Home Blog Page 9

सैनिक स्कूल अंबिकापुर में प्रवेश 13 जनवरी तक

सैनिक स्कूल अंबिकापुर में प्रवेश 13 जनवरी तक

बलौदाबाजार:-सत्र 2025 -26 में सैनिक स्कूल अंबिकापुर में कक्षा 6 वी एवं 9वीं में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन एनटीए की वेबसाईट exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर 24 दिसंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 को शाम 5 बजे तक भरे जाएंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु बालक एवं बालिका की आयु 31 मार्च 2025 की स्थिति में 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु छात्र-छात्राओं की आयु 31 मार्च 2025 की स्थिति में 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए।कक्षा 9वीं में छात्राओं को प्रवेश सीट उपलब्धता के अनुसार दिया जाएगा।सामान्य,अन्य पिछड़ा वर्ग, रक्षा/भूतपूर्व सर्विसमेन से सम्बंधित आवेदकों को 800 रुपये एवं अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के आवेदकों को 650 रुपये आवेदन शुल्क ऑनलाइन देय होगा। आवेदन 13 जनवरी 2025 को शाम 5 बजे तक भरे जाएंगे।

महात्मा गांधी नरेगा योजना में जिले की उपलब्धि 103.26 प्रतिशत

बलौदाबाजार :-महात्मा गांधी नरेगा योजना ग्रामीण स्तर पर संचालित जन कल्याणकारी योजना में से प्रमुख योजना है। योजना का मुख्य उद्देश्य ग्राम स्तर पर ही स्थानीय निवासियों को मांग के आधार पर रोजगार मुहैया कराना है जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 24-25 में जिले को माह दिसंबर तक 47.24 लाख मानव दिवस का लक्ष्य प्रदाय किया गया है। जिसके विरुद्ध में 103.26 प्रतिशत उपलब्धि रहा है और मार्च तक में लक्ष्य का 95.47 प्रतिशत उपलब्धि रहा है।

जिले के सभी ग्राम पंचायतो में पर्याप्त मात्रा में कार्यों की स्वीकृति दी गई है। जिले में 418 पंचायतों में 16 हजार से अधिक श्रमिक कार्य में लगे हुए हैं। 80 प्रतिशत ग्रामों में महात्मा गांधी नरेगा के कार्य प्रारंभ कराया गया है। सी ई ओ ने बताया कि मांग के आधार पर पंजिकृत परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। जल संरक्षण एवं संवर्धन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रामीणों में जल के प्रति जागरुकता लाने एवं रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से वर्ष 2024-25 में नवीन अमृत सरोवर के 140 कार्य लागत राशि 22 करोड़ 10 लाख की स्वीकृति दी गई है। इन कार्यों से लोगों को अतिरिक्त कार्य ग्राम पंचायत को मिलेगा।

प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन स्थगित

बलौदाबाजार:-जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु जिला रोजगार कार्यालय बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में दिनांक 2 जनवरी 2025 से 7 जनवरी 2025 तक जिले के प्रत्येक ब्लॉक के आईटीआई में होने वाले प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

बिरबिरा जंगल में हुई हत्या का खुलासा,तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

बिरबिरा जंगल में हुई हत्या का खुलासा,तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

महासमुंद:-तुमगांव क्षेत्र में बिरबिरा जंगल में हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है ।  मृतक हीराधर पटेल की हत्या करने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने घटना के 24 घन्टों के अन्दर अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाया है । उक्त हत्या मृतक के द्वारा अपनी बेटी की शादी आरोपी के साथ कराने से इंकार करने पर की गई । थाना तुमगांव में आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 103(1), 61(2), 238, 3(5) BNS के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

गोविन्द पटेल निवासी मालीडीह थाना तुमगांव मे 18 दिसंबर को थाना तुमगांव में गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराया कि  17 दिसम्बर को शाम करीबन 04.00 बजे से चाचा हिराधर पटेल(51) घर से बिना बताये कहीं गया है और अभी तक वापस नहीं आया है।

पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिला कि हीराधर पटेल को गांव के मोहित पटेल के साथ देखा गया था कि पुलिस की टीम के द्वारा संदेही व्यक्ति से पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देकर पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास किया पर आरोपी पुलिस तहकीकात के आगे अंततः टुट गया ।

बिरबिरा जंगल में हुई हत्या का खुलासा,तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

उसने बताया कि अपने साथियों पंकज पाईक, मनोज निषाद के साथ घटना दिनाक को बिरबिरा के जंगल में बरहा मांस देने के बहाने बुलाकर अपने साथियों के साथ हथौडे से सिर में मारकर हत्या करना बताया और शव को जंगल में छुपा देना बताया ।

अब तक किसानों से 451951.8 टन धान खरीदा गया

अब तक किसानों से 451951.8 टन धान खरीदा गया

महासमुंद :-खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अभियान सुचारू रूप से जारी है। नोडल अधिकारी अविनाश शर्मा ने बताया कि 19 दिसम्बर तक 182 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 84475 किसानों से 451951.8 टन धान खरीदा गया, जिसकी राशि 1033 करोड़ 48 लाख रुपए किसानों को वितरित की गई।

उन्होंने बताया कि जिले के उपार्जन केन्द्रों में एक करोड़ 61 लाख 52 हजार 951 बारदाना प्राप्त हुआ है। जिसमें 83 लाख 92 हजार 758 नया बारदाना है। 58 लाख 63 हजार 42 बारदाना मिलर से प्राप्त, 15 लाख 52 हजार 19 पीडीएस से प्राप्त तथा किसानों से 3 लाख 45 हजार 132 बारदाना प्राप्त हुआ है। एक करोड़ 17 लाख 84 हजार 552 बारदाने का उपयोग उपार्जन केन्द्रों में किया जा रहा है। अभी 43 लाख 68 हजार 399 बारदाना शेष है। उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर तक कुल 31468.238 टन धान का परिवहन किया गया है।

 

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

भंवरपुर में अवैध धान पर कार्रवाई, 333 पैकेट जप्त

भंवरपुर में अवैध धान पर कार्रवाई, 333 पैकेट जप्त

महासमुंद:-भंवरपुर में राजस्व व मंडी टीम ने अवैध धान पर कार्रवाई करते हुए 333 पैकेट जप्त किया गया । कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में जिले में अवैध धान भंडारण के खिलाफ सतत कार्रवाई जारी है।

इसी कड़ी में आज भंवरपुर उपतहसील के ग्राम बनडबरी (ब) में मंडी अधिनियम के तहत राजस्व व मंडी टीम ने बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई कृषक जनकलाल बरिहा पिता लखे सिंह के यहां की गई, जहां उनके कोठार में अवैध रूप से रखे 333 पैकेट धान जप्त किए गए।

मिली जानकारी के अनुसार, यह धान मंडी अधिनियम का उल्लंघन कर बिना किसी वैध दस्तावेज के भंडारित किया गया था। मामले की सूचना मिलते ही राजस्व व मंडी विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर जांच की और अवैध धान को जब्त कर लिया।

राजस्व व मंडी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत की गई है, जो मंडी अधिनियम और कृषि उपज व्यापार में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए लागू हैं। अवैध भंडारण और खरीद-फरोख्त पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े ।

