Home Blog Page 8

कलेक्टर ने कृषि और PWD कार्यालय का किया औचक निरीक्षण,एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

कलेक्टर ने कृषि और PWD कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

महासमुन्द:-कलेक्टर ने आज सुबह ठीक 10 बजे कृषि और PWD कार्यालय का किया औचक निरीक्षण किया । कृषि विभाग़ मे  कलेक्टर ने उपस्थिति पंजी मंगाकर खुद कर्मचारियों की हाजिरी ली और अनुपस्थित कर्मचारी योगेन्द्र वर्मा को नोटिस देने के निर्देश दिए। इस दौरान कृषि उपसंचालक एफ आर कश्यप और अन्य कर्मचारी मौजूद थे ।

कृषि उपसंचालक ने बताया कि निर्देशानुसार सभी अधिकारी कर्मचारी को समय पर कार्यालय आने के निर्देश दिए गए है जिसका पालन किया जा रहा है । निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ  एस आलोक भी मौजूद थे ।

कलेक्टर ने कृषि और PWD कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने कृषि और PWD कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

तत्पश्चात कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने लोक निर्माण विभाग का औचक निरीक्षण किया ।इस दौरान कार्यालयों में उपस्थिति, कार्यप्रणाली और जनसेवा से जुड़े कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान यहां कार्यालयीन समय में 6 कर्मचारी समय पर अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए,जिनमें लोचन दास ,पोषण ध्रुव, अंजली सोनवानी,अमित कुर्रे और ज्ञानेश ठाकुर ,हेमलाल कोसरे शामिल है ।

कलेक्टर ने दैनिक उपस्थिति पंजी लेकर स्वयं हाजिरी ली अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस देने और एक दिन का वेतन काटने के निर्देश कार्यपालन अभियंता को दिए हैं ।उन्होंने सभी कर्मचारियों को दैनिक उपस्थिति पंजी में आते ही हस्ताक्षर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप समय पर कार्यालय पर पहुंचे और जनता को आवश्यक सेवाएं सुलभता से प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आवश्यकतानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पूर्व भी कलेक्टर द्वारा एनआईसी, अपर कलेक्टर, चिप्स, निर्वाचन शाखा, स्थापना शाखा, कोषालय, खाद्य, भू-अधीक्षक, आदिवासी, आबकारी, खनिज सहित कलेक्ट्रेट के सभी शाखाओं का निरीक्षण कर उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया गया था। जिसमें अनेक अधिकारी कर्मचारी को नोटिस दिया गया था ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

जिले मे अबतक 2 करोड़ 42 लाख 70 हजार रुपए से अधिक धान का जप्त

जिले मे अबतक 2 करोड़ 42 लाख 70 हजार रुपए से अधिक धान का जप्त

महासमुंद :-जिले मे अबतक 2 करोड़ 42 लाख 70 हजार रुपए से अधिक धान का जप्त किया गया है । कलेक्टर के मार्गदर्शन में अवैध धान परिवहन और भण्डारण में लगातार कार्यवाही जारी है ।

प्रकरण किया गया दर्ज

खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जनवरी तक 157 प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसमें 10552 क्विंटल धान जप्त की गई है जबकि 18 वाहन को राजसात करने की कार्रवाई की जा रही है। जप्त की गई धान की लागत लगभग 2 करोड़ 42 लाख रुपए है। इनमें 03 अंतर्राज्यीय एवं 154 राज्यीय प्रकरण है।

अभी बीते दिनों की गई कार्रवाई अंतर्गत बसना के ग्राम बसुला में 11 जनवरी को 152 बोरा धान जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। चेक पोस्ट पलसापाली में 13 जनवरी को 612 बोरी धान अवैध धान परिवहन करते हुए पाए जाने पर कारवाई की गई। इसी दिन सराय पाली अंतर्गत धान खरीदी उपरांत शासकीय धान को रिसाइक्लिंग किए जाने की खबर मिलने पर जांच की गई। ग्राम टेमरी में रामबाई के कोठार में काले रंग में स्टेंसिल लगे हुए तथा धान खरीदी पूर्ण होने पर लगायी जाने वाली लाल स्याही की मुहर सहित वर्ष 2024-25 में धान खरीदी में उपयोग हुए कुल 350 ख़ाली बोरे पाए गए जिनसे धान निकाल कर पलटी कर दिया गया है।

