उदयपुर:-जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के सहायक आचार्य व विश्व भाषा अकादमी की राजस्थान शाखा के अध्यक्ष डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी को उत्तम लेखन के लिए स्टोरी मिरर द्वारा सम्पादकीय चयन में ऑथर ऑफ द ईयर 2022 (द्वितीय स्थान) का सम्मान प्रदान किया गया है। यह सम्मान उन्हें अपने साहित्यिक लेखन द्वारा सामजिक मनोबल बढ़ाने और यथार्थ को अपने विशिष्ट अंदाज़ में दर्शाने हेतु प्रदान किया गया।
कुलपति प्रो. कर्नल एस.एस. सारंगदेवोत ने डॉ. चंद्रेश को बधाई देते हुए कहा कि डॉ. छतलानी अपने साहित्यकार धर्म का निर्वहन जिस प्रकार कर रहे हैं, वह निःसंदेह सराहनीय हैं। विज्ञान के विद्यार्थी, शोधकर्ता और एक शिक्षक होने के कारण डॉ. छतलानी के पास चीज़ों को पैनी निगाहों से देखने की दृष्टि भी है और बगैर लाग-लपेट के अपनी बात को पारदर्शिता के साथ दर्शाने की शैली भी। विश्व भाषा अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि लाखों पाठकों और दस हजार से अधिक लेखकों के समुदाय में डॉ. छतलानी का सम्पादक द्वारा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ लेखक (द्वितीय स्थान) पर चयन होना गौरव का विषय है।
बलौदाबाजार:- कलेक्टर रजत बंसल ने मिनीमाता उद्यान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उद्यान में लाइटिंग और धीमी निर्माण कार्यो होने पर नाराजगी जाहिर की एवं नगर पालिका सीएमओ यमन देवांगन को कारण बताओ नोटिस जारी करतें हुए 3 दिनों के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उद्यान के निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांच के लिए PWD & RES की 2-3 इंजीनियरों की टीम लगाकर पुनर्मूल्यांकन करनें के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है।
कलेक्टर रजत बंसल ने नगर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो, मटन बाजार का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होनें नगर के विभिन्न क्षेत्रों का सघन मुआयना करते हुए प्राथमिकता से साफ-सफाई करने के निर्देश दिए है. इस दौरान पौनी पसारी योजना के तहत सब्जी मार्केट का निरीक्षण किया जहां गंदगी की अधिकता पर कलेक्टर बंसल ने विशेष रुप से बाजार की सफाई व स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिए है ताकि बाजार के साथ साथ शहर में उचित साफ सफाई हो सके।
मिनीमाता उद्यान व तालाब का होगा सौंदर्यीकरण
गौरतलब है कि मिनीमाता उद्यान के लिए राज्य प्रवर्तित योजना के तहत 9.40 लाख रुपये राशि स्वीकृत हुआ था। इसके साथ ही नगर पालिका कार्यालय के समीप मुरूम तालाब के सौंदर्यीकरण और विकास कार्य हेतु कुल 44.36 लाख रुपये का निर्माण कार्य जारी है।
कलेक्टर बंसल ने इन सभी कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए है। मुरूम तालाब सौंदर्यीकरण के साथ ही 30 फिट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाया जायेगा व यहां चौपाटी कार्य को जल्द ही पूर्ण किए जाए ताकि नगर वासियों को जल्द ही लाभ मिल सके।
नगर के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 10 में सरकार की योजना के तहत गरीब वर्ग के लोगों हेतु 51.06 लाख रुपए की लागत से पौनी पसारी निर्माण कार्य हो रहा है व लटुवा रोड निर्माण कार्य नगर समीप अंतिम चरण में है जिसे जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए है।
नए भवन में शिफ्ट होगा मटन मार्केट
आम जनता की सहूलियत को देखते हुए सब्जी मार्केट के समीप मटन मार्केट का भी संचालन होता आ रहा है
जिसे जल्द ही लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में मई माह के अंत तक शिफ्ट कर लिया जाएगा।
शहर में पहले से ही 38.95 लाख की लागत से नवीन मटन मार्केट भवन प्रस्तावित था।
कलेक्टर बंसल के निर्देश पर नवीन मटन मार्केट में 29.80 लाख रुपये की लागत राशि से
