# सीतापुर:- कमलेश तिवारी की मां कुसुम तिवारी का कहना है कि अपने बेटे की हत्या के मामले में आरोपी व्यक्तियों की गिरफ्तारी पर बहुत खुश हैं, उन्हें सभी को फांसी दे दी जानी चाहिए.मैं सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्रवाई से संतुष्ट हूं.
ज्ञात हो कि कमलेश तिवारी की हत्या की षडयंत्र करने वाले आरोपी रशीद पठान उर्फ राशिद, मोहसिन शेख और फैजान घटना के दूसरे दिन ही सूरत में पुलिस की गिरफ्त में आ गए थे.इनमें फैजान ने ही सूरत में एक दुकान से मिठाई खरीदी थी. इस दुकान का बिल घटनास्थल पर मिला था. मिठाई के डिब्बे में ही पिस्टल और चाकू छिपाकर लाए थे.
इस मामले में गुजरात एटीएस ने अशफाक और मोइनुद्दीन को गिरफ्तार किया है. वे दोनों सूरत के रहने वाले हैं. इनमें से एक एमआर तो दूसरा फूड डिलीवरी बॉय का काम करता है.बताया जा रहा है कि इन दोनों के पास से पैसे खत्म हो गए थे इस कारण से पुलिस को पकड़ने में आसानी हुई.
गरियाबंद :राज्यपाल अनुसुईया उइके आज गरियाबंद जिले के किडनी रोग प्रभावित ग्राम सुपेबेड़ा पहुंचीं और मरीजों और ग्रामीणजनों से मुलाकात की। उन्होंने प्रभावित परिवारों से रुबरु चर्चा कर उन्हें भरोसा दिलाया कि अब प्रभावितों को रायपुर के डीकेएस और एम्स हॉस्पिटल में निःशुल्क उपचार कराने और परिवारजनों के भोजन एवं ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था की जायेगी। राज्यपाल ने वाटर फिल्टर प्लांट शीघ्र चालू करने, देवभोग में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन सिविल अस्पताल में करने तथा ब्लड बैंक की स्थापना करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि तेल नदी पर सेन्दमुड़ा के पास पुल निर्माण के लिए 10 करोड़ 8 लाख 44 हजार रुपए की स्वीकृति देने के साथ ही तेल नदी में वाटर फिल्टर प्लांट के 14 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी गई है। राज्यपाल ने क्षेत्र की विद्युत समस्या को गम्भीरता से लेते हुए इंदागांव के 132 के.वी. का विद्युत सब स्टेशन को जल्द प्रारंभ करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए। बातचीत के दौरान मरीजों ने अपनी समस्या खुलकर राज्यपाल को बताई.
राज्यपाल ने कहा कि सुपेबेड़ा में किडनी रोग अत्यंत दुखदायी है। उन्होंने कहा कि देवभोग के ग्रामीणों तथा मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलने पर वे स्वयं यहां हालचाल जानने आयी है। मैंने यहाँ आने का निर्णय लिया और आप लोगों के बीच उपस्थित हुई। उन्होंने कहा कि इस गांव के लोग लम्बे समय से किडनी रोग की समस्या से जूझ रहे हैं। उनकी इस समस्या के समाधान के लिए शासन के साथ मैं भी जिम्मेदारी लेती हूँ। किसी प्रभावित व्यक्ति को कोई सहयोग की आवश्यकता होगी तो वह स्वास्थ्य मंत्री के साथ मुझसे सीधे संपर्क कर सकते हैं.
राज्यपाल ने ग्रामीणों को अपना फोन नम्बर भी उपलब्ध कराया। राज्यपाल ने कहा कि अब पीड़ितों और प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत दी जाएगी। उन्होंने किडनी रोग से मृत शिक्षाकर्मी की विधवा वैदही क्षेत्रपाल और लक्ष्मी सोनवानी को दैनिक मजदूरी दर पर काम में रखने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए। साथ ही ऋण संबधी समस्या के समाधान करने आश्वस्त किया। राज्यपाल ने कहा कि इलाज कराने वाले किडनी रोग पीड़ितों को रायपुर में रेड क्रास सोसायटी के ब्लड बैंक से निःशुल्क ब्लड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जरूरत पड़ने पर सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक से भी रक्त दिलाया जा सकता है.
राज्यपाल ने कहा कि सुपेबेड़ा तथा आसपास के ग्रामों में समय-समय पर स्वास्थ्य कैम्प लगाया जायेगा और यह भी प्रयास किया जाएगा कि किडनी प्रभावित लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके। साथ ही पीड़ित परिवार की महिलाओं को स्वसहायता समूह से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा उठाये गए कदम के संबंध में जमीनी स्तर पर कार्यवाही हो.
पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव ने बताया कि सेन्दमुड़ा में पुल निर्माण के लिए 10 करोड़ 8 लाख 44 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है। साथ ही तेल नदी में वाटर फिल्टर के 14 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी दी गई है। सिंहदेव ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवभोग में डायलिसिस मशीन के संचालन के लिए डॉ. जय पटेल की नियुक्ति कर दी गई है। समय-समय पर एम्स की टीम भी यहां दौरा करेगी। साथ ही बिजली की उपलब्धता के लिए जनरेटर मुहैया कराया जाएगा। जीवन दास आडिल ने बताया कि उनका भाई हैदराबाद में किडनी का इलाज करवा रहा है जिसे यहाँ लाने की आवश्यकता है। इस पर राज्यपाल ने हैदराबाद से रायपुर लाने की व्यवस्था करने और रायपुर में निशुल्क इलाज कराने के निर्देश दिये। ग्राम कोसमकानी के तुलसी कश्यप का इलाज भी रायपुर में किया जायेगा तथा दवाई निःशुल्क दी जाएगी.
इस अवसर पर महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू, बिन्द्रा नवागढ़ के विधायक डमरूधर पुजारी, राज्यपाल के सचिव सोनमणि बोरा और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
कलेक्टर सहित जिला अधिकारियों के घर दीपावली में होगे गोबर के दीये से रोशन कलेक्टर सहित जिला अधिकारियों ने खरीदें गोबर से निर्मित दीये
महासमुन्द-विकासखण्ड के ग्राम कछारडीह के महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों ने आज जिला कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर सुनील कुमार जैन से सौजन्य मुलाकात करने की इच्छा जाहिर की। इस दौरान कलेक्टर जैन अधिकारियों की समय-सीमा की बैठक ले रहे थे। कलेक्टर जैन ने महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों को बैठक हाल में बुलवाया। महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों ने कलेक्टर को बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत उनके द्वारा आदर्श गौठान कछारडीह के गोबर से दीये, धूप अगरबत्ती, गमला, सजावटी वस्तुएं, झूमर, गौरा-गौरी, जैविक वर्मी खाद, गौ-मुत्र से दवाईयां बनाई जा रही है।
कलेक्टर जैन ने महिला स्व-सहायता समूह द्वारा बनाए गए दीये को देखकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि महिला समूहों द्वारा मेहनत एवं हुनर से अपनी कलात्मकता और रचनात्मकता को प्रदर्शित किया है, वह काबिले तारीफ है। जिले के नागरिकों को इन सामग्रियों को अवश्य खरीदना चाहिए। यह दीया पर्यावरण की दृष्टि से ‘‘इकोफ्रेण्डली’’ है।
इस अवसर पर उनके दीये को देखने के उपरांत कलेक्टर जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.रवि.मित्तल, वन मण्डलाधिकारी मयंक पाण्डेय, अपर कलेक्टर आलोक पाण्डेय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने दीये खरीदे। अधिकारियों ने कहा कि उनके घरों में इस बार महासमुन्द जिले की महिला स्व-सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए गोबर के दीये से दिपावली में अपने घरों तथा परिवार जनों के घरों पर उजियारा लाएंगे।
जय गौ-माता महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य मेमबाई टंडन, गीता शबर एवं शीतल ध्रुव ने बताया कि उनके द्वारा बनाए गए गोबर के दीये को कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी खरीदेंगे, यह कभी सोचा नही था। आज हमारे द्वारा बनाकर लाए गए गोबर के दीयों को यहां अधिकारियों ने 34 पैकेट को एक हजार 580 रूपए में खरीद कर हमें प्रोत्साहित किया है।
पुलिस और ऑल इंडिपेंडेंट पार्टीज अलायंस (AIPA) के तहत विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा निकाली गई रैली के दौरान आज मुजफ्फराबाद (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने से दो लोगों की मौत हो गई.देखे वीडियो.
#WATCH Two dead & several injured as police lathicharged protesters in Muzaffarabad (Pakistan Occupied Kashmir) today, during a rally carried out by various political parties under the All Independent Parties Alliance (AIPA). pic.twitter.com/gGt4PBnpOu
महासमुंद-कृषि विभाग द्वारा संचालित कृषक श्रमिक दक्षता उन्नयन योजनांतर्गत ग्राम कुकराडीह में कृषक श्रमिक समूहो को कृषि उपकरण एवं यंत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर, गौरव चंद्राकर जिला कांग्रेस महामंत्री, विक्की पटेल अध्यक्ष युवा कांग्रेस,तोषण कन्नौजे, दिलीप चंद्राकर एवं इंद्रौतिन मानसिंग ध्रुव सरपंच कुकराडीह के कर कमलो से चार कृषक श्रमिक समूह को कृषि यंत्र दिया.