जिले मे अबतक 2 करोड़ 42 लाख 70 हजार रुपए से अधिक धान का जप्त

जिले मे अबतक 2 करोड़ 42 लाख 70 हजार रुपए से अधिक धान का जप्त

इसी तरह के समिति में उपयोग किए गए कुल 32 बोरे धान से भरे हुए मौके पर पाए गए। इसके अलावा मौके पर कुल 525 संदिग्ध अवैध धान के बोरे भरे हुए पाए गए तथा सभी 557 बोरे धान को मौके पर जब्त कर कोटवार के सुपुर्द किया गया। उक्त धान को राजसात करने की कार्यवाही की गई। 14 जनवरी को सरायपाली अंतर्गत ग्राम अर्जुंदा में 350 कट्टा अवैध धान जप्त किया गया।

मंडी अधिनियम के तहत किया गया कार्यवाही

इसी क्रम में आज सुबह रात्रि 3 बजे 500 पैकेट धान लोड कर सरसींवा से सरायपाली अवैध परिवहन किया जा रहा था जिसे अनुविभागीय अधिकारी (रा) बसना द्वारा ग्राम कोटेनदहरा में पकड़ा गया तथा मंडी अधिनियम के तहत जब्त करने की कार्रवाई कर उप मंडी भंवरपुर के सुपुर्द दिया गया। इसी तरह अंतर्राज्यीय सीमा जाँच चौकी रेहटीखोल/बंजारीनाका में अवैध परिवहन करते हुए धान ट्रक पकड़ा गया। जाँच नाका प्रभारी चंद्रहास प्रधान व अन्य सहायोगियों द्वारा 560 पैकेट धान जप्त किया गया है। वाहन में झारखंड से धान लोड कर खपाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ लाये जाने की आशंका के आधार पर रोका गया है। इस तरह जिले मे अबतक 2 करोड़ 42 लाख 70 हजार रुपए से अधिक धान का जप्त किया गया है ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के 10 प्रतिभागी ने 4 medals जीतने में रहे सफल

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के 10 प्रतिभागी ने 4 medals जीते

महासमुंद- राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के 10 प्रतिभागी ने 4 medals जीतने में सफल रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में ऋतिक पहरिया महासमुंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

लोकगीत प्रतियोगिता एकल में द्रोपति साहू, दिनेश साहू, भूपेश साहू, टेमेंद्र साहू, खिलेश साहू भोरिंग महासमुंद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में भैरव प्रसाद पाल महासमुंद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साइंस मेला प्रतियोगिता सामूहिक में रोशनी चौधरी, प्रीति पटेल, अंशिका प्रधान पिथौरा महासमुंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 14 जनवरी तक संचालनालय खेल विभाग परिसर रायपुर में आयोजित किया गया। समापन समारोह में मुख्य रूप से महामहिम रमेन डेका, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, खेल मंत्री टंक राम वर्मा, विधायक धरसीवा अनुज शर्मा, राज्य युवा आयोग अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर एवं अन्य अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो, प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने जिले के प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव रायपुर में शामिल होने एवं पदक जीतने पर बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

खेल अधिकारी  मनोज धृतलहरे ने बताया कि महासमुंद जिले के प्रतिभागी लोकनृत्य, लोक गीत, चित्रकला, विज्ञान मेला, कहानी लेखन, कविता गायन, तात्कालिक भाषण, रॉक बैंड प्रतियोगिता में शामिल हुए। राज्य युवा महोत्सव में महासमुंद जिले से शामिल हुए प्रतिभागियों में लोकनृत्य प्रतियोगिता में अजय मिर्चें एवं साथी, मुड़ियाडीह महासमुंद, लोकगीत प्रतियोगिता में द्रोपति साहू, दिनेश साहू एवं साथी भोरिंग, महासमुंद, कहानी लेखन प्रतियोगिता में हेमा साहू लाफिनखुर्द एवं गुलशन साव सिरको बसना, चित्रकला प्रतियोगिता में रितिक पहरिया महासमुंद एवं सुष्मिता प्रधान बसना, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में भैरव प्रसाद पाल महासमुंद एवं गरिमा कन्नौजे पिथौरा, कविता गायन प्रतियोगिता में सिंधु जगत सरायपाली एवं गुलशन साव सिरको, विज्ञान मेला प्रतियोगिता में रोशनी एवं साथी पिथौरा एवं रुद्राक्ष शुक्ला पिथौरा, रॉक बैंड प्रतियोगिता में जावेद कुरैशी एवं साथी महासमुंद शामिल हुए।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के 10 प्रतिभागी ने 4 medals जीतने में रहे सफल