अतिरिक्त बुनियादी कार्य जैसे स्टॉलर हाउस,सीसी रोड एवं बाउंड्रीवाल कार्य कराया गया है।
जिसका निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. मई माह के अंत तक मटन मार्केट को शिफ्ट किया जायेगा
ताकि आमजनता को साफ सुव्यवस्थित मटन मार्केट का लाभ मिलेगा।
इस दौरान एसडीएम रोमा श्रीवास्तव,तहसीलदार तंबोली, बलौदाबाजार नगर पालिका सीएमओ
महासमुंद। नपाध्यक्ष राशि महिलांग ने सांसद से पूछा कि केन्द्र सरकार और सांसद मद से क्षेत्र के विकास में क्या उपलब्धि है ? छत्तीसगढ़ के 14 विधायकों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चर्चा पर बुलाएं जाने को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने चुटकी लेते हुए सांसद चुन्नीलाल साहू को एक पत्र सौंपा है।
जिसमें उन्होंने उन विधायकों सहित सांसद से सवाल किया है कि, देश की जनता क्या गुनाह किया है कि, एक के बाद एक कमर तोड़ महंगाई की मार पड़ रहीं। गरीबों के साथ प्रधानमंत्री उज्जवला गैस सिलेंडर वितरण कर उनके साथ भद्दा मजाक किया गया है। गरीब परिवार गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमत के चलते फिर लकड़ी जलाने को मजबूर हो गए हैं।
सांसद को सौपा स्मरण पत्र
पालिकाध्यक्ष राशि ने शुक्रवार को सांसद चुन्नीलाल साहू से मिलकर उन्हें एक स्मरण पत्र सौंपा है। जिसमे लेख है कि छत्तीसगढ़ के 14 विधायकों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बुलावे पर चर्चा पर जाने को इसे हास्यास्पद करार दिया है। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ के पौने तीन करोड़ जनता ने उन विधायकों को भी अपना अमूल्य मत देकर चुना है तो क्या छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति उनकी कोई जवाबदेही नहीं बनती कि प्रधानमंत्री से कमर तोड़ महंगाई से आम जनता को राहत पहुंचाने की अपनी ओर से मांग रखे।
इस दौरान नपाध्यक्ष ने सांसद से कहा कि 2014 में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में जनमानस ने आपके दल भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाने व आपके पार्टी के सांसद चुने। पुनः लोकसभा चुनाव में आपको जनता ने भारी बहुमत से विजय का आशीर्वाद देकर लोकसभा का सदस्य निर्वाचित किया था। आपके विधायक और सांसद ने छत्तीसगढ़ के पौने तीन करोड़ जनमानस का विश्वास को तोड़ने के अलावा छत्तीसगढ़ के विकास में रोड़ा अटकाने का काम किया है।
मूलभूत समस्याओं का निराकरण आज तक अधूरी
आम जनता अपनी अनेक मूलभूत समस्याओं के निराकरण की आशा आप से की थी, जो आज तक अधूरी ही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में रसोई गैस के दाम 1100 रुपए से अधिक कीमत में मिल रही है जो पूर्व में कांग्रेस गठबंधन के समय 550 रुपए की कीमत थी । वर्तमान में दाल व खाद्य तेल के दाम भी आसमान छू रहा है, आप ने इन सभी जनसमस्याओं पर मौन धारण कर लिया है, जो हम सभी लोकसभा वासियों के लिए अत्यंत दुख का विषय है।
नपाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र के अनेक योजनाएं विशेषतः सिंचाई योजनाएं केंद्र सरकार के
अधीन केंद्रीय वन पर्यावरण मंत्रालय में अनापत्ति प्रमाण के लिए लंबित है।
इन योजनाओं के क्रियान्वयन से क्षेत्र में कृषि का रकबा व पैदावार में बढ़ोतरी होगी।
उक्त विषयों में आपकी भूमिका प्रभावी ना रहीं।
बताए उपलब्धि
नपाध्यक्ष ने कहा कि आपके सांसद मद की राशि से पालिका क्षेत्र में कोई भी
उल्लेखनीय विकास संपन्न नही हुआ, जो अत्यंत दुख का विषय है।
क्षेत्र में पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं की तदात दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रहीं है व केंद्र की कोई भी
उपक्रम व निजी क्षेत्र आज पर्यांत तक स्थापित नहीं हो पाया है, जो आपके सरकार का नारा
सबका साथ सबका विकास को प्रदर्शित करता हो?
