Home Blog Page 88

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 8 पदक जीते

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 8 पदक जीते

महासमुंद :- राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में विभिन्न खेलों में महासमुंद जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विभिन्न खेल प्रतियोगिता में 8 पदक जीते। युवा महोत्सव का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में किया गया था।

विजेता खिलाड़ियों ने आज यहां कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर से मुलाकात की। कलेक्टर ने सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को आगे भी ऐसे ही खेलों का और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला मेहतरीन गोरले ने टीम के साथ मधुर डंडा गीत सुनाया, कलेक्टर ने उनकी प्रशंसा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर ओ.पी. कोसरिया मौजूद रहे।

12वां राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मिले 6 पदक,खिलाड़ियों ने की कलेक्टर से मुलाकात

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 8 पदक जीतेदंतेवाड़ा पर्यटन लोगो मेकिंग प्रतियोगिता में आस्था विद्या मंदिर के 4 विद्यार्थी व 2 शिक्षक हिस्सा लिए

बतादें कि राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में कर्मा नृत्य 40 वर्ष से अधिक में बेलडीह सरायपाली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। निबंध प्रतियोगिता 15-40 वर्ष में मिथिलेश कुमार चंद्राकर जिला महासमुंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य प्रतियोगिता-डंडा नाचा में 40 वर्ष से अधिक में रेवा मोंगरापाली बागबाहरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

कबड्डी महिला 40 वर्ष से अधिक में जिला महासमुंद ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जिसमें प्रमिला निषाद, रेवती ध्रुव, धान बाई, ईश्वरी केवट डूमरौतिन बाई, रामेश्वरी द्रोपदी, लीलाबाई टीम में शामिल रहें। खो-खो पुरुष 40 वर्ष से अधिक में जिला महासमुंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसमें सुनील भोई, हेमसागर, खीरसागर, सरजू भोई, रतिराम, दुखीश्याम कुंतल, संजय, गंगाधर, पवन, मदन, खामसिंग ने शामिल रहें। पारंपरिक वेशभूषा में हेमिन ठाकुर जिला महासमुंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गिटार वादन में कुबेर साहू जिला महासमुंद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

12वां राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मिले 6 पदक,खिलाड़ियों ने की कलेक्टर से मुलाकात

12वां राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मिले 6 पदक

महासमुंद;- 12वां राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों को 6 पदक मिले है यह आयोजन मरिदाभागोल स्पोटर्स कॉम्लेक्स नडियाड़, अहमदाबाद, गुजरात में 27 से 29 जनवरी 2023 तक पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन गुजरात द्वारा एवं पैरा ओलम्पिक कमेटी ऑफ इंडिया के तत्वाधान में किया गया।

दंतेवाड़ा पर्यटन लोगो मेकिंग प्रतियोगिता में आस्था विद्या मंदिर के 4 विद्यार्थी व 2 शिक्षक हिस्सा लिए

महासमुन्द जिला से जिला पैरा स्पोटर्स एसोसिएशन महासमुन्द तथा फॉर्चुन फाउण्डेशन समाज सेवी संस्था द्वारा संचालित फॉर्चुन नेत्रहीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करमापटपर, बागबाहरा खुर्द के 05 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें कुल 4 स्वर्ण पदक, 1 रजत पदक एवं 1 कांस्य पदक कुल 6 पदक प्राप्त कर छत्तीसगढ़ एवं जिले का नाम रौशन किया।

प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया संसदीय सचिव ने

विजेता खिलाड़ियों ने आज कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर से मुलाकात की। कलेक्टर ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने खिलाड़ियों को आगे भी ऐसे ही खेलते रहने और अच्छा प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण संगीता सिंह, जिला खेल अधिकारी मनोज घृतलहरे, निरंजन साहू अध्यक्ष फॉर्चून फाउण्डेशन, अमित सक्सेना उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

दंतेवाड़ा पर्यटन लोगो मेकिंग प्रतियोगिता में आस्था विद्या मंदिर के 4 विद्यार्थी व 2 शिक्षक हिस्सा लिए

