महासमुंद :- जिला के सभी नगरीय क्षेत्र में धारा 144 लागू, जिला दण्डाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है जिसके तहत सभा, धरना, रैली, जुलूस के आयोजन, सार्वजनिक स्थानों में भीड़ एवं अवांछित विचरण आदि प्रतिबंधित लग गया है ।
छत्तीसगढ़ राज्य के जिला बेमेतरा में हुई दो समुदायों के बीच विवाद को दृष्टिगत रखते हुए जिले में शांतिपूर्ण कानून व्यवस्था बनी रहे, इस बाबत् एवं जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण से बचाव व स्वास्थ्यगत् आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए जिला दण्डाधिकारी निलेशकुमार क्षीरसागर ने दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के अंतर्गत धारा 144 (1) के तहत् प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला के सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की सभा, धरना, रैली, जुलूस के आयोजन आदि को प्रतिबंधित कर द.प्र.सं. की धारा 144 लगा दी है। इस आशय के आदेश आज शाम जारी कर दिए गए हैं।
यह धारा जिला महासमुन्द के सम्पूर्ण नगरीय निकाय क्षेत्र यथा महासमुन्द, तुमगांव, बागबाहरा, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली अंतर्गत उपरोक्त स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु विभिन्न प्रकार के सभा, धरना, . रैली, जुलूस के आयोजन, सार्वजनिक स्थानों में भीड़ एवं अवांछित विचरण आदि को प्रतिबंधित रहेगा।
कोई भी व्यक्ति समूह 05 या 05 से अधिक लोगों की भीड़ जुटाकर एकत्र नहीं होंगे और न ही घुमेंगे।
कोई भी व्यक्ति न तो किसी प्रकार का शस्त्र, तलवार, फरसा, भाला, लाठी, चाकू, छुरा,
कुल्हाड़ी, गुप्ती, त्रिशुल, खुकरी, सांग एवं बल्लम अथवा अन्य अस्त्र-शस्त्र लेकर
सार्वजनिक स्थान पर नहीं निकलेगा। यह आदेश शासकीय कर्तव्य पर
तैनात अधिकारी / पुलिस कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा।
जो व्यक्ति शासकीय कर्तव्य पर है, कर्तव्य के दौरान अस्त्र-शस्त्र धारण कर सकेंगे।
बलौदाबाजार:- बदलते मौसम के साथ गर्मी बढ़ रही जिससे कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसमें से लू भी है। स्कूली बच्चों, दैनिक मजदूरों ,ट्रैफिक स्टाफ को अक्सर घर से बाहर जाना पड़ता है ऐसे में यह वर्ग लू के चपेट में आसानी से आ सकता है। इससे बचाव करने के लिए विशेष सावधानी की आवश्यकता होती है।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने बताया कि,तेज़ धूप में लंबे समय तक रहने से शरीर में पानी एवं खनिज -लवण की कमी हो जाती है जिसे लू की स्थिति कही जाती है। सिर में भारीपन, शरीर में तेज दर्द, तेज बुखार ,चक्कर ,उल्टी आना, कमजोरी आना, बार बार मुंह सूखना,पेशाब कम आना अथवा बेहोशी ये कुछ लक्षण हैं जो लू को प्रकट करते हैं।
लू लगने पर सर में गीले कपड़े की पट्टी लगाना उचित होगा अधिक से अधिक ओआरएस घोल दिया जाए. मरीज के शरीर को ठंडे पानी से पोछना चाहिए.अधिक से अधिक ठंडा पेय दिया जाए ।
उल्टी,तेज़ सर दर्द को स्थिति में मरीज को तत्काल अस्पताल ले जाना चाहिए।
जहाँ तक लू से बचाव का सम्बंध है तो जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट श्वेता शर्मा के
अनुसार इसके लिए व्यक्ति को कोशिश करनी चाहिए कि,वह घर से कम ही बाहर निकले,
बाहर जाने की स्थिति में स्वयं को कपड़ों से ढँक कर रखे । कपड़े मुलायम और सूती हों तो अच्छा रहेगा।
इसके अतिरिक्त लगातार पानी और अन्य पेय पदार्थ का सेवन करते रहना चाहिए।
उल्टी,सर दर्द,तेज़ बुखार की स्थिति में चिकित्सक से संपर्क किया जाए।
महासमुंद :-थेटावेट लिक्विड ड्रम के नीचे से डेढ़ क्विंटल गाँजा पकड़ाया इस मामले मे 03 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार किए गए है। जप्त किए गाँजा की कीमत एक करोड़, साठ लाख रूपयें आँकी गई है । थाना कोमाखान में आरोपियों के खिलाफ 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है का पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध धारा के तहत कार्यवाही की गई।
