Home Blog Page 381

एक देश, एक राशन कार्ड को लागू करने वाला 12 वां राज्य बना राजस्थान

एक देश, एक राशन कार्ड सुधार को लागू करने वाला 12 वां राज्य बना राजस्थान

दिल्ली-राजस्थान वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग द्वारा निर्धारित सुधार एक देश, एक राशन कार्ड व्यवस्था को लागू करने वाला देश का 12 वां राज्य बन गया है। इस प्रकार से राज्य खुले बाजार से उधारी के माध्यम से 2,731 करोड़ रुपये के अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाने का पात्र हो गया है। व्यय विभाग द्वारा इसकी अनुमति जारी कर दी गई है।

यह सुधार लागू करने में राजस्थान का नाम अब 11 अन्य राज्यों आन्ध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश के साथ शामिल हो गया है। एक देश, एक राशन कार्ड व्यवस्था का सुधार पूरा करने पर इन 12 वां राज्यों को व्यय विभाग द्वारा 33,440 करोड़ रुपए की अतिरिक्त उधारी की अनुमति प्रदान की गई है।

एक देश, एक राशन व्यवस्था नागरिकों पर केन्द्रित महत्वपूर्ण सुधार है। इसके क्रियान्वयन से लाभार्थियों विशेषकर प्रवासी श्रमिकों और उनके परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत देश भर में किसी भी राशन कार्ड की दुकान पर राशन की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाती है।

ठेकेदार के चंगुल में फंसे 43 मजदूर सीधी जिले के आज सकुशल पहुँच रहे है अपने घर

एक देश, एक राशन कार्ड सुधार को लागू करने वाला 12 वां राज्य बना राजस्थान

मुंबई अंधेरी में सिलेंडर गोदाम में विस्फोट होने चार लोग हुए घायल

यह सुधार ऐसी प्रवासी आबादी को खाद्य सुरक्षा में स्वावलम्बी बनाकर सशक्त करता है जोकि अपने निवास में लगातार बदलाव करती रहती है जैसे कि श्रमिक, दैनिक वेतनभोगी, शहरी गरीब जैसे कि बेघरबार, कचरा बीनने वाले, संगठित और असंगठित क्षेत्रों के अस्थायी श्रमिक। प्रौद्योगिकी संचालित इस सुधार से प्रवासी लाभार्थी देश में कहीं भी इलेक्ट्रानिक विक्रय की सुविधा ई-पीओएस से युक्त उचित मूल्य की दुकानों से अपनी पात्रता का खाद्यान्न ले सकते हैं।

सिरपुर में परम्परागत् रूप से मेला आयोजित होगा सरकारी कार्यक्रम नहीं होंगे

इस सुधार ने राज्योंको भी बेहतर तरीके से लाभार्थियों को लक्षित करने, फर्जी/डुप्लीकेट/अपात्र कार्ड धारकों को हटाने में समर्थ बनाया है, जिसके परिणामस्वरूप योजना अधिक फलदायी हुई है और अपात्र लोगोंको लाभ मिलना बंद हुआ है। इसके अतिरिक्त राशन कार्ड के अंतर-राज्यीय उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए सभी उचित मूल्य दुकानों में ई-पीओएस उपकरणों को लगाकर उनके आटोमेशन के माध्यम से सभी राशन कार्डों को आधार से जोड़ना और लाभार्थियों का बायोमीट्रिक सत्यापन किया जाना अनिवार्य है। इसलिए राज्यों को सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) के 0.25 प्रतिशत की अतिरिक्त उधारी सीमा की अनुमति निम्न कार्रवायी पूर्ण करने के बाद ही प्रदान की जाती है :

(1) राज्य में सभी राशन कार्डों और लाभार्थियों को आधार से जोड़ने पर

(2) राज्य की सभी उचित मूल्य दुकानों के आटोमेशन पर

इसके अलावा कोविड-19 महामारी की वजह से संसाधन जुटाने की चुनौती को देखते हुए भारत सरकार ने 17 मई को राज्यों के लिए उधारी लेने की सीमा राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) के 2 प्रतिशत तक बढ़ा दी है।