भंवरपुर में अवैध धान पर कार्रवाई, 333 पैकेट जप्त

बारिश की संभावना को देखते हुए धान बचाव की सुरक्षा का पुख्ता करे इंतज़ाम

बारिश की संभावना को देखते हुए धान बचाव की सुरक्षा का पुख्ता इंतज़ाम

महासमुंद :- बारिश की संभावना को देखते हुए समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे धान की समुचित सुरक्षा के उपाय करने को कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कहा है। धान खरीदी के निरीक्षण हेतु नियुक्त समस्त नोडल अधिकारी अपने-अपने धान खरीदी केंद्रों में बारिश से धान के बचाव की समुचित व्यवस्था करें और जानकारी लेते रहे। उन्होंने प्राप्त जानकारी अपने क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी को प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंजीयक सहकारी समिति, धान खरीदी नोडल अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों का सतत निरीक्षण करने और बारिश से धान की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने ज़िले के सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी, धान खरीदी केंद्रों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को धान खरीदी केंद्र में जाकर बारिश से समुचित बचाव की व्यवस्था की रिपोर्ट प्राप्त करने और जहां आवश्यकता है, आवश्यक व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी उपार्जन केन्द्रों में धान की स्टेकिंग बारिश से बचाव के लिए उचित तरीके से ढका हुआ हो, यह सुनिश्चित करें। किसी भी स्थिति में धान खराब न हो। सभी उपार्जन केन्द्रों में तिरपाल से धान के स्टेकिंग ढका रहे, इसका ध्यान रखे। किसी भी केंद्र में अव्यवस्था दिखे तो तत्काल दुरुस्त करवाते हुए जिला कार्यालय को सूचित करे। साथ ही नियंत्रण कक्ष के माध्यम से भी रिपोर्ट एकत्रित करवाएं।

 

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

शत्रुहन लाल सोनी का निधन 

शत्रुहन लाल सोनी का निधन 

महासमुंद। शहर के पुराणा रावण भाठा निवासी शत्रुहन लाल सोनी (77 वर्ष) का बुधवार सुबह हृदयगति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया। वे पंकज सोनी के पिता दीपक, कुलदीप, आलोक, राजू के चाचा एवं रत्नेश, सीतेश, मीतेश, रवि, कृष्णा के बड़े पापा थे। अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजन एवं शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

प्लास्टिक के गोदाम में चोरी करने वाले 02 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्लास्टिक के गोदाम में चोरी करने वाले 02 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुन्द :-शहर के प्लास्टिक के गोदाम में चोरी करने वाले 02 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके पास से चोरी किया गया सामान को बरामद किया गया । आरोपी के खिलाफ थाना महासमुन्द में अपराध धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत् कार्यवाही न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

पवन पारख ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि गुरूद्वारा के पीछे पंजाबीपारा में मेरा गोदाम है 13 दिसंबर के रात्रि 07. 30 बजे के आसपास मेरा बेटा धरम पारख गोदाम में लगे लोहे के दरवाजा में ताला लगाकर घर आ गया था। अगले दिन सुबह 08 बजे मैं अपने गोदाम जाकर देखा तो गोदाम का ताला टुटा हुआ था गोदाम अंदर जाकर देखा तो अंदर का सामान इधर उधर बिखरा पडा हुआ था। मेरे द्वारा चेक करने पर गोदाम में रखे 28 नग कार्टुन प्लास्टिक कंटेनर कीमती करीबन 51200 रूपये का नहीं था।

प्लास्टिक के गोदाम में चोरी करने वाले 02 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर के माध्यम से चोरी के बारे में पतासाजी की जा रही थी । इस दरमियान मुखबिर से सूचना मिला कि नवीन जगत एवं मिथुन सोना वार्ड क्रमांक 13 पंजाबी पारा को घटना के दिन आस पास देखा गया है ।  उक्त दोनो संदेहीयों से पूछताछ करने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगे ।

टीम के द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर पैसे की जरूरत होने पर दोनो पारख प्लास्टिक के गोदाम में चोरी करने का प्लान बनाकर पीकअप वाहन क्रमांक सीजी 04 जेए 1022 से पारख प्लास्टिक के गोदाम पंजाबीपारा महासमुंद गये और रात्रि लगभग 12.00 बजें पारख प्लास्टिक के गोदाम में लगे कुंडी को एक राॅड डालकर तोड़कर गोदाम के अंदर जाकर गोदाम में रखा 28 नग कार्टून जिसमें डिस्पोजल भरा हुआ था। उसे दोनों मिलकर बारी-बारी से उठाकर पीकअप वाहन सीजी 04 जेए 1022 में लोड कर घर के पास खाली मैदान में खड़ा कर छिपाकर रखना बताए । उक्त कार्यवाही महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

पालिका परिषद् और नगर पंचायतों के आगामी निर्वाचन के लिए वार्डां का आरक्षण

आगामी आदेश तक जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित महासमुंद जिला