अंबिका पैडी वीडर, उन्नत दांतेदार हसिया, नेपसेक स्पे्रयर, बैटरी स्पे्रयर, भोरमदेव सीडड्रील एवं मेजसेलर कृषि जैसे उपकरण/यंत्र निःशुल्क वितरित किया गया। प्रदान किये गये कृषि उपकरण एवं यंत्र के कार्य करने की विधि एवं उपयोग करने के शैली के बारे में व.कृ.वि.अधि. बी.आर.घोडेसवारमहासमुंद, कृषि विेकास अधिकारी एस.आर.पवार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी द्वारा क्रमशः कृषि यंत्रीकरण एवं शुन्य लागत खेती के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया।
अपने बेटे की संपत्तियों पर आई-टी छापे जाने के बाद स्वयंभू भगवान कल्कि भगवान द्वारा जारी एक वीडियो में वे कहते हैं, “मैं तो यहां हूं. आई-टी विभाग और सरकार कह रही है कि मैं देश से भाग गया हूं।”
ज्ञात हो कि आयकर विभाग ने चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चित्तूर और कुप्पम में वेलनेस गुरु के बेटे, कल्कि भगवान के स्वामित्व वाली ‘व्हाइट लोटस’ की संपत्तियों पर की गई तलाशी ली गई तलाशी के दौरान 44 करोड़ रुपये नकद, 20 करोड़ रुपये अमरीकी डालर और 90 किलोग्राम सोना जब्त किया था.
रायपुर-गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू 23 अक्टूबर बुधवार को जिला मुख्यालय महासमुन्द में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। वे सवेरे 9 बजे रायपुर से कार से प्रस्थान कर साढ़े दस बजे महासमुन्द पहुंचेंगे और विश्राम गृह में आज जनता से भेंट करेंगे।
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू 11 बजे जिला पंचायत के सभा कक्ष में गृह विभाग की और 12 बजे लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। वे दोपहर दो बजे साहू समाज के सम्मेलन में शामिल होने के बाद शाम छह बजे रायपुर लौटेंगे।
50वें भारत-अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने थीम पर प्रदर्शित होने वाली फिल्मों की सूची जारी कर दी है। भारत-अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई), गोवा 20 से 28 नवम्बर, 2019 तक अपनी स्वर्ण जयंती मना रहा है। प्रत्येक वर्ष आईएफएफआई सिनेमा प्रेमियों के लिए खुले में फिल्मों का प्रदर्शन करता है.
50वें आईएफएफआई के तहत प्रदर्शित की जाने वाली फिल्में द जॉय ऑफ सिनेमा थीम पर आधारित हैं। भारतीय पैनोरमा वर्ग में दर्शकों के लिए कॉमेडी फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा। इस वर्ष 21 नवम्बर से 27 नवम्बर 2019 तक दो स्थानों – जौगर्स पार्क, एल्टिनहो, पणजी तथा मीरामर बीच, पणजी पर फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। जौगर्स पार्क में कॉमेडी पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन होगा जबकि मीरामर बीच में भारतीय पैनोरमा वर्ग के कुछ चुनिंदा फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। फिल्मों का प्रदर्शन सभी के लिए खुला रहेगा और इसके लिए किसी पंजीयन की आवश्यकता नहीं होगी। प्रवेश सभी के लिए नि:शुल्क है.
जौगर्स पार्क, एल्टिनहो में प्रदर्शित किए जाने वाली फिल्मों की सूची-
चलती का नाम गाड़ी (1958)
पड़ोसन (1968)
अंदाज़ अपना अपना (1994)
हेरा-फेरी (2000)
चैन्नई एक्सप्रेस (2013)
बधाई हो (2018)
टोटल धमाल (2019)
मीरामर बीचमें प्रदर्शित किए जाने वाली फिल्मों की सूची-
धमतरी:आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी एहसान तिग्गा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कर्तव्य निर्वहन में गंभीर लापरवाही एवं विधानसभा ध्यानाकर्षण सूचना का गलत जवाब प्रस्तुत करने करने के आरोप में उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में तिग्गा का मुख्यालय कार्यालय, उप संचालक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला-बीजापुर नियत किया गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को सीबीआई द्वारा दर्ज आईएनएक्स मीडिया मामले में जमानत दे दी.सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि पी चिदंबरम को रिहा किया जा सकता है, क्योंकि उन्हें किसी अन्य मामले में गिरफ्तार नहीं किया गया है और 1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर रिहा किया गया है.उसे पूछताछ के लिए खुद को उपलब्ध कराना होगा. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम वर्तमान में आईएनएक्स मीडिया मामले में 24 अक्टूबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं.