महासमुंद:- जिला के नवनियुक्त कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने निर्वाचन शाखा के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक मशीन सुरक्षा का जायजा लिया।
कलेक्टर प्रभात मलिक जिला गरियाबंद से स्थानांतरित होकर यहां आए हैं। वे भारतीय प्रशासनिक सेवा वर्ष 2015 बैच के अधिकारी हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर दुर्गेश कुमार वर्मा, एसडीएम उमेश साहू, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला उप निर्वाचन अधिकारी ऋतु हेमनानी, डिप्टी कलेक्टर श्रवण कुमार टंडन, नेहा भेड़िया, मिषा कोसले, वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी डीपी. वर्मा एवं जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
दंतेवाड़ा :- 36गढ़ी फिल्म कलाकार उर्वशी ने ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के पोस्टर का विमोचन किया है। पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु सयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम संस्था निरोबी केन्या, लाइफस्टाइल ऑन एनवायरनमेंट, छत्तीसगढ़ एनवायरनमेंट कंजर्वेशन बोर्ड, छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड, एनवायरनमेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम, सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन विभाग, भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण समर्थन पर ग्रीन केयर सोसाइटी इंडिया वैश्विक स्तर पर जन जागृति लाने हेतु 50वें विश्व पर्यावरण दिवस मिशन 2023 कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देते हुए छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार उर्वशी साहू ने 50वें विश्व पर्यावरण दिवस मिशन ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के पोस्टर का विमोचन कर कहा कि सभी नागरिक छत्तीसगढ़ एवं पूरे भारत में पौधारोपण तथा पर्यावरण संरक्षण करके हरित सुख संदेश दीजिए।
उर्वशी साहू की सहराना
उर्वशी साहू ने ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के वैश्विक पर्यावरण संरक्षण मिशन की सहराना की। पोस्टर विमोचन अवसर पर मौजूद ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही ने कहा कि बिगड़ते मौसम, ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन, डिफोरेस्ट्रेशन आज विश्व की सबसे बड़ी समस्या के रूप में है। हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी पर्यावरण संरक्षण के लिए निभानी है।
किया जा रहा है प्रतियोगिता
ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया दंतेवाड़ा के डायरेक्टर व सीओओ अमुजुरी बिश्वनाथ के बताया कि संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम संस्था, नैरोबी केन्या से आधिकारिक रूप से स्वीकृति प्राप्त कर संस्था द्वारा 50वें विश्व पर्यावरण दिवस मिशन 2023 पर पूरे जून माह भर ओपन कैटेगरी में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से चित्रकला, भाषण, फोटोग्राफी एवं सतत विकास लक्ष्य 13 क्लाइमेट एक्शन, 14 लाइफ बिलो वाटर, 15 लाइफ ऑन लैंड पर एक्शन प्रतियोगिताएं आयोजन किया जा रहा है।
इस मिशन कार्यक्रम में आम जनता, विद्यार्थी, शिक्षक, व्यवसायी, प्रकृति प्रेमी, सामाजिक कार्यकर्ता सभी निःशुल्क रूप से हिस्सा ले सकते है, अपनी प्रविष्ठियां भेजने की अंतिम तिथि 30 जून है। लोगों की सहभागिता से यह धरती हरितमय जीवन जीने योग्य धरती बनेगी। व्यस्ततम कार्यक्रम के बावजूद उर्वशी साहू ने समय निकाल कर पोस्टर विमोचन पर संस्था द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
मुंबई :- भोजपुरी फिल्मों में अब तक एक्शन सीक्वेंस से अपनी अलग पहचान बना चुके हरफनमौला अभिनेता चम्बल बॉय रवि यादव का कल 12 जून को जन्मदिन है । अब तक अपने अदाकारी से रवि यादव ने दर्शकों के दिलों में एक अलग ही छवि बना रखी है । अब जब भी कभी इनकी फ़िल्म रिलीज़ की बात आती है तो दर्शकों में इनकी फ़िल्म को लेकर उत्सुकता बन जाती है और लोग अब इनकी किसी भी फ़िल्म का इंतज़ार करते हैं ।
