Home Blog Page 350

कुम्हली इलेवन को मिला विजेता का खिताब एमएलए ट्राॅफी क्रिकेट प्रतियोगिता में

कुम्हली इलेवन को मिला विजेता का खिताब एमएलए ट्राॅफी क्रिकेट प्रतियोगिता में

महासमुंद-रात्रिकालीन एमएलए ट्राॅफी क्रिकेट प्रतियोगिता में कुम्हली इलेवन की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया। जबकि रायपुर की फाइन स्टार टीम उपविजेता रही। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने विजेता टीम को दो लाख रूपए व शील्ड तथा उपविजेता टीम को एक लाख रूपए व शील्ड प्रदान किया।

पनडुब्बी आइएनएस करंज Submarine INS Karanj नौसेना के जंगी बेड़े में हुआ शामिल

हाईस्कूल के मैदान में पांच दिवसीय रात्रिकालीन एमएलए ट्राॅफी क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल मैच बुधवार की रात खेला गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर मौजूद रहे। फायनल मैच कुम्हली इलेवन और फाइन स्टार रायपुर के बीच खेला गया। फाइन स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 78 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुम्हली इलेवन की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए छह ओवर के भीतर ही लक्ष्य को हासिल कर खिताब अपने नाम किया।

आगरा कानपुर हाईवे में ट्रक व् स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर से आठ की मौत चार घायल

कुम्हली इलेवन को मिला विजेता का खिताब एमएलए ट्राॅफी क्रिकेट प्रतियोगिता में

मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस आयोजन की खासियत यह रही थी कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत संसदीय सचिव व युवा विधायक स्वयं आकर मैच खेलकर युवाओं को खेल और फिटनेस के प्रति प्रेरित करते नजर आए। लम्बे समय के बाद महासमुन्द शहर में इस प्रकार का बड़ा आयोजन किया गया जिसमें पांचों दिन मैदान दर्शकों से खचा खचा भरा रहा।

मां खल्लारी धाम में बहुप्रतीक्षित रोप-वे निर्माण का हुआ भूमिपूजन

समापन में प्रमुख रूप से कांग्रेस के शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल, नगरपालिका की नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, सोमेश दवे, व्यंकटेश चंद्राकर आदि मौजूद थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के संरक्षक बबलू हरपाल, आयोजन समिति के विकास अवसर ,श्रेयांश शर्मा, सन्नी शहबाज खान, कान्हा चंद्राकर, प्रियेश बोकड़े, हिमांशु तिवारी, श्रीकेश गुप्ता, किशन दीवान, हिमांशु साहू, ओमू साहू, राहुल पटेल का सराहनीय योगदान रहा। पूरे मैच का आँखों देखा हाल सुनाने के लिए भोपाल से प्रसिद्व कमेंटेटर अरुण वर्मा व् स्थानीय स्तर पर शिराज बख्श और इमरान खान की भूमिका सराहनीय रही।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

पनडुब्बी आइएनएस करंज Submarine INS Karanj नौसेना के जंगी बेड़े में हुआ शामिल

पनडुब्बी आइएनएस करंज को नौसेना के जंगी बेड़े में हुआ शामिल

दिल्ली-भारतीय नौसेना ने तीसरी स्टील्थ स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी आईएनएस करंज को आज नौसेना डॉकयार्ड मुंबई में औपचारिक कमीशनिंग समारोह में नौसेना के बेड़े में शामिल किया। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल वीएस शेखावत पीवीएसएम, एवीएसएम, वीआरसी थे जो पुरानी करंज के कमीशनिंग क्रू का हिस्सा थे और बाद में 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान कमांडिंग ऑफिसर थे। फ्रांस के मेसर्स नेवल ग्रुप के सहयोग से मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) मुंबई द्वारा भारत में छह स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियां बनाई जा रही हैं। आईएनएस करंज पश्चिमी नौसेना कमान के पनडुब्बी बेड़े का हिस्सा होगी और कमान के शस्त्रागार का एक और शक्तिशाली हिस्सा होगी ।

