Home Blog Page 351

“रोजगार मेला “संकल्प परियोजना भारत सरकार के अंतर्गत 15 मार्च से

144 विभिन्न पदों के लिए मंगाए आवेदन स्वास्थ्य विभाग ने

बलौदाबाजार-जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा संकल्प परियोजना भारत सरकार के अंतर्गत 15 मार्च से जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस सिलसिले में प्रथम मेला 15 मार्च को नगर भवन बलौदाबाजार में होगा। इसके बाद शास.आईटीआई सकरी में 17 मार्च को, शास.आईटीआई कसडोल में 19 मार्च को, शास.आईटीआई सिमगा, में 24.मार्च को आयोजित किया गया है। केवल महिलाओं के लिए 26 मार्च को नगर भवन बलौदाबाजार में आयोजित किया गया है। मेले का समय 11बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है।

690 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया डीजीजीआई ने

इस रोजगार मेला में आईसीआई बैंक सेल्प एकेदमी, पंडरी रायपुर, नव किसान बायो प्लांटेक रायपुर, मीरा केल्स एवं क्लेट रायपुर, एकुरेट होम एंड हेल्थ केयर सेर्विस, रायपुर, लाईेस एग्रो इंडिया प्रा.लि.रायपुर, अलर्ट सेक्योरीटी रायपुर, ओम दराई मार्चेडिस रायपुर, भारतीय एक्सा लाईफ इंसुरेंस लि.रायपुर, संध्या प्युल्स बलौदाबाजार, अग्रवाल टेडर्स बलौदाबाजार, विकास ट्रेडर्स बलौदाबाजार, शिवशक्ति ट्रेक्टर्स बलौदाबाजार, एसबीआई लाईफ इंसुरेंश बलौदाबाजार शामिल होगे

गृहमंत्री मंत्री के हाथों मिला एक और पुरुस्कार सुरक्षित भव फाउंडेशन को

इसके अलावा रालास मोर्टस बलौदाबाजार, अग्रवाल मोटर्स बलौदाबाजार, अग्रवाल फ्लेक्स बलौदाबाजार, महेन्द्र ट्रेक्टर्स बलौदाबाजार, इत्यादि द्वारा मेला स्तर पर ही विभिन्न पदों जैसे, सेल्स अफिसर, एडमीन एक्सक्यूटिव, वार्ड बायॅ मार्केटिंग, टेक्निकल, फिल्ड ऐसोसिएट, सुपरवाईजर, सेक्योरिटी गार्ड, एजेंट, फर्निचर कारीगार, अभिकर्ता, फिल्ड वर्क, कम्प्युटर आपरेटर, सेल्समेन, रिसेप्सन, मैनेजर, एकाउंण्टेड, टेली आपरेटर, पेट्रोल सप्लायर, फिल्स मेन, यूनिट मेन मैकानिक, इत्यादि पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणियक योग्यता 8 वीं,12वीं एवं स्नातक है। वेतनमान में 5000 से 15000 तक रहेगा। इच्छुक आवेदक उपरोक्तनुसार समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, के साथ उपस्थित हो सकते है।

477 नग हीरे के साथ दो अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार अबतक की सबसे बडी कार्यवाही

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

690 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया डीजीजीआई ने

690 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया डीजीजीआई ने

दिल्ली-जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय की गुरुग्राम इकाई ने फर्जी इन्‍वॉइस गिरोह चलाने के आरोप में गिरोह के दो सदस्‍यों विकास और मनीष को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने 4,800 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी इन्‍वॉइस जारी कर राजकोष में 690 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की।

गृहमंत्री मंत्री के हाथों मिला एक और पुरुस्कार सुरक्षित भव फाउंडेशन को

690 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में दोनों आरोपी हरियाणा के सिरसा के रहने वाले हैं और वे इस मामले में पकड़े जाने से बचने के लिए और अपने धोखाधड़ी के काम को जारी रखने के लिए नेपाल भाग गए थे। सुराग मिलने पर उन्‍हें पकड़ लिया गया और उनके पास से बहुत से फर्जी दस्‍तावेज और बहुत से लैपटॉप, स्‍मार्ट फोन, डेबिट कार्ड, बहुत से लोगों के पैन और आधार कार्डों की जानकारी तथा बहुत सारे नोटरी स्‍टैंप आदि बरामद किए गए।