नीलकण्ठ की शूटिंग 26 जून से
भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में वैसे भी बहुत कम लोगों को बढ़ियां काम मिल रहा है, और जिन चंद लोगों को काम मिल रहा है उन्हीं चंद लोगों में से एक हैं अभिनेता रवि यादव । आज जन्मदिन की पूर्व संध्या पर रवि यादव ने बताया कि उनकी अब तक कि सबसे बड़ी फिल्म या यूं कहें तो भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़े बजट की फ़िल्म नीलकण्ठ की शूटिंग आगामी 26 जून से शुरू होने जा रही है । इस फ़िल्म में रवि यादव आपको एक से बढ़कर एक रूप में एक्शन और रोमांस करते हुए नज़र आएंगे ।
अभिनय से लोगों के दिलों में बनाया स्थान
चम्बल बॉय रवि यादव के अभी तक के अभिनय कैरियर की बात करें तो अब तक उन्होंने दर्जनों फिल्मों में अभिनय से लोगों के दिलों में विशेष स्थान बनाया है उनमें से कुछ फिल्में हैं आग और सुहाग जिसका ट्रेलर अभी हाल में ही रिलीज़ हुआ है , यह फ़िल्म भी शीघ्र ही रिलीज़ के लिए तैयार है । इसके साथ ही सपनों का सफर और रुद्रदेव भी जल्द ही रिलीज़ की जाएंगी । इसके साथ ही अन्य बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स में रवि यादव अपनी अदाकारी से लोगों के बीच पैठ बनाने आ रहे हैं ।
बेहद कम समय में इन्होंने भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना एक बेहतरीन मुक़ाम बनाया है । उसके पीछे इनकी कड़ी मेहनत और शानदार बॉडी बिल्डअप के साथ बेहतरीन अभिनय कौशल का भी हाथ रहा है । रवि यादव फिल्मों के साथ साथ एलबम इंडस्ट्री में भी अपनी धाक जमाये हुए हैं । उनकी हाल ही में रिलीज़ हुए कुछ गानों ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड करके सफ़लता के परचम लहरा चुकी हैं ।
उनमें से कुछ इस प्रकार से हैं -“पलंग बाजे” भोजपुरी गीत चाँदनी सिंह के साथ शिल्पी राज की आवाज़ में व “कमर लचकावे के परी” चाँदनी सिंह के साथ यह भी शिल्पी राज की आवाज में । इसके अलावा रेड जोन भी है जिसने हाल फिलहाल में सुर्खियां बटोरा था । अब देखना यह है कि जन्मदिन के इस नए साल में रवि यादव को आगे कितनी सफ़लता मिलती है क्योंकि दर्शकों का प्यार और आशीर्वाद तो इन्हें अबतक भरपूर मिलते आया है ।
महासमुंद:-आम आदमी पार्टी महासमुंद के विधानसभा कार्यालय में शहर के 30 वार्ड व तुमगांव के 16 वार्ड प्रभारियों की मीटिंग हुई जिसमें 2 जुलाई को अरविंद केजरीवाल की महारैली में लगभग 5000 कार्यकर्ता बिलासपुर जाएंगे, जिसकी तैयारी जिले के चारो विधानसभाओ में चल रही है ।
महारैली के लिए खल्लारी से संतोष चंद्राकर, सकील खान, कैलाश जैन,नीलम ठाकुर,आशीष वाकडे,रामदयाल पटेल, मीनाक्षी ठाकुर, केशव पटेल,डोंगर सिंग चक्रधारी, भूषण सिन्हा, गौतम नेताम के नेतृत्व में, महासमुंद में भूपेन्द्र चंद्राकर,अभिषेक जैन, संजय यादव,राकेश झाबक,कादिर चौहान, परितोष शर्मा, सेवाराम साहू, मधुयादव,कोमल खुसरो,पूनाराम निषाद, तुलूराम ध्रुव के नेतृत्व में गावों के सर्कल और वार्डो में बैठक की जा रही है।
बसना में खिरोद पटेल,मुनुदाऊ सागर,योगेश राणा, टीकम राणा,भुनेश्वर साहू, जयप्रकाश मिरी, जयप्रकाश मिश्रा, गोपाल वैष्णव के नेतृत्व में, सरायपाली मे सनत राम चौहान, कृत राम अजय, आशिक हुसैन, सुजीत बंसल, पूर्णचंद भोई, कालीमुल्ला खान के नेतृत्व में पार्टी लगातार गावों के सर्कल और वार्डो में बैठक की जा रही है।
महासमुन्द के वार्ड प्रभारियों के मीटिंग में जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चंद्राकर ने कहा की 2 जुलाई को बिलासपुर में होने वाली केजरीवाल की रैली,क्रांतिकारी रैली रहेगी जो छत्तीसगढ़ के राजनीती में अमूल चूल परिवर्तन लाएगी,जिला उपाध्यक्ष राकेश झाबक ने कहा यह सत्ता परिवर्तन की रैली होगी जो छत्तीसगढ़ की जनता को राज्य के कांग्रेस सरकार द्वारा किए अनियमितताएं और भ्रष्टाचार के विरुद्ध जनादेश देगी।
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं आम आदमी पार्टी में नव सदस्य बने अशोक सोनी ने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में परिवर्तन होगा जनता जाग गई है लोग कांग्रेश, भाजपा से परेशान है,आज के कार्यक्रम में अनवर खान, इमरान खान, पार्षद शोभना यादव,मेघा चंद्राकर, अमन साहू, गीतिका साहू ओमप्रकाश सिंह, गोपी वर्मा कौशल लता साहू, लक्ष्मी कांत सिन्हा एवं अन्य प्रमुख आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मुंबई:- दादा साहेब फाल्के Dadasaheb Phalke की जीवनी पर फिल्म बनाने की बात बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा बंसल ने अपने जन्मदिन की पार्टी के अवसर पर कही पार्टी में उनके परिवार के साथ बॉलीवुड के सितारे भी मौजूद रहे ।
सच्ची श्रद्धांजलि देना होगा
इस अवसर पर नेहा बंसल ने अपने फिल्मी कैरियर को लेकर एक बहुत ही बड़ा ऐलान किया । उन्होंने कहा कि अब तक बॉलीवुड या किसी भी फ़िल्म इंडस्ट्री में दादा साहेब फाल्के Dadasaheb Phalke के नाम पर सिर्फ अवॉर्ड बांटे जाते रहे हैं जो की दादा साहब की इमेज के साथ न्याय नहीं हो रहा। असल मे दादा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि देना तब सार्थक माना जायेगा जब उनके जीवन पर पूरी फिल्म बनाई जाए। जिसको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के ऊपर से ऑस्कर का सूखा ख़त्म हो सके ।
ये सितारे रहे मौजूद
नेहा ने कहा कि उनकी सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं और अब बस फ्लोर पर जाने भर की ही देर है । नेहा बंसल के जन्मदिन की इस खास पार्टी में एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय टीवी शो भाबी जी घर पर हैं कि टीम भी मौजूद थी, इसके अलावा अरुण बख्शी, राकेश बेदी, गुलशन पाण्डेय , किशन भान, पंकज रैना, विशु सोनी, जीतू गुप्ता, किशोर भानुशाली , निर्माता विमल, कल्लू , काली राम तोमर, परवाना , सौरभ सिन्हा, गौतम पारीख , अरमान ताहिल भी मौजूद रहे ।
पोस्टर की लॉन्चिंग
अभिनेत्री नेहा बंसल ने पार्टी में ही फ़िल्म फार्ट फटा फैट के पोस्टर की लॉन्चिंग भी की । उन्होंने बड़े टीवी एक्टर व बॉलीवुड के सितारों के समक्ष मीडिया वालों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अब इस प्रोजेक्ट के कम्प्लीट होने के बाद बहुत जल्द ही एक बड़ा अनाउंसमेंट करने वाली हैं । यह सरप्राइज है और इसका रहस्योद्घाटन जल्द ही एक इवेंट में किया जाएगा । नेहा बंसल ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया दुनिया में सबसे बारीक मेहंदी बनाने वाली का है ।
महासमुन्द:- मेडिकल कॉलेज में Second Year की कक्षाओं के संचालन के लिए नेशनल मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया ने अनुमति दे दी है। Second Year में 100 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज महासमुन्द में लगातार सुविधाओं का विस्तार हो रहा है और एनएमसी के नार्म्स को पूरा किया जा रहा है। जिसके मद्देनजर दूसरे सत्र के संचालन की अनुमति दी है।
गौरतलब है कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं को लेकर संसदीय सचिव शुरू से शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षित कराते रहे हैं। इसी का परिणाम रहा कि विधानसभा क्षेत्र महासमुंद में मेडिकल कालेज की सौगात मिल सकी। इधर नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा मेडिकल कॉलेज को भेजे गए पत्र में मेडिकल मूल्याकंन और रेटिंग बोर्ड के नवीनीकरण के लिए अनुमोदन दिया गया है। जिसके तहत शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 में द्वितीय सत्र में प्रवेश के अनुमति दी गई है।
एनएमसी से मिला पत्र
