महासमुन्द में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है, जिसका उद्देश्य प्रतिभावान छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करना है। जिला शिक्षा अधिकारी  बी.एल.कुर्रे ने बताया कि निःशुल्क. राज्य लोक सेवा आयोग की प्रांरभिक परीक्षा के संचालन के लिए नवकिरण एकेडमी के आयोजन हेतु समिति का गठन किया गया है.

जिसमें अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बागबाहरा के  भागवत जायसवाल को नोडल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी  बी.एल. कुर्रे को अध्यक्ष, प्राचार्य, शासकीय महाप्रभुवल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाॅ. ज्योति पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर पूजा बंसल, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महासमुन्द गजेन्द्र धु्रव, पालिटेक्निक कालेज के व्याख्याता  रितेश दुबे, नवजीवन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ. छत्रपाल चन्द्राकर, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला परियोजना अधिकारी हिमांशु भारती,  सतीश नायर, सहायक परियोजना अधिकारी शोभा दीवान को सदस्य सचिव बनाया गया है। तकनीकी मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी आनन्द सोनी एवं स्वान के जिला प्रभारी अधिकारी होंगे.

इस संबंध में बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा संचालित नवकिरण एकेडमी में राज्य लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा की 4 से 6 कक्षाएं प्रतिदिन आयोजित की जाएगी। जिसमें अंशकालीन अध्यापकों के लिए आवेदन आमंत्रित की जाएगी। इसमें शासकीय कर्मचारी, कोचिंग संचालक, पूर्व अनुभवी शिक्षक व इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते है। शिक्षकों की आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2019 है। इच्छुक व्यक्ति आवेदन उपलब्ध है, इसका अवलोकन कर सकतें है। आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान शाखा महासमुन्द से प्राप्त कर, इसी कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर जमा अथवा पंजीकृत डाक से भेज सकेगे.

अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के टेलीफोन नम्बर 07723-223484 में संपर्क कर सकते है। अंशकालीन अध्यापकों को 500 रूपए से 700 रूपए प्रति कक्षा दिया जाएगा। जो कि औसतन 50,000 रूपये प्रतिमाह होगी। इसके अलावा जिला स्तर के प्राशासनिक अधिकारियों द्वारा भी प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को मार्गदर्शन दिया जाएगा.

योग्य शिक्षकों को समिति के समक्ष साक्षात्कार साक्षात्कार, डेमो क्लास देना होगा। बच्चों की संख्या के आधार पर कक्षाओं की संख्याओ का निर्धारण किया जाएगा। जिला समिति, बच्चों की संख्या व आवश्यकता केा ध्यान रखते हुए शिक्षकों का चयन स्थानीय उपलब्धता के आधार पर मध्य सत्र में भी करने के लिये स्वतंत्र होगें। कक्षाओं का संचालन प्रथम पाली समय सुबह 07.00 बजे से सुबह 10.00 बजे एवं द्वितीय पाली शाम 05.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे के मध्य किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को व्याख्यान के लिए समय-समय पर आमंत्रित किया जाएगा.

विद्यार्थियों के लिए आवेदन पत्र कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महासमुन्द तथा कार्यालय शासकीय महाप्रभुवल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय (पुराना भवन), मिनी स्टेडियम एवं नया भवन मचेवा महासमुन्द में उपलब्ध होगा। निर्धारित प्रारूप में उम्मीदवार आवेदन पत्र पूर्ण कर उपरोक्त प्राप्त किए स्थलों में 24 अक्टूबर 2019 तक जमा कर सकते है। अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदनों में से चयनित छात्र-छात्राओं की सूची जारी की जाएगी। उम्मीदवार की संख्या के आधार पर बैच बनाकर प्रशिक्षण दो पालियों में लागया जाएगा। जिला ग्रन्थालय भवन, मिनी स्टेडियम महासमुन्द में प्रशिक्षण दिया जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ :JIO यूजर के लिए बड़ी खबर कॉल दौरान प्रति मिनट लगेगा इतने पैसे –

जियो नेटवर्क से अन्य ऑपरेटरों के नेटवर्क पर किए गए कॉल पर 6 पैसा प्रति मिनट (IUC) का भुगतान अब करना  होगा.jio ने कहा है कि वह 6 पैसा प्रति मिनट का चार्ज ग्राहकों से वसूलेगा इसके बदले में इतना ही फ्री डेटा देगी कंपनी

बाकि सभी जानकरी विडियो पर –

 

भारतीय धावक निर्मला श्योराण चार साल के लिए प्रतिबंधित

डोप टेस्ट में फेल होने के बाद भारतीय धावक निर्मला श्योराण को चार साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही 2017 एशियाई चैंपियनशिप में जीते गए दो पदक 400 मीटर और 4×400 मीटर रिले में जीते गए दो पदक भी उनसे वापस ले लिए गए हैं.