तुमाडबरी बाँध परिक्षेत्र को पर्यावरण संरक्षण प्रेमियों ने चार दिन में किया प्लास्टिक से मुक्त

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उनके पास से बरामद ढेर सारे आंकड़ों का विश्‍लेषण किया जा रहा है और इस मामले में अन्‍य लोगों और कंपनियों की संलिप्‍तता से इंकार नहीं किया जा सकता। इस पूरे घोटाले को ऐसे बहुत से अत्‍याधुनिक एप्‍स और मैसेजिंग सेवाओं के जरिए अंजाम दिया गया जिनमें सीधे कॉल करने की जरूरत नहीं रहती। ऐसा लगता है कि उन्‍हें देश के अलग-अलग हिस्‍सों में रहने वाले अन्‍य अपराधियों का भी सक्रिय साथ प्राप्‍त था।

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बने भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत आज लेगे शपथ

690 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया डीजीजीआई ने

मौजूदा गिरफ्तारी उस मामले के तहत हुई है जिसमें डीजीजीआई, जीजेडयू पहले भी एक व्‍यक्ति कबीर कुमार को हवाई अड्डे से उस समय गिरफ्तार कर चुकी है जब वह शहर छोड़कर भागने की तैयारी में था। उसे 527 करोड़ रुपये की आईटीसी धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया था।

477 नग हीरे के साथ दो अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार अबतक की सबसे बडी कार्यवाही

उपलब्‍ध प्रमाणों और रिकॉ‍र्ड किए गए बयानों के आधार पर पता चला है कि देश में बहुत से अज्ञात लोगों के पैन और आधार कार्डों के आधार पर सैकड़ों फर्जी कंपनियां बनाई गई हैं। इन लोगों के आंकड़े एक अलग सिंडिकेट के पास रखे हुए हैं। पता चला है कि इन फर्जी कंपनियों ने 4814 करोड़ रुपये के फर्जी इन्‍वॉइस तैयार किए थे। अत: इन आरोपियों को 08मार्च को गिरफ्तार कर ड्यूटी मजिस्‍ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जिन्‍होंने उन्‍हें 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया है ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

गृहमंत्री मंत्री के हाथों मिला एक और पुरुस्कार सुरक्षित भव फाउंडेशन को

गृहमंत्री मंत्री के हाथों मिला एक और पुरुस्कार सुरक्षित भव फाउंडेशन को

रायपुर-सुरक्षित भव फाउंडेशन को एक और पुरुस्कार गृहमंत्री मंत्री ताम्रध्वज साहू के हाथों से Forever Star बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त किया है। सुरक्षित भव फ़ाउंडेशन राजधानी की एक मात्र ऐसी समाजसेवी संस्था है जो यातायात के क्षेत्र में पिछले 8 वर्षी से अपनी भागीदारी निभा रहा है और राहगीरों के साथ साथ ट्रैफ़िक को स्मार्ट ट्रैफिक बनाने के प्रयास में लगा हुआ है ।

अमिता श्रीवास ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी से दिया ’गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ का संदेश

सुरक्षित भव फाउंडेशन ने अपने सेवा कार्य की शुरुआत रायपुर के एक चौक से की थी पर, आज संस्था अपना कार्य छत्तीसगढ़ के लगभग 10 शहरों के साथ अन्य प्रदेश महाराष्ट्र में भी अपने कदम बढ़ा रही है। सुरक्षित भव फ़ाउंडेशन संस्था, अपनी इकाई के साथ अपने नाम काम और अपने मिशन की पहचान बरकरार रखते हुए आगे बढ़ रहा है

तुमाडबरी बाँध परिक्षेत्र को पर्यावरण संरक्षण प्रेमियों ने चार दिन में किया प्लास्टिक से मुक्त

गृहमंत्री मंत्री के हाथों मिला एक और पुरुस्कार सुरक्षित भव फाउंडेशन को

477 नग हीरे के साथ दो अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार अबतक की सबसे बडी कार्यवाही