दंतेवाड़ा पर्यटन लोगो मेकिंग प्रतियोगिता

गीदम/दंतेवाड़ा :- पर्यटन स्थलों को पहचान दिलाने और पर्यटन सुविधाओं के विस्तार के उपायों पर मंथन के लिए जिला प्रशासन दंतेवाड़ा, धर्मस्व व पर्यटन शाखा ने एक दिवसीय पर्यटन की संभावनाएं विषय पर कार्यशाला का आयोजन दंतेवाड़ा में किया।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धर्मस्व एवं पर्यटन विभाग की ओर से कलेक्टर विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन व निर्देशानुसार जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा जिले की वेबसाइट दंतेवाड़ा टूरिज्म डॉट इन के लिए प्रतीक चिन्ह (लोगो मेकिंग) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिले के 100 प्रतिभागियों में छात्र-छात्राओ व स्थानीय कलाकारों के समेत आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल जावंगा के 4 विद्यार्थी एवं 2 शिक्षक भी हिस्सा लिया।

इसमें कला शिक्षक मुन्नालाल मरकाम, व्याख्याता अमुजुरी विश्वनाथ, विद्यार्थियों कुम्मा कुंजाम, कार्तिक मांडवी, प्रकाश मरकाम, मनीष कश्यप ने अपने कला हुनर प्रतिभा का परिचय देते हुए दंतेवाड़ा पर्यटन लोगो बनाए। दंतेवाड़ा जिला के विश्व प्रसिद्ध मां दंतेश्वरी मंदिर, ढोलकल गणेश, बारसूर के बत्तीसा मंदिर, मामा भाचा मंदिर, गणेश मंदिर, एनएमडीसी बैलाडीला पर्वत, जलप्रपात, जावंगा एजुकेशन सिटी के साथ साथ स्थानीय संस्कृति परंपरा ढोल नृत्य के बारे में उल्लेख किया गया।

अखिल भारतीय विश्वविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज के आठ खिलाड़ियों का चयन

दंतेवाड़ा पर्यटन लोगो मेकिंग प्रतियोगिता

मुन्नालाल मरकाम के लोगो का हुआ चयन

कला शिक्षक मुन्नालाल मरकाम द्वारा बनाए गए प्रतीक चिन्ह को जिला प्रशासन द्वारा प्रथन स्थान चयनित कर 5000 नगद राशि, मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया। नन्हें कलाकार कुम्मा कुंजाम द्वारा बनाए गए प्रतीक चिन्ह द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक देवती महेंद्र कर्मा, विशिष्ठ अतिथि राज्य खाद्य आयोग सदस्य व जिले के पर्यटन मंडल सदस्य विमल सुराना, कलेक्टर विनीत नंदनवार ने पुरस्कार से सम्मानित किया।

कलाकार मुन्नलाल मरकाम, व्याख्याता अमुजुरी विश्वनाथ एवं कुम्मा कुंजाम ने बताया कि दंतेवाड़ा को विश्व के चित्रपट पर अब नई पहचान पर्यटन के क्षेत्र में संभावनाएं होगी, जिसे देख कर भारतवर्ष के साथ साथ विश्व स्तर पर भी दंतेवाड़ा प्रसिद्ध होगा। पर्यटन के माध्यम से दंतेवाड़ा को सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक विकास भी होगा।

इस उपलब्धि पर ऊपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल सोरी, आदिवासी विकास विभाग उपायुक्त डॉ आनंद जी सिंह, आस्था विद्या मंदिर के प्राचार्य गोपाल पांडे, अधीक्षक रविप्रकाश ठाकुर, सुषमा दास, सर्व शिक्षक्गण ने कलाकारों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

भोरिंग उपमंडी में सीसी रोड के साथ ही होगा किसान कुटीर का निर्माण

भोरिंग उपमंडी में सीसी रोड के साथ ही होगा किसान कुटीर का निर्माण

महासमुंद। ग्राम पंचायत भोरिंग के उपमंडी में सीसी रोड के साथ ही किसान कुटीर का निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने निर्माण कार्यों के लिए भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि किसान कुटीर बनने से किसानों को सहुलियत हो सकेगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे,विशेष अतिथि के रूप में मंडी उपाध्यक्ष गोविंद साहू, सदस्य चमन सिन्हा, दीपक साहू, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद, विधायक प्रतिनिधि संतोष साहू, अश्वनी गिलहरे, गौतम सिन्हा, राजेश चंद्राकर, गजेंद्र साहू, शैलेंद्र सेन मौजूद थे।

