Home Blog Page 272

शालाओं में कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की अपील की CM बघेल ने

शालाओं में कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की अपील की CM बघेल ने

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र में संचालित 7 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शालाओं में अधोसंरचना विस्तार के तहत स्वीकृत 7 करोड़ 25 लाख 66 हजार रूपए की लागत वाले कार्याें का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री बघेल ने इस मौके पर दुर्ग जिले के सभी सोलह स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी शालाओं में 2 अगस्त से अध्ययन-अध्यापन के लिए कक्षाएं शुरू होने पर बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में भी बहुत बाधा आई। कोरोना काल के दौरान बच्चों ने धैर्य के साथ ऑनलाइन अपनी पढ़ाई जारी रखी। मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में पढ़ाई-लिखाई को लेकर स्कूली बच्चों के धैर्य, समझदारी व सहनशीलता की भी प्रशंसा की।

सभी शालाओं में तैयार की जाए सुरक्षा योजना: स्कूल शिक्षा मंत्री

शालाओं में कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की अपील की CM बघेल ने

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमारी सावधानी के कारण ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जीत मिली है। कोरोना संकट अभी खत्म नहीं हुआ है, आगे भी बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने पाटन क्षेत्र में 7 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूलों में नवप्रवेशित बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में बीते वर्ष तीन अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू किए गए थे। इस सत्र से चार नए और अंग्रेजी स्कूल प्रारंभ किए जा रहे। इससे बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा अध्ययन की बेहतर सुविधा मिलेगी।

सरकार पर वित्त सबंधी भ्रष्टाचार आरोप लगाने में अक्षम साबित हुए भाजपाई:-राशि

शालाओं में कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की अपील की CM बघेल ने

उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में 172 अंग्रेजी स्कूल शुरू किए जा रहे हैं। इन स्कूलों में अच्छी से अच्छी शिक्षा के साथ बच्चों को बेहतर सुविधाएं दी जा रही है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल की गुणवत्ता को देखते हुए इन स्कूलों में निजी स्कूलों के बच्चे भी पढ़ना चाहते हैं। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल का मुख्य उद्देश्य गरीब से गरीब परिवार के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा का अवसर उपलब्ध कराना है। हमारा लक्ष्य छात्रों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण करना है। यही बच्चे भविष्य के नवा छत्तीसगढ़ के नागरिक बनेंगे और अपने राज्य को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे।

शालाओं में कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की अपील की CM बघेल ने

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पाटन क्षेत्र के सभी 7 अंग्रेजी माध्यम शालाओं के बच्चों से चर्चा की। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य हेमन्त देवांगन, शिक्षिका चंद्रिका उदय, पालक कमलेश मिश्रा ने भी राज्य में अंग्रेजी माध्यम की निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था के भागीरथ प्रयास के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया।

टोक्यो ओलम्पिक में भारत का शानदार शो रहा महिला हॉकी,डिस्कस थ्रो व् बैडमिंटन में

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रतिवेदन प्रस्तुत

करते हुए अंग्रेजी माध्यम शालाओं की व्यवस्था की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पाटन क्षेत्र के 7 अंग्रेजी स्कूलों में 2880 सीटों में

से अब तक 2809 सीटों पर बच्चों का दाखिला हो चुका है।

इन स्कूलों में 157 शिक्षिकों की नियुक्ति की गई है।

इन स्कूलों में कुम्हारी, जंजगिरी, पाटन, सेलूद, रानीतरई, जामगांव एम

एवं जामगांव आर शामिल हैं। इस अवसर पर आशिष वर्मा, नगर पंचायत

अध्यक्ष  भुपेन्द्र कश्यप एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित पालकगण एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

 

शासकीय विश्वविद्यालयों के कार्मिकों को मिलेगा वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ

14 व्यवसायिक स्थानों पर वाणिज्यिक कर विभाग का छापा MP में

भोपाल-राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के परिप्रेक्ष्य में समस्त शासकीय विश्वविद्यालयों और मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी के कार्मिकों को भी वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा।

टोक्यो ओलम्पिक में भारत का शानदार शो रहा महिला हॉकी,डिस्कस थ्रो व् बैडमिंटन में

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस संबंध में विभाग को निर्देश जारी कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि वार्षिक वेतन वृद्धि के संबंध में वित्त विभाग की अनापत्ति प्राप्त हो गई है। राज्य शासन के कर्मचारियों के अनुसार ही शासकीय विश्वविद्यालयों के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों व अन्य को वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा।

