Home Blog Page 62

मास्क टीवी के बढ़ते कदम को आर्मी ने सराहा,ओये जस्सी ओये के गीतकार संगीतकार को मिला अवॉर्ड

मास्क टीवी के बढ़ते कदम को आर्मी ने सराहा

मुंबई :- मास्क टीवी के बढ़ते कदम को आर्मी ने सराहा है  फ़िल्म ओये जस्सी ओये के गीतकार संगीतकार को अवॉर्ड मिला। आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोशिएशन की तरफ से हर साल समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों व योगदानों के लिए सम्मान और पुरस्कार दिया जाता है । इस साल का यह सम्मान और पुरस्कार मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हुए फ़िल्म ओये जस्सी ओये के लिए दक्ष डाबर को दिया गया।

दक्ष डाबर 12 वीं का छात्र

दक्ष डाबर एक 12 वीं कक्षा के छात्र हैं जिन्होंने फ़िल्म ओये जस्सी ओये के लिए गीत लिखा व उसे संगीतबद्ध किया हुआ है । उनके इस गीत को काफी लोगों ने सराहा व पसन्द किया है जिसके कारण इस फ़िल्म को आर्मी वेलफेयर की तरफ से सम्मान मिला है । कर्नल रमेश डाबर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें काफी हर्ष हुआ है कि एक युवा प्रतिभागी को इतना बड़ा सम्मान मिला है। जन्होने दक्ष डाबर, मास्क टीवी , टैग प्रोडक्शन्स को भी शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि दक्ष को एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म मिला है ।

” प्यार ना माने पहरेदारी ” रिकॉर्ड समय मे हुई शूट,फ़र्स्ट लुक भी हुआ जारी

मास्क टीवी के बढ़ते कदम को आर्मी ने सराहा

एक गेम शो की तरह रखा

भारत के पहले रियल ट्रांसजेंडर शो को भी मास्क टीवी पर प्रसारित किया गया जिसे चैनल के निर्माता मानसी भट्ट ने लिखा व निर्देशित किया था। ट्रांसजेंडर पर पूरी तरीके से आधारित इस शो प्रोजेक्ट एंजेल्स में 9 बेहद खूबसूरत व प्रतिभावान ट्रांसजेंडर्स ने भी हिस्सा लिया था। इसे एक गेम शो की तरह रखा गया था जिसके विनर्स शीघ्र ही यानी सीजन 2 से पहले ही अनाउंस कर दिए जाएंगे ।

बेबाक नाम से प्रसारित होने वाले शो के बारे में यही बातें बताई जा रही हैं कि यह एक बिंदास और बेलौस शो होगा । इस शो में भी ट्रांसजेंडर ने अपने अपने ज़िन्दगी के खट्टे मीठे अनुभवों बेहद ही बिंदास अंदाज में शेयर किया है । अपने संघर्ष की दास्ताँ, अपनी जीत व उस राह के रोड़ों के बारे में भी खुलकर बातें हुईं हैं ।

भोजपुरी दर्शकों के लिए इस मास्क टीवी पर विशेष व्यवस्था की गई है । पाताली राक्षस को अपनी भाषा मे देखकर दर्शक काफी प्रसन्न व भविष्य के प्रति ऊर्जावान बने हुए हैं । दर्शकों में खुशी की लहर भी दौड़ गई है । इस मास्क टीवी के प्रोमोटर संजय भट्ट ने बताया कि कई वेब सीरीज व फिल्मों को इस प्लेटफॉर्म पर लाने के प्रयास जारी हैं , उन्हें शीघ्र ही लाया जाएगा ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

ढाई साल की सृष्टि को बोरवेल से बाहर निकालने का रेस्क्यू कार्य जारी

ढाई साल की सृष्टि को बोरवेल से बाहर निकालने का रेस्क्यू कार्य जारी

भोपाल:-ग्राम मुंगावली जिला सीहोर निवासी ढाई साल की गुड़िया सृष्टि कुशवाह जो बोर मे गिर गई है उसको बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।

ढाई साल की मासूम बच्ची सृष्टि पिता राहुल कुशवाह ग्राम मुंगावली निवासी जिला सीहोर, बुधवार 6  जून को लगभग दोपहर 1:00 बोरवेल में गिर गई।

बोरवेल में फंसे बालक के निधन पर शोक ,5 लाख रुपये की दी आर्थिक सहायता cm ने

बच्ची के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। एसडीआरएफ की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और सृष्टि को बोरवेल से निकालने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। रेस्क्यू कार्य अभी जारी है।एनडीआरएफ और की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है।