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के 10 प्रतिभागी ने 4 medals जीते

इनको मिला पदक

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के 10 प्रतिभागी ने 4 medals जीतने में सफल रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में ऋतिक पहरिया महासमुंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोकगीत प्रतियोगिता एकल में द्रोपति साहू, दिनेश साहू, भूपेश साहू, टेमेंद्र साहू, खिलेश साहू भोरिंग महासमुंद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में भैरव प्रसाद पाल महासमुंद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साइंस मेला प्रतियोगिता सामूहिक में रोशनी चौधरी, प्रीति पटेल, अंशिका प्रधान पिथौरा महासमुंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

लोगों ने दी शुभकामनाएं

राज्य युवा महोत्सव जिले के दल में नोडल अधिकारी एवन कुमार साहू प्रशिक्षक खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद, सहायक नोडल अधिकारी योगराज चौहान, योगेश प्रधान व्याख्याता सेजेश बसना, रमाकांत रघुवंशी शिक्षक, राम दर्शन पब्लिक स्कूल पिथौरा, गौरव चंद्राकर एवं सीमा चंद्राकर शिक्षक संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा शामिल रहे। जिले के प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव रायपुर में भागीदारी करने एवं पदक जीतने पर वरिष्ठ अधिकारियों एवं युवा महोत्सव से जुड़े लोगों ने शुभकामनाएं दी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

15 सूत्रीय मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

15 सूत्रीय मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

महासमुंद। संयुक्त मंच के बैनर तले आज महासमुंद जिले के पांचों ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में कहा है कि आईसीडीएस छह सेवाओं और पांच उ‌द्देश्यों को लेकर पूरे देश में संचालित हो रहा है। लेकिन जिस प्रकार से हमारे ऊपर विभागीय और गैर विभागीय कार्य लादा जा रहा है उतना कर पाना अवास्तविक और असम्भव है। हमारी मांग यह है कि विभागीय कार्यों में आने वाली तमाम समस्याओं को तत्काल दूर किया जाए और गैर विभागीय कार्य करवाना तत्काल बंद करवाया जाए।

मांग

१) पोषण ट्रैकर ऐप के नए वर्जन में आधार कार्ड, फोन नंबर एवं ईकेवाईसी आदि तत्काल बंद करवाया जाए।

२) प्रत्येक गतिविधि का अनावश्यक फोटो अपलोड बंद करवाया जाए। हितग्राही के किसी एक ही सदस्य का रजिस्ट्रेशन फोटो बंद करवा कर पहले की तरह करवाया जाए।

३) सभी को सभी कार्यकर्ताओं को अच्छे स्तर का 5G मोबाइल खरीदने के लिए ₹20000 प्रति कार्यकर्ता दिया जाए।
४) सुपोषण चौपाल, मोबाइल इंसेंटिव तथा इंटरनेट चार्ज प्रति माह दिया जाए। इंटरनेट चार्ज 350 रुपया प्रतिमाह दिया जाए। ईंधन की राशि बढ़ाई जाए या गैस सिलेंडर के का लिए प्रति माह कार्यकर्ता के खाते में पैसा जमा किया जाए। चावल की मात्रा प्रति बच्चा 100 ग्राम किया जाए।

५) गैर विभागीय कार्य करवाना तत्काल बंद किया जाए। महतारी वंदन योजना का बल यह कार्य करवाना बंद करवाया जाए। अगर बंद नहीं किया गया तो हम इसका
बहिष्कार करेंगे।
६) बड़े शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी भवन किराया ₹7000, छोटे शहरों में ₹5000 और ग्रामीण क्षेत्रों में ₹3000 प्रतिमाह दिया जाए।

७) प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र को प्रतिमाह ₹500 आकस्मिक निधि प्रदान की जाए।

15 सूत्रीय मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

15 सूत्रीय मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

८) गुजरात हाईकोर्ट के निर्णय अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए।

९) सुप्रीम कोर्ट के निर्णयानुसार ग्रेच्युटी का कानून आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं पर लागू किया जाए।

१०) शासकीय कर्मचारी घोषित किये जाने तक श्रम कानून के तहत न्यूनतम का पारिश्रमिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कम से कम प्रति माह 21000/- और सहायिका बहनों को 18000/-स्वीकृत किया जावे।

११) सामाजिक सुरक्षा के रूप मे प्रोविडेंट फंड (भविष्य निधि), ग्रेच्युटी व चिकित्सा खर्च आदि लागू किया जाए।

