Home Blog Page 348

भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न, कई मुद्दों पर बनी रणनीति

भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न, कई मुद्दों पर बनी रणनीति

एमके शुक्ला-रायपुर-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में रविवार 14 मार्च को होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर चर्चा हुई। भाजपा केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में मिले निर्देशो, राजनैतिक प्रस्ताव और कार्यसमिति बैठक में आगामी कार्ययोजना सहित अन्य राजनीतिक विषयों को लेकर रणनीति तय की गयी।

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र के बठेना में एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध अवस्था मे शव मिलना, 2 माह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के क्षेत्र खुड़मुड़ा में एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या की घटना का सामने आना और आज तक अपराधियों का पकड़ से बाहर होना ऐसे में अब बठेना की घटना छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती हैं। पूरे प्रदेश में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा हैं। छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया हैं।

तिरुपति में गुम छत्तीसगढ़ का बालक मिला बैंगलोर में,गृहमंत्री ने पुलिस को दी बधाई

भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न, कई मुद्दों पर बनी रणनीति

इस बार होली पर विदेशी गुलाल को टक्कर देने की तैयारी में जुटी है ग्रामीण महिलाएं

संगठन माहामंत्री पवन साय ने कार्ययोजना की जानकारी देते हुए संगठनात्मक और कार्यसमिति को लेकर चर्चा की।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के तय दिशा निर्देश के तहत आगामी संगठनात्मक गतिविधियों को आगे बढ़ाना हैं। संगठनात्मक मजबूती के साथ प्रदेश की तानाशाह सरकार के खिलाफ रणनीतिक प्रहार करने की दिशा में कार्ययोजना बना कर काम करना हैं।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि विपक्ष के सवालों का सदन में सरकार जवाब नहीं दे पाई। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी हैं और इसी का नतीजा है की सरकार के पास जवाब नहीं हैं। प्रदेश की विफल सरकार जनता के हित से जुड़े सवालों का जवाब देने से बचने समय से पूर्व सत्रावसान कर भाग चुकी हैं। प्रदेश की कांग्रेस की सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर रही हैं।

” लिटिल मास्टर ” के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 वर्ष पूर्ण होने पर किया गया सम्मान

भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न, कई मुद्दों पर बनी रणनीति

भाजपा की बैठक में प्रमुख रूप से राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, रामविचार नेताम, गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, पुन्नूलाल मोहले, राजेश मूणत, केदार कश्यप, शिवरतन शर्मा, सरला कोसरिया, निर्मल सिन्हा, सुभाष राव, छगनलाल मुंदड़ा, विजय शर्मा, ओपी चौधरी, शालिनी राजपूत, अमित साहू सहित प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे। मंच का संचालन भाजपा प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल व भूपेंद्र सवन्नी ने किया।

समापन सत्र में शामिल होंगे राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश

सत्र का शुभारंभ करेंगी प्रदेश प्रभारी डी. पुरन्देश्वरी

भाजपा राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश व राष्ट्रीय महामंत्री, प्रदेश प्रभारी डी.पुरन्देश्वरी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे। भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित बैठक दो सत्र में आयोजित है। प्रथम शुभारंभ सत्र में अध्यक्षीय उद्बोधन प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय रखेंगे। सत्र का उद्घाटन भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी डी. पुरन्देश्वरी करेंगे। राजनैतिक प्रस्ताव आगामी योजनाओं पर चर्चा होगी। कार्यसमिति में राजनैतिक प्रस्ताव रखा जायेगा। कार्यसमिति में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय, रामविचार नेताम, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय सहित प्रदेश पदाधिकारी व प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शामिल होंगे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