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक थाना कोमाखान की टीम को 10 अप्रैल को मुखबीर से सूचना मिला कि ओड़िसा से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा का खेप हरियाणा राज्य जाने वाली है। सूचना पर कोमखान थाना एवं सायबर सेल की टीम ग्राम नर्रा बैरियर पहुचकर नाकेबंदी कर ओड़िसा से आने-जाने वाली संदिग्ध वाहनों का चेकिंग करना प्रारंभ किया ।
कुछ समय पश्चात मेटाडोर क्रमांक HR 58C 8083 को ओड़िसा राज्य की ओर से आते देखा गया। जिसें नाका के पास रोका गया, वाहन में काले रंग का ड्रम भरा हुआ देखा गया। इसके बारे मे पूछताछ पर बताया कि वाहन में 32 नग ड्रम में थेटावेट लिक्विड भरा हुआ है व इसे हरियाण राज्य ले जाना बताया । पुलिस टीम के द्वारा ड्रम की तलाशी लेने पर 113 पैकेट पीले रंग की झिल्ली में गांजा मिला। इस संबंध में कागजात पेश करने को कहा गया पर आरोपियों के द्वारा कोई भी वैधानिक कागजात नही दिखाया व गाँजा को बिक्री के लिए हरियाण राज्य ले जाना बताया गया ।
आरोपी के नाम इस तरह से है –
01. दर्शन सिंह पिता गुकचरण सिंह (45) छोटाबांस वार्ड नं. 01 रादौर थाना रादौर जिला यमुनानगर हरियाणा।
02. अमन कुमार मीनचंदा पिता सुनील कुमार मीनचंदा (30) पुंडरी वार्ड नं. 09 थाना पुंडरी जिला फैअकपुर हरियाणा।
03. मनोज कुमार कश्यप पिता ओमप्रकाश कश्यप्( 20 ) धनोरा जागीर पो. इंदरी थाना इंदरी जिला करनाल हरियाणा।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक
आकाश राव के निर्देशन में अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा अजय त्रिपाठी के नेतृत्व में
दिल्ली :- श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर स्थित भू-रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जेड-मोड़ सुरंग का निरीक्षण किया। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सड़क परिवहन से संबंधित संसदीय सलाहकार समिति के सदस्यों की उपस्थिति में निरीक्षण किया।
जम्मू एवं कश्मीर में 25 हजार करोड़ रुपये की लागत से 19 सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है। इसके तहत 2680 करोड़ रुपये की लागत से 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग व पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। दो-लेन वाली यह सड़क सुरंग कश्मीर के गांदरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग के बीच स्थित पर्वतीय ग्लेशियर, थजीवास ग्लेशियर के नीचे बनाई जा रही है।
जेड-मोड़ सुरंग परियोजना के तहत, कुल 10.8 मीटर लंबाई वाली एक मुख्य सुरंग, कुल 7.5 मीटर लंबाई वाली संशोधित घोड़े के नाल के आकार वाली एस्केप टनल, कुल 8.3 मीटर लंबाई वाली डी-आकार वाली वेंटिलेशन टनल, कुल 110 मीटर व 270 मीटर लंबाई वाली दो बड़ी पुलिया और कुल 30 मीटर लंबाई वाली एक छोटी पुलिया का निर्माण प्रस्तावित है। अब तक जेड मोड़ सुरंग का 75 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। दिसंबर 2023 तक इस सुरंग को राष्ट्र को समर्पित करने का लक्ष्य रखा गया है।
महासमुंद। भाजपा स्थापना दिवस से पूरे प्रदेश में गांव चलो-घर घर चलो अभियान का शुभारंभ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा किया गया है। इसी के तहत अभियान का शुभारंभ पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राकेश चंद्राकर के नेतृत्व में तुमगांव-सिरपुर मंडल के ग्राम खैरझिटी व अछरीडीह में किया गया।
इस अवसर पर समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राकेश चंद्राकर ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछड़ा वर्ग समाज के हित में जो कार्य किया है, वह अतुलनीय है। इसे जन-जन तक पहुंचाने का कार्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा कर रही है। जिसमें आप सभी जूट जाएं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में केंद्र सरकार द्वारा अनेक जनहित के कार्य स्वीकृत किए जा रहे हैं। लेकिन, राज्य की कांग्रेस सरकार इसमें रोढ़ा डालकर लोगों तक योजनाओं को पहुंचने से रोक रही है। प्रदेश की जनता से झूठे वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी को जन-जन तक पहुंचाना है।