१२) सभी को जीने लायक पेंशन न्यूनतम ₹10000 प्रति प्रतिमाह लागू किया जाए।

१३) कार्यकर्ता को बिना किसी बाधा के शत प्रतिशत सुपरवाइजर पदों पर पदोन्नति दी जाए एवं सहायिका को शत प्रतिशत कार्यकर्ता के पद पर पदोन्नति दी जाए।

१४) कार्यकर्ता व सहायिका की आकस्मिक मृत्यु होने पर परिवार को 10 लाख रुपए व एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान किया जाए।

15) सेवानिवृत्ति होने पर कार्यकर्ता को ₹10 लाख व सहायिका को ₹8 लाख दिए जाएं। १६) कार्यकर्ता एवं सहायिका को स्वयं तथा परिवार के लिए चिकित्सा खर्च एवं सवैतनिक अवकाश दिया जाए। विभाग के शासकीय कर्मचारियों को जो अवकाश मिलते हैं उन्हें लागू किया जाए।

आज ज्ञापन सौंपने वालों में सुधा रात्रे प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सक्षम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ द्रोपदी साहू जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ दमयंती शर्मा लता रेणु निराला छत्तीसगढ़ सक्षम आंगनबाड़ीसे जिला अध्यक्ष सुलेखा शर्मा छाया हिरवानी हेमलता मधुकर अंजू प्रजापति धनमती बघेल अहिल्या मरकाम संरक्षक अशोक गिरी गोस्वामी दिलीप तिवारी हाजरा निशा खान अहिल्या मरकाम सुल्तानाखान लल्ली आर्य जानकी आर्य रागिनी चंद्राकर सरिता बागडे रूपा भारती अंजू चंद्राकर त्रिवेणी रामदुलारी मानकी धूरे सुरजा छाया हिरवानी चंद्राकर चंद्रकला वर्मा अन्नपूर्णा चंद्राकर सुकृति ध्रुव योजना यादव संध्या चंद्राकर विमला सोना आभा साहू अंजुला चौरसिया किरण साहू उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

कुएं में गंदा पानी का रिसाव, डायरिया, चर्म रोग फैलने की आशंका

आदिवासियों के जमीन बेचने वालों पर नहीं हुई कार्रवाई : विनोद चंद्राकर
Vinod Chandrakar-1

महासमुंद। कुएं में गंदा पानी का रिसाव, डायरिया, चर्म रोग फैलने की आशंका व्यक्त किया गया है । नगर के वार्ड क्र. 03 अयोध्या नगर में नपा द्वारा कराए जा रहे नाली निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर पूर्व संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने कलेक्टर विनय कुमार लंगेह को पत्र लिखा है ।

पूर्व संसदीय सचिव ने पत्र के माध्यम से जिला कलेक्टर को अवगत कराया है कि वार्ड क्र. 3 अयोध्या नगर के रहवासियों द्वारा संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन उन्हें (श्री चंद्राकर को) देकर नाली निर्माण रूकवाने की मांग की है। वार्डवासियों ने बताया है कि उक्त निर्माणाधीन नाली की चौड़ाई 5 फिट एवं गहराई 7 फिट के लगभग है, जो अत्यंत ही गहरी एवं चौड़ी है।

कुएं में गंदा पानी का रिसाव, डायरिया, चर्म रोग फैलने की आशंका

उक्त नाली के चलते मुख्य सड़क की चौड़ाई कम हो रही है। चार पहिया वाहन उक्त सड़क पर नहीं चल पाएगा। इसी तरह नाली निर्माण पश्चात् नाली का गंदा कुएं में गंदा रिस रहा है। परिणाम स्वरूप कुओं का पानी दुषित हो गया है। कुओं का पानी का उपयोग करने से डायरिया एवं चर्म रोग की संभावना बनी हुई है।
पूर्व संसदीय सचिव ने वार्डवासियों द्वारा दिए आवेदन की प्रतिलिपि कलेक्टर को प्रेषित करते हुए बताया कि तत्कालीन कलेक्टर को पूर्व में इस संबंध में अवगत कराया गया था। जिस पर कलेक्टर ने निरीक्षण पश्चात कार्य में रोक लगा दी गयी थी। अब पुनः कार्य प्रारंभ किया गया है। जिससे वार्डवासी परेशान हैं, एवं निर्माण कार्य न रोकने की स्थिति में आंदोलन किये जाने बाध्य होंगे। पूर्व संसदीय सचिव चंद्राकर ने कलेक्टर से आग्रह करते हुए जनहित में उक्त निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने की मांग की है।