इस संबंध में संसदीय सचिव ने महासमुंद मेडिकल कॉलेज के एनएमसी के नोडल अधिकारी प्रो अलखराम वर्मा से जानकारी ली। जिस पर बताया गया कि एनएमसी से 9 जून को हो इस आशय का पत्र मिला है। बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर व बेहतर सुविधाओं के मद्देनजर सौ विद्यार्थियों के प्रवेश की अनुमति है।
यहां यह बताना लाजिमी होगा कि बीते साल एनएमसी के नार्म्स को पूरा कराने संसदीय सचिव चंद्राकर लगातार मानीटरिंग करने के साथ ही मेडिकल कालेज प्रबंधन के संर्पक में रहे। कालेज में सेटअप के साथ ही मेडिकल कालेज के विद्यार्थियों के प्रशिक्षण के लिए राज्य शासन की ओर हास्पिटल का निर्धारण भी उनके अथक प्रयास के बाद किया गया।
कॉलेज भवन के लिए टेंडर प्रक्रिया प्रगति पर
नार्म्स को लेकर कालेज प्रबंधन से लगातार संपर्क कर आवश्यक तैयारियां कराई गई। जिससे मेडिकल कालेज महासमुंद को एनएमसी के नार्म्स के मुताबिक आवश्यक संसाधन मुहैया कराने की पहल की गई। चाहे मेडिकल कॉलेज में ई लाइब्रेरी की व्यवस्था कराने हो या फिर विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था। वहीं स्थाई कॉलेज भवन के लिए सीजीएमएससी के माध्यम से टेंडर की प्रक्रिया प्रगति पर है।
संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने कहा कि कहा कि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। Second Year की कक्षाएं संचालन की अनुमति मिलने से मेडिकल की शिक्षा के साथ ही मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।
महासमुंद:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय आव्हान पर महासंपर्क अभियान चल रहा है। इसी क्रम में 12 जून को दोपहर 3 बजे हाईस्कूल मैदान में लोकसभा स्तरीय आम सभा का आयोजन हो रहा है। महासंपर्क अभियान की तैयारी के लिए आमसभा प्रभारी शंकर अग्रवाल, डॉ. विमल चोपड़ा, इंद्रजीत गोल्डी, प्रकाश चंद्राकर, सम्पत अग्रवाल ने भाजपा कार्यालय में सभा को सफल बनाने के लिए बैठक ली।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर ने कहा 9 वर्ष सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहा । पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को कोरोना काल जैसे विपरीत परिस्थितियों में देश की जनता का हौसला बुलंद रखा एवं सेवा और सुशासन को सार्थक किया। सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास का नया मंत्र लेकर देश सेवा का सपना साकार किया। सभा के प्रभारी शंकर अग्रवाल ने भी बैठक को संबोधित किया।
आम सभा के लिए सर्किट हाउस में स्वागत प्रदीप चंद्राकर, महेंद्र जैन, प्रकाश शर्मा, अरूण साहू, युवाओं के मोटर सायकल रैली के लिए प्रकाश चंद्राकर, तिलक वंदन सुधा साहू, एवं महिला मोर्चा की टीम, मंच व्यवस्था प्रेम चंद्राकर, संतोेष वर्मा, बैठक व्यवस्था नारेन्द्र गिरी, प्रशांत श्रीवास्तव, पत्रकार दीर्घा ऐतराम साहू, गोपाल वर्मा, बूथ अध्यक्षों की व्यवस्था संजय शर्मा, रमेश अग्रवाल, जितेंद्र त्रिपाठी, योगेश्वर राजू सिन्हा, धरम साहू को जवाबदारी दी गई।
कार्यक्रम में राकेश चंद्राकर, प्रदीप चंद्राकर महामंत्री, सुधा साहू, सतपाल पाली, श्याम साकरकर, प्रेम चंद्राकर, अरूण साहू, मीना वर्मा, नारेंद्र गिरी, नंदू जलक्षत्री सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
महासमुंद:- भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर शहर के वार्ड नं तीन अयोध्या नगर पहुंचकर नागरिकों से चर्चा की। इस दौरान नागरिकों की मांग पर संसदीय सचिव ने वार्ड में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हरसंभव पहल करने का आश्वासन दिया।