जालसाजी 43 करोड़ रुपए से अधिक की इनपुट टैक्स क्रेडिट से, एक व्यक्ति गिरफ्तार

नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और भारतीय नौसेना व रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी कमीशनिंग समारोह के साक्षी बने साथ ही समारोह में अनेक गणमान्य लोगों भी शामिल थे। रूसी मूल की फॉक्सट्रॉट क्लास पनडुब्बी, जिसे 2003 में डी-कमीशन किया गया था, के चालक दल को भी समारोह के लिए विशेष आमंत्रित किया गया था। अपने संबोधन के दौरान नौसेना प्रमुख ने कहा कि स्वदेशीकरण और आत्मनिर्भर भारत पर दिया जा रहा ज़ोर भारतीय नौसेना की विकास गाथा एवं भविष्य की सामरिक क्षमताओं का मूलभूत तत्व है।

मां खल्लारी धाम में बहुप्रतीक्षित रोप-वे निर्माण का हुआ भूमिपूजन

पनडुब्बी आइएनएस करंज को नौसेना के जंगी बेड़े में हुआ शामिल

मुख्य अतिथि एडमिरल शेखावत ने भी आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाए जा रहे भारत के कदमों को चिह्नांकित किया और कहा कि हम एक ऐसे भारत में रहते हैं जो कई उपग्रहों का प्रक्षेपण कर रहा है, परमाणु पनडुब्बियों का निर्माण कर रहा है और दुनिया के लिए टीकों का निर्माण कर रहा है- नई करंज इसका एक और उदाहरण है ।

690 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया डीजीजीआई ने

इस साल को ‘स्वर्णिम विजय वर्ष’ के रूप में मनाया जा रहा है जो 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50 साल का प्रतीक है। तत्कालीन यूएसएसआर में रीगा में 04 सितंबर 1969 को कमीशन की गई पुरानी आईएनएस करंज ने भी तत्कालीन कमांडर वीएस शेखावत की देखरेख में युद्ध में सक्रिय भूमिका निभाई थी। आईएनएस करंज की वीरतापूर्ण कार्रवाई के परिणामस्वरूप पनडुब्बी के चालक दल के सदस्यों तथा अन्य कर्मियों को अलंकृत किया गया था, जिनमें तत्कालीन कमांडिंग ऑफिसर कमांडर वीएस शेखावत को मिलने वाला वीर चक्र भी शामिल है। दिलचस्प बात यह है कि पुरानी आईएनएस करंज के कमीशनिंग कमांडिंग ऑफिसर कमांडर एम एन आर सामंत 1971 में नवगठित बांग्लादेश नौसेना के नौसेना प्रमुख बने।

स्कॉर्पीन पनडुब्बियां दुनिया की सबसे उन्नत पारंपरिक पनडुब्बियों में से एक हैं। ये प्लेटफॉर्म दुनिया की नवीनतम तकनीकों से लैस हैं। अपनी पूर्ववर्ती पनडुब्बियों की तुलना में यह पनडुब्बियां अधिक घातक और छिपकर, समुद्र की सतह के ऊपर या नीचे किसी भी खतरे को बेअसर करने के लिए शक्तिशाली हथियारों और सेंसरों से लैस हैं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

जालसाजी 43 करोड़ रुपए से अधिक की इनपुट टैक्स क्रेडिट से, एक व्यक्ति गिरफ्तार

जालसाजी 43 करोड़ रुपए से अधिक की इनपुट टैक्स क्रेडिट से, एक व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली-जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) गुरुग्राम जोनल यूनिट (जीजेडयू), हरियाणा ने नई दिल्ली निवासी रविंदर कुमार (उर्फ रविंदर) को इनपुट टैक्स क्रेडिट जालसाजी के मामले में गिरफ्तार किया है। उस पर जाली दस्तावेजों के आधार पर फर्जी कंपनियां बनाने और चलाने का आरोप है। इन कंपनियों का उपयोग बिना वास्तविक रसीद के और वस्तु और सेवा की सप्लाई के बगैर इनपुट टैक्स क्रेडिट पर लाभ उठाने में किया गया।

शक्ति टीम की महिलाओं ने महिला हिंसा विषय पर खुलकर अपना पक्ष रखा

अब तक की जांच से यह स्पष्ट है कि रविंदर कुमार ने हरियाणा, नई दिल्ली और झारखंड में अनेक स्वामित्व वाली, साझेदारी वाली और प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों को सिर्फ कागज पर बना रखा था। रविंदर जांच से बचता रहा और अनेक अवसर पर समन जारी किए जाने के बावजूद जांच अधिकारियों के सामने हाजिर नहीं हुआ।

आगरा कानपुर हाईवे में ट्रक व् स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर से आठ की मौत चार घायल