इस विशेष राशि में से आधी पूंजी यानी कि जीएसडीपी की

एक प्रतिशत राशि जुटाने की सुविधा राज्य द्वारा नागरिकों की

सुविधा के लिए उठाए गए सुधारों से जुड़ी होगी।

उत्तराखंड ग्लेशियर हादसे के बाद 206 व्यक्ति लापता 32 शव किए गए बरामद

व्यय विभाग द्वारा चिन्हांकित चार नागरिक केंद्रित सुधार इस प्रकार हैं –

(1) एक देश, एक राशन कार्ड व्यवस्था लागू करना

(2) कारोबार में आसानी से जुड़े सुधार

(3) शहरी स्थानीय निकाय/उपयोगिता सुविधाओं में सुधार

(4) ऊर्जा क्षेत्र में सुधार

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

ठेकेदार के चंगुल में फंसे 43 मजदूर सीधी जिले के आज सकुशल पहुँच रहे है अपने घर

14 व्यवसायिक स्थानों पर वाणिज्यिक कर विभाग का छापा MP में

भोपाल- तेलंगाना के वानापर्थी जिले में मजदूरी करने गए सीधी जिले के मझौली थाना के ग्राम करमई के रहने वाले आदिवासी समुदाय के लोग जो ठेकेदार के चंगुल में फंस गए थे उनकी आज घर वापसी हो रही है । पुलिस अधीक्षक सीधी के पंकज कुमावत ने बताया है कि मझौली थाना के ग्राम करमई के रहने वाले आदिवासी समुदाय के 43 मजदूर तेलंगाना के वानापर्थी जिले में मजदूरी करने गये थे और वहीं फँस कर रह गये।

मुंबई अंधेरी में सिलेंडर गोदाम में विस्फोट होने चार लोग हुए घायल

जानकारी मिलने पर मजदूरों और ठेकेदारों से सम्पर्क किया गया। जानकारी मिली कि इन मजदूरों की लोकेशन बार-बार बदल रही है, कभी महाराष्ट्र, कभी हैदराबाद तो कभी कर्नाटक में मजदूरों की लोकेशन मिलती रही। अंतत: तेलांगना के वानापर्थी जिले में मजदूरों की लोकेशन की पुष्टि हुई।

उत्तराखंड ग्लेशियर हादसे के बाद 206 व्यक्ति लापता 32 शव किए गए बरामद

पुलिस अधीक्षक कुमावत वानापर्थी से सम्पर्क कर मजदूरों की सकुशल वापसी सुनिश्चित की गई है। इसके लिये सीधी पुलिस का एक दल वानापर्थी भेजा गया। पुलिस अधीक्षक वानापर्थी के सहयोग से सभी 43 मजदूरों को वानापर्थी से 150 किलोमीटर दूर सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन तक पुलिस बस द्वारा पहुँचाया गया। सभी मजदूर मंगलवार 9 फरवरी को ट्रेन से रवाना हो चुके हैं और बुधवार 10 फरवरी को सुबह सतना रेलवे स्टेशन पहुँचेंगे।

रायपुर डंगनिया व् भाटागांव के पटवारी भ्रष्टाचार के मामले में हुए निलंबित

कलेक्टर सीधी द्वारा की गई एक विशेष बस की व्यवस्था से मजदूरों को सतना से सीधी लाया जायेगा।

इनमें 14 पुरुष, 11 महिलाएँ तथा 17 बच्चे शामिल हैं, सभी की घर वापसी सुनिश्चित की गई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिला प्रशासन और

पुलिस प्रशासन को बधाई दी है, जिनके प्रयासों से तेलांगना में

फँसे सीधी जिले के आदिवासी समुदाय के 43 मजदूरों की सकुशल घर वापसी हुई है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

मुंबई अंधेरी में सिलेंडर गोदाम में विस्फोट होने चार लोग हुए घायल

मुंबई अंधेरी के सिलेंडर गोदाम में विस्फोट होने चार लोग हुए घायल
साभार ANI

मुंबई: अंधेरी (डब्ल्यू) के यारी रोड पर एक सिलेंडर भंडारण गोदाम में सिलेंडर विस्फोट में चार लोग घायल हो गए है  । सभी घायलों को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल की 16 गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है । रिहायशी इलाका होने के कारण विस्फोट होने से आसपास के लोग दहशत में है । आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है ।