तिरुपति में गुम छत्तीसगढ़ का बालक मिला बैंगलोर में,गृहमंत्री ने पुलिस को दी बधाई

तिरुपति में गुम छत्तीसगढ़ का बालक मिला बैंगलोर में,गृहमंत्री ने पुलिस को दी बधाई

एमके शुक्ला-रायपुर-छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के 6 वर्षीय बच्चा जो कि तिरुपति बालाजी में गुम हो गया था, बैंगलोर में सकुशल ढूंढ लिया गया है। बैंगलोर पुलिस ने वीडियो कॉल के माध्यम से परिजनों से बच्चे की बात करवाई। । छत्तीसगढ़, आंधप्रदेश और कर्नाटक पुलिस के साझा प्रयास से यह प्रयास सफल हुआ। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि तीनों राज्यों की पुलिस इस सफलता हेतु बधाई के पात्र हैं।

इस बार होली पर विदेशी गुलाल को टक्कर देने की तैयारी में जुटी है ग्रामीण महिलाएं

नारी का सम्मान ,छुट्टी का दिन,नारी दिवस :- महेश राजा की लघु कथाए

तिरुपति में गुम छत्तीसगढ़ का बालक मिला बैंगलोर में,गृहमंत्री ने पुलिस को दी बधाई

” लिटिल मास्टर ” के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 वर्ष पूर्ण होने पर किया गया सम्मान

विप्र फाउंडेशन की महिला जिला अध्यक्ष बनी सन्ध्या दिनेश शर्मा

ज्ञात हो कि मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मामला संज्ञान में आते ही पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उल्लेखनीय है कि 6 वर्षीय बच्चा अपने परिजनों के साथ गरियाबंद से तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए गया था। इसी दौरान कोई युवक बस स्टैंड से बच्चे को लेकर चला गया। वारदात 27 फरवरी की है। काफी तलाश और स्थानीय तिरुपति सिटी थाने में एफआईआर के बाद भी बच्चे का पता नहीं चलने पर परिजनों ने छत्तीसगढ़ सरकार से मदद की गुहार लगाई थी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

इस बार होली पर विदेशी गुलाल को टक्कर देने की तैयारी में जुटी है ग्रामीण महिलाएं

इस बार होली पर विदेशी गुलाल को टक्कर देने की तैयारी में जुटी है ग्रामीण महिलाएं

महासमुंद- इस बार होली को लेकर बिहान समूह से जुड़े महिलाओं के द्वारा हर्बल गुलाल तैयार किया जा रहा है। स्व सहायता समूह की स्वरोजगार से जुड़ी महिलाएं दिन-रात हर्बल गुलाल तैयार करने में लगी है। इस गुलाल को लगाने से जहां चेहरे पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। महिला स्वयं सहायता समूह के जरिए में तैयार किए जा इन हर्बल गुलाल और हर्बल रंग की कई विशेषताएं हैं।

इसमें फूलों के रंग का इस्तेमाल किया जाता है। इतना ही नहीं गुलाल और रंग में महक के लिए भी फूलों का ही इस्तेमाल किया जाता है। इसमें किसी भी तरह का केमिकल नहीं मिलाया जाता है, जो नुकसान करे। यही वजह है कि इस गुलाल और रंग की डिमांड ज़िले सहित आसपास के ज़िलो में से भी आ रही है। वहीं, महिलाओं को घर बैठे स्वरोजगार भी उपलब्ध हो रहा है।

महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बिरकोनी के माया महिला स्व सहायता समूह द्वारा इस बार की होली के लिए जड़ी, बुटी व फूलों से हर्बल गुलाल बनाने का कार्य कर रही है। संस्था से जुड़ी 10 ग्रामीण महिलाओं के द्वारा होली के लिए हर्बल गुलाल बनाया जा रहा है। समूह की इन्द्राणी कश्यप ने बताया कि सिर्फ़ एक दिवसीय प्रशिक्षण पाकर महिलाओं के द्वारा प्राकृतिक साग-भाजी, टेसू फूल आदि से हाथों से इस हर्बल गुलाल को तैयार किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया है कि इस गुलाल का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। महिलाएं घर बैठे इस अबीर को तैयार कर रही है ताकि उन्हें आर्थिक लाभ के साथ-साथ स्वरोजगार भी घर पर मिल रहा है।