पालिकाध्यक्ष ने नगर में फैले हुए पालीथिन के कचरे से शहर को कराया मुक्त

बागबाहरा– नगर में मंगलवार को दशहरा पर्व एवं माता दुर्गा के प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम चला जिसके कारण शहर के चारो ओर के कार्यक्रम स्थल से लेकर शहर की प्रमुख सडको पर कचरा ढेर देखने मिला रहा था।

नगर में फैले हुए कचरों को देखकर बुधवार की सुबह 05:00 बजे से बागबाहरा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बसंती योगेश बघेल के आदेश पर  नगर पालिका की टीम एवं सफाई मित्रो की विशेष सेवा से बागबाहरा नगर के मुख्य मार्ग, रावण भांठा खेल मैदान एवं मूर्ति विसर्जन स्थल तालाब की सफाई कार्य करवाते हुए नगर को पालीथिन से मुक्त कराया गया

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में महासमुंद जिला हैंडबॉल संघ के 14 खिलाड़ी लेंगे भाग

महासमुंद-19 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता जो कबीरधाम में 10 से 13 अक्टूबर तक आयोजित होगी जिसमें महासमुंद जिला हैंडबॉल संघ के 14 खिलाड़ी भाग लेंगे महासमुंद जिला हैंडबॉल संघ के सचिव एवम एन आई एस कोच सैय्यद इमरान अली ने बताया कि महासमुंद में आयोजित क्षेत्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में चयन किया गया है.

सभी चयनित खिलाड़ी हैंडबॉल कोच सयैद इमरान अली के नेतृत्व में भाग लगे. चयनित खिलाड़ियों में बालक वर्ग से जयचंद मानिकपुरी,उदय मंडल,प्रज्ज्वल उपाध्याय,राहुल सोनी, धीरेन्द्र ध्रुव,ओमकार,पुरन पटेल,हिमांशु एवं बालिका वर्ग से संध्या सोनी,खिलेश्वरी साहू,संजना ध्रुव,दुर्गा साहू,रेवती ध्रुव का चयन किया गया है.

चयनित खिलाड़ियों को  विधायक महासमुंद विनोद चंद्राकर,  जिलाध्यक्ष कॉंग्रेस कमेटी के आलोक चंद्राकर, अध्यक्ष जिला हैंडबॉल संघ प्रदीप चंद्राकर, जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद बी एल कुर्रे,विकासखंड शिक्षा अधिकारी महासमुंद एस चंद्रसेन , अजय विश्वास, हिमांशु भारतीय,सतीश नायर, हेमंत कुमार सिन्हा,खेल अधिकारी महासमुंद अंजली बरमाल,सुनील भोई ,सेवन दास मानिकपुरी ,अंजू प्रजापति ,खोमन निषाद, रुपेश महिलांग,आशीष कुशवाहा, मनीष चंद्राकर,कपिल,कौनेन अहमद,सागर यादव ,मोहित ठाकुर,धनंजय चेलक आदि ने खिलाड़ियों के बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की

मुख्यमंत्री ने तलवारबाजी के खिलाड़ी को दी 50 हजार की आर्थिक सहायता

प्रतीकात्मक फोटो

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास में आयोजित जन चौपाल भेंट मुलाकात में प्रदेश के प्रतिभावान फेंसिंग (तलवारबाजी) खिलाड़ी कुमारी मोनिका साहू को स्वेच्छानुदान से 50 हजार रूपए राशि स्वीकृत की.

जन चौपाल में खिलाड़ी की माता राजेश्वरी साहू ने खिलाड़ी बेटी को आर्थिक सहायता की मांग की थी. मोनिका ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रजत, कास्य पदक प्राप्त की है. परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के बावजूद परिचितो से उधार लेकर थाईलैण्ड में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल हुई थी और प्रतियोगिता में कास्य पदक प्राप्त की साथ ही अन्य देशों में भाग लेने के लिए आवश्यक संसाधनों के लिए मुख्यमंत्री से सहायता राशि आवेदन किए थे.