नपाध्यक्ष ने सांसद से आग्रह करते हुए कहा कि आपके संसदीय कार्यकाल में व केंद्र सरकार
महासमुन्द। बालयोगी पं विष्णु अरोड़ा ने कहा कि हनुमान चरित्र से हमें सीख लेना चाहिए। हनुमान चरित्र से हमारे जीवन, व्यक्तित्व व समाज को प्रेरणा मिलती है। दादाबाडा में चल रहे श्री मारुति महायज्ञ के मुख्य प्रवचनकर्ता पं विष्णु अरोड़ा ने हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान चरित्र को समझाते हुए भगवान हनुमान को शंकर सुमन कहने के पीछे के कारणों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
पं विष्णु अरोड़ा ने शिव पुराण का उल्लेख करते हुए कहा कि एक बार भगवान शिव व पार्वती बैकुंठ गए और नारायण से कहा कि जब समुद्र मंथन हुआ तो मुझे जहर पीना पड़ा और जब अमृत निकला तो मैं आपके मोहिनी स्वरूप का दर्शन नहीं कर पाया। भगवान शिव की मंशा समझ नारायण ने मोहिनी स्वरूप का दर्शन कराया। इस रूप को देखकर भगवान शिव मोहित हो गए और उनका तेज गिर गया। जिसे सप्तऋषियों ने पत्ते
में एकत्र कर तपस्यारत अंजना के कर्ण माध्यम से प्रवेश कराया, इससे हनुमान का जन्म हुआ और शंकर सुमन कहलाए।
यहीं पर उन्होंने उपस्थितजनों को व्याख्यान के माध्यम से बताया कि हमें समझने की जरूरत है। जो व्यक्ति मोहनी का अर्थ समझ लेगा उसे सारी बाते समझ आएगी। मोहिनी का अर्थ है मोह का नाश। मतलब मोह नही रहेगा तो विरक्ति का भाव आएगा। विरक्ति के भाव के बाद जो दिव्य तेज प्रगट हुआ वह ज्ञान था। ज्ञान की सात अवस्था होती है। ज्ञान को जीवन में उतारना चाहिए। जिसे सप्तऋषियों ने भोजपत्र में उतारकर उस दिव्य ज्ञान को माता अंजना को सुनाया। सुनने का माध्यम कर्ण का काम है। उस दिव्य ज्ञान को प्राप्त करने जो पुत्र हुआ वह हनुमान कहलाए।
दिल्ली :- 6 लेन वाले दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निरीक्षण केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति मे किया।
इस 6 लेन वाले 212 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का लागत 12,000 करोड़ रुपये है।यह एक्सप्रेसवे चार खंडों में विभाजित है और इसका निर्माण दिल्ली में अक्षरधाम के पास से शुरु होकर शास्त्री पार्क, खजूरी खास, मंडोला के खेकड़ा में ईपीई इंटरचेंज, बागपत, शामली, सहारनपुर उत्तर प्रदेश से होकर उत्तराखंड के देहरादून तक किया जा रहा है। देहरादून के दतकाली में 1,995 करोड़ रुपये की लागत से 340 मीटर लंबी 3 लेन वाली सुरंग का निर्माण भी किया जा रहा है।
इस कॉरिडोर के निर्माण में अनेक प्रकार के विशेष प्रावधान किए गए हैं, जिसमें गणेशपुर से देहरादून तक मार्ग को वन्यजीवों के लिए सुरक्षित रखा गया है। इसमें 12 किलोमीटर एलिवेटेड रोड, 6 पशु अंडरपास, 2 हाथी अंडरपास, 2 बड़े पुल और 13 छोटे पुलों का प्रावधान है।
पूरे एक्सप्रेसवे में 113 वीयूपी (वाहन अंडर पास), एलवीयूपी (हल्के वाहन अंडर पास), एसवीयूपी (छोटे वाहन अंडर पास), 5 आरओबी, 4 बड़े पुल और 62 बस शेल्टर का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही, 76 किलोमीटर सर्विस रोड,
29 किलोमीटर एलिवेटेड रोड और 16 प्रवेश-निकास बिंदु का भी निर्माण किया जा रहा है।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली-देहरादून एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे
पर 12 सड़क सुविधाओं का प्रावधान किया गया है। इस राजमार्ग को हरिद्वार से जोड़ने
