Home Blog Page 440

ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से की मुलाकात

15-12

दिल्ली-भारत के चार दिवसीय दौरे पर आये ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने आज विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर के साथ मुलाकात की। दोनों देश के नेताओं ने आपसी हितों से जुड़े द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने दिल्ली में भारत के विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देश के आपसी, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत हुई। डोमिनिक राब कल ही भारत के चार दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंचे।

फिर से एक महीने का लॉकडाउन लागू ब्रिटेन में pm बोरिस जॉनसन ने दिया आदेश

विदेश मंत्री के अलावा डोमिनिक राब पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से भी मिलेंगे। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल के साथ भी उनकी एक बैठक होगी। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब दिल्ली के बाद बेंगलुरु जाएंगे जहां कल उनकी मुलाकात कर्नाटक के मुख्यमंत्री से होगी।

अवैध प्लाटिंग करने वालों के विरूद्ध हो कड़ी कार्रवाई-राजस्व मंत्री अग्रवाल

2004 से भारत और ब्रिटेन के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी है जिसके तहत नियमित रूप से उच्चस्तरीय विचार-विमर्श होता रहा है और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ रहा है। राब की यात्रा से कोविड महामारी और ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के बाद के दौर में व्यापार, रक्षा, जलवायु, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में साझेदारी और मजबूत होने का रास्ता साफ होगा।

जमीन के दस्तावेजों का रजिस्ट्रेशन अब N.G.D.R.S प्रणाली से,धमतरी से शुरुवात

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

भारत ने covid-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में अनेक महत्‍वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की

ओमिक्रोन वेरिएंट के 8,209 मामले देश के 29 राज्य में अभीतक मिले

दिल्ली-भारत ने कोविड के खिलाफ अपनी लड़ाई में अनेक महत्‍वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। पिछले 24 घंटों में नए पुष्‍ट मामले घटकर 22,100 से भी कम हो गए हैं। 161 दिनों के बाद दैनिक नए मामले 22,065 दर्ज हुए हैं। 7 जुलाई, 2020 को नए दर्ज मामलों की संख्‍या 22,252 थी। प्रतिदिन कोविड के मरीजों के अधिक संख्‍या में ठीक होने और मृत्‍यु दर में लगातार गिरावट होने से भारत में सक्रिय मामले लगातार घटने की प्रवृत्ति जारी है।

सक्रिय मामलों में आई कमी

एक अन्‍य उपलब्धि यह है कि सक्रिय मामले घटकर 3.4 लाख से भी कम हो गए हैं। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्‍या 3,39,820 है, जो अब कुल मामलों की केवल 3.43 प्रतिशत ही है। मरीजों के बड़ी संख्‍या में ठीक होने से सक्रिय मामलों में भी कमी आई है। कुल ठीक हुए मरीजों की संख्‍या 94 लाख (94,22,636) से अधिक हो गई है। सक्रिय मामलों और ठीक हुए मरीजों के बीच लगातार अंतर बढ़ रहा है, जो अब 90,82,816 हो गया है।

सेकेंड प्रोजेक्ट 17 ए के जहाज हिमगिरि को किया गया लॉन्च

रिकवरी संख्या बढ़ी

राष्‍ट्रीय रिकवरी दर्ज और बढ़कर 95.12 प्रतिशत हो गई है। विश्‍व में कोविड के अधिक संख्‍या वाले देशों में भारत की रिकवरी दर सर्वाधिक है। पिछले 24 घंटों में 34,477 मरीज ठीक हुए हैं और उन्‍हें अस्‍पतालों से छुट्टी दी गई है। 74.24 प्रतिशत नए दर्ज मामले 10 राज्यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से संबंधित हैं। महाराष्‍ट्र में एक दिन में सबसे अधिक संख्‍या में मरीज ठीक हुए हैं, इस राज्‍य में 4,610 नए मरीज ठीक हुए हैं। केरल और पश्चिम बंगाल में क्रमश: 4,481 और 2,980 नए मरीज ठीक हुए हैं। 73.52 प्रतिशत नए मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से संबंधित हैं।