भारत जोडो पद यात्रा के शुरू से लेकर अंत तक रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चक्रधारी का हुआ भव्य स्वागत

भोरिंग उपमंडी में सीसी रोड के साथ ही होगा किसान कुटीर का निर्माण

“ले चलहहूं अपन दुवारी” 36गढ़ी फिल्म को प्रदेश मे मिल रहा है जबरदस्त रिस्पॉन्स

अपने संबोधन में संसदीय सचिव  ने कहा कि किसान कुटीर भवन में किसानों के लिए एक कमरा बनेगा। एक हाल रहेगा। महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग सर्वसुविधायुक्त शौचालय बनाया जाएगा। मंडी में किसान अपने काम से पहुंचते है। बैठने की व्यवस्था नहीं होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में किसानों के लिए ही कुटीर भवन बनाने शासन ने सकारात्मक पहल की है। भवन बनने के बाद किसानों को राहत मिलेगी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच उषा राजेश साहू, पुष्पा तेजराम साहू, शिशुपाल बर्मन, डा तुलसीराम साहू, वेदप्रकाश साहू, हेमधर आवड़े, श्यामबाई निर्मलकर, अभिषेक नेहरू राजीव मितान कलब अध्यक्ष, सुखनंदन डहरिया, कविदाश सोनवानी, राहुल आवडे, सुरूज ढीढी, सेवंतीन साहू, रेखा ढीढ़ी, तेजराम साहू, नीतू साहू, भारती लाकेश्वरी पाठक सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

भारत जोडो पद यात्रा के शुरू से लेकर अंत तक रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चक्रधारी का हुआ भव्य स्वागत

भारत जोडो पद यात्रा के शुरू से लेकर अंत तक रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चक्रधारी

महासमुंद-खल्लारी विधान सभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामेश्वर चक्रधारी भारत जोडो पद यात्रा के शुरू से लेकर अंत तक राहुल गांधी के नेतृत्व में निकले यात्रा के 4080 किलोमीटर का सफर तय कर समापन पश्चात वापस अपने क्षेत्र पहुंचने पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 353 स्थित बस स्टैण्ड खल्लारी में ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के महामंत्री तारेश साहू के नेतृत्व में खल्लारी के ग्रामीण व कांग्रेसजनों के द्वारा भव्य स्वागत किया। वही साथ में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश समन्वय तिरिथ कुमारी मानिकपुरी भी पहुंचे थे। जिनका पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

बता दें की भारत जोडो पद यात्रा में खल्लारी विधान सभा क्षेत्र से कोमाखान के खुर्सीपार निवासी कांग्रेस के एक मात्र कार्यकर्ता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामेश्वर चक्रधारी शामिल हुये थे। जो प्रारम्भ से लेकर समापन तक राहुल गांधी के साथ पद यात्रा के हिस्सा बना। मुख्य मार्ग खल्लारी में स्वागत पश्चात काग्रेसजनों का आभार व्यक्त करते हुये चक्रधारी जी ने कहा की भारत जोडो पद यात्रा देश की जिस जिस प्रदेश में जब जब पहुंचा तो, वहां के लोगों के दिलों में अपार उत्साह पद यात्रा को लेकर देखने मिला। जहां इस यात्रा से देश के अलग अलग राज्यों को जानने समझने का मौका भी मिला।

राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई  नपाध्यक्ष राशि

भारत जोडो पद यात्रा के शुरू से लेकर अंत तक रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चक्रधारी

“ले चलहहूं अपन दुवारी” 36गढ़ी फिल्म को प्रदेश मे मिल रहा है जबरदस्त रिस्पॉन्स

इस यात्रा से हमें तीर्थ धाम दर्शन होने के जैसा सौभाग्य प्राप्त हुआ। वहीं राहुल गांधी के प्रशंसा करते हुये चक्रधारी ने आगे कहा की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश के प्रत्येक वर्गों के साथ इस देश को अपना परिवार मानते है। वे देश के विकास लिए सदैव चिंतित रहते हैं और ये हमारे लिए गौरव की बात है।