 

 

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

ने वार्डवासियों द्वारा दिए आवेदन की प्रतिलिपि कलेक्टर को प्रेषित करते हुए बताया कि तत्कालीन कलेक्टर को पूर्व में इस संबंध में अवगत कराया गया था। जिस पर कलेक्टर ने निरीक्षण पश्चात कार्य में रोक लगा दी गयी थी। अब पुनः कार्य प्रारंभ किया गया है। जिससे वार्डवासी परेशान हैं, एवं निर्माण कार्य न रोकने की स्थिति में आंदोलन किये जाने बाध्य होंगे। पूर्व संसदीय सचिव चंद्राकर ने कलेक्टर से आग्रह करते हुए जनहित में उक्त निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने की मांग की है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

हथखोज में लगा घोनडुल मेला,उमड़ी श्रद्धालुयों की भीड़

हथखोज में लगा घोनडुअल मेला,उमड़ी श्रद्धालुयों की भीड़

महासमुंद। जिला मुख्यालय से महज 17 किमी दूर व गरियाबंद जिला का अंतिम गाँव ग्राम हथखोज में आज मकर संक्रांति के दिन घोनडुल मेला (लुड़कने वाला मेला) लगता है । उक्त गाँव मे आसपास के कई जिले के लोग मेला देखने आते है । यंहा पर एक माता जी का मंदिर है जिसमे लोगों की मनोकामना पूरी होती है वो लोग हर साल इस मेले मे अपने परिवार के साथ आते है ।

जय माँ शक्ति लहरी समिति सतधरा धाम मंदिर ग्राम हथखोज के फिरोज निषाद बताया कि यंहा पर माँ आदि शक्ति का मंदिर है हमारे पूर्वजों के द्वारा बड़ी विनती के साथ माँ शक्ति को इस स्थान पर लाए है व उनका आशीर्वाद इस गाँव के लोगों के अलावा अन्य लोगों पर मातारानी की कृपा बरसती है जिसके कारण इस क्षेत्र का नाम है इसके अलावा एक खास बात यह भी है कि मकर संक्रांति के दिन ही नदियों के संगम स्थल पर घोनडुअल मेला (लुड़कने वाला मेला) लगता है।

हथखोज में लगा घोनडुल मेला,उमड़ी श्रद्धालुयों की भीड़

हथखोज में लगा घोनडुअल मेला,उमड़ी श्रद्धालुयों की भीड़

निषाद ने आगे बताया कि इस स्थान पर सात नदियों का संगम है इसके अलावा इस मार्ग से पंचकोशी यात्रा के यात्री इस दिन इस स्थान से होते हुए बम्हनेश्वर महादेव के दर्शन के लिए  बम्हनी गाँव आते है। घोनडुल मेला (लुड़कने वाला मेला) देखने के लिए बड़ी संख्या मे लोग आते है । श्रद्धालुयों के द्वारा रेत मे मातारानी को याद करते हुए एक स्थान इकठ्ठा करते है उसके बाद रेत मे दंडवत प्रणाम करते हुए मातारानी को याद करते हुए अपने आप रेत मे लुड़कते हुए चलते जाते है जब तक उनको कोइ ना रोके ।

श्याम बाई यादव सरकड़ा पिथौरा, मोगरा यादव व विमला यादव सनडोंगरी हीरापुर रायपुर निवासियों ने बताया है हमारा पूरा परिवार हथखोज में हर साल मकर संक्रांति के दिन स्नान ध्यान करने के बाद माँ आदि शक्ति का पूजा करने के लिए आते है । यंहा आने वाले सभी भक्तों पर माता रानी की कृपा बरसती है । जिसके कारण से यह क्षेत्र प्रसिद्ध हो रहा है ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

 

प्रस्तावित ई लायब्रेरी का नाम दिवंगत पूर्व पीएम सिंह के नाम पर होगा: राशि महिलांग

प्रस्तावित ई लायब्रेरी का नाम दिवंगत पूर्व पीएम सिंह के नाम पर होगा: राशि
????????????