उत्तराखंड ग्लेशियर हादसे के बाद 206 व्यक्ति लापता 32 शव किए गए बरामद

मुंबई अंधेरी के सिलेंडर गोदाम में विस्फोट होने चार लोग हुए घायल

एक करोड़ रुपए के 2600 नग बहुमुल्य रत्न के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

कोटेश्वर महादेव मंदिर में बनेगी नक्षत्र-वाटिका

भोपाल-पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने आज मंदसौर जिले के सीतामऊ तहसील में स्थित प्राचीन कोटेश्वर महादेव मंदिर का भ्रमण किया। पर्यावरण मंत्री ने बताया कि मंदिर में 27 नक्षत्र, 12 राशि और 9 ग्रह से संबंधित नक्षत्र-वाटिका विकसित की जायेगी। उन्होंने कहा कि श्रावण मास में धार्मिक पर्यटन की महत्ता को देखते हुए इस स्थल पर विशेष स्वच्छता और अन्य सुविधाएँ विकसित की जायेंगी। इसके अलावा मदनापुर कुण्ड का भी अवलोकन कर जीर्णोद्धार के निर्देश दिये।

रायपुर डंगनिया व् भाटागांव के पटवारी भ्रष्टाचार के मामले में हुए निलंबित

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि मंदसौर जिले में धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण अनेक ऐतिहासिक स्थल हैं, जिनका विकास किया जायेगा। उन्होंने आज जिले के ग्राम लदुना, सेदरा माता, मुहाजीर माता, एलवी महादेव, भड़केश्वर महादेव, धर्मराजेश्वर और घसोई का भी भ्रमण किया।

किसान के साथ दुर्व्यवहार के मामले में नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई

पर्यावरण मंत्री 10 फरवरी को ग्राम देवरिया विजय, रघुनाथपुरा, हरनावदा,

गुड़हा, धानडाखेड़ा, रावतखेड़ा, देवरिया मोती, निरधारी और हरीपुरा गाँव

का भ्रमण करेंगे। इसके अलावा गोवर्धनपुरा में सड़क, नाला, टीन-शेड,

कानाहेड़ा में आँगनवाड़ी, स्कूल बाउण्ड्री-वॉल, पेयजल टंकी और गुराड़िया

विजय में सड़क, आँगनवाड़ी और टीन-शेड का लोकार्पण करेंगे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

उत्तराखंड ग्लेशियर हादसे के बाद 206 व्यक्ति लापता 32 शव किए गए बरामद

उत्तराखंड ग्लेशियर हादसे के बाद 206 व्यक्ति लापता 32 शव किए गए बरामद

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटने से ऋषिगंगा में बाढ़ से मची तबाही के बाद जिंदगी बचाने की जंग तीसरे दिन तपोवन सुरंग के अंदर बचाव अभियान कार्य जारी है। आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों की एक संयुक्त टीम ने आज सुबह तपोवन सुरंग में प्रवेश किया है । राज्य सरकार के अनुसार, उत्तराखंड ग्लेशियर के फटने से 206 व्यक्ति (तपोवन सुरंग के अंदर फंसे 25-35 लोग) सहित लापता है वही 32 शव बरामद किए गए है।

किसान के साथ दुर्व्यवहार के मामले में नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई

आईटीबीपी के जवानों द्वारा बचाए 12 लोगों का जोशीमठ में आईटीबीपी के अस्पताल में इलाज चल रहा है । सुरंग अभी भी लगभग 120 मीटर तक पहुंच-योग्य है सुरंग के अंदर से आने वाले अधिक स्लश और पानी से आगे का रास्ता मुश्किल हो रहा है। सुरंग में करीब 30 लोगों के फंसे होने की आशंका है ।