महासमुंद:-नगर पालिका परिषद् और नगर पंचायतों के आगामी निर्वाचन के लिए वार्डां का आरक्षण वर्ष 2011 के जनसंख्या के आधार पर लॉटरी सिस्टम द्वारा सम्पन्न किया गया। इस दौरान नगर पालिका परिषद् महासमुंद के 30 वार्ड, बागबाहरा एवं सरायपाली के 15-15 वार्डों के साथ-साथ नगर पंचायत तुमगांव, बसना और पिथौरा के 15-15 वार्डों का आरक्षण भी किया गया।

कलेक्टर एवं विहित प्राधिकारी विनय कुमार लंगेह द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगर पालिका परिषद् और नगर पंचायतों के आगामी निर्वाचन के लिए छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनिमय 1961 की धारा 29 क में दिए गए प्रावधान अनुसार वार्डां का आरक्षण वर्ष 2011 के जनसंख्या के आधार पर लॉटरी सिस्टम द्वारा सम्पन्न किया गया। इस दौरान नगर पालिका परिषद् महासमुंद के 30 वार्ड, बागबाहरा एवं सरायपाली के 15-15 वार्डों के साथ-साथ नगर पंचायत तुमगांव, बसना और पिथौरा के 15-15 वार्डों का आरक्षण भी किया गया।

 नगर पंचायत तुमगांव

प्रावधान अनुसार अनुसूचित जाति वर्ग हेतु वार्ड क्रमांक 1 एवं 8 आरक्षित किया गया है। जिसमें से वार्ड क्रमांक 8 महिला वर्ग के लिए आरक्षित हुआ। इसी तरह अनुसूचित जनजाति वर्ग में वार्ड क्रमांक 15, पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 4, 9, 10 एवं 12, जिसमें वार्ड क्रमांक 4 महिला, अनारक्षित वर्ग में वार्ड क्रमांक 2, 3, 5, 6, 7, 11, 13, 14 जिसमें वार्ड क्रमांक 3, 7 एवं 13 महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया।

पालिका और नगर पंचायतों के आगामी निर्वाचन के लिए वार्डां का आरक्षण

पालिका और नगर पंचायतों के आगामी निर्वाचन के लिए वार्डां का आरक्षण

 नगर पालिका महासमुंद

अनुसूचित जाति वर्ग आरक्षण अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4, 9, 11,21, 30 जिसमें वार्ड क्रमांक 11 एवं 30 महिला वर्ग के लिए आरक्षित और अनुसूचित जनजाति वर्ग में वार्ड क्रमांक 5 एवं 12, जिसमें वार्ड क्रमांक 12 महिला आरक्षित, पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 10, 15, 18, 19, 26, 20, 23 और 26, जिसमें वार्ड क्रमांक 15, 18 व 23 महिला आरक्षित, अनारक्षित वर्ग से वार्ड क्रमांक 1, 3, 6, 7 ,8, 13, 14, 16, 17, 22, 24, 25, 27, 28, 29 जिसमें वार्ड क्रमांक 1, 3, 8 एवं 29 महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया।

नगर पालिका बागबाहरा

अनुसूचित जाति वर्ग आरक्षण अंतर्गत वार्ड क्रमांक 9, 10, 14, 15 जिसमें वार्ड क्रमांक 15 महिला वर्ग के लिए आरक्षित और अनुसूचित जनजाति वर्ग में वार्ड क्रमांक 1 एवं 6 जिसमें वार्ड क्रमांक 1 महिला आरक्षित, पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 3, अनारक्षित वर्ग से वार्ड क्रमांक 2, 4, 5, 7, 8, 11, 12 एवं 13 जिसमें वार्ड क्रमांक 5, 8 एवं 12 महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया।

नगर पालिका सरायपाली

अनुसूचित जाति वर्ग आरक्षण अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 व 15 जिसमें वार्ड क्रमांक 15 महिला वर्ग के लिए आरक्षित और अनुसूचित जनजाति वर्ग में वार्ड क्रमांक 14, पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 4, 7 8 और 9 जिसमें वार्ड क्रमांक 7 महिला आरक्षित, अनारक्षित वर्ग से वार्ड क्रमांक 2, 3, 5, 6 10, 11, 12 एवं 13 जिसमें वार्ड क्रमांक 10, 11 एवं 12 महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया।