महासमुंद। पालिका द्वारा 2024-25 के बजट में प्रस्तावित ई लायब्रेरी पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के नाम पर होगा। ई लायब्रेरी के नाम की घोषणा करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने कहा कि दिवंगत डॉ सिंह को शहरवासियों की ओर से यही भावभीनी श्रद्धाजंलि होगी।

पालिका अध्यक्ष ने कहा कि डॉ सिंह 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री रहने के पूर्व उन्होंने 1991 से 96 तक भारत के वित्त मंत्री, 1982 से 85 तक रिजर्व बैंक आफ इंडिया के गवर्नर जैसे देश के प्रमुख पदों पर रहें। भारत के आर्थिक सुधारो का श्रेय भी इन्हें दिया जाता है।

जब पूरा विश्व आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा था तब अर्थशास्त्री सिंह के नेतृत्व में भारत को आर्थिक मंदी छू भी नहीं पाई थी। उस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत के मजबूत अर्थव्यवस्था जानने के लिए डॉक्टर मनमोहन सिंह से सहयोग मांगा था। डॉ सिंह का “सादा जीवन उच्च विचार” की तरह जीवन शैली रही। व्यवहार कुशल डॉ मनमोहन सिंह की प्रशंसा पक्ष के साथ ही विपक्ष के नेता भी करते थे।

रेत अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण पर सख्त कार्यवाही
fail foto

रेत अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण पर सख्त कार्यवाही

महासमुंद:-जिले में खनिज विभाग द्वारा वर्ष 2024 -25 मे कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर कठोर कार्यवाही की गई है। इस दौरान शर्तों के उल्लंघन पर छह रेत भंडारण अनुज्ञप्तियां निरस्त कर, प्रत्येक से 50,000 रुपये की प्रतिभूति राशि सहित कुल 3 लाख रुपये राजसात किए गए।

अवैध उत्खनन के 07 प्रकरण से हुई वसूली

अवैध उत्खनन के एक प्रकरण में 1,67,500 रुपये की समझौता राशि वसूली गई। वहीं, अवैध परिवहन के आठ प्रकरणों से 1,09,500 रुपये की वसूली की गई। जिले में निविदा के माध्यम से आठ रेत खदानों का आवंटन किया गया, जिनमें से सात खदानें बड़गांव 1, बड़गांव 2, बरबसपुर, लाफिनखुर्द, लामीसरार, मुडियाडीह, बल्दीडीह सक्रिय हैं। साथ ही, छह अस्थायी रेत भंडारण अनुज्ञप्तियां ग्राम बरबसपुर और बिरकोनी में संचालित हैं।

अब तक हुई कार्यवाही मेंअवैध उत्खनन के 07 प्रकरणों से 14,52,500 रुपये की वसूली।अवैध परिवहन के 166 प्रकरणों से 25,92,886 रुपये और अवैध भंडारण के 17 प्रकरणों से 11,73,250 रुपये।इस तरह कुल 52,18,636 रुपये का राजस्व की वसूली की गई है।कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण में  शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जाए।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

महतारी वंदन योजना का अनुचित लाभ ले रही शिक्षिका पर एफआईआर दर्ज

महतारी वंदन योजना का अनुचित लाभ ले रही शिक्षिका पर एफआईआर दर्ज

महासमुन्द:-महतारी वंदन योजना का अनुचित लाभ ले रही शिक्षिका पर  एफआईआर दर्ज ,कलेक्टर के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने एफ आई आर दर्ज कराई है ।

कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर महतारी वंदन योजना का अनुचित लाभ ले रही शिक्षिका नीलम गोस्वामी पर एफ आई आर दर्ज किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने कल रात उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत घोड़ारी के सचिव रमाकांत गोस्वामी द्वारा अपनी पत्नी नीलम गोस्वामी जो की शिक्षक है के नाम पर महतारी वंदन योजना का फार्म गलत जानकारी देकर भरा गया एवं अनैतिक तरीके से उनकी पत्नि जो कि ग्राम केशवा में पदस्थ है के खाते में राशि प्राप्त किया गया है। किसी भी शासकीय सेवक को गलत जानकारी देकर अनुचित लाभ प्राप्त करना शासकीय नियमों के विपरीत है।

महतारी वंदन योजना का अनुचित लाभ ले रही शिक्षिका पर एफआईआर दर्ज

कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि शासन की यह महत्वपूर्ण योजना है, पात्र हितग्राहियों के अलावा जो भी इसका अनुचित तरीके से लाभ लेने का प्रयास करेंगे उन पर सख्त का रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो पात्र हितग्राही है उसे ही लाभ मिलना सुनिश्चित हो, जो भी अनुचित तरीके से लाभ ले रहे है उन पर सख्त कारवाई की जाएगी
ज्ञात है कि कल जिला पंचायत सी ई ओ द्वारा ग्राम पंचायत के सचिव  रमाकांत गोस्वामी के उक्त कृत्य के कारण निलंबित किया गया है।