उत्तराखंड ग्लेशियर हादसे के बाद 206 व्यक्ति लापता 32 शव किए गए बरामद

उत्तराखंड के सासंदों के एक दल ने पीएम मोदी से मुलाकात की प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। आपदा में कई पुलों के ध्वस्त हो जाने के कारण कई गांव का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। संपर्क टूटने वाले गांवों में हेलीकाप्टर से फूड पैकेट्स गिराए जा रहे हैं। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस 8वीं बटालियन इस कार्य में जुटी हुई है।

सिरपुर में परम्परागत् रूप से मेला आयोजित होगा सरकारी कार्यक्रम नहीं होंगे

उत्तराखंड ग्लेशियर हादसे के बाद 206 व्यक्ति लापता 32 शव किए गए बरामद

एक करोड़ रुपए के 2600 नग बहुमुल्य रत्न के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

सहायता कार्य के लिए कंट्रोल रोम स्थापित किया गया है। डीआरडीओ के वैज्ञानिक

हिमस्खलन के और खतरों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंहा रावत ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव

कार्यों की समीक्षा की व् उन्होंने राहत और बचाव

कार्य में जुटे लोगों को ज़रूरी निर्देश दिए।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

रायपुर डंगनिया व् भाटागांव के पटवारी भ्रष्टाचार के मामले में हुए निलंबित

जिला शिक्षा अधिकारी को किया गया निलंबित

रायपुर-रायपुर के एसडीएम ने हल्का नम्बर 58 ग्राम डंगनिया के पटवारी विजय कुमार साहू और हल्का नम्बर 60 ग्राम भाटागांव के पटवारी भाई लाल अनंत को जमीन नामांतरण एवं राजस्व दस्तावेज को ऑनलाईन करने के एवज में अवैध रूप से लेन-देन का मामला प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

किसान के साथ दुर्व्यवहार के मामले में नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई

निलंबन की यह कार्यवाही उक्त दोनों पटवारियों के द्वारा शासकीय काम-काज के एवज में अवैध रूप से राशि के लेन-देन एवं भ्रष्टाचार की बात रिकॉर्ड किए जाने का स्टिंग वीडियो क्लीपिंग के अवलोकन के बाद की गई है।

सिरपुर में परम्परागत् रूप से मेला आयोजित होगा सरकारी कार्यक्रम नहीं होंगे

एसडीएम रायपुर द्वारा जारी निलंबन आदेश में इस बात का उल्लेख किया गया है कि उक्त दोनों पटवारियों द्वारा जमीन नामांतरण और दस्तावेज ऑनलाईन करने डिजिटल सिग्नेचर आदि के मामले में अवैध तरीके से राशि के लेन-देन की बात-चीत का मामला स्टिंग वीडियो क्लीपिंग में सामने आया। इसके बाद एसडीएम रायपुर ने दोनों पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब-तलब किया।

चिटफंड कंपनियों से लोगों को राशि वापस दिलवाने का हो रहा है कार्य-मुख्यमंत्री चौहान

दोनों पटवारियों का जवाब संतोषप्रद न पाए जाने तथा स्टिंग वीडियो क्लीपिंग में अवैध तरीके से राशि के लेन-देन का

मामला प्रथम दृष्टया सत्य पाए जाने पर निलंबन की कार्यवाही की गई।

एसडीएम द्वारा ग्राम डंगनिया पटवारी हल्का नम्बर 58 का

प्रभार ग्राम सरोना के पटवारी सुरेश कुमार वर्मा को तथा भाटागांव

पटवारी हल्का नम्बर 60 का प्रभार मठपुरेना के पटवारी

नरेश ठाकुर को अस्थायी रूप से सौंपा गया है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

किसान के साथ दुर्व्यवहार के मामले में नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई

14 व्यवसायिक स्थानों पर वाणिज्यिक कर विभाग का छापा MP में

भोपाल-राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने सागर के जैसीनगर तहसील में किसान के साथ दुर्व्यवहार के मामले में नायब तहसीलदार के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल शाहगढ़ तहसील से स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।