महासमुंद :- कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उसके उपचार के लिए जिला अस्पताल में आज मॉकड्रिल किया गया। इस दौरान अस्पताल में उपलब्ध जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरणों की क्रियाशीलता को परखा गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसआर बंजारे ने बताया कि जिला अस्पताल में 10 आईसीयू बेड और 20 हाई ऑक्सीजन फ्लो बेड अस्पताल में सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम की सुविधा है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रां और उप स्वास्थ्य केन्द्रों में मॉकड्रिल किया गया। स्वास्थ्य चिकित्सक सहित स्वास्थ्य अमला का अल्टरनेट ड्यूटी लगाई गई है। सभी स्वास्थ्य उपचार उपकरणों को चालू हालत में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने बुधवार की समय-सीमा की बैठक में जीवन रक्षक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ तैयार और सतर्क रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने कोविड आइसोलेशन वार्ड, आईसीयू, कंट्रोल रूम, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन प्लांट सहित सभी जरूरी उपचार के उपकरण सही ढंग से काम करें यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए थे।
महासमुंद। बालयोगी विष्णु अरोड़ा ने कहा कि हनुमान जी की भक्ति भाव को आत्मसात करने की जरूरत है। जब तक भक्ति नहीं होगी तब तक भगवान की प्राप्ति नहीं होगी। इसलिए भक्ति मार्ग पर चलकर परमात्मा का पाने का प्रयास करना चाहिए।
रविवार को दादाबाड़ा में आयोजित श्री मारूति महायज्ञ के प्रवचन के दौरान बालयोगी श्री अरोड़ा ने भगवान हनुमान जी के भक्तिमय स्वरूप का वर्णन किया। बालयोगी के यज्ञस्थल पहुंचने पर यजमान विनोद सेवनलाल चंद्राकर व निर्मला चंद्राकर ने आरती उताकर स्वागत किया।
प्रवचनकर्ता बालयोगी विष्णु अरोड़ा ने मधुरम मधुरम…गीत से व्याख्यान की शुरूआत करते हुए कहा कि भक्तिमय स्वरूप के बिना हनुमान चरित्र अधूरी रहेगी। उन्होंने रामचरित्र मानस के आधार पर वर्णन करते हुए कहा कि हनुमान जी का चरित्र बड़ा व्यापक है। भक्तिमय स्वरूप में हनुमान जी का विप्र ब्राह्मण रूप अदभूत रहा है। भगवान राम और हनुमान जी के मिलन के दौरान हनुमान जी विप्र रूप में सामने आए थे। हालांकि हनुमान जी सूक्ष्म, विकट सहित कई रूपों में सामने आए लेकिन विप्र रूप विलक्षण रूप रहा है।
उन्होंने कहा कि हनुमान जी तीन बार विप्र रूप धारण किए। पहली बार सुग्रीव से मिलन के दौरान दूसरी बार भरत मिलन के दौरान और तीसरी बार विभिषण से मिलने के दौरान। तीनों बार हनुमान जी ने न केवल भक्त को भगवान से मिलाया बल्कि संकट भी दूर किए। यही सच्चे भक्ति की पहचान है। दूसरे का कष्ट हरे वहीं सच्ची भक्ति है, जो हनुमान जी की इस रूप की विशेषता है।
हनुमान जी के इस रूप की भी साधना करनी चाहिए। उन्होंने भगवान की प्राप्ति के
लिए पवित्र स्थान की महत्ता बताते हुए
कहा कि शुद्ध भूमि में साधना करने से ईश्वर की जल्दी प्राप्ति होती है।
पवित्र और अपवित्र स्थान का तन, मन व विचारों पर पड़ता है।
इसके लिए उन्होंने माता सीता की खोज में निकले भगवान राम और लक्ष्मण के
एक प्रसंग का उदाहरण भी दिया। प्रवचन के बाद हनुमान चालीसा का पाठ के साथ
ही आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल रहे।
भजन पर झूम उठे श्रद्धालु
श्री मारूति महायज्ञ के चौथे दिन दोपहर से शाम साढ़े चार बजे तक भजन का कार्यक्रम हुआ।
शानदार भजन की प्रस्तुति से उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे। राजीव लोचन म्यूजिकल ग्रुप
परसकोल ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुतियां दी। जिससे माहौल भक्तिमय रहा।
