सरकारी ई-बाजार(जीईएम) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 10 अक्टूबर,2019 को एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस भागीदारी के तहत यूनियन बैंक कई सेवाए प्रदान करेगा जिनमें जीईएम पोर्टल में पंजीकृत उपयोगकर्ताओ को जीईएम पूल खाते(जीपीए) द्वारा रूपयो का लेन-देन,कामकाज बैंक गारंटी(ई-पीबीजी) और धरोहर राशि(ईएमडी) शामिल हैं। यह सहमति पत्र पोर्टल में नकदी रहित,कागज रहित और पारदर्शी भुगतान प्रणाली की सुविधा देगा और इससे सरकारी विभागो के लिए सक्षम खरीद प्रणाली का विकास होगा.
इस सहमति पत्र पर जीईएम के अपर सीईओ एस सुरेश कुमार और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के फील्ड जनरल प्रबंधक एस के महापात्रा ने हस्ताक्षर किएजीईएम के लिए भुगतान की आनलाइन सुविधा और विभिन्न बैंकिग सेवाए प्राथमिकता रही है। जीईएम ने इस बारे में 14 सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंको के साथ पहले ही सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।
जीईएम इसके साथ ही पोर्टल पर पंजीकृत सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम(एमएसएमई)को बिल में छूट और बिल में वित्तीय सहायता देने के लिए अन्य बैंको,टीआरईडी और सिडबी के साथ कार्यरत है। इससे एमएसएमई की ऋण तक सरलता से पहुंच संभव होगी और वो सरकारी विभागो के साथ बेहतर व्यापार कर सकेंगे.
जीईएम भारत सरकार का एक अनूठा कार्यक्रम है जिसके तहत विभिन्न सरकारी विभाग और संगठनो,सार्वजनिक क्षेत्र की इकाईयो को आवश्यक सामान और सेवाए की आनलाइन खरीद के लिए एक मंच प्रदान करता है।जीईएम सरकारी विभागो को सीधी खरीद और निविदा और रिवर्स नीलामी पारदर्शी तरीके से करने की सुविधा भी देता है.
नई दिल्ली: हम सभी बल्ब को रौशनी के लिये अपने घरों में इस्तेमाल करते हैंऔर वह कुछ दिनो में खराब हो जाते हैं लेकिन आज आपको हम एक ऐसे लाइट के बारे में बता रहे हैं जो लगातार 118 सालो से जलते आ रहा है. इस बल्ब को सबसे पहले साल 1901 में जलाया गया था. उस दिन से लेकर आज तक ये बल्ब कभी बंद नही हुआ है .
लगा यह बल्ब को शेल्बी इल्क्ट्रॉनिक कंपनी ने बनाया था. 1937 में का तार बदलने के नाम से इसे बंद किया गया था उसके बाद से आज तक जलता आ रहा है .बल्ब की क्वालिटी के अनुसार इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है . इस बल्ब की लगातार निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है .
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर हादसे में जान गंवाने वाले 7 लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।उन्होंने प्रशासन को घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है.
कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता परमेश्वर के ठिकानों पर गुरुवार से चल रही आयकर विभाग की छापेमारी लगातार आज भी जारी है. उनसे संबंधित ट्रस्ट द्वारा संचालित medical कॉलेज में कुछ असमानाताये पाई गई थी, जिस वजह से आज आयकर विभाग ने सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज के परिसर में छापेमारी शुरू की है.
परमेस्वर के भाई के बेटे आनंद के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही हैकॉलेज का संचालन परमेश्वरा से संबंधित ट्रस्ट द्वारा किया जाता है.
महासमुंद: छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के तहत त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम चुनाव 2019-20 के लिए मतदाता सूची तैयार करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदाता सूची तैयार करने के लिए संशोधित कार्यक्रम इस प्रकार है, प्रथम चरण रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति का कार्य 22 अक्टूबर 2019 तक निर्धारित किया गया है.
प्रारंभिक प्रारूप मतदाता सूची (निर्वाचक नामावली) तैयार करने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण (आधार पत्रक तैयार करने वाले कर्मचारी तथा दावे आपत्ति प्राप्त करने वाले प्राधिकारी) की नियुक्ति 26 अक्टूबर 2019 तक, भारत निर्वाचन आयोग की 01 जनवरी 2019 की स्थिति में तैयार विधानसभावार अद्यतन निर्वाचक नामावली की दो प्रतियां जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करने और जनपद पंचायतवार भागों में बांटने की कार्यवाही पूर्व में की जा चुकी है। इसी प्रकार जनपद पंचायतवार निर्वाचक नामावली रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराने की कार्यवाही पूर्व में की जा चुकी है.