उत्तरप्रदेश-जौनपुर के पास सडक हादसे में छह लोगों की मौत 5 घायल

कलेक्टर सागर द्वारा  एलपी. अहिरवार नायब तहसीलदार जैसीनगर को हटाकर उनके स्थान पर कैलाश कुर्मी प्रभारी तहसीलदार शाहगढ़ को पदस्थ किया है। मंत्री राजपूत ने कहा कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रेस क्लब आहाता निर्माण की स्वीकृति, प्रतिनिधि मंडल ने जताया कलेक्टर का आभार

जैसीनगर में तुषार प्रभावित फसल को लेकर आये किसान से नायब तहसीलदार अहिरवार द्वारा किये गये दुर्व्यवहार का वीडियो सामने आया था। इसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए राजस्व मंत्री राजपूत द्वारा कलेक्टर दीपक सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

एक करोड़ रुपए के 2600 नग बहुमुल्य रत्न के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

मंत्री राजपूत ने कहा कि किसी भी शासकीय अधिकारी-कर्मचारी को आम नागरिक के साथ दुर्व्यवहार का अधिकार नहीं है। किसान हमारा अन्नदाता है। शासकीय अधिकारी जनता के सेवक हैं और उन्हें एक मददगार की तरह व्यवहार करना चाहिए। भविष्य में भी किसी भी किसान के प्रति इस प्रकार का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

दो अधिकारियों की नवीन पदस्थापना

भोपाल-राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी

आदेश में अमनवीर सिंह बैंस, आयुक्त, नगर निगम सतना तथा मुख्य कार्यपालन

अधिकारी स्मार्ट सिटी सतना को कलेक्टर बैतूल पदस्थ किया है।

मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर, इंदौर को कलेक्टर नीमच पदस्थ किया गया है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

प्रेस क्लब आहाता निर्माण की स्वीकृति, प्रतिनिधि मंडल ने जताया कलेक्टर का आभार

प्रेस क्लब आहाता निर्माण की स्वीकृति, प्रतिनिधि मंडल ने जताया कलेक्टर का आभार

महासमुंद-प्रेस क्लब महासमुन्द के प्रतिनिधि मंडल ने आज कलेक्टर डोमन सिंह से भेंटकर आभार ज्ञापित किया। दरअसल, प्रेस क्लब के लिए सांसद मद से निर्मित सांस्कृतिक-साहित्यिक भवन में विधायक निधि से आहाता निर्माण प्रस्तावित है। संसदीय सचिव व महासमुन्द विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने पांच लाख रुपए की स्वीकृति अपने विधायक मद से दी है। कोरोना संक्रमण काल की वजह से निर्माण और विकास कार्य लंबित था।

आहाता के अभाव में सुअर और मवेशियों के जमावाड़ा से प्रेस क्लब परिसर में गंदगी फैल रही थी। जिस ओर प्रेस क्लब अध्यक्ष आनंदराम साहू द्वारा ध्यानाकर्षण कराए जाने पर कलेक्टर डोमन सिंह ने आहाता निर्माण की तत्काल स्वीकृति देते हुए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को कार्य एजेंसी बनाया है। आरईएस के कार्यपालन अभियंता भोला राम चंद्राकर ने कार्यादेश जारी कर तीन महीने में कार्य पूर्ण करने ठेकेदार को निर्देशित किया है।

एक करोड़ रुपए के 2600 नग बहुमुल्य रत्न के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

प्रेस क्लब के लिए निर्मित सांस्कृतिक भवन में आहाता निर्माण हो जाने से गंदगी से निजात मिलेगी और वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था भी होगी। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया की गतिविधियों के लिए बने परिसर की स्वच्छता और विकास में सक्रिय भगीदारी के लिए कलेक्टर का गुलदस्ता भेंटकर सम्मान और आभार प्रदर्शन किया गया।

मप्र के खिलाड़ी सुनील डावर को 36 वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स में मिला गोल्ड मेडल

प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष आनंदराम साहू, उपाध्यक्ष संजय महंती, महासचिव रविंद्र विदानी, संगठन प्रचार मंत्री प्रभात महंती शामिल थे। इस अवसर पर कलेक्टर कक्ष में जिला पंचायत सीईओ डॉ रवि मित्तल विशेष रूप से उपस्थित थे।