अवैध प्लाटिंग करने वालों के विरूद्ध हो कड़ी कार्रवाई-राजस्व मंत्री अग्रवाल

पिछले 24 घंटों में 354 मरीजों की मौत

महाराष्‍ट्र में सबसे अधिक दैनिक नए मामलों का पता चला है। इस राज्‍य में 2,949 दैनिक नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद, केरल का स्‍थान है जहां 2,707 नए मामलों का पता चला है। पिछले 24 घंटों में 354 मरीजों की मौत हुई है। 79.66 प्रतिशत मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से हैं। महाराष्‍ट्र और दिल्‍ली दोनों में सबसे अधिक 60-60 मौत के नए मामले दर्ज हुए हैं। पश्चिम बंगाल में मौत के 43 नए मामलों का पता चला है।

महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में सोमवार को 71-101 कोरोना के नए मरीज मिले

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

सेकेंड प्रोजेक्ट 17 ए के जहाज हिमगिरि को किया गया लॉन्च

msmd-15-12

दिल्ली-मेसर्स गार्डेन रिज शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई), कोलकाता में बना प्रोजेक्ट 17ए के तीन जहाजों में एक हिमगिरि आज लॉन्च किया गया। इस जहाज का जलावतरण सोमवार को 13.35 बजे हुगली नदी में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत थे। नौसेना की परम्परा के अनुसार सीडीएस की पत्नी मधुलिका रावत द्वारा जलावतरण अथर्व वेद की स्तुति के बीच किया गया। इस जहाज का नाम और चिह्नलियेंडर क्लास शिप के पोत से मिला है जो 50 वर्ष पहले 1970 में लॉन्च किया गया था।

सेकेंड प्रोजेक्ट 17 ए के जहाज हिमगिरि को किया गया लॉन्च

जीआरएसई अग्रणी शिपयार्ड के रूप में उभरा

प्रोजेक्ट 17 ए के अंतर्गत सात जहाज बनाए जा रहे हैं। चार जहाज मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) तथा तीन जहाज जीआरएसई में बनाए जा रहे हैं। इन जहाजों में रडार से बच निकलने की तरकीब, अग्रणी स्वदेशी हथियार और अन्य सुधारों के साथ-साथ सेंसर फिट किया गया है। हिमगिरि लॉन्च किया जाना भारतीय नौसेना के लिए पी17ए के तीन अत्याधुनिक जंगी जहाज बनाने की दिशा में जीआरएसई की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। जीआरएसई अग्रणी शिपयार्ड के रूप में उभरा है और इसमें 100 से अधिक जहाज तैयार किए गए हैं। पी17ए जहाज बनाने में जीआरएसई ने नई चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए अपनी अवसंरचना और कौशल को विकसित किया है। पी17ए जहाज जीआरएसई में बना पहला गैस टर्बाइन की संचालन शक्ति पर आधारित है और इस पर बहुत बड़ा युद्ध प्लेटफॉर्म है।

msmd-15-12

80 प्रतिशत सामग्री-उपकरण स्वदेशी वेंडरों से

प्रारम्भ से ही प्रोजेक्ट 17ए ने भारत के आत्मनिर्भर भारत विजन को ऊपर रखा है। पी17ए जहाजों की डिजाइन डाइरेक्टोरेट ऑफ नेवल डिजाइन (सरफेस शिप डिजाइन ग्रुप)–डीएनडी (एसएसजी) द्वारा देश में की गई है और इन्हें देशीयार्ड एमडीएल तथा जीआरएसई में बनाया जा रहा है। शिप बिल्डिंग कोविड-19 के बाद अर्थव्यवस्था को ऊर्जावान बनाने का बड़ा अवसर है। प्रोजेक्ट 17ए जहाजों में 80 प्रतिशत सामग्री/उपकरण स्वदेशी वेंडरों से लिए गए हैं और 2000 से अधिक भारतीय प्रतिष्ठानों तथा एमएसएमई में रोजगार सृजन हुआ है। अगस्त 2023 में जहाज की डिलीवरी के लिए जीआरएसई की उत्पादकता बढ़ाने के लिए आउट सोर्सिंग से मॉडुलर निर्माण किया जा रहा है और एकीकृत निर्माण पद्धति का उपयोग किया जा रहा है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