नगर पंचायत बसना

अनुसूचित जाति वर्ग आरक्षण अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 और 5 जिसमें वार्ड क्रमांक 5 महिला वर्ग के लिए आरक्षित और अनुसूचित जनजाति वर्ग अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2, पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 3, 4, 6 और 7 जिसमें वार्ड क्रमांक 6 महिला आरक्षित, अनारक्षित वर्ग से वार्ड क्रमांक 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14 एवं 15 जिसमें वार्ड क्रमांक 10, 12 एवं 15 महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया।

नगर पंचायत पिथौरा

अनुसूचित जाति वर्ग आरक्षण अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 और अनुसूचित जनजाति वर्ग अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4, पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 3, 6 8, 10 और 15 जिसमें वार्ड क्रमांक 8 व 10 महिला आरक्षित, अनारक्षित वर्ग से वार्ड क्रमांक 1, 2, 7, 9, 11, 12, 13 एवं 14 जिसमें वार्ड क्रमांक 7, 11 एवं 12 महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू, अतिरिक्त कलेक्टर रविराज ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरिशंकर पैकरा, सभी सीएमओ, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

उधारी का पैसा नही दिया तो आरोपी ने उतारा दिया मौत के घाट

उधारी का पैसा नही दिया तो आरोपी ने उतारा दिया मौत के घाट

महासमुन्द:-घर निर्माण के लिए छड उधार में देना तथा उधारी का पैसा नही देने पर आरोपी ने रामकुमार खडिया को मौत के घाट उतार दिया यह घटना ग्राम घोघींबाहरा का है । पुलिस के द्वारा ग्राम घोघींबाहरा में हुये हत्या का खुलासा किया ।आरोपी के खिलाफ थाना महासमुन्द में अपराध धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

घटना संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है-

04.दिसंबर को जिला-अस्पताल महासमुंद के माध्यम सें मृतक रामकुमार खडिया पिता हिरा लाल खडिया (33)निवासी ग्राम घोंघीबहरा का शव ग्राम के बाहर रोड के किनारे पडा मिलने पर मृत अवस्था में अस्पताल लाया जाने की अस्पताल मेमो के माध्यम सें प्राप्त सूचना पर थाना  में मर्ग कायम किया गया

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिला कारण

मृतक के शव पंचनामा के दौरान सिर में चोट होना पाया गया था मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया जिसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिनांक 08.दिसंबर को प्राप्त हुआ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु का कारण हत्या होना पाया गया । इस आधार पर थाना महासमुद में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

उधारी का पैसा नही दिया तो आरोपी ने उतारा दिया मौत के घाट

विवेचना के दौरान पुलिस टीम के द्वारा मृतक के परिवार जनों एवं ग्रामीणों सें पूछताछ करना प्रारंभ किया । इस दरमियान  मुखबिर से सूचना मिला कि गांव का ही भीखम साहू घटना स्थल में शराब पीकर बैठे हुये थे। कि पुलिस टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति भीखम साहू पिता स्व. अलख राम साहू (60 ) ग्राम घोंघीबाहरा बंजारीपाराको अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया।

सिर में किया था प्राण घातक प्रहार

तो आरोपी भीखम साहू ने बताया कि मृतक नें कुछ दिन पहले अपने मकान निर्माण से बचा हुआ छड(सरिया) को आरोपी भीखम साहू को बेंचा था जिसका 2000 रुपये आरोपी सें मृतक नंद कुमार को लेना था दिनांक घटना को आरोपी भीखम साहू एवं मृतक नंद कुमार एक साथ ग्राम बनसिवनी जाकर शराब पिये शराब पीने के बाद अपने गांव वापस आते समय रास्ते में मृतक नंद कुमार खडिया आरोपी से अपने उधारी का पैसा मांगने लगा जिस पर मृतक नंद कुमार एवं आरोपी भीखम साहू का विवाद हो गया उसी समय घटनास्थल ग्राम घोधींबहरा में रोड किनारे पडे लकडी के डंडे से आरोपी भीखम साहू ने मृतक नंद कुमार खडिया के सिर में प्राण घातक प्रहार किया जिसके कारण मौके पर ही नंद कुमार की मृत्यु हो गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ हुआ समापन