रविंदर फरार था और अपनी जगह बदलता रहा। अधिकारियों ने उसकी जगह बदलने पर नजर रखी और सक्रिय चौकसी के कारण उसे पकड़ने में सफल रहे। उसने दो प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां, एक पार्टनरशिप फर्म और अनेक स्वामित्व की फर्में बनाने की बात कबूल की है। इन कंपनियों ने बिना सामान के 237.98 करोड़ रुपए का फर्जी बिल बनाया और फर्जी आईटीसी पर 43 करोड़ रुपए से अधिक की राशि की हेराफेरी की।

इंदौर में स्वच्छता की अनूठी मिसाल,नाला में हुआ दंगल, डेढ़ सौ पहलवानों ने लड़ी कुश्ती

दिल्ली और हरियाणा के कई स्थानों पर जांच की गई और दस्तावेजी साक्ष्य तथा दर्ज किए गए बयान से यह साबित हुआ कि रविंदर कुमार जाली दस्तावेजों के आधार पर फर्जी कंपनियों का रैकेट चलाने वाला प्रमुख व्यक्ति है। जालसाजी रविंदर कुमार को 9 मार्च, 2021 को गिरफ्तार किया गया और नई दिल्ली के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। मामले में आगे की जांच जारी है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

 

शक्ति टीम की महिलाओं ने महिला हिंसा विषय पर खुलकर अपना पक्ष रखा

शक्ति टीम की महिलाओं ने महिला हिंसा विषय पर खुलकर अपना पक्ष रखा

महासमुन्द- संजय कानन में अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शक्ति टीम द्वारा एक शानदार समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मंच पर 18 से 70 साल उम्र तक की महिलाओं ने तरह-तरह की प्रस्तुतियां दी। किसी ने रास-गरबा में हिस्सा लिया, किसी ने छत्तीसगढ़ी गाने में डांस किया तो कोई बंगाली और शास्त्रीय गाने पर झूमती रहीं। इस मंच पर महिलाओं ने महिला हिंसा विषय पर खुलकर अपना पक्ष रखा। बचपन की यादों को ताजा करते हुए कई महिलाओं ने खेलों में हिस्सा लिया। रंग बिरंगी वेशभूषा और आभूषणों में सजी कई महिलाओं ने जूड़ा सजाने वाले स्पर्धा में हिस्सा लिया।

राजनीतिक-गैर राजनीतिक-सामाजिक-सरकारी और आम महिलाओं के इस आयोजन का नाम शक्ति दिया गया था। इसमें विधायक विनोद चंद्राकर और नपाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने भी हिस्सा लिया। सरला कोसरिया ने महिलाओं को शक्ति संजोकर रखने और अपने आने वाली पीढ़ी का सुरक्षा कवच बनने के लिए प्रेरित किया। नपाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने ऐसे आयोजन को सफल कहते हुए आगामी वर्षों में भी आयोजन की बातें कहीं। विनोद चंद्राकर ने कहा कि महिलाएं एक दिन ही सशक्तिकरण दिवस न मनाएं बल्कि साल के पूरे दिनों में वे सशक्त रहें। क्योंकि महिलाएं मजबूत होंगी तो घर-परिवार, प्रदेश और देश मजबूत होगा।

आगरा कानपुर हाईवे में ट्रक व् स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर से आठ की मौत चार घायल

शक्ति टीम की महिलाओं ने महिला हिंसा विषय पर खुलकर अपना पक्ष रखा

बता दें कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शक्ति नाम की एक टीम गठित की गई थी। इस टीम में शहर की राजनीतिक, गैर राजनीतिक, सामाजिक, शासकीय, गैर शासकीय संस्थान से जुड़ी महिलाएं शामिल हुईं। कार्यक्रम की शुरूआत विधायक विनाद चंद्राकर, नपाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, दाऊ लाल चंद्राकर ने मशाल जलाकर की।

इस दौरान उषा पटेल, सरला कोसरिया, डा.रश्मि चंद्राकर, अनिता जी रावटे, अरुणा शुक्ला ने कहा कि महिलाएं शक्ति के रूप में संचित आत्मबल को कभी कम न होने दें। पारिवारिक, सामाजिक परिवेश में आने वाले हर प्रतिकूल परिस्थितियों से डटकर मुकाबला करें। जरूरत पड़े तो हिंसा से सम्बधित बातों को एक दूसरी महिला से शेयर करें ताकि किसी तरह की हिंसा में कोई जान गंवा दे तो उस बात की गवाही बनकर सारी बातें सामने आये। इन्होंने कहा कि हर हाल में खुद का हौसला नहीं होना है और अपनी अगली पीढ़ी को अच्छी सोच देकर काबिल बनाना है।