अवैध प्लाटिंग करने वालों के विरूद्ध हो कड़ी कार्रवाई-राजस्व मंत्री अग्रवाल

msmd-15-12

कोरबा-कोरबा सहित पूरे प्रदेश में अवैध प्लाटिंग करने वाले लोगों के विरूद्ध अब प्रशासन की कार्रवाई तेज हो जायेगी। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज कोरबा जिला मुख्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक में अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को दिए।

मुआवजा प्रकरणों का निराकरण करने को कहा

बैठक में वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से सांसद ज्योत्सना महंत भी शामिल हुई। कलेक्टर किरण कौशल की मौजूदगी में  कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश बैठक में दिए। उन्होंने जिले में बनने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की सड़कों और महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजा प्रकरणों का भी तेजी से निराकरण करने को कहा।

राजस्व मंत्री ने बैठक में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, डायवर्सन आदि कामों को समय सीमा तय कर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड संक्रमण के कारण लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में अगले 20 दिनों में कम से कम 20 प्रतिशत की बढ़ौत्तरी करने के भी निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। बैठक में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर, पाली-तानाखार के विधायक मोहित केरकेट्टा, अपर कलेक्टर प्रियंका महोदिया सहित तीनों अनुभागों के एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी शामिल हुए।

विशेष नजर रखें

बैठक में राजस्व मंत्री ने कहा कि राजस्व अधिकारी अपना सूचना तंत्र सक्रिय करें और शहरी क्षेत्रों में होने वाली अवैध प्लाटिंग पर विशेष नजर रखें। उन्होंने अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि अवैध प्लाटिंग को रोकने से एक ओर शासन को होने वाली राजस्व हानि को बचाया जा सकेगा वहीं दूसरी ओर लोग वाजिब दामों पर हाउसिंग बोर्ड, नगर निगम जैसी शासकीय संस्थाओं के मकान खरीदेंगे जिससे शासन को राजस्व भी मिलेगा और लोग बेवजह की परेशानियों से भी बचेंगे।

राजस्व मंत्री ने कोरबा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की सड़कों और प्रस्तावित रेल परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा वितरण तेज करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। राजस्व मंत्री अग्रवाल ने ऐसे सभी विवादित मुआवजा प्रकरणों को अभियान चलाकर निराकृत करने के निर्देश दिए। इस संबंध में उन्होंने बैठक में कहा कि मुआवजा प्रकरणों के जल्द निराकरण से सड़क और रेल परियोजनाओं के काम जल्द शुरू हो पायेंगे और लोगों को जल्दी सहुलियत मिलेगी।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

जमीन के दस्तावेजों का रजिस्ट्रेशन अब N.G.D.R.S प्रणाली से,धमतरी से शुरुवात

mntraly

रायपुर-छत्त्तीसगढ़ में पंजीयन विभाग द्वारा जमीन के दस्तावेजों का रजिस्ट्रेशन का कार्य एनआईसी पुणे द्वारा विकसित एनजीडीआरएस सॉफ्टवेयर को लागू किया जा रहा है। एनआईसी पुणे द्वारा इस सॉफ्टवेयर को छत्तीसगढ़ राज्य के लिए भी कस्टमाईज किए जाने के बाद शासन से प्राप्त अनुमति के उपरांत, पायलट रन के रूप में उप पंजीयक कार्यालय धमतरी में 15 दिसम्बर 2020 से आरंभ किया जा रहा है।

एनजीडीआरएस सॉफ्टवेयर को देश के 10 राज्यों द्वारा अपनाया जा चुका है। छत्तीसगढ़ इसे अपनाने वाला ग्यारहवां राज्य है। इस सॉफ्टवेयर में अन्य राज्यों में प्रचलित उत्कृष्ठ प्रावधानों का समावेश किया गया है। संपत्ति के हक और स्वामित्व की जांच के लिए राजस्व विभाग के भुईंया सॉफ्टवेयर से इंटीग्रेशन किया गया है, आने वाले समय में आधार एवं पैन से जोड़ा जाकर पक्षकारों की शिनाख्ती एवं वेरिफिकेशन ऑनलाइन किया जा सकेगा जिससे जालसाजी की संभावना नगण्य हो जाएगी।