रोजगार सुविधओं के लिए जिलास्तरीय रोजगार मेला आयोजित

इस बार होली पर विदेशी गुलाल को टक्कर देने की तैयारी में जुटी है ग्रामीण महिलाएं

” लिटिल मास्टर ” के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 वर्ष पूर्ण होने पर किया गया सम्मान

माया समूह की महिलाओं ने बताया कि अभी हाल फ़िलहाल पीला, संतरा, लाल एवं चंदन रंग के गुलाल का निर्माण किया जा रहा है । जिसका विक्रय स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गौठान परिसर बिरकोनी के दुकान के माध्यम से किया जा रहा है। जल्दी ही आसपास के जंगलो-में जाकर टेसू फूल चुनकर उनका भी हर्बल गुलाल बनाया जाएगा।

इंद्राणी ने बताया कि हर्बल गुलाल का आर्डर स्व-सहायता समूह के मोबाईल नम्बर 93400-00982 में काॅल करके भी ले सकते है। हर्बल गुलाल बनाने में हल्दी, ईत्र, पलास का फूल एवं खाने का चुना आदि का उपयोग किया गया है। 100 ग्राम हर्बल गुलाल की क़ीमत मात्र 10 रुपए है । वर्तमान में समूह द्वारा 06 किलोग्राम गुलाल निर्मित किया जा चुका है और हर्बल गुलाल बनाने का कार्य किया जा रहा है। समूह की महिलाओं को हर्बल गुलाल बनाने का प्रशिक्षण गत 25 फरवरी को बिरकोनी के गौठान में कृषि महाविद्यालय कांपा के प्रशिक्षकों के द्वारा दिया गया है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ. रवि मित्तल ने बताया कि समूह से जुड़ी महिलाओं को उनकी अभिरुचि और स्थानीय बाज़ार माँग और समय को देखते हुए विभिन्न कार्यों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है । इसके अलावा कई तरह के प्रशिक्षण दिया गया है ताकि महिलाएं घर बैठे ही स्वरोजगार से जुड़ सके हैं और उसका लाभ ले सकें। कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण दिए जा रहे है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

रोजगार सुविधओं के लिए जिलास्तरीय रोजगार मेला आयोजित

रोजगार सुविधओं के लिए जिलास्तरीय रोजगार मेला आयोजित

अजित पुंज-बागबाहरा- जनपद पंचायत बागबाहरा के जनपद परिसर में जिलास्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले की शुरुआत जनपद अध्यक्ष श्स्मिता चन्द्राकर ,जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू ,पूर्व जिला वनोपज अध्यक्ष हितेश चन्द्राकर ,जनपद सदस्य इंदिरा बंजारे , मधु नारंग , पुन्नी तेनसिंह ,जगमोहन चन्द्राकर ,मंगलू ठाकुर , सरपंच संघ अध्यक्ष एवन साहू ,जनपद सदस्य प्रतिनिधि  धनन्जय साहू ,बलराम चन्द्राकर ,बलराम ध्रुव , भाजपा नेता संजय मालवे की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।

राज्य स्तर में तृतीय पुरस्कार मिला ज़िला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा लवन को

रोजगार मेले में क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगारो के लिये शासन मिलने वाले विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षण , स्वरोजगार से सम्बंधि जानकारी हेतु स्टाल लगाया था।नवा बिहान के महिला बहनों के द्वारा शासन के सहयोग से संचालित गृह उद्योग से निर्मित वस्तुओं का बहुत ही सुंदर ढंग से प्रदर्शन लगाई थी। मेले बेरोजगार साथियों को रोजगार सम्बंधित जानकारी विभाग के अधिकारियों के द्वारा दिया गया।

नारी का सम्मान ,छुट्टी का दिन,नारी दिवस :- महेश राजा की लघु कथाए

रोजगार सुविधओं के लिए जिलास्तरीय रोजगार मेला आयोजित

” लिटिल मास्टर ” के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 वर्ष पूर्ण होने पर किया गया सम्मान