बलौदाबाजार:-कोरोना संक्रमण की किसी स्थिति से निपटने हेतु केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश कलेक्टर रजत बंसल की निगरानी में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में भी तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल किया गया। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों की टीम ने आज भ्रमण कर इस बाबत तैयारियों का परीक्षण किया गया।
इस संबंध में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने बताया की शासन से प्राप्त निर्देश के अनुरूप आज जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल और मंडी कोविड अस्पताल में सहित समस्त सीएचसी और पीएचसी में मॉक ड्रिल किया गया। इसके अंतर्गत विविध प्रकार के जीवन रक्षक मेडिकल उपकरणों को शुरू कर उनकी क्रियाशीलता जाँची गई एवं दवाइयों की उपलब्धता की समीक्षा की गई।
जिले में 5 ऑक्सीजन प्लांट हैं जिसमें जिला अस्पताल में दो क्रमशः एक हज़ार और दो सौ एल पी एम के हैं। जबकि मंडी कोविड अस्पताल में 5 सौ एलपीएम का प्लांट स्थापित है। इसी प्रकार कसडोल में 166 और भाटापारा में 500 एलपीएम का प्लांट है जो सभी चालू हैं। ऐसे ही जिला अस्पताल और मंडी कोविड अस्पताल सहित सभी सी एच सी में वेंटिलेटर उपलब्ध हैं जिले में कुल 43 वेंटीलेटर हैं। जबकि ऑक्सीजन बेड जिला अस्पताल में 93,मंडी में 120 एवं सभी सी एच सी में 20-20 बेड हैं।
आईसीयू बेड मंडी कोविड अस्पताल के में 19 और जिला अस्पताल में 8 जबकि एचडीयू बेड मंडी कोविड अस्पताल और जिला अस्पताल में 25-25 हैं। जिले में वायरोलॉजी लैब सक्रिय है जहाँ आर टी पी सी आर की जाँच उपलब्ध है इसके साथ ही एंटीजन भी किया जाता है। दवाइयों का भंडार भी पर्याप्त और सभी आवश्यक दवाइयों से युक्त है। इसके साथ ही जिले को प्रतिदिन 130 कोरोना जांच का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें से 100 आर टी पी सी आर एवं 30 एंटीजन किया जाना है जिसकी कार्य योजना बना के क्रियान्वयन किया जा रहा है। उक्त टेस्ट में से 50 जिला अस्पताल में और 10-10 सी एच सी पर किया जा रहा है।
विकासखंडों से सैंपल परिवहन की व्यवस्था की गई है सिमगा तथा भाटापारा और लवन कसडोल के
सैंपल एक ही माध्यम से लाए जा रहे हैं जबकि पलारी द्वारा सीधे जिला अस्पताल में सैंपल भेजा जा रहा है।
वायरोलॉजी लैब पूरी तरह से कार्यरत है।
जिले में 24 हज़ार आर टी पी सी आर किट और 12 हज़ार एंटीजन किट उपलब्ध है।
सीएमएचओ ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी है
तथा हर तरह से निगरानी बरती जा रही है। इस बाबत लोगों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल
जैसे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग,सैनिटाइजर का भी प्रयोग किया जाना आवश्यक है।
मॉक ड्रिल में सीएमएचओ डॉ एम पी महिस्वर,सिविल सर्जन डॉ. राजेश अवस्थी,
जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनुपमा तिवारी,डॉ.स्वाति यदु सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।
महासमुंद। बालयोगी विष्णु अरोड़ा ने कहा कि हनुमान जी की चरित्र में सेवा, भक्ति व ज्ञान तीनों भाव दिखता है। जीवन में सफलता के लिए हनुमान जी को आदर्श बनाना चाहिए।भगवान हनुमान जी न केवल तन और मन से शक्तिशाली हैं बल्कि कुशाग्र बुद्धि वाले हैं। तन की पवित्रता सेवा कर्म से, मन की पवित्रता भक्ति से तथा बुद्धि की पवित्रता ज्ञान से होती है।
हनुमान चरित्र पर व्याख्यान
दादाबाड़ा में आयोजित श्री मारूति महायज्ञ के तीसरे दिन शनिवार को प्रवर्चनकर्ता बालयोगी विष्णु अरोड़ा ने हनुमान चरित्र पर व्याख्यान देते हुए कहा कि परमात्मा ने हमें तन, मन और बुद्धि दी है। तन से ज्यादा शक्तिशाली मन होता है। जहां तन की शक्ति खत्म होती है वहीं से मन की शक्ति प्रारंभ होती है। वहीं अगर बुद्धि नहीं होगी तो हम मनुष्य नहीं कहलाएंगे। उन्होंने कहा कि तन की पवित्रता सेवा कर्म से, मन की पवित्रता भक्ति से तथा बुद्धि की पवित्रता ज्ञान से होती है। गीता में भी इन तीनों चीजों का वर्णन मिलता है।