के लिए 2,095 करोड़ रुपये की लागत से 6 लेन वाले 51 किलोमीटर लंबे
दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 और 9 अप्रैल को तेलंगाना, तमिलनाडु व कर्नाटक का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री 8 अप्रैल, 2023 को लगभग 11:45 बजे सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 12:15 बजे, हैदराबाद के परेड ग्राउंड में एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे, जहां वे एम्स बीबीनगर, हैदराबाद की आधारशिला रखेंगे।
पीएम मोदी पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वे सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे और रेलवे से संबंधित अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।
प्रधानमंत्री दोपहर बाद करीब 3 बजे चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां वे चेन्नई एयरपोर्ट के न्यू इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री शाम 4 बजे, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। कार्यक्रम के दौरान वे अन्य रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ भी करेंगे।
महासमुंद। शहर के दादाबाड़ा में आयोजित श्री मारूति महायज्ञ में यजमान विनोद सेवनलाल चंद्राकर व निर्मला चंद्राकर सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आहूति डाली। श्री मारूति महायज्ञ के यज्ञाचार्य पं पंकज महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ कराया।
श्री मारूति महायज्ञ के दूसरे दिन आज शुक्रवार की सुबह यजमान विनोद सेवनलाल चंद्राकर व निर्मला चंद्राकर ने वैदिक पूजन करते हुए यज्ञ मंडप में स्थापित सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना की। मुख्य हवन कुंड में अग्नि स्थापना के लिए प्राकृतिक तरीके से सूर्यदेव के माध्यम से अग्नि प्रज्वलित किया गया। यहां यज्ञ के लिए 21 कुंड बनाए गए हैं। जिसमें सौ से अधिक जोड़े ने सुंदर कांड के 60 दोहे पर आहुति डाली। यज्ञ का सिलसिला करीब दो घंटे चला।
छह अप्रैल से दस अप्रैल तक दादाबाड़ा में आयोजित श्री मारूति महायज्ञ के दौरान भंडारे का आयोजन किया गया है। महायज्ञ के दूसरे दिन भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके अलावा प्रसादी का भी वितरण किया गया। भंडारे में क्षेत्रवासियों का सहयोग मिल रहा है।
महासमुंद। भव्य कलश जल यात्रा के साथ श्री मारूति महायज्ञ का आगाज हुआ। इस दौरान हजारों की संख्या में माताओं व बहनों ने कलश यात्रा में भाग लिया। दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा शौर्य प्रदर्शन ने मन मोह लिया। इसके पूर्व श्री मारूति महायज्ञ के यजमान विनोद सेवनलाल चंद्राकर यज्ञस्थल पर आयोजित विशेष पूजा में शामिल हुए।
गुरूवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्री मारूति महायज्ञ आयोजन समिति के तत्वावधान में शहर के दादाबाड़ा से भव्य कलश जल यात्रा निकाली गई। श्री मारूति महायज्ञ के यजमान विनोद सेवनलाल चंद्राकर व निर्मला चंद्राकर सहित हजारों की संख्या में शाम साढ़े चार बजे कलश यात्रा प्रारंभ हुई।
कलश यात्रा में भगवान श्रीराम, हनुमान जी व भगवान शिव जी की आकर्षक झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान डीजे व धुमाल के भक्ति गीतों पर श्रद्धालुजन भाव विभोर होते रहे। दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा शौर्य प्रदर्शन करते हुए कलश यात्रा के आगे-आगे चल रही थी। वहीं भगवान राम की झांकी के पीछे महिलाएं शंखनाद करते हुए चल रही थी।