68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन

महासमुंद :-जिले में 68वीं शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन बसना विधायक संपत अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय महासमुंद स्थित मिनी स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम का समापन खिलाड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट के साथ किया गया।

इस अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई। विजेता खिलाड़ियां को बसना विधायक संपत अग्रवाल व विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के हाथों कप, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ओवर ऑल चैंपियन का खिताब हासिल किया। इस दौरान स्थानीय प्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन मौजूद थे।

समापन अवसर पर बसना विधायक संपत अग्रवाल ने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में टीम भावना के साथ खेलने के लिए बधाई दी। उन्हांने कहा कि आप सभी ने खेल भावना और संघर्षशीलता के साथ खेल में अपना हुनर दिखाया है। खेल से जीवन में अनुशासन और समर्पण जागृत होता है और हमें एकता की ताकत से परिचित कराता है। उन्होंने कहा कि खेलों में हार-जीत से बढ़कर हमारे अंदर की क्षमता, मेहनत और आत्मविश्वास मायने रखता है। जो खिलाड़ी मैदान में उतरे, वे पहले से ही विजेता हैं, क्योंकि उन्होंने अपने डर और कमजोरियों पर विजय प्राप्त की है।

68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन

68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन

उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी अपनी प्रतिभा और कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किए है। आप सभी इसी तरह अपने-अपने राज्य सहित देश को गौरवान्वित करते रहें। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि राष्ट्रीय स्तर से उठकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करें। विधायक अग्रवाल ने कहा कि महासमुंद को मेजबानी मिलना गर्व की बात है और इसे महासमुंद वालों ने बखूबी निभाया है।

खेल का मैदान भी पाठशाला है

समारोह की अध्यक्षता कर रहे महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ मैदान पर खेलते देखना सुखद होता है। खेल का मैदान भी एक तरह की पाठशाला है। यहां हार और जीत से ज्यादा आवश्यक मैदान में उतरकर खेलना है। ये आपको मानसिक रूप से मजबूत बनाते है। आप सभी ने खेल भावना, जोश और उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिए और अनुशासन भी बनाए रखा यह वास्तव में एक सच्चे खिलाड़ी की पहचान है। उन्हांने सभी खिलाड़ियों और प्रतियोगिता से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारी, कोच को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी किसी कारणवश मेडल नहीं जीत पाए उनके लिए अभी पर्याप्त अवसर है मेहनत करते रहे और आगे बढ़े।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, स्काउट संघ अध्यक्ष ऐतराम साहू, सभापति जिला रेडक्रॉस संदीप दीवान, सतपाल सिंह पाली, पार्षदगण मनीष शर्मा एवं कौशिल्या बंसल, प्रकाश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत, सहायक संचालक  नंद कुमार सिन्हा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, खेल से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, खिलाड़ी और खेल प्रेमी जन मौजूद थे।

प्रतियोगिता का अंतिम परिणाम

हैंडबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा। बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ ने हरियाणा को हराकर शानदार जीत दर्ज की। इसी तरह, बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ ने दिल्ली को हराकर राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। इस तरह बालक वर्ग में हरियाणा द्वितीय, राजस्थान तृतीय एवं दिल्ली चौथा स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में दिल्ली द्वितीय, हरियाण तृतीय एवं तेलंगाना चौथा स्थान हासिल किया। खिलाड़ियों की खेल भावना और संघर्षशीलता सराहनीय रही। इस प्रतियोगिता में 30 राज्यों से कुल 796 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें अंडर-14 404 बालक और 392 बालिका खिलाड़ी शामिल थे। इन खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जो खेल के प्रति उनके समर्पण और मेहनत को दर्शाता है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

