Home Blog Page 7

54 स्कूल बस व चालकों की हुई स्वास्थ्य जांच

54 स्कूल बस व चालकों की हुई स्वास्थ्य जांच

महासमुंद :- संयुक्त टीम द्वारा 54 स्कूल बसों एवं चालकों की जांच की गई । इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपस्थित सभी चालकों का सुगर, बी पी और आंखो की जांच किया गया।

जिला परिवहन अधिकारी और यातायात पुलिस महासमुंद तथा स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा रविवार को जिले में आने वाले पिथोरा, बसना, सरायपाली क्षेत्र के 54 स्कूल बसों की जांच की गई, जांच में 06 बसों से सामान्य त्रुटि पाए जाने पर 20400 रुपए शमन शुल्क वसूल किया गया और श्रद्धा पब्लिक स्कूल की 1 बस में परमिट , फ्लोर जर्जर, मोटर यान कर बकाया पाए जाने पर जप्त कर पिथौरा थाने में खड़ा किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपस्थित सभी चालकों का सुगर, बी पी और आंखो की जांच किया गया।

54 स्कूल बस व चालकों की हुई स्वास्थ्य जांच

सभी स्कूल बसों को बताया गया कि बस चालक एवं परिचालक दोनों को वाहन संचालन के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर तत्काल फास्टेड बॉक्स, अग्निशमन एवं इमरजेंसी डोर का उपयोग करने बतलाया गया। इसके अलावा स्कूली बसों में आने जाने वाले बच्चों को चढ़ते एवं उतरते समय हमेशा सावधानी के साथ बच्चों उतारने व चढ़ाने बताया गया। साथ ही स्कूली बसों के संचालन के दौरान किसी प्रकार का शराब सेवन नहीं व नशे की हालत में वाहन नही चलाने और हमेशा यातायात नियमों का पालन करने समझाया गया।

धान खरीदी में अनियमितता हटाए गए 3 उपार्जन केंद्र प्रभारी

उक्त स्कूल बस भौतिक परीक्षण शिविर कार्यक्रम में परिवहन कार्यालय से जिला परिवहन अधिकारी राम कुमार ध्रुव, रामभरोसा निर्मलकर, विपिन साहू, लखन पटेल, मेघू राम एवं यातायात महासमुंद से प्रधान आरक्षक दर्शन सिदार एवं तथा स्वास्थ्य विभाग से डॉ रिंकू बारीक, बीपी कर, त्रिलोचन चौधरी हेमचंद मांझी समीर पटेल रोहित चौहान उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

श्री शिव महापुराण कथा संपन्न, निकली भव्य शोभायात्रा

श्री शिव महापुराण कथा संपन्न, निकली भव्य शोभायात्रा

महासमुंद:-वार्ड नंबर 16 स्थित डॉक्टर तिवारी बिल्डिंग के सामने स्थित परिसर में श्री शिव महापुराण की कथा विगत 10 जनवरी से 17 जनवरी तक आयोजित हुई । कथावाचक वैष्णवाचार्य  सुरेन्द्र दास जी महाराज, श्रीधाम वृन्दावन कवर्धा वाले द्वारा अंतिम दिन श्री शिव कथा में श्री गणेश जी की सुंदर झांकी,एवं उनके विवाह का प्रस्तुति करण हुआ साथ ही रिद्धि सिद्धी के साथ गणपति जी का सुंदर विवाह वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा संपन्न कराया गया ।

माता काली के रौद्र रूप की झांकी ने सबका मन मोह लिया उसके पश्चात भगवान भोले नाथ एवं माता पार्वती की कथा का श्रवण कराते हुए सुरेंद्र दास महाराज द्वारा माता पार्वती द्वारा पति व्रत धर्म के उपदेश एवं पति पत्नी के जीवन में उसकी महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि भगवान गणेश हिन्दू धर्म संस्कृति में प्रथम पूज्य है । प्रत्येक पूजा पाठ में गणपति जी सबसे पहले पूजे जाते है ।

श्री शिव महापुराण कथा संपन्न, निकली भव्य शोभायात्रा

1 लोटा जल से प्रसन्न होते है भोलेनाथ नाथ 

भगवान शिव की आराधना सच्चे मन एवं श्रद्धा से 1 लोटे निर्मल जल से ही भोलेनाथ नाथ प्रसन्न होकर अपने भक्तों के कष्टों का निवारण कर देते है । व्यास पीठ पर बैठे महाराज जी ने कथा के अंतिम दिन बताया कि शिव महापुराण में सदैव सत्य बोलना, दया करना एवं धर्म के मार्ग पर चलते हुए दान को 84 लाख योनियों के बाद मनुष्य तन पाने वाले जातकों के लिए सबसे प्रमुख माना गया है इसकी महत्ता को सबको समझना चाहिए ।