एक करोड 25 लाख रूपये का गांजा ट्रक में मिला दो अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार 

बोरवेल के अंदर पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। राहत एवं बचाव कार्य में 6 पोकलेन मशीनें, जेसीबी डंपर निरंतर काम कर रहे हैं। एंबुलेंस सहित अन्य आवश्यक उपकरण घटनास्थल पर उपलब्ध है। प्रभारी कलेक्टर, एसपी, डीआईजी घटनास्थल पर मौजूद है।

विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की सूचना मिलते ही तुरंत जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात की और सृष्टि को सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

एक करोड 25 लाख रूपये का गांजा ट्रक में मिला दो अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार 

एक करोड 25 लाख रूपये का गांजा ट्रक में मिला दो तस्कर गिरफ्तार 

महासमुंद:- एक करोड 25 लाख रूपये का गांजा ट्रक में मिला जिसका वजन 500 किलोग्राम है की तस्करी करते दिल्ली व उत्तर प्रदेश के 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों  के द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिये भुसा बोरियों के नीचे गांजा छिपाकर ले जा रहे थे ।

मिली जानकारी के मुताबिक 06 जून को मुखबीर से सूचना मिली कि बरगढ ओड़िशा से गांजा का बडा खेप एक ट्रक में ओडिशा से रायपुर की ओर जा रहा है। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा थाना सिंघोडा प्रभारी एवं सायबर सेल की टीम को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया ।

जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी बरगढ ओडिशा की तरफ से एक ट्रक क्रमांक CG 04 LJ 7730 महासमुन्द की ओर आ रही थी। जिसे मुखबिर के बताये अनुसार NH53  रेहटीखोल के पास रोका गया।

मारूति कार से 41 लाख 25हजार ₹ का गांजा किया जप्त,अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबध्द

एक करोड 25 लाख रूपये का गांजा ट्रक में मिला दो तस्कर गिरफ्तार 

उक्त वाहन में 02 व्यक्ति सवार  (01) सुधीर कुमार यादव पिता बालेश्वर यादव (43) सीवी सईदा मोहल्ला चिल्लागांव थाना जिलोकपुरी मियुर बिहार केजे 01 पूर्वी दिल्ली तथा  (02) रामकुमार शाहशंकर पिता मणिलाल शाहशंकर (51) सा. फ्लेट नं. 5-1 दूसरा मंजिल विष्णु एन्क्वलि गोविन्दपुरम् थाना गोविन्दपुरम् जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश का होना बैठे  हुए मिले ।

भुसा बोरियों के नीचे मिला गांजा

वाहन की तलाशी ली गई उसमे बोरिया में भुसा से लोड था जिनको हटाकर वाहन की चेकिंग किया तो उसमें उपर पुरी तरह से भुसा भरा हुआ था भुसा के बोरियों को हटाने के बाद नीचे अन्य बोरी भरा हुआ मिला। जिसे खोलकर देखने पर  20 प्लास्टिक बोरीयों में कुल 500 किलो ग्राम गांजा मिला। जिसका बाजार मूल्य एक करोड 25 लाख रूपये आँकी गई है ।

आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और रायपुर की ओर ले जाना बताये। आरोपियों द्वारा भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत थाना सिंघोडा में कार्यवाही किया गया।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति. पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु. अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोडा निरीक्षक केशव कोसले, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, सनातन बेहरा, हेमन्त नायक, संदीप भोई, शुसांत बेहरा, बिरेन्द्र बाघ, मनोहर साहू, जीवर्धन बरिहा, जैकी प्रधाान, रोहित सिदार, डिग्री मेहर के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

प्रभारी मंत्री का संसदीय सचिव की अगुवाई में हुआ आत्मीय स्वागत

प्रभारी मंत्री का संसदीय सचिव की अगुवाई में हुआ आत्मीय स्वागत

महासमुंद। जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रवध्वज साहू का संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अगुवाई में आत्मीय स्वागत किया गया। बाद इसके प्रभारी मंत्री ने संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से सर्किट हाउस में मुलाकात कर चर्चा की।

जिला प्रभारी मंत्री साहू ने की ज़िला स्तरीय विभागीय गतिविधियों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा

मंगलवार को जिले के प्रभारी मंत्री हेलीकाप्टर से महासमुंद पहुंचे मचेवा स्थित हेलीपेड में संसदीय सचिव की अगुवाई में उनका स्वागत किया गया। इस दौरान कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर ने भी प्रभारी मंत्री ताम्रवध्वज साहू का स्वागत किया। बाद इसके जिले के प्रभारी मंत्री के साथ संसदीय सचिव लभरा स्थित सर्किट हाउस पहुंचे। जहां प्रभारी मंत्री ने संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चर्चा की।