धान खरीदी से बचने बारदाने संकट उत्पन्न कर रही है सरकार : विनोद चंद्राकर

ओड़िशा की तरह रबी धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर करें सरकार : विनोद
file foto

महासमुंद। धान खरीदी से बचने बारदाने का संकट सरकार उत्पन्न कर रही है ,धान खरीदी मामले में सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामने आया  है उक्त बाते पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर ने कही है ।

पूर्व विधायक ने आगे कहा कि भाजपा सरकार के साल भर के कार्यकाल में किसान विरोधी चेहरा सामने आ गया है। भाजपा ने बड़े-बड़े वादे कर सरकार तो बना लिया। लेकिन, जब उन वादों को पूरा करने का समय आया तो सरकार ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया। धान खरीदी में विष्णुदेव सरकार के पसीने छूट रहे हैं।

  संग्रहण केंद्र मे बारदानों की कमी

आज पूरे प्रदेश में विष्णु सरकार की बदनियती के चलते छत्तीसगढ़ के धान बेचने वाले किसान मायूस हैं। प्रदेश के अधिकांश समिति और धान संग्रहण केंद्र बारदानों की कमी से जूझ रहे हैं। यह सरकार न पर्याप्त मात्रा में नए बारदाना खरीद पाई है और ना ही राइस मिलरों से बारदाना उपलब्ध कराने का समुचित प्रयास हुआ है। पीडीएस के बारदाने तक समुचित मात्रा में यह सरकार कलेक्ट नहीं कर पाई है। जिसके चलते किसान भटकने मजबूर हैं।

उक्त वक्तव्य धान खरीदी केंद्रों में व्याप्त बारदानों की कमी व किसानों को 50 फीसदी बारदाना लाने की अनिवार्यता को लेकर पूर्व संसदीय सचिव ने व्यक्त की। पूरे प्रदेश सहित महासमुंद जिले में आज किसान अपने ही धान को बेच नहीं पा रहे है।

धान खरीदी से बचने बारदाने संकट उत्पन्न कर रही है सरकार : विनोद चंद्राकर
file foto

सरकार ने सभी पट्टा से धान खरीदी के लिए उपयुक्त रकबा पंजीयन घटा दिया। जिससे किसान अपने पूरा धान सरकारी धान खरीदी केंद्र में बेच नहीं पा रहे है। ऊपर से अब किसानों से धान खरीदी के लिए बारदाना की मांग कर रहे है। जो किसान बारदाना नहीं दे पा रहे हैं, उनका धान खरीदी नहीं हो पा रहा है। बारदाना नहीं लाने पर किसानों को वापस लाैट जाने की बाते कही जा रही है। जिससे क्षेत्र के किसान भाजपा सरकार की धान खरीदी नीति को कोष रहे हैं।

धान खरीदी से बचने बारदाने संकट उत्पन्न कर रही है सरकार : विनोद चंद्राकर

पूर्व विधायक चंद्राकर ने कहा कि किसानों को मजबूरी में बाहर से बारदाना लगभग 40 रुपये में खरीदी कर धान बेचना पड़ रहा है। जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गयी। सरकार द्वारा धान खरीदी केंद्र में बारदाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं, और किसानों से 50 प्रतिशत बारदाना लिया जा रहा है। जिसका बाजार मूल्य एक बारदाना का लगभग 30 से 40 रुपये है। और सरकार द्वारा 25 रु. भुगतान करने की बात कही जा रही है। वह भी 2 किस्त में। लेकिन सोचने वाली बात ये है कि किसानों का जो 10 से 15 रुपये एक बारदाना में ज्यादा लग रहा है, वह पैसा कहां से आएगा? इससे किसान अत्यधिक परेशान हैं।

कृत्रिम बाधा उत्पन्न कर रही है सरकार

पूर्व विधायक ने कहा कि किसानों का एक-एक दाना धान खरीदने की बात कहने वाले आज स्वयं धान खरीदी से बचने के लिये कृत्रिम बाधा उत्पन्न कर रही है। सरकार की बदनीयती से राइस मिलर्स भी परेशान है। कस्टम मीलिंग की बकाया राशि और मिलिंग की दरें घटाए जाने के खिलाफ प्रदेश भर के राइस मिलर्स सरकार के खिलाफ आंदोलित है। परिवहन की समुचित व्यवस्था और उठाव नहीं होने के चलते धान खरीदी की दर प्रभावित हो रही है।