असहाय बुजुर्गों और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए ‘मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना’ बना वरदान

शक्ति टीम की महिलाओं ने महिला हिंसा विषय पर खुलकर अपना पक्ष रखा

इस कार्यक्रम में वनिता महिला मंडल, उड़ान संस्थान, आरएलसी हास्पीटल, तारिणी चंद्राकर, राशि महिलांग,सरिता तिवारी, ममता राठौर, उत्तरा विदानी, सुरेखा चंद्राकर, निरंजना चंद्राकर, राजश्री ठाकुर का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन डा. निशा जैन ने और आभार प्रदर्शन तारिणी चंद्राकर ने किया। उत्तरा विदानी ने कार्यक्रम का प्रतिवेदन पढ़ा।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

आगरा कानपुर हाईवे में ट्रक व् स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर से आठ की मौत चार घायल

# आगरा कानपुर हाईवे में ट्रक व् स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर से आठ की मौत चार घायल
साभार ANI

आगरा:आगरा कानपुर हाईवे एत्माउद्दौला इलाके में आज सुबह ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर होने से आठ लोगों की मौत घटना स्थल में हो गई। घटना की जानकारी  होने पर घटना स्थल पर पुलिस की टीम पहुचकर घायलों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है इस मामले में एसपी सिटी बोथरे रोहन प्रमोद का कहना है कि इस सडक हादसे में चार लोग घायल हैं और उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया है। ट्रक नागालैंड का है और स्कॉर्पियो झारखंड के पंजीकरण नंबर की है।

असहाय बुजुर्गों और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए ‘मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना’ बना वरदान

मां खल्लारी धाम में बहुप्रतीक्षित रोप-वे निर्माण का हुआ भूमिपूजन

आगरा कानपुर हाईवे पर सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है बताया जाता है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब झारखंड की एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन डिवाइडर को तोड़ते हुए कंटेनर में जा घुसी हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो में सवार आठ लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वही अंदर फंसे 4 लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और उन्हें गंभीर हालत में नजदीक के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया बताया जाता है कि उनमें से सभी की हालत चिंताजनक है

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

 

 

असहाय बुजुर्गों और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए ‘मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना’ बना वरदान

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि मार्च 2022 तक बढ़ी
fail foto

भोपाल-असहाय बुजुर्गों और दिव्यांग व्यक्तियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली का खाद्यान्न उनके घर पहुँचकर देने की ‘मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना’ जबलपुर जिले में शुरू हो गई। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की पहल पर इस योजना को लागू करने वाला जबलपुर, ग्वालियर के बाद प्रदेश का दूसरा जिला बन गया है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के शुरूआती तीन दिनों में ही करीब डेढ़ हजार से अधिक बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को उनके घर पहुँचकर राशन दिया जा चुका है। कलेक्टर शर्मा कहते हैं कि जिले में मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत 21 हजार 134 हितग्राहियों को घर जाकर राशन पहुँचाया जायेगा। योजना में 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असहाय बुजुर्गों को शामिल किया गया है।

मां खल्लारी धाम में बहुप्रतीक्षित रोप-वे निर्माण का हुआ भूमिपूजन

जबलपुर शहर के हनुमानताल स्थित उचित मूल्य दुकान के विक्रेता अब्दुल वाहिद, जो स्वयं दिव्यांग हैं, उन्होंने जब करीब 75 वर्षीय महिला हितग्राही बदरून्निशा के घर जाकर मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत राशन का अनाज प्रदान किया तो बदरून्निशा ने आश्चर्यमिश्रित सवालिया निगाहों से उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन अब्दुल को देखा…। इसके पहले कि वे कुछ पूछतीं अब्दुल ने कहा कि- मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत मैं यह अनाज आपके घर लाया हूँ। अब आपको अनाज लेने राशन की दुकान नहीं जाना पड़ेगा, मैं खुद राशन देने आपके घर आया करूँगा।

छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों के अन्दर छुपी प्रतिभाएं उभरकर सामनें आयी,पेड़ों में दिखी कला