जिले की गतिविधियों की जानकारी, बाईट आदि के लिए जिला मुख्यालय के मीडियाकर्मी बिना पूर्व अपॉइंटमेंट के कलेक्टर से शाम साढ़े पांच से 6 बजे के बीच अपनी आवश्यकतानुसार नियमित रूप से मिल सकते हैं। मीडिया से समन्वय और विकास में मीडिया के सकारात्मक पहल के लिए यह व्यवस्था की गई है।

चिटफंड कंपनियों से लोगों को राशि वापस दिलवाने का हो रहा है कार्य-मुख्यमंत्री चौहान

प्रेस क्लब प्रतिनिधि मंडल के आग्रह पर कलेक्टर ने यह व्यवस्था की है। कलेक्टर ने प्रतिदिन आधा घंटा का

समय मीडिया के लिए रिजर्व किया है। इस निश्चित

अवधि में आम नागरिकों से कलेक्टर की मुलाकात नहीं हो पाएगी।

प्रेस क्लब प्रतिनिधि मंडल ने फील्ड में कार्यरत पत्रकारों को प्राथमिकता के साथ

कोविड-19 का टीका लगाए जाने की मांग रखी।

20 किलो गांजा की तस्करी करते हुए महिला सहित 03 लोग गिरफ्तार

जिस पर कलेक्टर ने कहा कि प्राथमिकता का निर्धारण राज्य स्तर से हो रहा है।

फिर भी हर सम्भव प्रयास रहेगा कि मीडिया के

लोगों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाए।

इसके लिए उन्होंने जनसंपर्क विभाग को पत्रकारों की

सूची अपडेट करने कहा। इसमें सहयोग करने का आग्रह

उन्होंने प्रेस क्लब पदाधिकारियों से किया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

सिरपुर में परम्परागत् रूप से मेला आयोजित होगा सरकारी कार्यक्रम नहीं होंगे

सिरपुर में परम्परागत् रूप से मेला आयोजित होगा सरकारी कार्यक्रम नहीं होंगे
fail foto

महासमुन्द -सिरपुर महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम और सरकारी आयोजन नहीं किए जायेंगे। कोरोना काल के चलते परम्परागत् रूप से सिरपुर मेला का आयोजन होगा। सिरपुर महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन 27 एवं 28 फरवरी को होगा। मेला में कोविड गाईड लाईन का पूरी तरह पालन करना होगा। सिरपुर मेला में जिला प्रशासन द्वारा सैलानियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात, सड़क, शौचालय, बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था की जाएगी।

मप्र के खिलाड़ी सुनील डावर को 36 वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स में मिला गोल्ड मेडल

जिला प्रशासन द्वारा संक्रमण से बचाव के लिए मेलें में आने वाले सैलानियों और श्रद्धालुओं को कोविड-19 की गाईड-लाईन का पालन करने सैलानियों और श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है। माॅस्क, सैनेटाईजर, शारीरिक दूरी का ध्यान रखना होगा।

चिटफंड कंपनियों से लोगों को राशि वापस दिलवाने का हो रहा है कार्य-मुख्यमंत्री चौहान

पड़ोसी जिला गरियाबंद के राजिम मेलें में केन्द्रीय मेला समिति की बैठक में धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कोरोना महामारी के लिए केन्द्र सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन को देखते हुए राजिम मेलें में भी किसी प्रकार का शासकीय आयोजन नहीं किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष का दौरा कार्यक्रम

महासमुन्द- छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा 11 फरवरी को

महासमुन्द आयेंगे। दोपहर 12.00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।

देश दुनिया के साथ दौड़ में शामिल हुआ अब अबूझमाड़,हाफ मैराथन 27 फरवरी को

इसके बाद सायं 3.00 बजे टाॅऊन हाॅल में जिला अल्पसंख्यक सेमीनार में

शिरकत करेंगे। शाम 6.00 बजे महासमुन्द से रायपुर के लिए रवाना होंगे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