हनुमान जी हमारे आराध्य इसलिए हैं कि हनुमान जी के चरित्र में तीनों का भाव देखने को मिलता है। लिहाजा उन्हें अपना आदर्श बनाना चािहए। बालयोगी अरोड़ा जी ने शास्त्रों व ग्रंथों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारे ऋषि-मुनियों ने हनुमान जी की बुद्धि की तुलना देवताओं के गुरू बृहस्पति से की है और ब्रम्हा बनने का योग्य भी समझा है।
रामायण का एक प्रसंग
उन्होंने रामायण के एक प्रसंग के बारे में बताते हुए कहा कि जब भगवान राम और हनुमान जी मिले तो राम जी ने साधारण सवाल पूछा कि आप कौन हो तो हनुमान जी ने इस साधारण सवाल का अलौकिक जवाब दिया। हनुमान जी ने कहा कि अगर आप देह की दृष्टि से सवाल कर रहे हैं तो मैं सेवक हूं और आप मेरे स्वामी, अगर जीव की दृष्टि से सवाल कर रहे हैं तो मैं जीव हूं और आप ब्रम्हा और अगर आप आत्मदृष्टि से सवाल कर रहे हैं तो जो आत्मा मुझमें हैं वहीं आत्मा आप में हैं। इससे हनुमान जी के अदभूत ज्ञान की झलक मिलती है।
उन्होंने भगवान हनुमान जी के जन्म की पहल घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हनुमान जी को भूख लगनेे पर सूर्य को निगल लिया था। ग्रंथों के अनुसार जब हनुमान जी को खाना खिलाने के लिए उनकी माता अंजना फल लाने चली गई। जब बालक हनुमान को भूख लगी तो सूर्य को फल समझकर निगल लिया।
हनुमान जी को मिले कई वरदान
उसी समयय राहू, सूर्य पर ग्रहण लगाना चाहते थे। सूर्य के नहीं मिलने पर राहू, इंद्र के पास गए और बताया कि सूर्य का कही पता नहीं चल रहा है। तब इंद्र ने हनुमान जी पर व्रज से प्रहार किया। इससे वे नीचे गिर गए और उनकी ठुड्डी टूट गई। पवन देव ने जब अपने पुत्र हनुमान की यह दशा देखी तो उन्हें क्रोध आ गया और अपनी गति रोक दी। इससे पृथ्वी में हाहाकर मच गया। बाद इसके सभी देवता ब्रम्हा जी के साथ गए और हनुमान जी को आशीर्वाद देने के साथ ही कई वरदान दिए गए।
दिल्ली :-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज 8 अप्रैल को असम के तेजपुर वायु सेना स्टेशन पर सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में ऐतिहासिक उड़ान भरी। उन्होंने ब्रह्मपुत्र और तेजपुर घाटी को कवर करते हुए लगभग 30 मिनट तक उड़ान भरी और वायु सेना स्टेशन लौटने से पहले उड़ान के दौरान हिमालय के दृश्य भी देखे।
विमान को 106 स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन नवीन कुमार ने उड़ाया था। विमान ने समुद्र तल से करीब दो किलोमीटर की ऊंचाई पर और करीब 800 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरी। राष्ट्रपति मुर्मु, इस तरह की उड़ान भरने वाली तीसरी राष्ट्रपति और दूसरी महिला राष्ट्रपति हैं।
राष्ट्रपति ने बाद में आगंतुक पुस्तिका में एक संक्षिप्त नोट लिखकर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया, जिसमें उन्होंने कहा भारतीय वायु सेना के शक्तिशाली सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में उड़ान भरना मेरे लिए एक उत्साहजनक अनुभव रहा।
यह गर्व की बात है कि भूमि, वायु और समुद्र की सभी सीमाओं को कवर करने के लिए भारत की रक्षा क्षमताओं का अत्यधिक विस्तार हुआ है। मैं इस उड़ान के आयोजन के लिए भारतीय वायु सेना और तेजपुर वायु सेना स्टेशन की पूरी टीम को बधाई देती हूं।
राष्ट्रपति को विमान और भारतीय वायु सेना की परिचालन क्षमताओं के बारे में भी जानकारी दी गई।
उन्होंने भारतीय वायुसेना की परिचालन तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया।
राष्ट्रपति की सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में उड़ान, भारतीय सशस्त्र बलों के
सर्वोच्च कमांडर के रूप में, सशस्त्र बलों के साथ जुड़ने के उनके प्रयासों का एक हिस्सा है।
मार्च 2023 में, राष्ट्रपति ने आईएनएस विक्रांत का दौरा किया था और
स्वदेश निर्मित विमान पर अधिकारियों एवं नाविकों के साथ बातचीत की थी।