जनपद पंचायत बागबाहरा के द्वारा राष्ट्रीय परिवार सहायता हेतु 22 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र एवं कृष्णा ठाकुर ग्राम सराईपाली को बैटरी चलित ट्रायसिकल प्रदान किया गया। प्रमुख वक्ताओं ने बेरोजगार साथियों को शासन की योजना का लाभ लेकर रोजगार प्राप्त हो एवं नवा बिहान योजना से जुड़े महिला बहनों को और अधिक गृह उद्योग को बढ़ावा देकर अपनी आर्थिक स्थिति को और मजबूत बनाने पर जोर दिए।

जंगल में बावनपरी के 11 आशिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,56,980 रूपये बरामद

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच गण प्रेमशंकर सिन्हा , योप सिंह ,कमल साहू जनपद सीओ ,कोमल साहू , जिलापंचायत से आये अधिकारी गण अशोक साहू ,मनीष , कु तुलेसवरी साहू ,सभी ग्रामीण विस्तार अधिकारी गन जनपद पंचायत के सभी अधिकारी ,कर्मचारी उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

नारी का सम्मान ,छुट्टी का दिन,नारी दिवस :- महेश राजा की लघु कथाए

प्रसिद्ध लघु कथाकार महेश राजा की पढ़िए लघुकथा

महासमुंद:-जिले के प्रसिद्ध लघु कथाकार महेश राजा की लघु कथाए- नारी का सम्मान,छुट्टी का दिन,नारी दिवस सुधि पाठकों के लिए उपलब्ध है ।

नारी का सम्मान-रीमा ने चाय और नाश्ते में गरम पोहे बनाये थे।खाना बनाने वाली आँटी आयी तो उसका स्वागत मुस्कुरा कर किया।गरम गरम और चाय आँटी को दिया तो वे आशीष देती रही। रीमा ने कहा,आँटी आज महिला दिवस है,आप जानती है,आज हम नारियों का सम्मान किया जाता है। चाय का घूँट लेकर आँटी ने कहा,हम गरीबों का क्या सम्मान।यह सब तो आप जैसी पढ़ी लिखी महिलाओं के लिये है। रीमा ने समझाया,ऐसा नहीं है।नारी का सम्मान हर समय होना चाहिये।यह बात हम नारीयों को ही समझनी होगी।

आज सब काम आप और मैं साथ करेंगे। बढिया भोजन कर माँजी के साथ आँटी को खाना खिलाया तो उसकी आँखों में आँसू आ गये। भोजन के बार साडी का उपहार और मिठाई का पैकेट दिया और पांव पड़ी। आँटी ना ना करती रही। रीमा ने कहा,आँटी शाम को आपकी छुट्टी।आज आराम करना।माँ जी के खिचड़ी बना लूँगी।आज ये मुझे और अवि को बाहर ले जा रहे है।कहते कहते वह शरमा गयी। आँटी जाते-जाते ढ़ेर सारा आशीर्वाद दिया।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने राज्यपाल से की मुलाकात

नारी का सम्मान,आदर्श नागरिक,छुट्टी का दिन,नारी दिवस :- महेश राजा की लघु कथाए

छुट्टी का दिन

हमेंशा की तरह आज भी रीमा की आँखे जल्दी खुल गयी।घड़ी में देखा चार बज गये थे।उसने बिस्तर छोड़ दिया।
हालांकि आज छुट्टी थी।परंतु कामकाजी महिलाओं के लिये छुट्टी का दिन व्यस्त और चुनौती भरा होता है।सप्ताह के सारे पेन्ड़िग काम मुँह उठाये होते है।उन्हें सिलसिलेवार निपटाना जरूरी होता है।तभी अगला सप्ताह सुकूं से बीतता है।

उसने झाडू उठायी।सबसे पहले सारी छत,सीढियां झाडी।फिर गमलों पर काम किया। काफी समय निकल गया।तब वह नित्य कर्म से निवृत्त हो पूजा पाठ और अन्य सब। सब एक एक कर उठेंगे।दूध,चाय और नाश्ते की अलग फरमाइश।