यह सुनने के बाद भी काफी देर तक बदरून्निशा को यकीन नहीं हो रहा था कि जिस अनाज को लेने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान में उन्हें घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था। वही अनाज अब विक्रेता स्वयं उन्हें घर आकर दिया करेगा। विक्रेता अब्दुल ने जब उन्हें बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर में ही राशन पहुँचाने के लिए मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना शुरू की है तो बड़ी खुशी के साथ बदरून्निशा ने कहा- ‘खुदा… मुख्यमंत्री को बरकत और तरक्की दे’। चलने-फिरने में असमर्थ लोगों को घर बैठे अनाज पहुंचाना बड़े पुण्य का काम है।

हाॅलमार्क के साथ बीआईएस का लोगो लगाना जरूरी सोने के सिक्के या गहनें पर

ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते फरवरी माह की सात तारीख को ग्वालियर जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई असहाय बुजुर्ग एवं दिव्यांगों को घर पर ही राशन मुहैया कराने की योजना का शुभारंभ किया था। मुख्यमंत्री चौहान ने ग्वालियर जिले की इस पहल को सराहनीय बताते हुए बतौर मॉडल इसे जल्दी ही पूरे प्रदेश में लागू करने के निर्देश दिये थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

मां खल्लारी धाम में बहुप्रतीक्षित रोप-वे निर्माण का हुआ भूमिपूजन

मां खल्लारी धाम में बहुप्रतीक्षित रोप-वे निर्माण का हुआ भूमिपूजन

अजित पुंज-बागबाहरा-छत्तीसगढ़ प्रदेश बनने के 20 वर्षों बाद आखिरकार खल्लारी विधायक व संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव की पहल पर प्रदेश में कांग्रेस की पहली बार निर्वाचित भूपेश सरकार ने माँ खल्लारी धाम के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को पहाड़ तक पहुँचने के लिए सुगमता प्रदान करने के लिहाज से रोप-वे बनवाने के लिए क्षेत्रीय विधायक द्वारिकाधीश के अथक प्रयासों से भूमिपूजन के साथ रोपवे का काम शुरू हो जावेगा, जिससे पर्यटक आसानी से पहाड़ पर विराजमान माँ खल्लारी मन्दिर दर्शन के लिए पहुँच सकेंगे।

16 मार्च को जुटेंगें शिल्पकला के महारथी शिल्पी चौपाल में रीजनल आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर पर

रोप-वे के लोअर व अपर टर्मिनल के बीच 300 मीटर की दूरी होगी,जिसमे 120 मीटर ऊंचाई होगी।एक ट्राली में 4 आदमी बैठ सकेंगे।रोप-वे का ट्रैक टू वे होगा जिसमें चार ट्रालियां होंगी। इस रोपवे में एक घंटे के भीतर 200 लोग खल्लारी पहाड़ी के ऊपर जाकर दर्शन कर पाएंगे और खुद को रोमांचित अनुभव करेंगे। इसके साथ ही यह छत्तीसगढ़ का दूसरा रोप-वे होगा। मंगलवार को रोप-वे के लोअर टर्मिनल पॉइंट ढेंकानार ताल के पास 5 बार कुदाली चला कर भूमिपूजन कर आधारशिला रखी गई। खल्लारी मंदिर के मुख्य पुजारी के पुरोहित्य में विधि विधान से क्षेत्रीय विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य व मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों, संरक्षकों तथा दंपति सीमा – देवानंद निर्मलकर के विशिष्ट आतिथ्य में भूमिपूजन किया गया।

इंदौर में स्वच्छता की अनूठी मिसाल,नाला में हुआ दंगल, डेढ़ सौ पहलवानों ने लड़ी कुश्ती

मां खल्लारी धाम में बहुप्रतीक्षित रोप-वे निर्माण का हुआ भूमिपूजन

छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों के अन्दर छुपी प्रतिभाएं उभरकर सामनें आयी,पेड़ों में दिखी कला

इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट रवि निषाद, एसडीएम भागवत जायसवाल,खल्लारी सरपंच उमेश्वरी ध्रुव, तेजन चन्द्राकर पूर्व जनपद अध्यक्ष, महेंद्र चन्द्राकर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर, संतोष अग्रवाल, अतुल बग्गा,विष्णु महानंद,हीरा सेतराम बघेल, आर के शर्मा, डॉ ए के शुक्ला, डॉ थानसिंह, अध्यक्ष विनोद त्रिवेदी, डॉ ज्ञानसिंह साहू,डेमनराज पनोरिया, शेखू चन्द्राकर,सुरेश चन्द्राकर, तोश्रम साहू,मोहित चन्द्राकर, प्रदीप जायसवाल, ओमप्रकाश साहू,मनहरण चन्द्राकर, हरकेश ठाकुर, रामाधीन यादव, बी आर मांझी,विजय बंजारे,नवीन सलूजा,फूलसिंह ध्रुव,पंकज हरपाल गिरीश पटेल, सहित अनेक गणमान्य ग्रामवासी मौजूद थे।