पंजीयन व्यवस्था और होगा आसान

इस नवीन व्यवस्था के लागू होने पर दस्तावेजों के पंजीयन व्यवस्था और आसान हो जाएगा। इस व्यवस्था के तहत पंजीयन का कार्य और अधिक सरल और कम समय में किया जा सकेगा। पक्षकारों को पंजीयन कार्यालय में कम समय रूकना पड़ेगा तथा दस्तावेज पंजीयन के दिन ही दिया जा सकेगा। इस नवीन व्यवस्था से पंजीकृत दस्तावेजों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाकर उनके नकल भारमुक्त प्रमाणपत्र आसानी से हासिल किया जा सकेगा।

महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक छत्तीसगढ़ ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि पंजीयन विभाग के उप पंजीयक कार्यालयों में दस्तावेजों का रजिस्ट्रेशन कार्य कम्प्यूटरीकृत ई-पंजीयन प्रणाली से किया जाता रहा है। वर्तमान में यह कार्य बीओटी पद्धति के तहत पांच वर्ष के लिए सेवा प्रदाता कम्पनी द्वारा संचालित है, पंजीयन विभाग द्वारा अब इसके स्थान पर एनआईसी पुणे द्वारा विकसित एनजीडीआरएस सॉफ्टवेयर को लागू किया जा रहा है।

इस एनजीडीआरएस इस योजना के तहत भारत सरकार द्वारा एनआईसी पुणे के माध्यम से एक कॉमन सॉफ्वेयर विकसित किया गया है, इसे विभिन्न राज्यों में प्रचलित प्रावधानों के तहत कस्टमाईज किया गया है। इस प्रणाली में दस्तावेजों का पंजीयन ऑनलाइन सिस्टम से किया जाएगा, समस्त डाटा एन.आई.सी. के क्लाउड सर्वर में सुरक्षित रखा जाएगा।

पक्षकारो को समय लगेगा कम

पक्षकारों को पंजीयन कार्यालय में कम से कम समय लगे और सुविधाजनक रूप से पंजीयन कार्य संपादित हो इसके लिए एनजीडीआरएस प्रणाली का सरलीकरण किया गया है। एनजीडीआरएस प्रणाली में दस्तावेजों के पंजीयन के लिए पक्षकार अथवा उसके प्रतिनिधि द्वारा प्रथम बार वेबसाइट http://www.ngdrs.cg.gov.in/NGDRS_CG  के सिटीजन पार्ट में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत सिटीजन लॉगिन कर दस्तावेज पंजीयन के लिए संबंधित पंजीयन कार्यालय एवं विलेख प्रकार का चयन करने हुए क्रमानुसार ऑनलाइन उपलब्ध फार्म में पक्षकारों और संपत्ति विवरण को भरने पर स्वतः बाजार मूल्य, स्टाम्प शुल्क एवं पंजीयन शुल्क की गणना हो जाएगी।

पक्षकार स्टाम्प शुल्क ई-स्टाम्प के माध्यम से तथा पंजीयन शुल्क तथा सेवा शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। इसके बाद पंजीयन के लिए सुविधानुसार समय एवं तिथि का चयन कर अपान्टमेंट बुकिंग किया जाना होगा। इसके पश्चात निर्धारित तिथि एवं समय में पंजीयन कार्यालय में उपस्थित होकर मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने पर, पंजीयन की आगामी कार्यवाही जैसे की वेरिफिकेशन, स्वीकृति, शिनाख्ती आदि कार्यवाही पंजीयन कार्यालय में संपादित की जाएगी। ऑनलाइन शुल्क प्राप्ति के वेरिफिकेशन उपरांत उसी दिवस में दस्तावेज के पंजीयन की कार्यवाही पूर्ण की जाकर, दस्तावेज की स्केनिंग बाद पक्षकार को मूल दस्तावेज की वापसी कर दी जाएगी।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

CM शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से 75 हजार से अधिक लोगों का हुआ इलाज

रायपुर-लाखे नगर क्षेत्र की जाहिदा बेगम को पिछले कुछ दिनों से कमजोरी महसूस हो रही थी, रिजवाना मेमन को पैर में दर्द था, पापड़ पैकिंग का काम करने वाली रामकोर को भी दर्द महसूस हो रहा था। ये सभी महिलाएं अपने उपचार के लिए अस्पताल तो जाना चाहती थी, लेकिन कार्य की व्यस्तता की वजह से नहीं जा पा रही थी। इनके घर के पास जब मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट पहुंची तो इन सभी की बीमारी मानों दूर ही हो गई। मोबाइल मेडिकल यूनिट में मौजूद चिकित्सक और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उपस्थित महिलाओं का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाइयां दी तो सभी को बीमारी से राहत मिली।