शुक्रवार को संसदीय सचिव शहर के वार्ड तीन में पहुंचकर नागरिकों से भेंट मुलाकात की। इस दौरान नागरिकों ने ट्रांसफार्मर लगाने सहित मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर संसदीय सचिव ने इस दिशा में उचित पहल करने का आश्वासन दिया। इसी तरह गंदे पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंधन करने मांग पत्र सौंपा। नागरिकों की समस्याओं का संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने निराकरण करते हुए उनकी मांगों की ओर उचित कार्रवाई की बात कही।
इस दौरान प्रमुख रूप से कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, चमनलाल साहू, एल कुरील, शिवकुमार साहू, रामकुमार साहू, सरजूदास मानिकपुरी, सुरेश यादव, राजेश्वर चंद्राकर, राजेश्वर खरे, मुरली वर्मा, रामानंद ध्रुव, चंद्रमणि चंद्राकर, बलराम साहू, लक्ष्मीकांत सिन्हा, शिव पटेल, शिव कोशरे, रेखा आचार्य, रमौतीन साहू, सक्सेना, खरे, अनिल दुबे, अमित सक्सेना, कमलेश ध्रुव,कमल दीवान, महेश कुमार ध्रुव, संत राम साहू, ललित कुमार साहू, जीवन लाल दीवान, केवल सिन्हा आदि मौजूद रहे।
उदयपुर:- डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी को अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कल्चर अवॉर्ड सम्मान से अलंकृत किया गया है। यह अवॉर्ड सीरिया के इंटरनेशनल कल्चरल फोरम द्वारा विश्वभाषा अकादमी के राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी को उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सृजनात्मक कला और रचनात्मकता द्वारा वैश्विक सांस्कृतिक आंदोलन को समृद्ध करने हेतु अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कल्चर अवॉर्ड सम्मान से अलंकृत किया गया है।
इंटरनेशनल कल्चरल फोरम ऑफ़ ह्यूमैनिटी एंड क्रिएटिविटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अयमन कोदरा डेनियल द्वारा ऑनलाइन प्रदान किया गया। डॉ. छतलानी उदयपुर के राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं। विश्व भाषा अकादमी के राष्ट्रीय चेयरमैन मुकेश शर्मा ने डॉ. चंद्रेश को बधाई दी और कहा कि उनके द्वारा की गई साहित्यिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, शैक्षणिक व सामाजिक सेवाएं उल्लेखनीय हैं।
महासमुंद। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि दीर्घायु योजना से कैंसर पीड़ितों को नई जिदंगी मिल रही है। मेडिकल कॉलेज के बाद तुमगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुफ्त कीमोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे कैंसर पीड़ितों को राहत मिल रही है।
संसदीय सचिव ने कहा कि भूपेश सरकार द्वारा दीर्घायु योजना संचालित की जा रही है। मेडिकल कॉलेज महासमुंद के बाद तुमगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव में इस योजना के तहत मरीजों की स्क्रीनिंग से लेकर इलाज तक की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि दीर्घायु योजना से कैंसर पीड़ितों को नई जिंदगी मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों और सुदूर अंचल में बसे कैंसर पीड़ितों को सुविधाओं के अभाव व आर्थिक तंगी की वजह से जांच और इलाज की सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा था। इस योजना के तहत ऐसे मरीजों को लाभान्वित किया जा रहा है।
संसदीय सचिव चंद्राकर ने तुमगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ अनिरूद्ध कसार से जानकारी ली। जिस पर डॉ कसार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगाँव में प्रत्येक बुधवार एवं गुरुवार को सभी प्रकार की कैंसर मरीजों के लिए ओपीडी प्रारंभ किया गया है। जिसका समय दोपहर 12 बजे से चार बजे तक है। कैंसर के लक्षण वाले मरीजों की जांच और इलाज की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। यहां निशुल्क कीमोथेरेपी की सुविधा है।
संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता है। राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, अच्छी चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने को नई नई सुविधाएं शुरू कर रहा है।