144 विभिन्न रिक्त पदों के लिए मंगाए आवेदन स्वास्थ्य विभाग ने

इस दौरान प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, सेवनलाल चंद्राकर, चमन चंद्राकर, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद, खिलावन बघेल, सोमेश दवे, पार्षद बबलू हरपाल, टोमन सिंह कागजी, दिलीप चंद्राकर, चुड़ामणी चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी-कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

पुर्नवास व अन्य मांग को लेकर झुग्गी झोपड़ी परिवारों ने दिया ज्ञापन नपाध्यक्ष व सीएमओ को

पुर्नवास व अन्य मांग को लेकर झुग्गी झोपड़ी परिवारों ने दिया ज्ञापन

महासमुन्द:- वार्ड 19 रेल्वे पटरी किनारे निवासरत 50 झुग्गी झोपड़ी परिवार को रेल्वे द्वारा 10 दिन मे जगह खाली करने का नोटिस मिला है। इस पर पीड़ित परिवार के लोग पुर्नवास एवं अन्य मांग के लिए नपाध्यक्ष,सीएमओ व वरिष्ठ अभियन्ता रेल्वे विभाग को ज्ञापन दिया। 

जानकारी के मुताबिक वार्ड 19 रेल्वे पटरी किनारे निवासरत 50 झुग्गी झोपड़ी परिवार के पीड़ित लोग पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा से भेंटकर कहा कि रेल्वे द्वारा हटाने का नोटिस मिला है इस पर उन्होने आश्वस्त किया कि आपके संघर्ष मे साथ है आप लोगो के लिए चर्चा करके समाधान निकालेंगे।

डॉ. विमल चोपड़ा के द्वारा पार्षद देवीचन्द राठी को कहा गया कि इनकी मांगो को लेकर नगरपालिका एवं रेल्वे से प्रयास करें। इस पर भारतीय जनता पार्टी नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं पार्षद देवीचन्द राठी के नेतृत्व में नपाध्यक्ष राशि महिलांग एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी से भेंटकर ज्ञापन सौंपा गया।

जिला प्रभारी मंत्री साहू ने की ज़िला स्तरीय विभागीय गतिविधियों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा

पुर्नवास व अन्य मांग को लेकर झुग्गी झोपड़ी परिवारों ने दिया ज्ञापन

144 विभिन्न रिक्त पदों के लिए मंगाए आवेदन स्वास्थ्य विभाग ने

इस दौरान भाजपा के पार्षदगण पवन पटेल, मीना वर्मा, उपस्थित थे। इन्होने भी आवास की व्यवस्था शीघ्र कराने की मांग की है। वरिष्ठ अभियन्ता रेल्वे विभाग को भी ज्ञापन दिया गया और मांग की गई कि 1 साल की अवधि प्रदान की जाये शीघ्र हटाने की कार्यवाही को रोका जाए ,पुर्नवास की व्यवस्था तथा मुआवजा भी दिया जाए ।

इस पर अभियन्ता रेल्वे ने आश्वस्त किया है कि आपको समय दिया जावेगा पूर्नवास के लिए आप अपने स्थानीय सरकार से बात करे। इस तरह अब निवासरत गरीब लोगो को तत्काल मकान खाली करने की जरूरत नही है। पार्षद देविचन्द राठी ने बताया कि पुर्नवास एवं अन्य मांग के लिए शीघ्र ही डीआरएम एवं सांसद चुन्नीलाल साहू से भेंट किया जाएगा ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

जिला प्रभारी मंत्री साहू ने की ज़िला स्तरीय विभागीय गतिविधियों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा

जिला प्रभारी मंत्री ने की विभागीय गतिविधियों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा

महासमुंद:- गृह व जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ज़िला पंचायत के सभाकक्ष में ज़िला स्तरीय विभागीय गतिविधियों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप काम पूरी जिम्मेदारी व टीम भावना के साथ करने कहा। ताकि जल्दी योजनाओं का लाभ ज़िले के हर पात्र हितग्राहियों तक और बेहतर तरीक़े से पहुँचे। मंत्री साहू ने ज़िले में किए जा रहे कार्यों और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर संतोष प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने विभागीय अधिकारी जिम्मेदारी के साथ काम करें। समय-समय पर इनकी मानिटरिंग भी करें। मंत्री साहू ने कहा कि अधिकारी इस तरह कार्य करें कि शासन के प्रति जनता का विश्वास और सुदृढ़ हो।

कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश

उन्होंने समीक्षा के दौरान सड़क, पुल-पुलिया, शासकीय भवन, स्कूल, आश्रम, छात्रावास, आंगनबाड़ी, राशन दुकान के निर्माण कार्य एवं शेष कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं लोकहित के कार्य राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र समय-सीमा में उपलब्ध कराने लोक सेवा गारंटी अन्तर्गत विभिन्न प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों के लिए भू-अर्जन एवं मुआवजा वितरण की भी जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जिला प्रभारी मंत्री ने की विभागीय गतिविधियों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा

कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने विकास कार्यों की जानकारी दी। सीइओ  ज़िला पंचायत एस आलोक ने जिले में संचालित योजनाओं को पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया गया। इससे पहले प्रभारी मंत्री साहू ने सर्किट हाउस में आम जानता से मुलाक़ात की।

लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने संचालित योजनाएं जल जीवन मिशन, वन, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी अन्तर्गत गौठानों मे मल्टी एक्टिविटी के माध्यम से आर्थिक गतिविधियों का संचालन महिला स्व सहायता समूह को स्वावलंबी बनाने नियमित गोबर खरीदी, वर्मी खाद के उत्पादन सहित दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी, राशन दुकान, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूलों के संचालन के संदर्भ में व्यापक समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में ज़िले की विधानसभा के विधायक विनोद चंद्राकर, द्वारिकाधीश यादव, क़िस्मत लाल नंद, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू सहित पुलिस अधीक्षक धर्मेद्र सिंह, वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत, जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

भोरिंग को 35 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों की मिली सौगात

भोरिंग को 35 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों की मिली सौगात

महासमुंद। ग्राम पंचायत भोरिंग को 35 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों की सौगात मिली है। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मौजूदगी में विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ,अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ,विशेष अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, जनपद सदस्य सत्यभान जेंड्रे, सरपंच श्रीमती उषा राजेश साहू, वेदप्रकाश साहू, देवनारायण साहू, गिरधर आवड़े, अश्वनी गिलहरे, राकेश टंडन, मानिक साहू, दिलीप चंद्राकर, राजेश साहू, राजेश चंद्राकर मौजूद थे।

आस्था का केंद्र 12 पुराने मंदिरों का जल्द होगा कायाकल्प संसदीय सचिव ने की पहल

संसदीय सचिव ने विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव ने विकास कार्यों की बधाई देते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार साल के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। जनता की आवश्यकता अनुसार सुविधाओं को ध्यान में रखकर विकास कार्य कराए गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरे क्षेत्र में समान रूप से विकास की गंगा बह रही है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उप सरपंच पुष्पा तेजराम साहू, भगवती मनोज साहू, शिशुपाल बर्मन, मनीष साहू, अमरीका हेमधर आवड़े, सुरूज ढीढी, रेखा ढीढी, श्याम बाई निर्मलकर, कविदास सोनवानी, खोरबाहरा राम साहू, हरिराम साहू, भारत साहू, पंचूराम यादव, छेरकू राम यादव, देवनारायण साहू, कार्तिक यादव, राजकुमार यादव, प्रवीण सेन, संतोष सेन, रूपेंद्र सेन, प्रकाश सेन, अशोक जलछत्री, झाडूराम साहू, रतनू साहू, विष्णु साहू, खेमू राम साहू, लिखन साहू, बाहरू साहू, जगमोहन विश्वकर्मा, मनोहर विश्वकर्मा, अभिनव साहू, शांतिलाल साहू, प्रांजल साहू, लुकेश साहू, भागी साहू, नूतन साहू, बलराम साहू, दिलीप साहू, भगवती साहू आदि मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण को कलेक्टर ने किया निलंबित
symbolic file photo

रायपुर:- कांकेर में विशेषीकृत दत्तक ग्रहण एजेंसी के समन्वयक द्वारा बच्ची से मारपीट के मामले में सख्त कार्रवाई की गई है। राज्य सरकार ने तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा को विशेषीकृत दत्तक एजेंसी कांकेर के खिलाफ शिकायतों की जांच में लापरवाही पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

ऋण पुस्तिका बनाने के लिए राशि मांगने की शिकायत पर रांका का पटवारी निलंबित

कांकेर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला के निर्देश पर बच्चों से मारपीट की आरोपी समन्वयक (विशेषीकृत दत्तक ग्रहण एजेंसी) सीमा द्वेदी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 75 किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 3(2) वी (क) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अपराध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मारपीट की आरोपी समन्यवक सीमा द्वेदी को हिरासत में ले लिया है । इसके अतिरिक्त कांकेर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने प्रतिज्ञा विकास संस्थान, विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण कांकेर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