स्वागत के अवसर पर मनहरण गुप्ता, प्रमोद चन्द्राकार, कन्हारपुरी ग्राम के महेन्द्र बंजारे,मिल्लुराम साहू, फिरोज खान, नारायण बघेल, मोहन ठाकरे, तोषराम साहू, चन्द्रेश राजपूत, राजीव युवा मितान क्लब के राहुल बन्छोर, बरूण यादव, श्यामलाल यादव, दुर्गेश कुमार साहू, संहित आदि लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

“ले चलहहूं अपन दुवारी” 36गढ़ी फिल्म को प्रदेश मे मिल रहा है जबरदस्त रिस्पॉन्स

"ले चलहहूं अपन दुवारी" 36गढ़ी फिल्म को प्रदेश मे मिल रहा है जबरदस्त रिस्पॉन्स

महासमुंद। पूजा शर्मा (मोहनी एल्बम फेम) और शील वर्मा की लवस्टोरी केमेस्ट्री फिल्म “ले चलहहूं अपन दुवारी” को लेकर आज एक प्रेस वार्ता में फिल्मी कलाकारों ने कहा कि इस फिल्म का प्रदेश में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह फिल्म आगामी 10फरवरी को महासमुंद के विठोबा टाकीज में भी लगने वाली है।

इन्होंने बताया कि रायपुर..”पाॅपकार्न फिल्म्स” प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता देवनारायण साहू, उत्तरा कुमार साहू , फिल्म के लेखक कौस्टन साहू, डायरेक्शन मृत्युंजय सिंह की यह फिल्म बीते 13 जनवरी को प्रदेश में प्रदर्शित हुई। छतीसगढ़ के दर्शक इस शुद्ध परिवारिक फ़िल्म को बहुत पसन्द कर रहे हैं। फ़िल्म में खास बात यह है कि इस फ़िल्म में पहली बार कैमरे में बेहतरीन तरीके से फिल्मांकन किया है।

फिल्म की शूटिंग विभिन्न दर्शनीय स्थानों मे

उन्होंने बताया कि आरुषि बागेश्वर ने “ले चलहहूं अपन दुवारी” फिल्म की शुटिंग छत्तीसगढ़ के विभिन्न रोमांटिक एवं दर्शनीय स्थानों पर की है। फिल्म का निर्माण छत्तीसगढ़ की ग्रामीण पृष्ठभूमि पर केंद्रित है!। इस फिल्म में देशप्रेम के साथ साथ , इमोशन एवं काॅमेडी का भी भरपूर समावेश किया गया है। आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है। इसके लिए पूरी टेक्निकल टीम मुम्बई से छत्तीसगढ़ आयी थी।

फिल्म ‘धर्म अधर्म’ की शूटिंग आम्रपाली दुबे के साथ मिलकर करेंगे दिनेश लाल यादव निरहुआ

"ले चलहहूं अपन दुवारी" 36गढ़ी फिल्म को प्रदेश मे मिल रहा है जबरदस्त रिस्पॉन्स

लघुकथाकार डॉ. छतलानी की लघुकथा ‘मेरी याद’ पर बनी शॉर्ट फिल्म

फिल्मी कलाकारों ने बताया कि फिल्म के लेखक, डायरेक्टर एवं डीओपी सभी पच्चीस से तीस साल के बीच के युवा हैं। सभी युवा टीम का इरादा दर्शकों के बीच ऐसी फिल्म परोसने का है जिसे देखकर दर्शक बार- बार फिल्म को जरूर देखना चाहें ।

फिल्म में नायक की भूमिका में” शील वर्मा “एवं नायिका “पूजा शर्मा” ( मोहनी एल्बम फेम) हैं! इसके साथ साहेबदास मानिकपुरी, अक्षय वर्मा, विजय मिश्र, नरेंद्र दावड़ा, सुमित्रा साहू,मनीषा खोब्रागडे ने अहम किरदार निभाया है। फ़िल्म संगीत मोनिका वर्मा,तुषान्त कुमार, तुषान्त सोलंकी व स्वर सिद्धान्त निराला ने दिया है। इस फ़िल्म को संटू जी ने एडिट किया है। एक्सिक्यूटिव प्रोडक्शनब अब्दुल वाहिद ने फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी हैं कि प्रदेश में यह फ़िल्म अपनी अलग पहचान बनाने में जरूर सफल होगी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया संसदीय सचिव ने

प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया संसदीय सचिव ने

महासमुंद। नयापारा महासमुंद के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने शामिल होकर विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