औद्योगिक निरीक्षण टीम ने किया निरीक्षण

महासमुंद :- जिला स्तरीय गठित संयुक्त टीम द्वारा शिवालिक पावर एण्ड स्टील प्रा०लि० ग्राम बेलसोंडा जाकर जांच किया गया। निरीक्षण के दौरान डी०एन० पात्र श्रम पदाधिकारी (श्रम विभाग),  सिद्धार्थ दूबे (नापतौल विभाग) उपस्थित रहे।

जिसमें विधिक मापविज्ञान विभाग (नापतौल विभाग) की जांच में संस्थान में उपयोग किये जा रहे तौल उपकरण धर्मकांटे, छोटे इलेक्ट्रॉनिक तौल उपकरण, थाट इत्यादि मानकों के अनुरूप व सत्यापित पाए गए। तथापि संस्थान में धर्मकांटे की जांच नियमित अंतराल समय-समय पर बाट के द्वारा किय जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं वजन में अधिक अंतर आने पर उपकरण का उपयोग तुरन्त बंद कर विभाग को सूचित करने के निर्देश दिया गया।

श्रम विभाग द्वारा जांच में दो ठेकेदारों के द्वारा श्रम अधिनियम अन्तर्गत अनुज्ञप्ति प्राप्त करना पाया गया। जिसका वैधता अवधि दिनांक 31 दिसम्बर 2024 होना पाया गया। जिस पर दोनो ठेकेदारों को नवीनीकरण कराये जाने के निर्देश दिया गया। साथ ही संस्थान में अन्य दस्तावेज संधारित नहीं पाये जाने पर 07 दिवस के भीतर त्रुटि पूर्ण कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिया गया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

पराजय के भय से निकाय चुनाव टालने का षडयंत्र कर रही भाजपा : विनोद चंद्राकर

ओड़िशा की तरह रबी धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर करें सरकार : विनोद
file foto

महासमुंद। पराजय के भय से निकाय चुनाव टालने का षडयंत्र कर रही भाजपा प्रदेश में व्याप्त अराजकता व सरकार के कार्यशैली से जनता में गहरी नाराजगी व आक्रोश व्याप्त है। प्रदेश के समस्त निकाय क्षेत्रों में साय सरकार के खिलाफ माहौल निर्मित हो गए हैं, और निकाय चुनावों में भाजपा की संभावित पराजय के भय से सरकार निकाय चुनाव में अनावश्यक विलंब कर रही है। उक्त बाते पूर्व संसदीय सचिव व महासमुंद के पूर्व विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने कही है ।

राज्य सरकार पर आरोप

उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव टालने का मतलब है कि राज्य सरकार निर्वाचित प्रतिनिधि से जिम्मेदारी हटाकर निकायों को अफसरशाही के हवाले करना चाहती है। ऐसा करके सरकार निकायों में अगले चुनाव तक धन उगाही का काम अधिकारियों के माध्यम से करने की साजिश कर रही है। आरक्षण प्रक्रिया में मनमानी पूर्वक बदलाव कर चुनाव को बाधित कर रहे हैं।

अध्यक्ष व महापौर के लिए आरक्षण की प्रक्रिया अकारण ही 10 दिन आगे बढ़ा दिया गया। इससे स्पष्ट हो रहा है कि भाजपा सरकार नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया में जाने से डर रही, लगातार बहाने कर रही है। छग की जनता साय सरकार के कामकाज से बेहद नाराज है, बिगड़ती कानून व्यवस्था, धान खरीदी में कुप्रबंधन, आरक्षक भर्ती घोटाला, महतारी वंदन योजना में भ्रष्टाचार, अपराध, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण से यह सरकार जनता का भरोसा खो चुकी है, इसलिए चुनाव टाला जा रहा है।

आरक्षण प्रक्रिया आगे बढ़ा

पूर्व विधायक आगे ने कहा है कि कांग्रेस के दबाव में बैलेट पेपर पर चुनाव कराने सरकार मजबूर हुआ है। केवल स्थानीय निकाय ही नहीं, हर चुनाव बैलेट पेपर से होना चाहिए। विश्वसनीयता के लिए पारदर्शिता आवश्यक है। लोकतंत्र पर आम जनता का भरोसा कायम रहे इसके लिए बैलेट पेपर से चुनाव आवश्यक है। एक साल हो गए भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ में सरकार बने, लेकिन अब तक यह कह रहे हैं कि तैयारी नहीं हो पाई है, महापौर और पालिका अध्यक्ष के लिए आरक्षण प्रक्रिया आगे बढ़ा दिए, आरक्षण के नियमों में अव्यावहारिक बदलाव कर दिए, आरक्षित वर्ग के अधिकारों में दुर्भावना पूर्वक कुठाराघात किया गया है। तरह तरह के बहाने बनाकर स्थानीय निकाय चुनाव को टाला जा रहा है। हार के डर से भाजपा सरकार स्थानीय निकाय चुनाव से भाग रही है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