कलश यात्रा दादाबाड़ा से हुई प्रारंभ
कलश यात्रा दादाबाड़ा से प्रारंभ होकर बस स्टैंड चौंक, अंबेडकर चौक, स्वामी चौक, कांग्रेस भवन चौक, नगरपालिका चौक, कचहरी चौक, बरोंडा चौक, शास्त्री चौक, बजरंग चौक, दुर्गा चौक, बाबा रामदेव मंदिर, गांधी चौक, महामाया मंदिर होते यज्ञस्थल दादाबाड़ा में समाप्त हुई। इस दौरान जगह-जगह आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। इसके पूर्व आज गुरूवार की सुबह यज्ञस्थल पर यजमान विनोद सेवनलाल चंद्राकर विशेष पूजा अर्चना में शामिल हुए।
गौरतलब है कि छह अप्रैल से दादाबाड़ा में पंच दिवसीय श्री मारूति महायज्ञ आयोजित है।
जिसके लिए कल बुधवार को यज्ञाचार्य पं पंकज तिवारी ने यजमान विनोद सेवनलाल चंद्राकर व
उनके परिवार का विधि विधानपूर्वक विभिन्न संस्कार कराया।
श्री मारूति महायज्ञ आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रतिदिन सुबह सात से 9 बजे तक पूजन,
दस बजे से 12 बजे तक यज्ञ, दोपहर 12 बजे मध्यान्ह आरती,
दोपहर दो बजे से चार बजे तक भजन कीर्तन, शाम चार बजे से साढ़े छह बजे तक प्रवचन
व शाम सात बजे आरती का कार्यक्रम होगा।
समिति के सदस्यों ने बताया कि श्री मारुती महायज्ञ के समापन के दिन विश्राम यात्रा निकाली जाएगी।
बलौदाबाजार:- सुहेला थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बालिका का विवाह करवाया जा रहा था जिला प्रशासन की टीम के द्वारा परिजननो को समझाइश देने के बाद नाबालिक बालिका का विवाह रोक दिया।
इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी एलआर कच्छप ने बताया कि जिले के सुहेला थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्ष की बालिका का बाल विवाह करवाया जा रहा था। 1098 चाईल्ड लाइन पर सूचना प्राप्त होने के तत्काल बाद महिला एवं बाल विकास विभाग,चाईल्ड लाईन व सुहेला पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंचकर बालिका के बालिग होने संबंधी जन्मतिथि हेतु मार्कशीट का अवलोकन किया गया। जिससे बालिका के बालिग होने में 3 वर्ष शेष होने की जानकारी प्राप्त हुई।
महासमुंद :- 10 लाख 80 हजार ₹ के लूट साराडीह मोड के पास हुई लूट की घटना मामले मे एक सह आरोपी सहित 05 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया यह घटना परफेक्ट हर्बल एण्ड ऑयल कंम्पनी बिरकोनी के मैनेजर के साथ हुई थी । इस घटना का पर्दाफाश पुलिस ने किया है।
घटना के 72 घण्टे के भीतर ही आरोपियों व लूट की गई नगदी रकम 9,50,500/-₹ बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में अपराध क्रमांक 145/23 धारा 392, 34 भादवि के तहत् कार्यवाही गई।
घटना का विवरण इस तरह से है
मिली जानकारी के अनुसार संजीव तिवारी मैनेजर परफेक्ट हर्बल एण्ड ऑयल कंम्पनी बिरकोनी 02अप्रैल को रात्रि लगभग 9. 20 बजें थाना सिटी कोतवाली आकर सूचना दिया कि रात्रि में कंम्पनी का 10 लाख 80 हजार ₹ को काले रंग के बैग में रखकर अपने निवास स्थान त्रिमुर्ती कालोनी बाइक से आ रह था कि साराडीह मोड के पास नेशनल हाईव क्रमांक 353 रोड में दो मोटर सायकल में सवार चार अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बैग में रखे 10 लाख 80 हजार ₹ छीनकर भाग गये।
टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी एकत्रित किया तथाइस घटना के पूरी जानकारी के लिए टीम के सदस्यों द्वारा अलग-अलग दिशाओ में आरोपियों के पता तलाश के लिए बिरकोनी से घटना स्थल साराडीह मोड़ तक आने जाने वाले रास्ते में नाकाबंदी कर राहगीरो से पूछताछ, होटल .ढ़ाबा चेकिंग, सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया एवं पूर्व में लूट, डकैती में गिरफ्तार आरोपियों की चेकिंग एवं सायबर सेल तकनीकी टीम की सहायता ली गई।
मुखबीर से मिली सूचना
इसी दौरान टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि बलजीत उर्फ बाॅबी टंडन तथा अजय कुमार बांधे,सलीम कुर्रे एवं उनके एक अन्य साथी को घटना दिनांक को बिरकोनी औद्योयोगिक के आसपास घुमते देखा गया था। सूचना पर टीम द्वारा बाॅबी, अजय, सलीम तथा उनके साथी का पता तलाश किया गया, तोे बाबी एवं सलीम का बिलासपुर सरकड़ा में बाॅबी के किसी रिस्तेदार के यहा जाना पता चला।
पुलिस टीम द्वारा सरकड़ा बिलासपुर मे दोनो संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ के लिए महासमुंद लाया गया। टीम द्वारा पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगे। कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने अन्य दो साथी अजय कुमार बांघे व एक अपराची बालक चारो एक साथ मिलकर मैनेजर से लूटकर काले रंग के बैग में रखे रकम छिनकर भागना बताये।
आरोपियों से घटना के संबंध में बताया गया कि घटना के मास्टर माइंड अजय कुमार बांधे जो एक वर्ष पूर्व हर्बल एण्ड ऑयल कंम्पनी बिरकोनी में काम करना एवं कम्पनी के मैनेजर द्वारा अपने पास बैंग में नगदी रकम रखकर आना जाना करना जानता था। जिसकी जानकारी अजय कुमार बांघे द्वारा अपने साथियों को बताया फिर सबने मिलकर प्रार्थी को लूटने का योजना बनाया गया। योजना की जानकारी बाबी द्वारा अपनी मौसी नीतू उर्फ नेहा बंजारे को दिया।
लूट के ₹ का किए बटवारा
योजना के अनुसार तुमाडबरी बांधा महासमुंद के पास मिले और वहा पर काला रंग के बैंग खोलकर देखे जिसमें 10 लाख 80 हजार ₹ नगदी रकम मिला। जिसकों आपस में बटवारा कर अजय बांघे से 2,70,000 रूपयें, विधि से संघर्षरत् बालक से 35000 रूपयें, सलीम से 2,35,000 रूपयें एवं शेष रकम 5,25,000 रूपयें को बाॅबी अपने पास बटवारा कर रखा व खाली बैंग को बांध में फेंक कर अपने-अपने घर चले गये।
बाॅबी द्वारा अपने हिस्से में मिलने रकम मे से 2,50,000 रूपयें को घर में छोड़कर घटना के दूसरे दिन योजना अनुसार बाॅबी अपने साथी सलीम के साथ शेष रकम 2,75,000 रूपयें को लेकर बिलासपुर गया जहां उसकी मौसी नेहा उर्फ नीतू बंजारे सा. बहतराई आवास कालोनी सरकड़ा बिलासपुर सरकंडा उनके रहने का व्यस्था करवाई और बांबी तथा सलीम नेहा उर्फ नीतू को 2,70,000 रूपयें दिये।
नाम आरोपी इस तरह से है –
01. बलजीत उर्फ बाॅबी पिता भीम टण्डन (24) वार्ड नं. 04 शारदा मंदिर के पास नयापारा महासमुंद।
02. अजय कुमार बांघे पिता हेमलाल बांधे(26 ) नयापारा अछरीहडीह।
03. सलीम पिता कल्याण कुर्रे (19) नयापारा अछरीडीह थाना तुमगावं जिला महासमुंद
04. नेहा उर्फ नीतू बंजारे पिता देवदास बंजार ( 35)बहतराई आवास कालोनी सरकड़ा बिलासपुर।
05. अपचारी बालक।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव के
निर्देशन में अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द मंजूलता बाज के नेतृत्व में थाना प्रभारी महासमुंद अशोक
वैष्णव,सायबर सेल प्रभारी नसीम उददीन खान , प्रकाश नंद मिनेश धु्रव, आनंद लहरे, प्रकाश ठाकुर, आबिद