सोमवार को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम विद्यालय महासमुंद में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर,अतिथि बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर, जिला वनोपज संघ के अध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, महामंत्री संजय शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन बघेल, सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, पार्षद मीना वर्मा, गोपाल वर्मा मौजूद रहे।

अंधे कत्ल का खुलासा,नाबालिक प्रेमिका अपने अन्य प्रेमी के साथ दिया घटना को अंजाम

प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया संसदीय सचिव ने

सफलता के लिए कड़ी मेहनत जरूरी

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन में उन्नति करने के लिए मेहनत करना बहुत आवश्यक है और मेहनत करने के लिए लक्ष्य को निर्धारित करना भी बेहद जरूरी है। लक्ष्य को निर्धारित करके बच्चे जीवन की ऊंचाइयों को छू सकते हैं। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है। विद्यार्थियों को असफलता से घबराना नहीं चाहिए। असफलता के बाद दोगुने जोश व जनून से लक्ष्य हासिल करने के लिए परिश्रम करना चाहिए। असफलता ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है।

वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डीईओ एस चंद्रसेन, सहायक परियोजना अधिकारी हिमांशु भारतीय, सहायक संचालक नंदकिशोर सिन्हा, डीएमसी कमलनारायण चंद्राकर, प्राचार्य अमी रूफस, उप प्राचार्य प्रमोद कन्नौजे, व्याख्याता गोसाई राम टांडेकर, प्रियंका पीटर, शिवा कोटेश्वरम्मा, विकास यादव, शशबीर कौर, मितेश शर्मा, अनिता दवे, कृपा राम सागर, ओमप्रकाश देवांगन, हरीश पांडेय, बसंत साव, हीरालाल जोशी, नेहा दुबे, रंजीत सिंह, तृषा शर्मा, रूपा पांडेय, वाणी, योगिता ठाकुर, हेमलाल चक्रधारी, रवि ठाकुर, मदनलाल, शनि ठाकुर, विन्देश्वरी जोशी, कृति थवाईत, कल्याणी सोनकर, आकांक्षा भोई, नेहा सिंह, आकांशा जैन, रौनक अग्रवाल, हर्ष परमार, ऋतुराज अंजू, मनीषा कन्नौजे, सुरेश यादव, सुशांत शेखर, मधु साहू, प्रणीता शर्मा, विनीता साहू, भामा प्रधान आदि उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

अंधे कत्ल का खुलासा,नाबालिक प्रेमिका अपने अन्य प्रेमी के साथ दिया घटना को अंजाम

नाबालिक प्रेमिका व अन्य प्रेमी ने किया हत्या, अंधे कत्ल का हुआ खुलासा

महासमुंद:- जिला मुख्यालय से लगे ग्राम बेमचा में हुए अंधे कत्ल का खुलासा पुलिस ने किया है । यह घटना त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते हुआ है । हत्या की घटना को छुपाने के लिये मनगढंत कहानी गढी गई थी ।मृतक की नाबालिक प्रेमिका अपने अन्य प्रेमी के साथ दिया घटना को अंजाम दिया था। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बेल्ट, मोटर सायकल एवं मोबाईल फोन एवं विधि से संघर्षरत बालिका से एक मोबाईल फोन जप्त किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना महासमुन्द में 26 जनवरी को विनोद कुमार सेन द्वारा सूचना दिया की उसका चचेरा भाई संतोष सेन, बेमचा मौली भाठा आमा बगीचा में मृत अवस्था में पडा है। सूचना पर थाना की टीम मौके पर पहुचा।

प्रथमदृष्टया मे हत्या का प्रतीत

पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल की निरीक्षण एवं शव पंचनामा पर मृतक के शरीर में अनेक जगह चोट के निशान एवं गले में बेल्ट कसा हुआ मिला। मृतक संतोष सेन के शव को देखने पर प्रथमदृष्टया हत्या करना प्रतीत हो रहा था। जिसकी सूचना पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र रायपुर शेख आरिफ हुसैन एवं पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह (IPS) को दिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये अनुविभागीय अधिकारी (पु) महासमुंद मंजूलता बाज एवं थाना सिटी कोतवाली प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक गरीमा दादर के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण के अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया।

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी हत्या का साजिश,अंधेकत्ल का हुआ खुलासा