हाॅलमार्क के साथ बीआईएस का लोगो लगाना जरूरी सोने के सिक्के या गहनें पर

बता दे कि माँ खल्लारी धाम के दर्शन के लिए 981 सीढ़ी की चढ़ाई होने के कारण कई श्रद्धालु विशेष कर वृद्धजन व दिव्यांग ,असहाय जन दर्शन नही कर पाते थे। वे अब खल्लारी पर्वत पर उड़नखटोले से परिक्रमा पूरी कर पाएंगे इसके साथ ही खल्लारी पहाड़ी की अनुपम छटा भी निहार सकेंगे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

16 मार्च को जुटेंगें शिल्पकला के महारथी शिल्पी चौपाल में रीजनल आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर पर

रीजनल आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर पर

ग्वालियर- स्मार्ट सिटी द्वारा शहर के हर वर्ग के लिये कई विकास कार्य किये जा रहे है, क्षेत्रीय कला और कलाकारों को भी एक बेहतर मंच प्रदान कराना भी स्मार्ट सिटी के मुख्य उद्देश्यो में से है। इसी उदेश्य को लेकर ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा मोतीमहल स्थित रीजनल आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर पर 16 मार्च मंगलवार को शाम 5 बजे एक चौपाल का आयोजन किया जायेगा। इस चौपाल मे आर्ट एंड क्राफ्ट से जुडे शिल्प कलाकार सहित इस क्षेत्र में कार्य कर रही शासकीय संस्थायो के प्रतिनिधियो सहित इस क्षेत्र के विषय विशेषज्ञ भी भाग लेंगें। चौपाल के माध्यम से शिल्प कलाकारो की समस्याओं और उनके निदान सहीत उनको आत्मनिर्भर बनाने को लेकर मंथन किया जायेगा।

इंदौर में स्वच्छता की अनूठी मिसाल,नाला में हुआ दंगल, डेढ़ सौ पहलवानों ने लड़ी कुश्ती

स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि 16 मार्च  को शिल्पी चौपाल के माध्यम से लोगों को शिल्प कला के प्रति जागरुक करना है। इसका प्रमुख उदेश्य शिल्पकारों को उनकी कला का सही दाम, जागरुक बनाने और उनके द्वारा उत्पादित कलाकृतियों को बेहतर विपणन एवं बाजार व्यवस्था आदि के बारे में आवश्यक जानकारी देना है। इस चौपाल मे हस्तशिल्प एवं हथकरघा विभाग के अधिकारी सहित अन्य विषय विशेज्ञय भी भाग लेगे। यह एक ओपन कार्यक्रम होगा। जिसमे इस क्षेत्र से संबंधित कोई भी व्यक्ति भाग ले सकेगा, साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से शिल्प कलाकारो को किस तरह बेहतर मंच और आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। उसको लेकर भी सुझाव लिये जा सकेगे।

छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों के अन्दर छुपी प्रतिभाएं उभरकर सामनें आयी,पेड़ों में दिखी कला

गौरतलब है कि क्षेत्रीय आर्ट और क्राफ्ट को अधिक ऊचाईयों पर पहुंचाने व इनके प्रचार-प्रसार के लिए शहर के मोती महल परिसर में स्थित रीजनल आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर को स्मार्ट सिटी द्वारा नए सिरे से संवारने का काम किया गया है। इस सेंटर के विकसित होने से न केवल क्षेत्रीय स्टोन आर्ट व वुडन आर्ट के कलाकारो को नई पहचान मिल सकेगी बल्कि सेंटर पर कलाकार अपनी कला को प्रदर्शित भी कर सकेगे। सेंटर पर कलाकार पर्यटकों एवं ग्वालियराइट्स को शिल्प कला हेतु ओपन मंच भी उपलब्ध कराया गया है।

477 नग हीरे के साथ दो अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार अबतक की सबसे बडी कार्यवाही