7 वे दिन की कथा के बाद संध्या पूरे हर्षोल्लास के साथ आतिशबाजी एवं गाजे बाजे के साथ पुरोहित, एवं 3 परीक्षित पंकज पूर्णिमा सोनी,  संतु केवरा जलछत्री एवं सुरेश राजकुमारी सोनी एवं श्रद्धालुभक्तो की टोलियों एवं आयोजक शिव शक्ति महिला समिति के सभी सदस्यों सहित बड़ी संख्या में वार्डवासियों एवं नगरवासियों ने शोभा यात्रा में हिस्सा लिया एवं हर हर महादेव के जय घोष से नारे लगाते हुए पूरा वातावरण शिव मय हो गया ।

श्री शिव महापुराण कथा संपन्न, निकली भव्य शोभायात्रा

श्री शिव महापुराण कथा संपन्न, निकली भव्य शोभायात्रा

जगह जगह वार्ड वासियों द्वारा अपने घर आंगन में रंगोली सजाकर शिव जी,राधे कृष्ण एवं महाराज जी सहित परीक्षित जनों का स्वागत अभिनंदन किया गया और दूसरे दिन हवन पूजन, पूर्णाहुति कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने हवन पूजन में उपस्थित हुए एवं भोजन प्रसादी की व्यवस्था आयोजक समिति श्री शिव शक्ति महिला मंडल महासमुंद द्वारा की गई । हवन पूजन में नगर पुरोहित पंकज तिवारी एवं हेमंत महाराज  ने भी कथावाचक  सुरेन्द्र दास , श्रीधाम वृन्दावन को साफा पहनाया एवं ठाकुर जी व शिव जी को माल्यार्पण किया । महाराज ने शिव शक्ति समिति द्वारा भी उनका अभिनंदन किया गया ।

महामाया मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम

उन्होंने इस शिव महापुराण कथा के अच्छे आयोजन के लिए शिव शक्ति महिला समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई दी कि शहर में इतना अच्छा आयोजन हुआ एवं साथ ही प्रचार प्रसार एवं संपूर्ण व्यवस्था के व्यवस्थापक पंकज पूर्णिमा सोनी को भी आशीर्वाद देते हुए उनके प्रयासों के प्रति सहानुभूति मंच से व्यक्त की । नगर पुरोहित पंकज तिवारी ने यह भी जानकारी दी कि आगामी 3 से 7 फरवरी की शुभ तिथि में महामाया मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रातः 7 बजे से मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित है जिसमें सभी महासमुंद नगरवासियों सहित श्रद्धालुओं को उन्होंने सादर आमंत्रित किया है । व्यास पीठ पर बैठकर शिव महापुराण कथामृत का अच्छे से रसास्वादन करवाने के लिए उन्होंने पुनः सुरेन्द्र दास महाराज वैद्यवाचार्य जी का अभिनंदन स्वागत किया ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

41 किलो गांजा के साथ 06 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

41 किलो गांजा के साथ 06 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
महासमुंद :-सिंघोडा पुलिस के द्वारा 41 किलो गांजा के साथ 06 अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है । आरोपीयो के पास से कुल 41  किलो ग्राम गांजा जिसका बाजार मूल्य 6 लाख 15 हजार रूपये के साथ दो लक्जरी वाहन को जप्त किया है ।आरोपियो के खिलाफ धारा 20(ख) नार.एक्ट का पाये जाने पर अपराध धारा कायम कर विवेचना मे लिया गया है।
थाना सिंघोडा एवं एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स को 16 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली की एक की आर्टिगा कार क्रमांक   OD 02 CZ 8252 एवं एक गोल्डन सिल्वर कलर की टोयोटा क्रोल्ला कार क्रमांक MH 06 AB 3307से गांजा की सप्लाई होने वाली है ।