मप्र के खिलाड़ी सुनील डावर को 36 वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स में मिला गोल्ड मेडल

मप्र के खिलाड़ी सुनील डावर ने 36 वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल मिला

मप्र एथलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ी सुनील डावर ने गुवाहाटी में 36 वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स लड़कों के अंडर -20 में 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। यह चैंपियनशिप में 3: 48.46 के नए मीट रिकॉर्ड समय के साथ पूरा किया है

एक करोड़ रुपए के 2600 नग बहुमुल्य रत्न के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व् खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सुनील डावर को बधाई व् शुभकामानाएं दी । गुवाहाटी में 1500 माउंट में स्वर्ण जीतने के लिए मध्य प्रदेश एथलेटिक्स अकादमी भी बधाई का पात्र है ।

लोक निर्माण मंत्री से चाय पर चर्चा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मंगलवार को लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने मंत्रालय में चाय पर चर्चा की। मंत्री भार्गव ने विभाग में जारी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता तथा मितव्ययता सुनिश्चित करने के लिये अपनाएँ जा सकने वाले उपायों पर चर्चा की। मंत्री ने ड्राइंग-डिजाइन तथा प्राक्लन के लिये पृथक एजेंसी निर्धारित करने का सुझाव रखा।

उत्तरप्रदेश-जौनपुर के पास सडक हादसे में छह लोगों की मौत 5 घायल

मंत्री भार्गव ने कहा कि इससे परस्पर जवाबदेही और

प्रमाणिकता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। मंत्री ने

चर्चा को सकारात्मक, सार्थक और परिणाम मूलक बताया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

चिटफंड कंपनियों से लोगों को राशि वापस दिलवाने का हो रहा है कार्य-मुख्यमंत्री चौहान

1500 एमएसएमई नव-उद्यमियों को 400 करोड़ का अनुदान देंगे CM चौहान
file foto

भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में माफिया के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी है। चिटफंड कंपनियों की संपत्ति कुर्क कर प्रभावितों को पैसे वापस कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही गुम बच्चों को खोजने के लिए प्रदेश के बाहर भी टीमें भेजकर बच्चों की रिकवरी कराई गई है। मुख्यमंत्री चौहान मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले, मंत्री गण को संबोधित कर रहे थे।

दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग संतोष को मिली आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में 1271 भू-माफियाओं से 2000 हेक्टर भूमि मुक्त कराई गई, जिसकी लागत 10 हजार करोड़ रूपये से अधिक है। चिटफंड कंपनियों से 50 हजार लोगों की 800 करोड़ की राशि वापस कराई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत मिलावटी सामान बनाने वाले 6 कारखानों को ध्वस्त किया जा चुका है।

एक करोड़ रुपए के 2600 नग बहुमुल्य रत्न के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

चिट फंड कंपनियों से लोगों को राशि वापस दिलवाने का हो रहा है कार्य-मुख्यमंत्री चौहान

26 जनवरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू को किया गिरफ्तार

इसी प्रकार राशन की कालाबाजारी में लिप्त अधिकारी की संपत्ति जप्त कर जनता में राशन वितरित किया गया। इंदौर में हुई इस कार्यवाही का प्रभावी असर हुआ है। राशन की कालाबाजारी में लिप्त 331 लोगों पर कार्यवाही हुई है ।

मुख्यमंत्री ने मंत्री गण को जानकारी दी कि गुम बच्चों को खोजने के लिए प्रदेश में ऑपरेशन मुस्कान संचालित है, इसके तहत अभी तक 9500 बच्चों को रिकवर किया गया है, जिसमें 80% बालिकाएँ हैं।

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ ने धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन

केंद्रीय बजट में विद्यमान व्यवस्था के अनुरूप राज्य हित में और

विकास पर केंद्रित योजनाएँ विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर

बनायें और केंद्रीय शासन से अधिकतम आवंटन प्राप्त करने की दिशा में प्रयास करें।

मुख्यमंत्री ने मंत्री गण से अपने विभागों में निरंतर सक्रिय रहते हुए नवाचार करने संबंधी बात भी कही।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/