राष्ट्रीय जनजातीय खेल प्रतियोगिता में शामिल होंगे जिला के खिलाड़ी

उल्लेखनीय है कि उक्त अभिकरण के विरुद्ध शिकायत मिलने पर संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम द्वारा 4 जून 2023 को अभिकरण का औचक निरीक्षण किया गया, जांच में शिकायत की सत्यता की पुष्टि हुई। उक्त शिकायतों की पुष्टि के बाद कलेक्टर ने कांकेर में विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण का संचालन करने वाली संस्था प्रतिज्ञा विकास संस्थान दुर्ग का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने हेतु संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग को अनुशंसा की है। कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने बताया कि समस्त बच्चों की सुरक्षा एवं देखरेख के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

कबीर दास जयंती में शामिल हुए संसदीय सचिव, भवन निर्माण के लिए की पांच लाख की घोषणा

कबीर दास जयंती में शामिल हुए संसदीय सचिव

महासमुन्द:- संत कबीर दास जी की जयंती पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर आज रविवार को रायपुर रोड स्थित श्री कबीर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान संसदीय सचिव ने कबीर दास जी को नमन करते हुए उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने का आव्हान किया। रविवार को कबीर मंदिर में संत कबीर दास की जयंती मनाई गई।

विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वामी आत्मानंद स्कूल मे पौधरोपण किया संसदीय सचिव ने

सत्संग के मुख्य प्रवक्ता संत बलवान साहेब जी ने सदगुरु कबीर साहेब के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने हेतु संदेश दिया। इसके अलावा संत श्री हीरम साहेब जी, आश्रम संत श्री भूमेश्वर साहेब जी, संत श्री प्रवीण साहेब जी, संचालक संत श्री जितेंद्र साहेब जी एवं साध्वी अंजनी साहेब जी, ममता साहेब जी ने भी संदेश दिया।

माहेश्वरी समाज ने श्री महेश नवमी पर्व को मनाया उल्लासपूर्ण वातावरण में

कबीर जयंती समारोह में प्रमुख रूप से संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कबीर साहेब के आदर्श पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने भवन निर्माण हेतु पांच लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। इस दौरान संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा, माणिक साहू आदि मौजूद रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वामी आत्मानंद स्कूल मे पौधरोपण किया संसदीय सचिव ने

विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वामी आत्मानंद स्कूल मे पौधरोपण

महासमुंद:- विश्व पर्यावरण दिवस पर संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पौधरोपण से ज्यादा जरूरी पौधों का संरक्षण है। इसके लिए सभी नागरिकों को आगे आने की जरूरत है।

आज सोमवार को वन विभाग द्वारा पर्यावरण दिवस के मौके पर रैली निकालकर पौधरोपण के लिए लोगों को जागरूक किया गया। बाद इसके स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

अपने संबोधन में संसदीय सचिव ने विश्व पर्यावरण दिवस मे पौधरोपण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से पौधरोपण करना बहुत ही जरूरी है। पेड़-पौधे हमारे जीवन में बहुत महत्व रखते हैं। इनसे पृथ्वी पर ऋतु चक्र बना रहता है। चक्र को संतुलित बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना और उनका संरक्षण करना जरूरी है।

मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना की दी जानकारी

विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वामी आत्मानंद स्कूल मे पौधरोपण

उन्होंने मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इसके माध्यम से अगले 5 वर्षों में 1 लाख 80 हजार एकड़ में वृक्षारोपण किया जाएगा। यह योजना हितग्राहियों की आय में वृद्धि के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण योजना है। योजना में 5 एकड़ में वाणिज्यिक वृक्षारोपण करने वाले हितग्राहियों को शत प्रतिशत अनुदान तथा 5 एकड़ से अधिक भूमि पर वृक्षारोपण करने वाले हितग्राहियों को 50 प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान किया गया है।

ये रहे मौजूद

इस दौरान प्रमुख रूप से कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर सहित डीएफओ पंकज राजपुत, स्वामी आत्मानंद स्कूल की प्राचार्य अमी रूफस, प्रमोद कुमार कन्नौजे, जी आर टांडेकर, शशबीर कौर, दिवयेश वाणी, विकास यादव, नेहा दुबे, आकांक्षा जैन, आकांशा भोई, कल्याणी सोनकर, डी बसंत साव, प्रभात गुप्ता, हीरालाल जोशी, तृषा शर्मा, सुरेश यादव, मनीषा कन्नौजे आदि मौजूद रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द