भोजन बनाने वाली आँटी के आने से पहले वह चाय नाश्ता बना लेती है।फिर आती है,झाडू कटका वाली लड़की।आधे से ज्यादा काम तो रीमा निपटा चुकी होती है। पतिदेव उठेंगे तो सब अस्त व्यस्त हो उठेगा।कहेंगे,तुम करती ही क्या हो..सब काम करने के लिये तो सर्वेंट तय है।

” लिटिल मास्टर ” के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 वर्ष पूर्ण होने पर किया गया सम्मान

नारी का सम्मान,आदर्श नागरिक,छुट्टी का दिन,नारी दिवस :- महेश राजा की लघु कथाए

आज पूरे घर की सफाई,और सप्ताह भर के कपडों को लेकर मशीन चलानी है।अधूरे में पूरा आज वाशिंग मशीन दिक्कत दे रही है,दो पंखे नहीं चल रहा।बाथरुम का पानी लिक हो रहा है।सबसे कठिन गैस का पाइप लिकेज हो रहा है। सबको फोन लगााकर समय लिया है।पतिदेव का या किसी अन्य का कोई योगदान नहीं।सब रीमा करेगी..उसकी यह ड्यूटी है।

अवि उठने वाला था।सारे दुःख भूल कर वह अवि की बगल में लेट गयी।बच्चे ने उसे अपने से लिपटा लिया। वह सोच रही थी,कितनी कमजोर हो गयी है,कल राज भी कह रहा था।एक कार्यक्रम में उसे देखा था।वह बिना तैयार हुए चली गयी थी।स्वयं का ख्याल रखने का उसे समय ही नहीं है।और कोई उसकी परवाह करे ,यह उम्मीद भी नहीं।

परंतु फिर भी पूरे उत्साह से वह जी रही है।घर हो या कालेज।समाज हो या साहित्य।वह अपनी भूमिका पूर्ण निष्ठा से निष्ठा से निभाती है। यह सोचकर वह हँसते हुए उठ गयी।दो तीन कविताओं के भाव उठ रहे थे।तुरंत लिख कर सबसे पहले राज को पोस्ट करेगी। छुट्टी का दिन कतरा कतरा बीत रहा था और रीमा इस इंद्रधनुषी रंगो में भीगती हुयी जी रही थी।

जंगल में बावनपरी के 11 आशिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,56,980 रूपये बरामद

नारी दिवस

स्थानीय समिति द्बारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान समारोह रखा गया था। विशिष्ट अतिथि में रीमा को भी आमंत्रित किया गया था।सभी का आख्यान हो चुका था।अंतिम बारी रीमा की थी। समय काफी हो गया था।लोग जाने की जल्दी में थे।जैसे ही रीमा ने माईक थामा।भवन में पीन डा्प साइलेंट छा गया।सभी ध्यान से सुनने लगे।

लगभग सभी ने नारी विमर्श, नारी के दर्द की बात की थी। रीमा ने कहा,मुझे गर्व है कि मैं नारी हूं।हम नारी है हमें नारी ही रहने दिजिये।हमें पुरुष से बराबरी नहीं करनी।उनकी अपनी भूमिका है। धरती और नारी में एक समानता है,दोनों की कोख होती है। उससे वह नवसृजन करती है।

साथ ही गद्य के साथ तीन पद्य भी कहे,जो सारगर्भित थे।तालियाँ बजती रही।रीमा ,चुपके से राज की तरफ देख रही थी।राज की आँखों में गर्व था,एक सम्मान था। रीमा में एक काबिलियत थी कि जब वह मंच पर आती,कोई सँकोच न रहता। साक्षात माँ सरस्वती उसके भीतर विराजमान रहती।