41 किलो गांजा के साथ 06 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

उक्त दोनों कार को  एनएच 53 रोड अंतराज्यीय  नाका ग्राम रेहटीखोल  के पास रोका गया। वाहन की तलासी लने पर वाहन क्रमांक  MH 06 AB 3307 की डिक्की मे 41 किलो कीमती 615000 रूपये गांजा बरामद हुआ।
वाहन मे सवार व्यक्तियों  का नाम पता पूछने पर अपना नाम 01- हुसैन इकबाल शेख पिता इकबाल शेख उम्र 42 साल साकिन U235 न्यू अप्रोच रोड बिहाईण्ड तुलसीवाडी पोस्ट तारडेव थाना तारडेव मुम्बई महाराष्ट्र 02- शाहनवाज मोहम्मद उमर अंसारी पिता मोहम्मद उमर अंसारी उम्र 31 साल साकिन अंधेरी वर्सोवा लिंक रोड खुजाराली वशीला बिल्डिंग रूम नंबर 30 – H थाना डी.एन. नगर वर्सोवा मुम्बई महाराष्ट्र बताया।
03- अनवर मुन्ना खान पिता मुन्ना खान उम्र 54 साल साकिन तारडेव तुलसीवाडी झोपड पट्टी R- 150 न्यू अप्रोच रोड थाना ताडदेव मुम्बई महराष्ट्र 04- देवेन्द्र साहू पिता स्व. रामेश्वर साहू उम्र 40 साल साकिन कियाकटा वार्ड नंबर 12 थाना कियाकटा जिला अंगुल उडिसा 05- अंजन कुमार महंती पिता विनायक महंती उम्र 34 साल साकिन वार्ड नंबर 12 कियाकटा थाना कियाकटा जिला अंगुल ओडिशा 06- अताउल्ला खां पिता सनाउल्ला खां उम्र 42 साल साकिन वार्ड नंबर 11 सरकार नगर पुराना बाजार छड़क मोहल्ला थाना रोलर भद्रक जिला भद्रक ओडिशा का होना बताए है।

वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक व प्रभारी सहकारिता विस्तार अधिकारी निलंबित

आगामी आदेश तक जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित महासमुंद जिला

महासमुंद;- उपार्जन केंद्रों के निरीक्षण और पर्यवेक्षण में लापरवाही और कदाचरण के आरोप में वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक व प्रभारी सहकारिता विस्तार अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

राज्य शासन के समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य के अंतर्गत उपार्जन केंद्रों के निरीक्षण और पर्यवेक्षण में लापरवाही और कदाचरण के आरोप में एसके डे, वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक एवं प्रभारी सहकारिता विस्तार अधिकारी, विकासखंड पिथौरा, जिला महासमुंद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा के माध्यम से प्रेषित प्रतिवेदन के अनुसार संयुक्त आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं, रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1966 के नियम-9 के तहत की गई है।

वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक व प्रभारी सहकारिता विस्तार अधिकारी निलंबित

एस.के. डे पर जानबूझकर लापरवाही और मनमानी करने का आरोप है, जिससे राज्य शासन के महत्वपूर्ण कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। यह आचरण सेवा नियमों के प्रतिकूल पाया गया। निलंबन के दौरान एस.के. डे का मुख्यालय उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक, सहकारी संस्थाएं, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में निर्धारित किया गया है। इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता पाने की पात्रता होगी।

उल्लेखनीय है कि विगत शुक्रवार को कलेक्टर विनय कुमार लंगेह द्वारा विकासखण्ड पिथौरा के पथरला, जाड़मुड़ा, आरंगी और नरसैयापालम धान खरीदी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया था। जिसमें एस.के.डे. द्वारा विकासखण्ड पिथौरा में संचालित धान उपार्जन केन्द्रों में समुचित रूप से निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण नहीं किया जाना पाया था। इसके अलावा धान के बोरे फड़ में बिना स्टैकिंग के रखा गया था जो भौतिक सत्यापन के योग्य नहीं था। उनके द्वारा शासन के महत्वपूर्ण कार्य धान खरीदी में अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में जानबूझकर लापरवाही किया जाना पाया गया था। फलस्वरूप उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

धान खरीदी में अनियमितता हटाए गए 3 उपार्जन केंद्र प्रभारी

धान खरीदी में अनियमितता हटाए गए 3 उपार्जन केंद्र प्रभारी

बलौदाबाजार:- धान खरीदी कार्य में अनियमितता बरतने के कारण कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिला पंजीयक द्वारा 3 उपार्जन केंद्र प्रभारियों को हटाने क़ी कार्यवाही क़ी गई है। इसके साथ ही एक प्राथमिक क़ृषि शाख सहकारी समिति के शाखा प्रबंधक को भी हटाया गया है।