प्रत्येक ग्राम पंचायत की प्रारंभिक निर्वाचक नामावली में सम्मिलित वार्डों का मौके पर मिलान, सत्यापन करना और आधार पत्रक तैयार करने एवं सूची में आवश्यक संशोधन करने के लिए 31 अक्टूबर 2019 तक, प्रारंभिक मतदाता सूची की आधार पत्रक अनुसार पीडीएफ आनलाईन साफ्टवेयर के माध्यम से तैयार करने, मुद्रण करने एवं जांच करने के लिए 08 नवम्बर 2019 तक, चैकलिस्ट की जांच में पाई गई त्रुटियों का सुधार करना एवं ग्राम पंचायतवार पीडीएफ तैयार करने, दो प्रति मुद्रण कराने, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दोनों प्रति में हस्ताक्षर करने, पीडीएफ सहित दोनों प्रति (मतदाता सूची) जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराने के लिए 13 नवंबर 2019 तक, जिला कार्यालय द्वारा जनपद पंचायतवार प्रारंभिक मतदाता सूची अनुबंधित मुद्रणालयों को मुद्रण हेतु सौंपने के लिए 15 नवंबर 2019 तक, जनपद पंचायतवार मुद्रित मतदाता सूचियां प्राप्त करना और उन्हें रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराने 20 नवंबर 2019 तक तथा मतदाता सूचियां प्रकाशन के संबंध में सूचना भेजने के लिए 23 नवंबर 2019 तक निर्धारित किया गया है.
इसी प्रकार द्वितीय चरण के अंतर्गत 23 नवंबर 2019 को मतदाता सूचियों के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावे तथा आपत्तियों प्राप्त करने के कार्य की शुरूवात की जाएगी, जिसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर 2019 तक है। 07 दिसम्बर 2019 तक दावे/आपत्तियोें का निपटारा किया जाएगा। दावा-आपत्तियों के निराकरण आदेश जारी होने के पांच दिवस के भीतर दावा-आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील किया जा सकता है, ग्राम पंचायतवार अनुपूरक सूचियों एवं पी.डी.एफ तैयार करने के लिए 09 दिसंबर 2019 तक, अनुपूरक सूचियों का पी.डी.एफ. मुद्रण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपने के लिए 10 दिसंबर 2019 तक, अनुपूरक सूचियां मूल प्रारंभिक सूचियों के साथ जोड़ने के लिए 12 दिसंबर 2019 तक एवं 14 दिसंबर 2019 तक मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जाएगा.
नव-आरोग्यम् के तहत 12 अक्टूबर को हृदय रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय में अपनी सेवाएं देंगे नागरिकगण इसका लाभ उठाएं
महासमुन्द गांधी जी की 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर कलेक्टर सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय महासमुन्द में नव आरोग्यम स्वास्थ्य सुविधा का शुभारम्भ किया गया है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को सुयश हॉस्पिटल रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जिला चिकित्सालय में सेवायें प्रारंभ कर दी गयी है.
इसी तारतम्य में जिला चिकित्सालय में द्वितीय शनिवार 12 अक्टूबर को हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.गौरव त्रिपाठी द्वारा प्रातः 9 बजे से सेवाये दी जाएगी. हृदय रोग से संबंधित मरीज जाँच एवं उपचार करा सकते हैं.सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. आर.के.परदल ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे इस निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर चिकित्सा सेवा का लाभ उठाएं.
महासमुन्द-जल्द ही महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र के गांवों की सड़कों की हालत सुधरने वाली है। विधायक विनोद चन्द्राकर ने 9 सड़कों के चौड़ीकरण के लिए अनुशंसा की है. जिसमें महासमुन्द तुमगांव रोड से परसवानी, बिरकोनी से परसवानी, नेशनल हाईवे 217 से साराडीह, महासमुन्द से भलेसर, महासमुन्द फिंगेश्वर रोड से कनेकेरा, नेशनल हाईवे 6 से बावनकेरा, फुलवारी से झारा, महासमुन्द से लाफिनखुर्द व बरोंडाबाजार से लाफिनखुर्द तक की सड़के शामिल है. बताया जाता है कि इन सड़कों की स्वीकृति मिलने के बाद सर्वे का काम भी शुरू हो गया है.चौड़ीकरण होने के बाद आवागमन में सहूलियत होगी.