पहले छोटी-छोटी बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल न जा पाने वाली इन महिलाओं ने कई बार निजी अस्पताल का चक्कर भी काटा और अपने पैसे भी खर्च किए। अब जबकि इन्हें घर के पास ही मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम से इलाज मिल गया है और ठीक भी हो गए हैं तो वे सरकार का आभार जताना नहीं भूलती।

CM शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से 75 हजार से अधिक लोगों का हुआ इलाज

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से मोबाइल मेडिकल यूनिट प्रदेश के 14 नगर निगम क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों में पहुंच कर लोगों का इलाज कर रही है। इस योजना के तहत स्लम क्षेत्र के निवासियों के स्वास्थ्य की जांच, उपचार, दवा वितरण एवं स्वास्थ्य परामर्श सुविधा निःशुल्क दिया जा रहा है।

यूनिट में 41 प्रकार के स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध

यूनिट में ओपीडी, प्रयोगशाला जांच के साथ दवा वितरण और लैब में 41 प्रकार के स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध है। दाई-दीदी क्लीनिक के माध्यम से भी मोबाइल मेडिकल टीम रायपुर, बिलासपुर और भिलाई नगर निगम क्षेत्र में पहुचकर लोगों का निःशुल्क उपचार कर रही है। दाई-दीदी क्लीनिक में महिलाओं के प्राथमिक उपचार के साथ-साथ महिला चिकित्सक द्वारा स्तन कैंसर की जांच, हितग्राहियों को स्व स्तन जांच का प्रशिक्षण, गर्भवती महिलाओं की नियमित एवं विशेष जांच आदि की अतिरिक्त सुविधा प्रदान की गई है।

इन जगहों पर लगा कैम्प

प्रदेश के 14 नगर निगमों में अभी तक 1470 स्थानों पर मोबाइल मेडिकल यूनिट ने कैंप लगाई है। इन कैंपों के माध्यम से 75 हजार 227 मरीजों का स्वास्थ्य जांच, 18082 मरीजों का लैब टेस्ट, 65 हजार मरीजों को दवा का वितरण, किया गया है। सबसे अधिक कैंप रायपुर नगर निगम में 474, बिलासपुर में 136, राजनांदगांव में 135 और दुर्ग में 127 कैंप लगाया गया है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

इसरो CMS-01 उपग्रह को राकेट यान PSLV-C50 से करेगा लांच 17 दिसंबर को

PSLV-C50

दिल्ली– PSLV-C50 राकेट यान 17 दिसंबर, 2020 को सतीश धवन स्पेस सेंटर शेयर से CMS-01 लॉन्च करने वाला है PSLV-C50, जो PSLV का 52 वां मिशन है यह राकेट यान सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) SHAR, श्रीहरिकोटा के दूसरे लॉन्च पैड (SLP) से CMS-01 लॉन्च करेगा।

पीएसएलवी-सी 47 ने 14 अन्य उपग्रहों को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में स्थापित किया

PSLV-C50 -15-12

17 दिसंबर, 2020 को मौसम की स्थिति के अनुसार प्रक्षेपण 1541 बजे IST पर अस्थायी रूप से निर्धारित किया गया है। CMS-01 एक संचार उपग्रह है जिसे आवृत्ति स्पेक्ट्रम के विस्तारित-सी बैंड में सेवाएं प्रदान करने के लिए परिकल्पित किया गया है।

इसरो ने श्रीहरिकोटा से PSLVC49 का प्रक्षेपण किया सफलतापूर्वक

PSLV-C50-02-15-12

विस्तारित-सी बैंड कवरेज में भारतीय मुख्य भूमि, अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप द्वीप समूह शामिल होंगे। CMS-01 भारत का 42 वां संचार उपग्रह है। PSLV-C50 ‘XL’ कॉन्फ़िगरेशन (6 स्ट्रैप-ऑन मोटर्स के साथ) में PSLV की 22 वीं उड़ान है। यह SDSC SHAR, श्रीहरिकोटा से 77 वां लॉन्च वाहन मिशन होगा।