परिसर में नई अत्याधुनिक मशीनो के स्थापन के साथ ही इस पूरे परिसर का भी सोन्द्रीयकरण किया गया है। वर्तमान में भी इस सेंटर पर मूर्तियाँ तरासने का कार्य किया जा रहा है। सेंटर में स्वामी विवेकानंद, भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की प्रतिमाएं इत्यादी तैयार की गई है। जो लोगो के लिये आकर्षण का केन्द्र है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

इंदौर में स्वच्छता की अनूठी मिसाल,नाला में हुआ दंगल, डेढ़ सौ पहलवानों ने लड़ी कुश्ती

इंदौर में स्वच्छता की अनूठी मिसाल,नाला में हुआ दंगल, डेढ़ सौ पहलवानों ने लड़ी कुश्ती

इंदौर-स्वच्छता अभियान के तहत अनूठी एवं अनुकरणीय पहल की जा रही है। इंदौर में इस अभियान के तहत सभी नालो में मिलने वाले गंदे पानी की आवक को रोका गया है। अब यहां के नाले गंदे पानी और गंदगी से मुक्त हो गये है। इसकी खुशी विभिन्न संगठनों, नागरिकों, जनप्रतिनिधियों आदि द्वारा अपने-अपने स्तर से व्यक्त की जा रही है। ऐसे ही खुशी का इजहार करते हुये आज गंदे पानी और गंदगी से मुक्त कराये गये ऐतिहासिक महत्व के पंचकुईया रामघाट नाला में दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में ड़ेढ़ सौ पहलवानों ने अपने दांव-पेच दिखाते हुये कुश्ती लड़ी शहर में हो रहे कार्यों से सभी नाले स्वच्छ हो गये हैं, वहां कहीं भी गंदा पानी नही मिल रहा है।

छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों के अन्दर छुपी प्रतिभाएं उभरकर सामनें आयी,पेड़ों में दिखी कला

संभागायुक्त एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशन में उक्त कार्यों के अच्छे परिणाम दिखाई दे रहे है। नागरिकों में अपार खुशी है। उन्हें बदबू, गंदगी, मच्छरों आदि अस्वास्थकर परेशानियों से निजात मिली है। नागरिक तथा जनप्रतिनिधियों आदि में इस कार्य के प्रति बेहद खुशी है। वे अपनी खुशी का इजहार जहां एक ओर गंदगी और गंदे पानी से मुक्त हुये नालों में क्रिकेट खेलकर व्यक्त कर रहे है, वहीं दूसरी ओर कोई अपनी शादी की सालगिरह मना रहा है तो अधिकारी वर्ग नालों में स्वास्थ परीक्षण के लिये शिविर भी आयोजित कर रहे है। पंचकुईयां रामघाट में नाला दंगल आयोजित किया गया। इसमें 150 से अधिक पहलवानों ने इंदौर को स्वच्छता का पंच दिलाने हेतु जोर आजमाइश की।

हाॅलमार्क के साथ बीआईएस का लोगो लगाना जरूरी सोने के सिक्के या गहनें पर

इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पूर्व एमआईसी सदस्य सुधीर देंडगे, पूर्व पार्षद दीपक जैन, राजेश चौहान, मोहन प्रजापत, राम मंदिर के पंडित राम जी महाराज, बड़ी संख्या में पहलवान एवं क्षेत्रीय नागरिक गण उपस्थित थे। सांसद  लालवानी एवं अतिथियों द्वारा मेट पर जाकर पहलवानों की हौसला अफजाई करते हुए पुरस्कारों का वितरण किया गया। सांसद द्वारा इस दौरान पहलवानों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क का वितरण भी किया गया।

690 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया डीजीजीआई ने

इस अवसर पर पहलवानों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस नाला दंगल में अंतर्राष्टीय पहलवान विजय कुमार भाटिया, केजेस कैलोनिया पहलवान, राहुल वर्मा, सुरज चौहान पहलवान, मनीष मुहाले पहलवान, योगेश बिजौरे पहलवान, महिला वर्ग में पूजा विमान, इसीका बोस, सिल पहलवान, तानिया पहलवान, मुस्कान यादव पहलवान, भूमिका राठौर पहलवान, पिया राणा पहलवान के मध्य आकर्षक मुकाबला खेला गया। शहर के विभिन्न व्यायामशाला के 150 से अधिक पहलवानो के मध्य दंगल आयोजित किया गया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों के अन्दर छुपी प्रतिभाएं उभरकर सामनें आयी,पेड़ों में दिखी कला

छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों के अन्दर छुपी प्रतिभाएं उभरकर सामनें आयी,