अभी तक लक्ष्य का 10 प्रतिशत खरीदी भी यह सरकार नहीं कर पाई है। इस सरकार की नीति और नियत दोनों किसान विरोधी है। भाजपा सरकार के षड्यंत्र के चलते किसान अपना धान नहीं बेच पा रहे हैं। प्रत्येक संग्रहण केंद्र व ग्राम पंचायतों में कैश काउंटर लगाकर नगद भुगतान का वादा भारतीय जनता पार्टी ने 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान किया था। लेकिन, किसानों को अपने धान की पूरी कीमत का नगद भुगतान किसी भी संग्रहण केंद्र में नहीं मिल रहा है। भाजपा के लिए धान और किसान केवल सियासी लिहाज से जरूरी है। सच यही है कि उनकी नीति और नियत दोनों किसान विरोधी है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

नपाकर्मी संघ ने नपाध्यक्ष से मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग

नपाकर्मी संघ ने नपाध्यक्ष से मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग

महासमुंद। नपाकर्मी संघ ने नपाध्यक्ष से मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए 48 घण्टे में गिरफ्तार न होने की स्तिथि मे मूलभूत सुविधा बंद कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है ।

नपाध्यक्ष राशि महिलांग के साथ बुधवार शाम हुई मारपीट और अभद्र व्यवहार के मामले को लेकर नपाकर्मी संघ के कर्मियों ने कोतवाली थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर पंकज साहू की 48 घण्टे के भीतर गिरफ्तारी की मांग की है। कर्मियों ने ज्ञापन में कहा है कि गिरफ्तारी न होने की स्थिति में पालिका कर्मी शहर की मूलभूत सुविधाओं को बंद कर आंदोलन पर चले जाएंगे।

नपाकर्मी संघ ने नपाध्यक्ष से मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग

नगर पालिका कर्मचारी संघ के नाम से सौंपे ज्ञापन में कहा है कि नपाध्यक्ष महिलांग के साथ हुई घटना से उनमें रोष व्याप्त है। घटना के 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी आरोपी पंकज साहू की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उन्होंने पुलिस से पंकज साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की मांग की है। संघ ने कहा है कि उक्त घटना से संपूर्ण शहर में तनाव की स्थिति निर्मित है। ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर पालिका के समस्त नियमित प्लेसमेंट कर्मचारी उपस्थित थे।

नपाध्यक्ष ने किया राजस्व शाखा का औचक निरीक्षण

नपाध्यक्ष ने किया राजस्व शाखा का औचक निरीक्षण

महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने मंगलवार दोपहर कार्यालय के राजस्व शाखा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान राजस्व कर्मचारी नदारद पाए गए। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले कर्मर्चारीयो से कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

दिए सख्त निर्देश 

अध्यक्ष ने कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे से कार्यालयीन समय पर बिना बताये जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय को साफ एवं सुन्दर रखते हुए स्वस्थ्य वातावरण में कार्य करें, जिससे अधिक से अधिक जनहित के कार्य समयबद्धता से किए जा सकें।

ज्ञात हो कि नगर पालिका के राजस्व शाखा कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने की आए दिन शिकायतें मिलती हैं। टैक्स जमा करने आने वाले इधर-उधर भटकते नजर आते है। इसके चलते इन कर्मचारियों को कई बार अधिकारी के द्वारा समझाइस भी दी जा चूकी है। बावजूद आदतन कई कर्मी अपनी सीट पर नहीं मिलते हैं।

नपाध्यक्ष के पास भी कई बार इस तरह की शिकायतें आई हैं, जिसके बाद अध्यक्ष ने मंगलवार को नगर पालिका राजस्व विभाग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोई भी राजस्व विभाग का कर्मचारी शाखा में नहीं पाए गए जिसे लेकर अध्यक्ष ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों को कारण बताओ नोटीस जारी करने के निर्देश दिए।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़