ज्ञात हो कि इसरो ने 11 दिसम्बर 2019 को ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण रॉकेट (पीएसएलवी) का 50वां मिशन, पीएसएलवी-सी 48 श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम लॉन्चपैड से बुधवार को दोपहर 3.25 मिनट पर छोड़ा था यह प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित (Projected) किया जाने वाले 75वां रॉकेट था

628 किलोग्राम भार वाला यह उपग्रह (Satellite)अपने साथ नौ छोटे उपग्रहों को ले गया था कृषि, वन एवं आपदा प्रबंधन में सहायता उपलब्ध कराने के हिसाब (calculation)से तैयार किया गया है. ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण रॉकेट में इजराइल, इटली, जापान का एक-एक और अमेरिका के छह उपग्रह शामिल था

आज पीएसएलवी की होगी 50 वीं उड़ान होगी,दोपहर 3.25 मिनट पर छुटेगा

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में सोमवार को 71-101 कोरोना के नए मरीज मिले

Covid-19 मामले में भारत की कुल रिकवरी विश्व में हुई सर्वाधिक
fial-foto

महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-14 दिसम्बर सोमवार को जिला में 71 कोरोना पाॅजिटीव की पुष्टि हुई है । मिली जानकारी के अनुसार जिला में कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है। आज जिला में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 71 है।

आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या ,7409 स्वस्थ होकर बुधवार को डिस्चार्ज की संख्या 69 ,स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 6441, आज हुये मृत्यू की संख्या 02 ,अब तक कुल मृत्यू की संख्या 103है।आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या, विकासखण्डवार का योग इस तरह से है ।

देश का सक्रिय मामलों का आंकड़ा 3.52 लाख पहुंचा जो पिछले 149 दिनों में सबसे कम

महासमुन्द 19 बागबाहरा 11पिथौरा 15 बसना 10 सरायपाली 16 है । इस तरह से आज जिले में कुल 71 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई ।

धान उपार्जन केन्द्र बेमचा का प्रभार पुरानिक लाल साहू को मिला

बलौदाबाजार जिले में कोरोना के 101 नए मामलों की पहचान

बलौदाबाजार- कोरोना के 101 नए मामलों की पहचान जिले में किया गया है। ब्लॉकवार सेम्पल इस प्रकार लिए गए है  बलौदाबाजार से 318, भाटापारा से177, बिलाईगढ़ से 290, कसडोल से 280, पलारी से 383 और सिमगा से 253 सेम्पल लिए गए जिसमे से 101पॉजिटिव केस शामिल हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 8228 हो गई है। No of Positive cases-RTPCR-52,TRUENAAT-01, ANTIGEN- 48 TOTAL= 101 मरीज जांच के दौरान मिले है

इलाज़ में ठीक होने के बाद 45 मरीज़ों को आज छुट्टी दे दी गई। अब तक 7677 लोग ठीक हो चुके हैं। अब Active Cases- 429 हैं, जिनका इलाज़ जारी है। कोरोना से Deaths (Cumulative) – 122 है  जिले में आज कोरोनावायरस से एक मौत दर्ज की गई है।

इन गाँवो के युवाओं को सिपेट में पढ़ने का मिलेगा सुनहरा अवसर जानिए

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

देश का सक्रिय मामलों का आंकड़ा 3.52 लाख पहुंचा जो पिछले 149 दिनों में सबसे कम

ओमिक्रोन वेरिएंट के 8,209 मामले देश के 29 राज्य में अभीतक मिले

दिल्ली-देश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्‍या आज 3,52,586 हो गई है। कुल पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्‍सेदारी घटकर 3.57 प्रतिशत हो गई है, जो पिछले 149 दिनों के बाद सबसे कम है। 18 जुलाई, 2020 को कुल सक्रिय मामले 3,58,692 थे।

रोजाना मरीजों के ठीक होने की संख्‍या नये मामलों से अधिक होने के कारण सक्रिय मामलों की संख्‍या काफी कम हुई है। पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय मामलों में 3,960 गिरावट दर्ज हुई है। पिछले 24 घंटों में पूरे देश में कोविड के 27,071 नये मरीज सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में 30,695 रोगी ठीक हुए हैं। पिछले 17 दिनों से दैनिक रिकवरी नये मामलों की तुलना में अधिक चल रही है।