समर्थन मूल्य में धान खरीदी कार्य में लापरवाही बरतने के कारण धान उपार्जन केंद्र दतान (प )के केंद्र प्रभारी घनश्याम वर्मा, उपार्जन केंद्र सैहा के केंद्र प्रभारी जगदीश प्रसाद लहरी, उपार्जन केंद्र बलौदाबाजार के केंद्र प्रभारी रोहित यादव को हटाया गया है तथा विकासखंड कसडोल अंतर्गत प्राथमिक क़ृषि साख सहकारी मर्यादित रिकोला का प्रभार शाखा प्रबंधक बया माधव लाल नायक को देने हेतु अधिकृत किया गया है।

इसके साथ ही उपार्जन केंद्र बिटकुली के फड प्रभारी मनोज श्रीवास्तव एवं उपार्जन केंद्र डमरू के फड प्रभारी तिलक राम देवदास द्वारा समर्थन मूल्य योजनान्तार्गत धान खरीदी कार्य हेतु जारी निर्देशों का उल्लंघन करने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं को दिए गए हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

अवैध रेत परिवहन मामले मे 06 हाईवा व एक चैन माउंटेन मशीन जप्त

रेत अवैध परिवहन करते 06 हाईवा व एक चैन माउंटेन मशीन जप्त

महासमुंद:-अवैध रेत परिवहन मामले मे 06 हाईवा व एक चैन माउंटेन मशीन को राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग द्वारा जप्त किया गया है । जप्त चैन माउंटेन मशीन को ग्राम पंचायत लहंगर के उपसरपंच की बाड़ी में सील बंद कर कोटवार के सुपुर्द किया गया। कार्रवाई के दौरान जप्त हाईवा को थाना तुमगांव के सुपुर्द अभिरक्षा में दिया गया।

रेत अवैध परिवहन करते 06 हाईवा व एक चैन माउंटेन मशीन जप्त

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर सतत कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में संयुक्त दल द्वारा ग्राम मोहकम में रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत पर गुरुवार की सुबह औचक जांच किया गया। जांच दल द्वारा उत्खनन करते मशीन को घेर कर जप्त किया गया।

पिथौरा मे हुई साइबर ठगी का हुआ खुलासा,ईलाज का बहाना बनाकर किया था ठगी

मोहकम घाट में अवैध रेत उत्खनन के लिए बनाए गए रैंप को गहरा कर तोड़ा गया। कार्यवाही के दौरान रेत का अवैध परिवहन करते 06 हाईवा एवं एक नग चैन माउंटेन मशीन को जप्त किया गया। जप्त चैन माउंटेन मशीन को ग्राम पंचायत लहंगर के उपसरपंच की बाड़ी में सील बंद कर कोटवार के सुपुर्द किया गया। कार्रवाई के दौरान जप्त हाईवा को थाना तुमगांव के सुपुर्द अभिरक्षा में दिया गया। कार्यवाही मे नायब तहसीलदार महासमुंद, सहायक खनिज अधिकारी एवं खनिज विभाग तथा पुलिस विभाग की टीम शामिल थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

पिथौरा मे हुई साइबर ठगी का हुआ खुलासा,ईलाज का बहाना बनाकर किया था ठगी

पिथौरा मे हुई साइबर ठगी का हुआ खुलासा

महासमुंद:-पुलिस के द्वारा पिथौरा मे हुई साइबर ठगी का खुलासा किया गया l आरोपीयों के द्वारा भतीजी की सहेली एवं रिश्तेदार होना बताकर एक्सिडेंट एवं ईलाज के नाम से पैसे की जरूरत के नाम पर घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित से 7,27,000 रूपये साइबर ठगी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार किए गए ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

15जनवरी को प्रार्थी ने थाना मे उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात मोबाईल नम्बर के धारक द्वारा दिनांक 25.12.2024 से दिनांक 12.01.2025 के मध्य मैसेज एवं काॅल के माध्यम से प्रार्थी की भतीजी की सहेली एवं उसका भाई होना बताकर एडमिशन, एक्सिडेंट एवं ईलाज के लिए पैसे की जरूरत होना बताकर प्रार्थी के साथ कुल 7,27,000 रूपये की धोखाधडी किया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पिथौरा में अपराध धारा 318(4),319(2),3(5) BNS, का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी सहायता से उक्त मोबाईल धारको की पतासाजी कर पूछताछ की गई, जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) सदानंद साहू उर्फ गणेश पिता तिजराम साहू (31) निवासी पीपरडीही पो0 अमोदी थाना सरसींवा जिला सारंगढ बिलाईगढ तथा सहयोगी (02) संतोषी नेताम पिता रामायाण सिंह नेताम (25) साल साकिन पीपरडीही पो0 अमोदी थाना सरसींवा जिला सारंगढ बिलाईगढ का निवासी होना बताया।