नाबालिक प्रेमिका व अन्य प्रेमी ने किया हत्या, अंधे कत्ल का हुआ खुलासा

टीम को यह जानकारी प्राप्त हुआ कि मृतक संतोष सेन ऊर्फ भीम सेन का गांव की ही एक नाबालिक लडकी के साथ प्रेम संबंध था। मृृतक व लड़की आपस में मिलना जुलना एवं बातचीत करते थे। पुलिस टीम को यह भी जानकारी मिली कि उक्त नाबालिक लडकी का मृतक के अलावा एक अन्य लडके घना राम यादव पिता रामजी यादव( 23) ग्राम लाफिन कला के साथ भी प्रेम संबंध है।

गुमराह करने का किया प्रयास

टीम द्वारा संदेह के आधार घनाराम यादव एवं मृतक की प्रेमिका से पूछताछ किया गया, जो इधर-उधर की बाते बताकर गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे। टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर कत्ल का खुलासा करते हुए अपना अपराध स्वीकार किया और बताये कि 25 जनवरी को मृतक संतोष सेन की नाबालिक प्रेमिका अपने नये प्रेमी घनाराम के साथ घूमने को लिये भीमखोज खल्लारी मंदिर गयी थी। वहां से वापस आयी तो मृतक अपनी नाबालिक प्रेमिका को फोन लगा कर आम बगीचा के पास मिलने बुलाया तब उसकी नाबालिक प्रेमिका ग्राम बेमचा के आम बगीचा के पास मिलने गयी मिलने पर नाबालिक प्रेमिका और मृतक संतोष सेन के बीच बार बार फोन लगाने पर नही उठाने की बात को लेकर झगडा झंझट हुआ जिसमें मृतक ने लडकी का फोन तोड दिया।

फोन मे अन्य से बात करने पर हुई बहस

बाद में प्रेमिका के मनाने पर मृतक अपना एक फोन प्रेमिका को दे दिया उसके पश्चात रात में मृतक अपनी प्रेमिका को फिर से मिलने बुलाया तब उसकी नाबालिक प्रेमिका पुनः मिलने गयी । जहां मृतक अपनी प्रेमिका को किससे फोन पर बात करती हो बोला और इसी बात पर दोनों में फिर से बहस हुआ और मृतक अपनी प्रेमिका से बोला कि उस लडके को बुलाओं जिससे तुम बात करती हो, मृतक के बोलने पर उसकी नाबालिक प्रेमिका ने अपने दुसरे प्रेमी घनाराम यादव को फोन करके बुलाया ।

गला घोट कर की हत्या

जब घनाराम घटना स्थल पहुंचा तो तीनों के बीच में झगडा विवाद मारपीट हुआ उसी दौरान आरोपी घनाराम यादव एवं उसकी नाबालिक प्रेमिका दोनों मिलकर मृतक के बेल्ट से ही मृतक संतोष सेन की गला घोट कर हत्या कर दिये फिर आरोपी घनाराम यादव और उसकी नाबालिक प्रेमिका दोनों मिलकर मृतक के मृत शरीर को बरगद पेड के नीचे रख दिये जिससे यह प्रतीत हो सके की मृतक की मृत्यु फांसी लगाकर हुई है। टीम द्वारा प्रकरण के दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बेल्ट, मोटर सायकल एवं मोबाईल फोन एवं विधि से संघर्षरत बालिका से एक मोबाईल फोन जप्त किया गया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

विनोद व दाऊलाल बनाए गए पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद के सदस्य

बिजली दरों में वृद्धि कर उद्योगों को बंद करना चाहती है भाजपा : विनोद चंद्राकर

महासमुन्द। छत्तीसगढ़ शासन पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद का गठन किया गया है। जिसमें संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर को सदस्य तथा बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर को मनोनीत सदस्य बनाया गया है। उनकी नियुक्ति से अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों ने हर्ष जताया है।

छत्तीसगढ़ राज्य में अनुसूचित जनजाति से संबंधित विषयक पर अनुशंसा के लिये छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति सलाहकार परिषद की तर्ज पर अन्य पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद का गठन किया गया है। इसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे। उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग मंत्री होंगे। इसी तरह 8 सदस्यों वाली इस परिषद में महासमुन्द विधायक व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर को सदस्य बनाया गया है। जबकि बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर को मनोनीत सदस्य बनाया गया है।