संस्था को सभी शहरों के नगर निगम एवम पुलिस विभाग से लगातार मिल रहे सहयोग व मार्गदर्शन के लिए विभाग को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आमजन से सड़कों पर अनुशासित व् यातायात नियमो का पालन करने का आग्रह किया ताकि सुरक्षित अपने घर पहुचकर अपने परिवार के साथ रहे ।

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बने भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत आज लेगे शपथ

गृहमंत्री मंत्री द्वारा पुरूस्कार ग्रहण करते समय संस्था के चेयरमैन संदीप धुप्पड़ के साथ डायरेक्टर केशव राव, डिप्टी डायरेक्टर सरदार मंदीप सिंह और सभी सदस्य संजय आदिले, देवाशीष टांडे, सुरेश अग्रवाल,जीतमल जैन,सुनीता चंसोरिया,जितेंद्र सेठिया, विनय कुमार दुबे,राजेश बिहारी शरण,देवेंद्र शारदा,सुरेन्द्र शर्मा,भारती मिश्रा,पल्लवी यादव, हिमानी ठाकुर,खुशबू मोटवानी, खेमराज सोनी व् अन्य सदस्य मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

तुमाडबरी बाँध परिक्षेत्र को पर्यावरण संरक्षण प्रेमियों ने चार दिन में किया प्लास्टिक से मुक्त

महासमुंद-द इन्जाय ग्रुप और हमर भुइय्या व् महासमुंद शहर के स्वंय सेवी संस्थाओं व् पर्यावरण संरक्षण प्रेमियों के द्वारा चार दिन तक अभियान चलाकर जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्राम पंचायत परसदा (ब) के तुमाडबरी बाँध क्षेत्र को प्लास्टिक से पूर्ण: मुक्त किया गया अभियान के पहले दिन महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफ्फुल कुमार ठाकुर अपने दलबल के साथ अपनी भागीदारी निभाई।

दूसरे दिन के अभियान में शहर के विभिन्न पर्यावरण संरक्षण और संस्थाओं द्वारा सहयोग प्रदान किया गया एवं तीसरे दिन ग्राम की स्व सहायता महिला-बहनों द्वारा श्रमदान किया गया गांव के बच्चों द्वारा भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया अभियान के तीसरे दिन तुमाडबरी बाँध क्षेत्र को पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त किया गया एवं गांव के नागरिकों एवं बच्चों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया।

477 नग हीरे के साथ दो अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार अबतक की सबसे बडी कार्यवाही

तुमाडबरी बाँध परिक्षेत्र को पर्यावरण संरक्षण प्रेमियों ने चार दिन में किया प्लास्टिक से मुक्त

 

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बने भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत आज लेगे शपथ

पहले दिन के अभियान में पुलिस अधीक्षक प्रफ्फुल कुमार ठाकुर ने कहा कि आज के इस वर्तमान समय में पर्यावरण में काफी प्रदुषण फ़ैल रहा है इसे रोकने की नैतिक जवाबदारी हम सब की है पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम भी सुरक्षित रहेगे इसे स्वच्छ व् साफ़ सुथरा रखे इस नेक कार्य करने के लिए जब तक मै जिले में पदस्थ रहुगा तबतक मैं और मेरा टीम हमेशा सहयोग करेगी ।

तुमाडबरी बाँध परिक्षेत्र को पर्यावरण संरक्षण प्रेमियों ने चार दिन में किया प्लास्टिक से मुक्त

हमर भुइय्या के संयोजक नुरेन चन्द्राकर ने कहा कि जिस प्रकार से हम अपने घर को अपना मानकर स्वच्छता बनाए रखते है उसी प्रकार पूरी वसुंधरा को अपना घर मानकर  उसे स्वच्छ व् सुंदर रखने का प्रयास हम सब को करते रहना चाहिए ऐसा कर हम अपने स्वच्छ पर्यावरण व् वातावरण को आने वाले पीढ़ी को सौप सके ।

अमिता श्रीवास ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी से दिया ’गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ का संदेश

तुमाडबरी बाँध परिक्षेत्र को पर्यावरण संरक्षण प्रेमियों ने चार दिन में किया प्लास्टिक से मुक्त