कार्यक्रम के बाद समिति के सचिव ने कहा,इतना अच्छा कहती है,हमें पता ही न था। विवेक बोले आपने इतनी सुंदर कविता और गद्य कहा है,इसका तो एक पूरा आख्यान अलग से हो सकता है। चंद्र कांता जी ने कहा,रीमा तुम हर बार कुछ अलग कर जाती है। इस कार्यक्रम के बाद रीमा का उत्साह बढ़ा।अब वह हर तरह के साहित्यिक कार्यक्रम में शिरकत लेना चाह रही है।राज हमेंशा उसे प्रोत्साहित करते है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

 

भारतीय प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने राज्यपाल से की मुलाकात

भारतीय प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने राज्यपाल से की मुलाकात

रायपुर-राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के महानिदेशक रेणु जी. पिल्ले के नेतृत्व में भारतीय प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारियों  से कहा कि जब आपकी फील्ड में पोस्टिंग होगी तो यह प्रयास करें कि जो आपने सीखा है, उसे जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करें। जनता की समस्याओं के समाधान का यथासंभव प्रयास करें। छत्तीसगढ़ आदिवासी बहुल राज्य है। आप सभी पांचवीं अनुसूची के प्रावधानों की जानकारी रखें। जब अनुसूचित क्षेत्र में आपकी पदस्थापना हो और आपके समक्ष जनजाति समाज के लोग कोई समस्या लेकर आए तो मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करें।

” लिटिल मास्टर ” के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 वर्ष पूर्ण होने पर किया गया सम्मान

भू-माफियाओं के खिलाफ सख्ती से चलाये जा रहे अभियान को मिल रहे है सफल परिणाम

इंदौर के ग्राम लिंबोदी में हिंसक तेंदुए ने गाँव के 2 बच्चों सहित 4 लोगों को किया घायल

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के संचालक  टी.सी. महावर, प्रशिक्षण संचालक सीमा सिंह भी उपस्थित थे। परिवीक्षाधीन अधिकारियों में दुर्ग के सहायक कलेक्टर जितेन्दर यादव, बिलासपुर के सहायक कलेक्टर ललितादित्य नीलम, रायपुर के सहायक कलेक्टर नम्रता जैन, बस्तर के सहायक कलेक्टर रेना जमील एवं सरगुजा के सहायक कलेक्टर विश्वदीप शामिल थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

” लिटिल मास्टर ” के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 वर्ष पूर्ण होने पर किया गया सम्मान

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में देश के प्रसिद्ध अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर सुनील गावस्कर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी और उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

विप्र फाउंडेशन की महिला जिला अध्यक्ष बनी सन्ध्या दिनेश शर्मा

मुख्यमंत्री बघेल ने मुलाकात के दौरान कहा कि प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, इससे खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का बेहतर अवसर उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेलों के विकास के लिए तेजी से अधोसंरचना का विकास किया जा रहा है। राजधानी रायपुर में देश-विदेश के खिलाड़ियों के आने के लिए विमान सुविधाएं के साथ ही यहां ठहरने के लिए भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

पलारी परियोजना में आंगनबाड़ियों में रिक्त 52 पदों पर भरती, 31 मार्च तक आवेदन

सीएम बघेल ने बचपन के दिनों को याद करते हुए लिटिल मास्टर गावस्कर को बताया कि घर में टी.व्ही. नहीं था, इसलिए हम लोग रेडियो पर क्रिकेट मैच की कमेंट्री सुनते थे। रेडियो पर प्रसारित होने वाली रनिंग कामेंट्री भी उन दिनों क्रिकेट खेल प्रेमियों को खेल के मैदान में उपस्थिति का बखूबी अहसास कराकर रोमांचित करती थी। रेडिया कमेंट्री रोचक शैली और जीवंतता में भी खेल प्रेमियों को खेल का भरपूर आनंद मिलता था।

जंगल में बावनपरी के 11 आशिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,56,980 रूपये बरामद

मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान लिटिल मास्टर ने छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा खेल को आगे बढ़ने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम शानदार है। देश-विदेश से आए खिलाड़ियों को यहां खेलने में काफी आनंद आ रहा है। अपनी खेल प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन भी कर रहे हैं, इन खिलाड़ियों ने भी यहां की पिच की प्रशंसा की है। चर्चा के दौरान क्रिकेटर गावस्कर ने छत्तीसगढ़ के लोगों और उनकी खेल भवना की तारीफ की।

सिरपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिलाई जाए मान्यता – नागार्जुन सुरई ससाई

उल्लेखनीय है कि सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता लाने के लिए राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट प्रतियोगिता 5 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित की जा रही है। इसमें 6 देशों भारत, बांग्लादेश, इंग्लैण्ड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के लीजेण्ड खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रोफेशनल मेंनेजमेंट गु्रप मुम्बई और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। मुलाकात के दौरान अतिरिक्त परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा और श्री सत्यसांई हेल्थ एण्ड एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष सी. श्रीनिवास सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

विप्र फाउंडेशन की महिला जिला अध्यक्ष बनी सन्ध्या दिनेश शर्मा

विप्र फाउंडेशन की महिला जिला अध्यक्ष बनी सन्ध्या दिनेश शर्मा

रायपुर:-छत्तीसगढ़ विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष चरण शर्मा की अनुशंसा से महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सोनाली शर्मा ने सन्ध्या दिनेश शर्मा को रायपुर जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति की गई।

जंगल में बावनपरी के 11 आशिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,56,980 रूपये बरामद

आप को बता दें कि संध्या दिनेश शर्मा रायपुर जिले में सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में सराहनीय योगदान है। विशेष तौर पर महिलाओं के विकास के लिए बहुत जागरूक हैं। विप्र फाउंडेशन के संरक्षक वरिष्ठ विधायक सत्य नारायण शर्मा ने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि विप्र फाउंडेशन और महिला प्रकोष्ठ में आप महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी।

दो दंतैल ने फिंगेश्वर के वार्ड में किया भ्रमण व् सोसायटी में धान को पहुचाया नुकसान

इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष संध्या दिनेश शर्मा ने कहा संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी मिली है, प्रदेश में विप्र फाउंडेशन को बढ़ाने का पूरा प्रयास करुंगी साथ ही साथ संगठन के लोगों के आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपनी इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा ईमानदारी मेहनत से हमेशा संगठन को बढ़ाने के प्रयास करूंगी।

सिरपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिलाई जाए मान्यता – नागार्जुन सुरई ससाई

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

पलारी परियोजना में आंगनबाड़ियों में रिक्त 52 पदों पर भरती, 31 मार्च तक आवेदन

tarmistri paper

बलौदाबाजार -महिला एवं बाल विकास विभाग की पलारी परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ीयों में कार्यकर्ता एवं सहायिका के 52 रिक्त पदों पर भरती के लिए 31 मार्च तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 12 और सहायिका के 40 पद शामिल हैं। आंगनबाड़ीयों में सहायिका के शहरी क्षेत्रों में 5 और ग्रामीण क्षेत्रों में 35 पद रिक्तियां हैं।

जंगल में बावनपरी के 11 आशिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,56,980 रूपये बरामद

परियोजना अधिकारी पलारी ने बताया कि विकासखण्ड के ग्राम छेरकाडीह (छेरिया) सकरी (प) टीला, परसवानी,देवसुन्द्रा, सकरी (स) कुकदा, गातापार, सैहा, छेरकाडीह (जारा) सुन्द्रावन, बांसबिनौरी में आगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद रिक्त हैं। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में आंगनबाड़ी सहायिक के रिक्त पदों में ठेलकी, औरासी आंगनबाड़ी केन्द्र एक एवं दो , परसवानी, सुन्द्रावन आंगनबाड़ी केन्द्र तीन एवं चार, जुनवानी (गिधपुरी) मलपुरी, मोहगांव, केशला क्रमांक एक एवं तीन, दतरेंगी, छेरकाडीह(जारा) पत्थरचुआं, फुण्डरडीह कोदबा, गिधपुरी क्रमांक 1 एवं दो, गिर्रा, कोसमंदा, नवागांव, बैजखपरी में दो पद, फुण्डरडीह, गातापार, गाड़ाभाठा, मल्लीन, मुसवाडीह, जर्वे, देवांगांव, बिनौरी, जारा, खैरा,दतान ख एवं लरिया शामिल हैं।

सिरपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिलाई जाए मान्यता – नागार्जुन सुरई ससाई

पलारी नगर पंचायत क्षेत्र के पांच आंगनबाड़ी सहायिका में वार्ड क्रमांक 3, वार्ड 10, वार्ड 12 एवं वार्ड 15 में दो पद के लिए भरती की जायेगी। आवेदन पत्र बाल विकास परियोजना कार्यालय पलारी में 31 मार्च तक केवल पंजीकृत डाक अथवा कुरियर से स्वीकार किये जाएंगे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

जंगल में बावनपरी के 11 आशिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,56,980 रूपये बरामद

जंगल में बावनपरी के 11 आशिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,56,980 रूपये बरामद

महासमुंद- थाना पटेवा अंतर्गत ग्राम लखनपुर के जंगल में जुआ खेलते 11 जुआरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया उनके पास से नगदी रकम 56,980 रूपये ,07 नग मोटरसाइकिल,11 नग मोबाइल कुल 3,77,000 रुपय के अन्य सामान जप्त किए गए है। 12.मार्च को पुलिस अधीक्षक को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की थाना पटेवा अंतर्गत ग्राम लखनपुर के जंगल में कुछ लोग 52 पत्ती ताश खेल रहे जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस पटेवा व साइबर सेल की टीम को उक्त जुए पर  कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया टीम द्वारा लखनपुर के चिन्हित जगह जहां कुछ व्यक्तियों द्वारा जुआ खेला जा रहा था उक्त जगह को घेराबंदी कर 11 जुआड़ियों को रंगे हाथ जुआ खेलते हुए पकड़ा जो इस तरह से है ।

सिरपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिलाई जाए मान्यता – नागार्जुन सुरई ससाई

1.राहुल चंद्राकर  मुंगासेर 2.लाल जी सिन्हा सिंघनपुर 3.रिशु सलूजा  निवासी वार्ड नंबर 14 4.लव किशन देवांगनटिकरापारा थाना पटेवा 5.गजेंद्र ध्रुव  टिकरापारा झलप 6.कृष्ण कुमार साहू  तुमगांव  7.मधु शुक्ला निवासी श्यामनगर झलप 8. राजा ध्रुव पिता  अमलीड़ो झलक 9. लव कुमार  झलप  10.छोटू उर्फ टिकेश्वर बस्ती पारा झलप 11.इंद्र कुमार बस्ती पारा झलप को पकड़ा गया। थाना पटेवा साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा  आरोपियों के पास व फड़ से कुल 56980 नगद विभिन्न कंपनी के 11 नग मोबाइल , विभिन्न कंपनियों के 07नग मोटरसाइकिल जुमला 3,77000 रुपये जप्त कर थाना पटेवा में जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।

दो दंतैल ने फिंगेश्वर के वार्ड में किया भ्रमण व् सोसायटी में धान को पहुचाया नुकसान

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन में एडिशनल एसपी मेघा टेमभूकर साहू व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पुपलेश पात्रे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्लिका तिवारी एवं साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत चम्पू कुमार साहू, दरबारी राम तारम, मिनेश ध्रुव, श्रवण दास, प्रकाश नंद, शुभम पांडे ,पियूष शर्मा, रवि यादव, योगेंद्र दुबे, हेमंत नायक, युगल पटेल, ललित यादव,त्रिनाथ प्रधान संदीप भोई,देव कोशरिया चंपलेश ठाकुर छत्रपाल सिन्हा कामता आवड़े, लाला कुर्रे आदि के द्वारा की गई।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/