फिल्म ‘धर्म अधर्म’ की शूटिंग आम्रपाली दुबे के साथ मिलकर करेंगे दिनेश लाल यादव निरहुआ

यहां बताना लाजिमी होगा कि राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद के गठन से इस वर्ग के लोगों के लिये कार्यक्रम के संचालन हेतु अनुशंसा एवं क्रियान्वयन में मदद मिलेगी। अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिये इस वर्ग के लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होगी। साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग के हित में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिये बेहतर मॉनिटरिंग हो सकेगी। अन्य पिछड़ा वर्ग की बेहतरी के लिये नवीन योजनाओं एवं कार्यक्रमों के निर्माण में भी मदद मिलेगी।

विधायक चंद्राकर व दाऊलाल चंद्राकर की नियुक्ति पर पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष दारा साहू, यादराम साहू, अन्नू चंद्राकर, महेंद्र साहू, वीरेंद्र चंद्राकर, ममता चंद्राकर, हेमंत डड़सेना, गिरजाशंकर चंद्राकर, आलोक नायक, संतोष साहू, बिंदु यादव, केके साहू, राजेश डड़सेना, गोपी साहू, सत्यनारायण साहू, रेखराज पटेल, कमलेश चंद्राकर आदि ने हर्ष जताया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

फिल्म ‘धर्म अधर्म’ की शूटिंग आम्रपाली दुबे के साथ मिलकर करेंगे दिनेश लाल यादव निरहुआ

फिल्म 'धर्म अधर्म' की शूटिंग आम्रपाली के साथ मिलकर करेंगे निरहुआ

मुंबई:-देश में इन दिनों ‘धर्म अधर्म’ को लेकर कई तरह की बहस छिड़ी हुई है। इसी बीच भाजपा के सांसद और फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ एक बड़ी फिल्म लेकर आने वाले हैं जिसका नाम ही ‘धर्म अधर्म’ है।

इस फिल्म की शूटिंग आगामी 20 अप्रैल से होने वाली है। फिल्म की शूटिंग बस्ती में होनी है जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। निरहुआ के साथ इस फिल्म में फीमेल लीड में होंगी यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे। भोजपुरी सिने गलियारे में इस जोड़ी को बड़े पर्दे की जान कहा जाता है जो एक बार फिर से एक शानदार फिल्म लेकर आने की तैयारी में हैं।

दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे स्टारर भोजपुरी फिल्म धर्म अधर्म का निर्माण शिवराम फिल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है जिसके निर्माता शिवराम है और इस फिल्म के लेखक निर्देशक आर के शुक्ला हैं। इस फिल्म की कहानी को लेकर निर्माता-निर्देशक ने कहा कि धर्म अधर्म आज के जमाने की कहानी है, जहां लोग गुमराह हो रहे हैं। यह एक बेहतरीन कांसेप्ट पर बनने वाली फिल्म है, जिसके लिए निरहुआ और आम्रपाली सबसे सटीक चॉइस है। उन्होंने बताया कि फिल्म के मुहूर्त के साथ ही गाने की रिकॉर्डिंग मुंबई में चल रही है।

कोडार बांध के समीप ग्राम बिरबिरा में बनेगा भव्य फिल्म सिटी,संस्कृति मंत्री भगत ने किया निरीक्षण

फिल्म 'धर्म अधर्म' की शूटिंग आम्रपाली के साथ मिलकर करेंगे निरहुआ

उन्होंने बताया कि फिल्म के सभी कर्णप्रिय गानों में संगीत सावन कुमार ने दिया है। फिल्म दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के साथ संजय पांडेय,एहसान खान,बृजेश त्रिपाठी,अयाज़ खान ,लोटा तिवारी, बबलू पंडित,विवेक पांडेय,राकेश कुमार,डॉ देवेंद्र कुमार,नीलम पांडेय, सूरज कुमार, डॉ वीरेंद्र त्रिपाठी और पंकज सोनी की भूमिका में हैं।

फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। इस फिल्म में हीरालाल यादव का शानदार एक्शन देखने को मिलने वाला है। सह निर्माता सत्येंद्र सिंह ,के पि दिनेश, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राकेश कुमार भोले बाबा और कॉस्टयूम फरदीन शेख द्वारा डिजाइन किया गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द