फिजियोथैरेपी सेंटर प्रारम्भ करने की मांग
विधायक विनोद चन्द्राकर ने कलेक्टर को पत्र लिखकर समर्थ आजीविका व फिजियोथैरेपी सेंटर प्रारम्भ करने की मांग की है.पत्र में विधायक चन्द्राकर ने बताया है कि जिले में अस्थि बाधित बच्चों की तादात काफी ज्यादा है. इन्हें निशुल्क समर्थ आजीविका व प्रशिक्षण तथा फिजियोथैरेपी की नितांत आवश्यकता है. पूर्व में यह सेंटर संचालित हो रहा था, जिसमें बच्चे लाभ ले रहे थे. सेंटर बंद हो जाने से अस्थि बाधित बच्चों का समुचित उपचार नहीं हो पा रहा है। उक्त सेंटर को जिला खनिज न्यास निधि से प्रारम्भ किया जा सकता है.
सिरसा जिले में ड्रग तस्करों पर छापेमारी करने के लिए गई पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिसमें पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर दी.ग्रामीणों के हमले में सात पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.छापेमारी करने आई बठिंडा पुलिस का पहले तो ग्रामीणों ने काफी विरोध किया इसके बाद उन्होंने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया. देखे वीडियो
#WATCH Seven policemen were injured, yesterday, after suspected drug peddlers & villagers attacked a Bathinda police team that raided the Desu Yodha village in Sirsa district of Haryana. pic.twitter.com/gQlZV5r7s3
मुखबीर की सूचना पर पुलिसकर्मी वहां पहुंचे हुए थे. वे सभी सादा वर्दी में थे. जब ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने कहा कि उनका कोई भी धंधा नशा तस्करी से जुड़ा हुआ नहीं है.इस पर पुलिसकर्मियों ने जब सख्ती की तो ग्रामीण उग्र हो गए और हमला बोल दिए.
रायपुर-राज्य शासन द्वारा नवम्बर और दिसम्बर माह का चावल एक साथ देने का आदेश जारी किया गया है। प्रदेश के सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से नवम्बर और दिसम्बर 2019 का दो माह का चावल एक साथ नवम्बर माह में दिया जाएगा। खाद्य विभाग द्वारा राज्य के सभी उचित मूल्य की दुकानों से दो माह का चावल वितरण के लिए आवंटन एवं भण्डारण करने के आदेश दिए गए हैं। खाद्य विभाग द्वारा सभी राशनकार्ड धारियों को दो माह का खाद्यान्न एक साथ वितरण करने के संबंध में जानकारी उचित मूल्य की दुकानों की सूचना पटल पर प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
जारी आदेश में प्रत्येक उचित मूल्य के दुकानों में चावल महोत्सव का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों, निगरानी समिति के सदस्यों एवं संबंधित कलेक्टर द्वारा नामांकित प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष राशन वितरण कराने को कहा गया है। खाद्य विभाग के सचिव श्री कमलप्रीत सिंह ने बताया कि राशनकार्ड धारी उपभोक्ता उचित मूल्य की दुकानों से अपने सुविधा के अनुसार नवम्बर और दिसम्बर दो माह का चावल एक साथ अथवा नवम्बर माह का चावल नवम्बर में एक माह का और दिसम्बर माह का चावल दिसम्बर में भी ले सकते हैं.
दीपावली के पहले मिलेगी 7वें वेतनमान के एरियर्स की द्वितीय किश्त
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के शासकीय सेवकों को दीपावली का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्ष 2019 में देय 7वें वेतनमान के एरियर्स की द्वितीय किश्त का भुगतान दीपावली के पूर्व करने की स्वीकृति प्रदान की है। राज्य सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के लगभग 3 लाख 50 हजार शासकीय सेवक लाभान्वित होंगे तथा राज्य शासन पर 550 करोड़ रूपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा.
वित्त विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य शासन के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ एक जनवरी 2016 से देते हुए एक जुलाई 2017 से भुगतान किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा 7वें वेतनमान के तहत जनवरी 2016 से जून 2017 तक कुल 18 माह के एरियर्स की राशि का भुगतान 6 समान किश्तों में देने का निर्णय लिया गया है। प्रथम किश्त का भुगतान अगस्त 2018 में हो चुका है तथा वर्ष 2019 में देय एरियर्स राशि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा दीपावली के पूर्व करने की स्वीकृति दी गई है.