Home विविध ट्रेंडिंग बोरवेल में फंसे बालक के निधन पर शोक ,5 लाख रुपये की...

बोरवेल में फंसे बालक के निधन पर शोक ,5 लाख रुपये की दी आर्थिक सहायता cm ने

पूरा प्रदेश बालक प्रहलाद के परिवार के साथ खड़ा है ,किसी भी बोरवेल को खुला न छोड़ें - मुख्यमंत्री चौहान

Rescue operation still underway to save the 3-year-old boy,-1
फ़ाइल् फोटो

भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवाड़ी जिले के सैतपुरा ग्राम में बोरवेल में फंसे बालक प्रहलाद के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दु:खी परिवार को सांत्वना दी है तथा कहा है कि दु:ख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा है। सरकार की ओर से परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही उनके खेत में नया बोर करवाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बालक प्रहलाद को बचाने के लिए हमारी सेना, एन.डी.आर.एफ., एस.डी.आर.एफ. ने 90 घंटे तक अथक परिश्रम किया परन्तु हम बालक को नहीं बचा पाए। इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए आवश्यक है कि हम अपने खेत में कोई भी बोर खुला न छोड़ें। इस तरह की थोड़ी सी लापरवाही से पहले भी कई मासूमों की जान जा चुकी है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com