पिथौरा मे हुई साइबर ठगी का हुआ खुलासा

पिथौरा मे हुई साइबर ठगी का हुआ खुलासा

टीम के द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि प्रार्थी आदित्य कुमार दुबे को उसकी भतीजी जो कि आरोपीया एवं उसकी एक अन्य सहेली रूम मेट के साथ रहती है, ने देखा कि प्रार्थी जब भी अपनी भतीजी से मिलने आता था तो अपनी भतीजी को खर्च के लिये बहुत पैसा देता था , जिसकी जानकारी आरोपी सदानंद साहू एवं आरोपीया संतोषी नेताम को थी।

एक राय होकर घटना को दिया अंजाम

आरोपी एवं आरोपीया एक ही गांव के है दोनों एक राय होकर पैसों के लालच में आकर गीतांजली साहू का नाम लेकर एक्सीडेंट के इलाज के लिए, बीमारी के इलाज के लिए एडमिशन के लिए पैसे की जरूरत होना बताकर ,विभिन्न फोन पे नम्बरों, बैंक खातों के माध्यम से धोखाधडी कर पैसा जमा कराये है।

प्रकरण के आरोपी सदानंद साहू के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नग एम.आई. मोबाईल एवं एक नग मोबाईल एवं 08 नग अलग अलग बैंकों के डेबीट ,क्रेडिट कार्ड जप्त किया गया है। आरोपीयों के विरुद्ध थाना पिथौरा में अपराध धारा के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब व सामग्री किया गया बरामद

बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब व सामग्री किया गया बरामद

महासमुंद ;- आबकारी एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी मात्र में अवैध महुआ शराब व सामग्री बरामद की है । जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 3,69,100 रुपए आँकी गई है ।

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के समक्ष ग्रामीणों द्वारा अवैध शराब विक्रय और निर्माण की शिकायत मंगलवार को आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में प्राप्त हुआ था। कलेक्टर ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया था कि जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने आबकारी विभाग को मौके पर जाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब व सामग्री किया गया बरामद

कलेक्टर के निर्देशन में आज सुबह ही आबकारी एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा मौके पर जाकर कार्रवाई की गई। जिला आबकारी अधिकारी निधीष कोष्टी तथा मंडल प्रभारी दीपक ठाकुर के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त सांकरा अंतर्गत ग्राम अंसुला में अंतरा नाला के किनारे सरार में लावारिस अवस्था में चार चढ़ी हुई भट्टी में सफेद प्लास्टिक पॉलीथीन में कुल 408 लीटर महुआ शराब बाजार मूल्य 81600 रुपए एवं 23 नीले रंग के प्लास्टिक डिब्बे में महुआ लहान प्रत्येक में 250 किलोग्राम कुल 5750 किलोग्राम, बाजार मूल्य 2,87,500 रुपए कुल बाजार मूल्य 3,69,100 रुपए की मदिरा एवं सामग्री बरामद कर जप्ती कार्यवाही की गई।

1872 बोतल गोवा SPECIAL WHISKY शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

इसके अलावा 7 नग गैस सिलेंडर एवं 5 नग चूल्हा सेट को खाद्य विभाग के द्वारा जप्त किया गया। उक्त सामग्री एवं मदिरा के संबंध में पतासाजी करने पर स्वामित्व के संबंध में पता नहीं चल पाया। बाद जांच परीक्षण उपरांत महुआ शराब को जप्त कर महुआ लहान को नष्टीकरण मौके पर किया गया एवं उक्त अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अवैध शराब धारण /निर्माण करना आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (क) (च),34 (2 ) के तहत अपराध होने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक शिव शंकर के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक मुकेश वर्मा, नीतेश बैस, विकास बढेंद्र तथा सहायक खाद्य अधिकारी हरीश सोनेश्वरी खाद्य निरीक्षक विवेक तंवरकर, अविनाश दूबे तथा आबकारी आरक्षक देवेश मांझी एवं आबकारी टीम महासमुंद उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

खाद्य विभाग ने की कार्यवाही घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग पर 

खाद्य विभाग ने की कार्यवाही घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग पर 
file foto