इस अभियान में पर्यावरण संरक्षक संस्था हमर भूईया से नूरेन चंद्राकर,the enjoy group से खेमू यादव, green and cleen army से लोकेश चंद्राकर, आस्था वूमन सोशल संस्था से तारिणी चंद्राकर महावीर फाउंडेशन रविंद्र जैन परिवर्तन फाउंडेशन से भरत साहू दो कदम प्रकृति की ओर से सुमित साहू रुद्र पर्यावरण समिति से नितिन बनर्जी ग्राम पंचायत परसदा के सरपंच वीरेंद्र चंद्राकर, तुमाड़बरी स्वच्छता समिति से कल्लू यादव, धनेश तुमाड़बरी ग्राम की स्व सहायता महिला समूह की महिलाएं, इमली भाठा स्वच्छता समिति से पप्पू ठाकुर, दिनेश बेहेरा एवं साथी गण पर्यावरण संरक्षक साथी हुकुमचंद चन्द्राकर, शेखर चंद्राकर, नितेश श्रीवास्तव ,हरीश बेहरा,सुनील साहू, प्रफुल्ल दुबे, योशी चंद्राकर, विश्वनाथ चंद्राकर, कुशल चांडक, भेषज साहू ,विशाल साहू, मौर्य चंद्राकर, विनायक साहू, अरनव चंद्राकर के अलावा बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी व् ग्रामीण मौजूद रहे ।अभियान के सफल आयोजन के लिए इन सभी का आभार प्रकट किया गया

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

477 नग हीरे के साथ दो अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार अबतक की सबसे बडी कार्यवाही

477 नग हीरे के साथ दो अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार अबतक की सबसे बडी कार्यवाही

महासमुन्द-477 नग हीरे बहुमूल्य रत्न की तस्करी करते दो अन्तर्राज्यीय तस्कर को महासमुंद पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपीयों के पास से विभिन्न आकार के कुल 477 नग (219.40 कैरेट) बहुमूल्य हीरा रत्न बरामद। आरोपी गरियाबंद जिले के बेहराडीह, पायलीखण्ड क्षेत्रों से बहुमूल्य रत्न हीरा लाकर कर रहे थे तस्करी। महासमुन्द पुलिस द्वारा हीरा तस्करों पर की गई छत्तीसगढ में की गई सबसे बडी कार्यवाही है। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द  प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को विगत दिनो से सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में  बहुमूल्य रत्न हीरा लाकर  खपाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक, महोदय द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हूुये समस्त थाना/चौकी प्रभारियों व सायबर सेल टीम को ऐसे लोगो को पहचान करने व गोरख धंधे में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था।

अमिता श्रीवास ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी से दिया ’गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ का संदेश

इसी दौरान पुलिस अधीक्षक को  09.मार्च को  मुखबिर से सूचना मिली कि ओड़िसा क्षेत्र से ग्राम रेवा घाट से होकर दो व्यक्ति बहुमूल्य खनिज रत्न हीरा जैसे को लेकर मोटर सायकल से आने वाले है कि सूचना को गंभीरता से लेते हुये। पुलिस अधीक्षक ने सायबर सेल की टीम तथा थाना बागबाहरा पुलिस की टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जिस पर संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर मौका ग्राम रेवा ओडिशा बाॅर्डर दुर्गा मंदिर के पास पहुचे जहाॅं दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे।

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बने भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत आज लेगे शपथ

477 नग हीरे के साथ दो अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार अबतक की सबसे बडी कार्यवाही

अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी के लिए हो रहा है तैयार

जिन्हें पूछताछ के लिए रोकने पर वे लोग पल्सर मोटर सायकल में तेज रफ्तार में पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे उक्त संयुक्त टीम द्वारा पीछा करके पकडा गया। उन्होंने अपना नाम 1. फकीर मेहेर पिता चांदो मेहेर उम्र 46 साल निवासी भालूमुण्डा थाना बंगोमुण्डा जिला बलांगीर ओड़िसा एवं 2. दिब्यरंजन बेहरा पिता स्व0 भ्रमर बेहरा उम्र 30 साल निवासी खरियाररोड़ वार्ड नं0 01 हाईस्कूल परा थाना जोक जिला नुवापड़ा ओड़िसा का रहने वाला बताये।