महासमुन्द-आज बुधवार को छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों के अन्दर छुपी प्रतिभाएं उभरकर सामनें । मौका था तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव तैयारियों का। महासमुन्द के कुहरी मोड़ (नेशलन हाईवे-53) से सिरपुर जाने वाली सड़क पर आज सबेरें से ही कुछ अलग खुशनूमा नजारा देखनें को मिला। राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य, छात्र-छात्राओं एवं नेहरू युवा केन्द्र संगठन के लोगों के द्वारा सिरपुर एवं राम वन गमन पथ पर सड़क के दोनों किनारों पर लगे पेड़ो पर हाथों का बेहतरीन हुनर दिखाया। इन सभी ने पेड़ों के तनों पर और सड़क किनारें बेतरतीब पड़े बड़े-बड़े पत्थरों पर बौद्ध के चित्र के साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परम्परा और रीति-रिवाजों के साथ ही देवी-देवताओं के बेहतरीन चित्र उकेरे और अधिकारियों की वाहवाही लुटी। अब यह मार्ग पूरी तरह महोत्सव के लिए सज धजकर तैयार हो गया है।

हाॅलमार्क के साथ बीआईएस का लोगो लगाना जरूरी सोने के सिक्के या गहनें पर

कलेक्टर डोमन सिंह ने बसना के आईटीआई के छात्र पंकज सिदार द्वारा की गई पेंटिंग की खुले दिल से सराहना की इसी के साथ उन्होंने शामिल सभी छात्र-छात्राओं द्वारा की गई चित्रकारी की तारीफ की। इन सभी ने अपने टीम सदस्यों के साथ पेड़ों के तनों पर रंग-बिरंगे कलर के साथ बौद्ध, भगवान शंकर एवं अन्य तरह की चित्रकारी की। वहीं छात्राएं भी पिछे नहीं रहीं। उन्होंने भी छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परम्परा और रीति-रिवाज, वाद्य यंत्रों की खूबसूरत पेंटिंग की और आने-जाने वाले लोगों का मन मोहा। आज यह कार्यक्रम जल्दी सबेरे शुरू होकर शाम तक चला। इस मौकें पर जिले के विभिन्न विभागों जिला पंचायत, स्कूल शिक्षा, खेल एवं कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने पूरें जोश उत्साह के साथ आए।

690 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया डीजीजीआई ने

छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों के अन्दर छुपी प्रतिभाएं उभरकर सामनें आयी,

इस मौके पर कलेक्टर डोमन सिंह ने भी हाथों में पेंटिंग ब्रश के साथ पेड़ों के तनों पर चित्रकारी की। वहीं पुलिस अधीक्षक भी अपने आप को नहीं रोक पाए उन्होंने भी पेंटिंग की। कलेक्टर डोमन सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर सिरपुर बौद्ध महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने मंच व्यवस्था और डोम का भी अवलोकन किया। फाउंडेशन के अधिकारियों से भी बातचीत की। उन्होंने अधिकारियों को सभी जरूरी तैयारियों बिजली, पानी, शौचालय, साफ-सफाई, स्वास्थ्य चिकित्सा आदि के बारें में पूछा।

477 नग हीरे के साथ दो अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार अबतक की सबसे बडी कार्यवाही

छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों के अन्दर छुपी प्रतिभाएं उभरकर सामनें आयी,

तीन दिवसीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव 12 से 14 मार्च तक होगा। 12 मार्च को प्रातः 11.00 बजे मुख्य मंच से शुभारम्भ होगा। यह आयोजन छत्तीसगढ़ हेरिटेज एंड कल्चरल फाॅउंडेशन द्वारा आयोजित है। महोत्सव में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संगोष्ठी अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे।

छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों के अन्दर छुपी प्रतिभाएं उभरकर सामनें आयी,

मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल मंगलवार को अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर रूपरेखा तैयार की और आज जल्दी सबेरे सभी को लेकर पुरातत्व नगरी सिरपुर के प्रमुख मार्ग कुहरी से सिरपुर स्थित पाॅच स्थानों पर छपोराडीह पंचायत भवन के पास, अचानकपुर रोड पास नाला के ऊपर, फुसेराडीह माईल्स स्टोन के पास, सिरपुर से ढाई किलोमीटर पहले साइनेज के पास सड़क के दोनों किनारों पर लगे वृक्षों के तनों पर आकर्षक कलर से पेंटिंग विभिन्न संस्थाओं के सहयोग और अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा की गई।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/