महासमुंद :- खाद्य विभाग ने घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग पर कार्यवाही की है,विभाग के द्वारा 47 नग घरेलू गैस सिलेंडर, जिसमें से 14.2 किग्रा. का 43 नग भरे हुए एवं 2 नग खाली तथा 5 किग्रा. के 2 नग खाली सिलेंडर की जप्ती की कार्यवाही की गई तथा उक्त घरेलू गैस सिलेंडर को गैस एजेंसी पिथौरा की सुपुर्दगी में दिया गया है।

कलेक्टर ने कृषि और PWD कार्यालय का किया औचक निरीक्षण,एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार खाद्य विभाग की संयुक्त जांच दल द्वारा बुधवार को विकासखंड बसना अंतर्गत ग्राम अंसुला में पिलानिया स्टोर्स की जांच की गई। जांच में पिलानिया स्टोर्स के संचालक राजकुमार अग्रवाल द्वारा अपने किराना स्टोर में घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध रूप से भण्डारण किये जाने के कारण द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय व वितरण विनियमन) आदेश 2000 का उल्लंघन किये जाने के कारण 47 नग घरेलू गैस सिलेंडर, जिसमें से 14.2 किग्रा. का 43 नग भरे हुए एवं 2 नग खाली तथा 5 किग्रा. के 2 नग खाली सिलेंडर की जप्ती की कार्यवाही की गई तथा उक्त घरेलू गैस सिलेंडर को गैस एजेंसी पिथौरा की सुपुर्दगी में दिया गया है।

खाद्य विभाग ने की कार्यवाही घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग पर

इसी प्रकार एक अन्य जांच में खाद्य एवं आबकारी विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा विकासखंड बसना अंतर्गत अंतरा परिसरार अंसुला नाला, ग्राम पंचायत अंसुला में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डरों का महुआ शराब बनाने में उपयोग करते हुए पाया गया। मौके पर 7 नग घरेलू गैस सिलेंडर, जिसमें 1 नग भरा हुआ, 1 नग खाली, 5 नग आधा भरा हुआ, 5 नग रेगुलेटर, 5 नग एकल बर्नर चूल्हा, 4 हॉस पाईप तथा 9 नग गंजा बर्तन जप्त किया गया। जप्त गैस सिलेंडर को गैस एजेंसी पिथौरा की सुपुर्दगी में दिया गया। उक्त जांच एवं जप्ती की कार्यवाही हरीश सोनेश्वरी, सहायक खाद्य अधिकारी, अनुविभाग-सरायपाली, अविनाश दुबे, खाद्य निरीक्षक, विकासखंड-सरायपाली तथा विवेक कुमार, खाद्य निरीक्षक, विकासखंड पिथौरा एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

21अधिकारी -कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

21अधिकारी -कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

बलौदाबाजार:- गुरुवार को कलेक्टर ने अनुपस्थित 21अधिकारी -कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जारी किए है ।

कलेक्टर दीपक सोनी गुरुवार को अधिकारी -कर्मचारियों के द्वारा समयबद्धता अनुपालन क़ी स्थिति जानने कार्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण पर निकले। उन्होंने प्रातः 10 बजे से 10 :30 बजे तक जनपद कार्यालय बलौदाबाजार, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं जिला पंजीयक कार्यालय क़ा निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अनुपस्थित एवं विलम्ब से आने वाले 21अधिकारी -कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कृषि और PWD कार्यालय का किया औचक निरीक्षण,एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

21अधिकारी -कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

कलेक्टर ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि समयबद्धता क़ा कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें, सभी प्रातः 10 बजे कार्यालय पहुंचे। उन्होंने जनपद पंचायत कार्यालय निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित अतिरिक्त सीईओ योगेश वर्मा, सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण करारोपण अधिकारी शत्रुहन ध्रुव, विलम्ब से आने वाले पी ओ मनरेगा अविनाश पैकरा एवं 12 अन्य अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक संचालक आर. के. शर्मा सहित अनुपस्थित 4 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर भरत लाल के द्वारा उपस्थिति पंजी में अग्रिम दिवस पर हस्ताक्षर करने पर 5 दिन का वेतन कटौती के निर्देश दिए। वहीं जिला पंजीयक कार्यालय में अनुपस्थित उप पंजीयक विप्लव श्रीवास्तव, प्रशिक्षु जिला पंजीयक भूपेंद्र वैष्णव सहित उपस्थिति पंजी में नियमित रूप से हस्ताक्षर नहीं करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी लक्ष्मण साहु एवं अनिल डहरिया को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़