जिनसे  पूछताछ करने एवं तलाशी लेने पर दोनों के पैन्ट के जेब से एक सफेद पारदर्शी पाॅलिथीन में रखे सफेद रंग के कागज से लिपटा बहुमूल्य खनिज रत्न हीरा जैसे जैसा 477 नग हीरे छोटे बडे आकार के वजनी 219.400 कैरेट कीमति करीबन 26,50,000/- (छब्बीस लाख पचास हजार) रूपये मिला। उक्त बहुमूल्य खनिज रत्न हीरा जैसे के संबंध में कोई दस्तावेज नही होना बताये तथा गरियाबंद जिले के बेहराडीह, पायलीखण्ड क्षेत्रों से बहुमूल्य रत्न हीरा लाकर महासमुन्द जिले में ग्राहक की तलाश में आना बताये।

आरोपी के खिलाफ थाना बागबाहरा में धारा 41 (14) जौ.फौ., 379 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक  प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा  लितेश सिंह के निर्देशन में सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, थाना प्रभारी बागबाहरा स्वराज त्रिपाठीे, श्रवण कुमार दास, मिनेश ध्रुव, प्रकाश नंद, राजेश मिश्रा  संदीप भोई, हेमन्त नायक, रवि यादव, शुभम पाण्डेय, छत्रपाल सिन्हा, चम्पलेश ठाकुर, कामता आंवडे, विरेन्द्र नेताम दिनेश साहू, एकलव्य बैस, शंकर सिंह, विरेन्द्र तिवारी के द्वारा की गई है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बने भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत आज लेगे शपथ

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बने भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत आज लेगे शपथ

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बने भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत वे त्रिवेंद्र सिंह रावत जिन्होंने कल मुख्यमंत्री का पद छोड़ दिया था उत्तराखंड भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में तीरथ सिंह रावत को आज सीएम पद की शपथ लेने के लिए चुना गया वे आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

केश शिल्पी बोर्ड का होगा गठन MP में ,पदाधिकारी बतौर सेन समाज के सदस्य रहेंगे

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मै प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी प्रमुख का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया, मै तो एक मात्र पार्टी कार्यकर्ता था जो एक छोटे से गांव से आता है। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं यहाँ पहुँचूँगा। हम लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने और पिछले 4 वर्षों में किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए सभी प्रयास करेंगे

अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी के लिए हो रहा है तैयार

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बने भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत आज लेगे शपथ

टुल्लू पंप से नल कनेक्शन में पानी चोरी की जांच के लिए 5 लोगों की विशेष कमांडो टीम

ज्ञात हो कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार के अंदर काफी दिनों से सियासी उथल-पुथल जो चल रहा था वह आज थम गया और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बने है सियासी अटकलों के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था जब रावत से इस्तीफा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया सीएम रावत के इस्तीफे को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह बाते हो रही थी

माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री रावत की कार्यशैली ही उनके लिए सबसे बड़ी मुसीबत बनी पर सार्वजनिक तौर पर किसी मंत्री विधायक ने यह कभी नहीं बताया कि वे सीएम के कार्यशैली से नाराज हैं लेकिन वे समय-समय पर केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराते रहें है

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

केश शिल्पी बोर्ड का होगा गठन MP में ,पदाधिकारी बतौर सेन समाज के सदस्य रहेंगे

केश शिल्पी बोर्ड का होगा गठन MP में ,पदाधिकारी बतौर सेन समाज के सदस्य रहेंगे

भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शीघ्र ही केश शिल्पी बोर्ड का गठन किया जाएगा।बोर्ड में पदाधिकारी बतौर सेन समाज के ही सदस्य रहेंगे केश शिल्पी बोर्ड से समाज के उत्थान,आर्थिक सशक्तीकरण के लिए बेहतर कार्य हो सके। मुख्यमंत्री चौहान मंगलवार को इंदौर में चाणक्यपुरी चौराहे में इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित की जा रही संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की प्रतिमा छतरी भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने की।

अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी के लिए हो रहा है तैयार

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सेन समाज भारतीय संस्कृति जीवन मूल्य पर आधारित कार्य करने वाला और परंपरा को निभाने वाला मेहनतकश समाज है। समाज के बच्चे परंपरागत व्यवसाय के अलावा डॉक्टर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो चिन्हित कॉलेजों में उनकी फीस भरने का काम भी सरकार करेगी। मुख्यमंत्री ने धर्म स्वतंत्र विधेयक की चर्चा करते हुए कहा कि बेटी की सुरक्षा की जवाबदेही सरकार की है।बिलोदा के मामले में न्याय मिले। परिजनों को आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। सब को सम्मान, न्याय और सुरक्षा सरकार की जवाबदेही है।

टुल्लू पंप से नल कनेक्शन में पानी चोरी की जांच के लिए 5 लोगों की विशेष कमांडो टीम

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से कहा कि सेन समाज का कोई भी पात्र परिवार पात्रता पर्ची से वंचित नहीं रहे। लॉकडाउन में समाज ने काफी कष्ट सहे हैं। इन्हें भी स्ट्रीट वेंडर योजना का लाभ दिया जाएगा। बांधवगढ़ में दो एकड़ जमीन दी गई है। इस पर भव्य मंदिर बन जाए ऐसी तैयारी करेंगें।

वसुन्धरा के अदम्य साहस को महिला दिवस पर मिला सम्मान, बनी पुलिस उप निरीक्षक

समारोह को संबोधित करते हुए सांसद लालवानी ने कहा कि इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्व में 16 लाख रुपए खर्च करके प्रतिमा पेडेस्टल बनाया गया था। अब मुख्यमंत्री चौहान ने आश्वस्त किया है कि छतरी निर्माण में राशि की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर विधायक गण रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया और अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

आम आदमी पार्टी महिला विंग ने महिला दिवस पर गरीब बस्ती में किया कपड़ा वितरित

आम आदमी पार्टी महिला विंग ने महिला दिवस पर गरीब बस्ती में किया कपड़ा वितरित

एमके शुक्ला-रायपुर-अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी की महिला विंग की ओर से गरीब परिवारों में जाकर कपड़ा वितरित किया वहीं परिवार की महिलाओं से कुशलक्षेम पूछे साथ ही साथ प्रदेश की सभी महिलाओं को ढेरों शुभकामनाएं दी

इस आयोजन में मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी महिला विंग की अनु अरुण सिंह ने कहा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी महिलाओं को दी उन्होंने कहा महिला शक्ति थी, और है, और आगे भी रहेगी महिला ही सृष्टि का निर्माण करती है और समाज को आगे बढ़ती है उन्होने कहा कि 8 मार्च दुनिया के इतिहास में बेहद खास दिन है। यह दिन दुनिया की सभी महिलाओं के नाम समर्पित है।

अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी के लिए हो रहा है तैयार

आम आदमी पार्टी महिला विंग ने महिला दिवस पर गरीब बस्ती में किया कपड़ा वितरित

अमिता श्रीवास ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी से दिया ’गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ का संदेश

पार्टी की प्रियंका मिश्रा ने कहा कि आज महिला देश की रक्षा के लिए सेना में है जो देश की सुरक्षा में दिन रात खड़ी हैं,आज महिला सभी क्षेत्रो में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहीं हैं,उन्होने कहा नारी शब्द जहां लग जाता है वहीं से सृष्टि का निर्माण होता है और हम नारियों को अहिल्या, दुर्गा, सरस्वती न जाने कितने नाम दिए गए हैं लेकिन मेरा मानना है कि हमें इन सब नामों की जरूरत नहीं है।

वसुन्धरा के अदम्य साहस को महिला दिवस पर मिला सम्मान, बनी पुलिस उप निरीक्षक

मेघा तिवारी ने भी विश्व महिला दिवस पर विश्व की समस्त महिलाओं का अभिवादन करते हुए कहा कि 8 मार्च आज का दिन बहुत खास है आज मैं यह प्रण लेती हूं कि समाज में हो रहे महिलाओं के प्रति अत्याचार और रोकने में हर संभव प्रयास करूंगी और उन सभी महिलाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उन्हें न्याय दिलाने का काम करूंगी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी के लिए हो रहा है तैयार

अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी के लिए हो रहा है तैयार

महासमुंद- जिले के बौद्व नगरी के नाम से प्रसिद्ध सिरपुर में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव एंव शोध संगोष्ठी की तैयारी में जोरों पर जारी है। आगामी 12,13,14 मार्च 2021 को आयोजित होने जा रहे सिरपुर महोत्सव में देश के कोने कोने से बुद्विजीवियों व शोध छात्रों के अलावा बौद्व भिक्षुओ को आना शुरु हो गया। अंतरराष्ट्रीय सिरपुर महोत्सव के आयोजन समिति छत्तीसगढ हेरिटेज एवं कल्चरल फाउंडेशन के प्रवक्ता डॉ नरेश साहू ने बताया कि महोत्सव को लेकर मेला स्थल में तैयारियां जिला प्रशासन के सहयोग से शुरु हो गया।

अमिता श्रीवास ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी से दिया ’गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ का संदेश

आयोजन में स्थानीय लोगों की भागीदारी बढाने के लिए रात्रिकालीन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। मेला स्थल के मुख्यमंच के लिए विशाल डोम, प्रदर्शनी के लिए स्टॉल, दर्शनार्थियों व प्रतिभागियों के अलावा अथितियों के लिए ठहरने व भोजन की व्यवस्था की जा रही है। आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से भंडारे की व्यवस्था की जा रही है। मेले स्थल पर व्यवस्था के लिए सिरपुर के आसपास के ग्राम पंचायतों के सरपंचों , जनपद व जिला पंचायतों के जनप्रतिनिधियों, विधायक व सांसद सहित सामाजिक पदाधिकारियों को भी निमंत्रण दिया जा रहा है।

टुल्लू पंप से नल कनेक्शन में पानी चोरी की जांच के लिए 5 लोगों की विशेष कमांडो टीम

अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी के लिए हो रहा है तैयार

डॉ नरेश साहू ने बताया, राजधानी रायपुर से सिरपुर के लिए 5 बसों की व्यवस्था रहेगी। सिरपुर के दायरे से लगे 20 किमी के हर गांव में एक बस की सुविधा ग्रामीणों के लिए रहेंगी। महोत्सव स्थल में साफ सफाई, बिजली व पानी की सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। आयोजन समिति के मुख्य संयोजक संयुक्त मोर्चा एडवोकेट रामकृष्ण जांगडे के द्वारा अलग-अलग ब्लॉक स्तर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठकों की दौर जारी है। महोत्सव को भव्य बनाने प्रचार-प्रसार के लिए रथ रवाना किया गया है। सिरपुर दुनिया का सबसे बड़ा बौद्ध धरोहर है।15 किलोमीटर में प्राचीन राजधानी फैला हुआ था जो उत्खनन से प्रमाण प्राप्त हो रहा है।

वसुन्धरा के अदम्य साहस को महिला दिवस पर मिला सम्मान, बनी पुलिस उप निरीक्षक

अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी के लिए हो रहा है तैयार

सिरपुर में बंदरगाह था जहाँ से दुनिया मे व्यापार होता था। अंतरराष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालय था जहाँ दुनिया भर के छात्र अध्ययन के लिये सिरपुर आते थे। ज्ञातव्य हो कि सफुरा माता जी का यहाँ जन्म हुआ था जो छत्तीसगढ़ के महान संत सद्गुरु बाबा जी के अर्धांग्नी हुई।सिरपुर का महत्व और बढ़ जाता क्योंकि सद गुरु बाबा घासीदास जी का ससुराल था। यहाँ से मात्र 40 किलोमीटर की दूरी पर छत्तीसगढ़ पर छत्तीसगढ़ के महान क्रांतिकारी प्रथम शहीद वीरनारायण सिंह का जन्म भूमि सोनाखान भी स्थिति है। आज से 25 सौ साल पहले सिरपुर के बौद्ध विरासत का सृजन कर्ता छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी जिसे आज अनुसूचित जाति,जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के नाम से जाने जाते है इनके पूर्वज इस महान सभ्यता का निर्माण किये थे जो सिंधुघाटी सभ्यता से जोड़कर देख सकते।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/