NIT रायपुर में राज्य स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा संपन्न

NIT रायपुर में राज्य स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा संपन्न

दंतेवाड़ा/रायपुर :-  NIT रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा संपन्न हुआ। चयनित विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के साथ छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।

विद्यार्थी विज्ञान मंथन भारत की सबसे बड़ी प्रतिभा खोज परीक्षा है। देश के विभिन्न राज्यों में विद्यार्थियों का शैक्षणिक ज्ञान प्रतिभा को पहचान दिलाने वीवीएस एक भव्य मंच है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी), शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएसएम), संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं विज्ञान भारती संस्था द्वारा संयुक्त रूप से संचालन में विद्यार्थी विज्ञान मंथन का छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कैंप 2024-25 मेज़बान संस्था NIT (राष्ट्रीय प्रद्योगिकी संस्थान) रायपुर में रविवार को आयोजित किया गया।

विद्यार्थी विज्ञान मंथन छत्तीसगढ़ राज्य समन्वयकों लखपति पटेल और गौरव कुमार वर्मा ने बताया कि प्रथम स्तर परीक्षा से चयनित विद्यार्थियों ने द्वितीय स्तर परीक्षा में हिस्सा लिया। राज्य स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर कैंप परीक्षा के लिए चयनित किया गया।

NIT रायपुर में राज्य स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा संपन्न

NIT रायपुर में राज्य स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा संपन्न

इनका हुआ चयन

वर्ष 2024-25 हेतु विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा जूनियर वर्ग में कक्षा 6वीं से प्रथम स्थान सारांश दुबे ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल बिलासपुर, द्वितीय स्थान शौर्य सरकार सेजेस लिंगयाडीह एवं तृतीय स्थान अधिरा शर्मा दिल्ली पब्लिक स्कूल दुर्ग, कक्षा 7वीं से प्रथम स्थान शिखर सिंग दिल्ली पब्लिक स्कूल भिलाई, द्वितीय स्थान एम रिथ्विक केंद्रीय विद्यालय रायपुर, तृतीय स्थान सत्यम श्रीगोपाल ब्राइट्न इंटरनेशनल स्कूल रायपुर, कक्षा 8वीं से प्रथम स्थान प्रांजल मोहबे कृष्ण पब्लिक स्कूल रायपुर, द्वितीय स्थान स्वर्णिम पाण्डे दिल्ली पब्लिक स्कूल एनटीपीसी कोरबा, तृतीय स्थान अर्चिशा यदु एलेन कॅरिअर इंस्टिटूट रायपुर ने प्राप्त किया।

इसी तरह सीनियर वर्ग में कक्षा 9वीं से आदर्श ढाल ओपी जिंदल स्कूल रायगढ़, द्वितीय स्थान रौनक साहू ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल बिलासपुर, तृतीय स्थान तनिशा मिश्रा आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल बैकुंठ तिलदा, कक्षा 10वीं से प्रथम स्थान उसनिस हुई एलेन कॅरिअर इंस्टिटूट रायपुर, द्वितीय स्थान विशेष माल एलेन कॅरिअर इंस्टिटूट रायपुर, तृतीय स्थान निर्मल मिश्रा कृष्ण पब्लिक स्कूल रायपुर, कक्षा 11वीं से प्रथम स्थान वर्णिका यादव बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दुर्ग, द्वितीय स्थान मानवी चाफेकर एलेन कॅरिअर इंस्टिटूट रायपुर, तृतीय स्थान समृधि पुरोहित एलेन कॅरिअर इंस्टिटूट रायपुर ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम का संचालन प्रो डॉ. वारा प्रसाद कोला, प्रोफेसर एमिटी विश्वविद्यालय एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कुश कुमार नायक द्वारा सुचारु रूप से किया गया। इस कार्यक्रम में विविएम वॉलंटियर्स, राज्य के विभिन्न जिलों से आए विद्यार्थी, शिक्षक शिक्षिका एवं अभिभावकगण उपस्थित रहें।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़