रिकवरी दर बढ़ी

अभी तक लगभग 94 लाख (93,88,159) मरीज ठीक हुए हैं, जिसके कारण रिकवरी दर बढ़कर 94.98 प्रतिशत हो गई है। ठीक हुए रोगियों की संख्‍या और सक्रिय मामलों के बीच अब अंतर बढ़कर वर्तमान में 90,35,573 हो गया है। 75.58 प्रतिशत नये ठीक हुए मामले दस राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों से हैं।

एक दिन में केरल में 5,258 रोगी ठीक हुए हैं, यह संख्‍या सबसे अधिक है। इसके बाद महाराष्‍ट्र का नम्‍बर आता है जहां 3083 नये मरीज ठीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल में भी 2994 दैनिक रिकवरी दर्ज हुई है।75.82 प्रतिशत नये मामले दस राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों से संबंधित हैं।

महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में शुक्रवार को 93-76 कोरोना के नए मरीज मिले

नये मामले हुए दर्ज

केरल में एक दिन में सबसे अधिक 4,698 नये मामले दर्ज हुए हैं। महाराष्‍ट्र में कल 3,717 नये मामले तथा पश्चिम बंगाल में 2,580 नये मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में 336 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई। इनमें 79.46 प्रतिशत मामले दस राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों के हैं।

महाराष्‍ट्र में मौत के 70 नये मामले सामने आए हैं, जो कुल मौत का 20.83 प्रतिशत है। पश्चिम बंगाल और दिल्‍ली में क्रमश: 47 और 33 मौत के नये मामले दर्ज हुए है।

इन गाँवो के युवाओं को सिपेट में पढ़ने का मिलेगा सुनहरा अवसर जानिए

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

धान उपार्जन केन्द्र बेमचा का प्रभार पुरानिक लाल साहू को मिला

PSC प्रारंभिक परीक्षा 13 को दो पाली में,जिले में बने 14 परीक्षा केंद्र

महासमुंद- राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य 01 दिसम्बर 2020 से निरंतर चल रहा है। जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में धान उपार्जन का कार्य सुचारू रूप से शुरू किया गया है।

जिला मुख्यालय से लगे हुए उपार्जन केन्द्र बेमचा में लगातार टोकन काटने में लापरवाही बरतने एवं किसानों से बारदाना लेकर धान खरीदी करने तथा धान उपार्जन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं के निर्देश पर उपार्जन केन्द्र के प्रभारी अधिकारी सेवकराम चंद्राकर द्वारा रमेश सिन्हा को धान खरीदी के प्रभार तत्काल पृथक कर उनके स्थान पर पुरानिक लाल साहू को धान खरीदी का प्रभार सौंपा गया।

आम सभा वर्चुअल माध्यम से बैठक आयोजित किया गया

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर का 104 वां वार्षिक आम सभा 14 दिसम्बर को नोडल कार्यालय महासमुंद में वर्चुअल माध्यम बैठक आयोजित किया गया। जिसमें जिले के सहकारी समितियों के बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहे बैंक के प्राधिकृत अधिकारियों को बैंक की विभिन्न गतिविधियों के बारें में विस्तार से जानकारी दी गई।

इसके उपरांत् बैंक प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर प्राधिकृत अधिकारी से चर्चा की गई। चर्चा में उपार्जन केन्द्रों से धान का शीघ्र उठाव गत वर्ष के धान खरीदी की कमीशन की राशि भुगतान एवं नए बैंक भवन निर्माण सहित समिति के कर्मचारियों के वेतन भुगतान संबंधी जिसका स्पष्ट जानकारी बैंक के प्राधिकृत द्वारा दिया गया।

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए तिथियों में वृद्धि

जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा कक्षा 06 वीं एवं कक्षा 09 के आनलाईन आवेदन करने की तिथियाॅ बढ़ाई गई है। नवोदय विद्यालय समिति से प्राप्त जानकरी के अनुसार कक्षा 06 वीं में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए आनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि पूर्व में 15 दिसम्बर थी, जिसे बढ़ाकर अब 29 दिसम्बर 2020 कर दिया गया हैै। इसी तरह कक्षा 09 में आनलाईन आवेदन के लिए अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2020 किया गया है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com