बाढ़ व् भूस्खलन के दौरान बचाव और राहत अभियान का संचालन कर रहा है BRO

उन्होंने बताया कि 1 जुलाई 2020 को देय वेतनवृद्धि 1 जुलाई 2021 की वेतन वृद्धि

के साथ तथा 1 जनवरी 2021 को देय वेतनवृद्धि 1 जनवरी 2022 को

देय वेतन वृद्धि के साथ देने के निर्देश दिए गए हैं।

सरकार पर वित्त सबंधी भ्रष्टाचार आरोप लगाने में अक्षम साबित हुए भाजपाई:-राशि

नगर की प्रथम महिला नागरिक होने का खिताब एक बार पुन: राशि महिलांग को मिला

महासमुंद-विगत दिनों नियंत्रक महालेखाकार की आई रिपोर्ट में ऐसी कोई भी वित्त गड़बड़ी नही मिली जिसके चलते भाजपाई सरकार पर वित्त मामलों में आरोप की अंगुली उठा सके। रिपोर्ट कांग्रेस सरकार के ईमानदारी का आईना साबित हुआ। उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति में प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव पार्षद राशि महिलांग ने कही।

रायपुर डंगनिया व् भाटागांव के पटवारी भ्रष्टाचार के मामले में हुए निलंबित

प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव महिलांग ने कहा कि हाल में ही प्रस्तुत नियंत्रक महालेखाकार की रिपोर्ट में प्रदेश सरकार के खिलाफ एक भी वित्त सबंधी मामलों में गड़बड़ी नही मिली जबकि पिछले 15 साल के भाजपा सरकार पर वित्त संबंधी अनेक मामले प्रमाणित हुए थे जो दोनो सरकार के कार्य शैली के अंतर को प्रदर्शित करते है वर्तमान कांग्रेस सरकार ईमानदार व पारदर्शी सरकार देने के लिए जनप्रतिबद्ध है ।

बाढ़ व् भूस्खलन के दौरान बचाव और राहत अभियान का संचालन कर रहा है BRO

पार्षद महिलांग ने आगे कहाँ की भाजपाई राज्य पर कर्ज के बोझ बढ़ने का रोना रो रहे है लेकिन वे यह भूल गए कि सरकार स्वयं कर्ज लेकर प्रदेश के अन्नदाता किसानों को कर्जमुक्त कर आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदमो से उन्हें बचा लिया। जो पूर्व की भाजपा सरकार के 15 साल के कार्यकाल में ऐसी घटना घटी थी l बघेल सरकार ने कर्ज लेकर विभिन्न योजनाओं के सफल संचालन से राज्य के आम आदमी के जीवन मे खुशहाली के द्वार खोले धान के समर्थन मूल्य में खरीदने से लेकर राजीव गांधी किसान न्याय योजना में किसानों की सहायता भी की l लघु वनोपज खरीद कर आदिवासी समाज को सशक्त बनाया।

आईएनएस ऐरावत ने सालेथ मथ II जहाज के सात सदस्यों को बचाया

प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव महिलांग ने आगे कहा कि भाजपाई राज्य की जीडीपी(GDP) पर बयान बाज़ी कर रहे है जबकि उन्हें देश की जीडीपी (GDP) से छत्तीसगढ़ राज्य की जीडीपी का तुलनात्मक अध्ययन करना चाहिए तब यह अंतर साफ प्रतीत होगा कि मोदी राज्य में देश की जीडीपी ऋणात्मक हो रही है और छत्तीसगढ़ की जीडीपी राष्ट्रीय औसत से बेहतर है।

माँ महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति से हुए प्रेरित भोरिंग के युवाओं ने, किया रक्तदान

पार्षद महिलांग ने आगे कहा कि भाजपाई CAG की रिपोर्ट का या तो तथ्यात्मक विश्लेषण नही

कर पाए या CAG की रिपोर्ट के तथ्य भाजपा नेताओं के पल्ले नही पड़े ।

भाजपा नेता आरोप लगा रहे है कि राज्य के कुल राजस्व आय का 53% हिस्सा केंद्र का है

जबकि वे इस तथ्य को भूल गए कि देश मे GST लागू होने के बाद राज्यो को

मिलने वाले कुल टैक्स का बड़ा हिस्सा केंद्र के पास जाता है केंद्र उसको राज्यो में

क्षतिपूर्ति के साथ वापस करता है यह छत्तीसगढ़ ही नही देश के सभी राज्यो में

होता है ।इन तथ्यों को नकार कर भाजपाई केवल मोदी सरकार की प्रसंशा में व्यस्त है।

 

टोक्यो ओलम्पिक में भारत का शानदार शो रहा महिला हॉकी,डिस्कस थ्रो व् बैडमिंटन में

महिला हॉकी पूल ए मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया,वंदना का शानदार प्रदर्शन

टोक्यो ओलम्पिक में शानदार शो रहा महिला हॉकी पूल ए मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराया। आज #RSA के खिलाफ संघर्ष में #IND की वंदना कटारिया द्वारा सफल तीन पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील की, वह ओलंपिक में हैट्रिक बनाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।

भारतीय महिला हॉकी टीम 41 वर्षों में पहली बार ओलंपिक खेलों के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इससे पहले 1980 में ओलंपिक में भारत दो मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था। भारत ग्रुप ए में छह अंक लेकर चौथे स्थान पर रहा। उसने आखिरी लगातार मैचों में आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका को हराया। सोमवार को क्वार्टर फाइनल में उसका सामना पूल बी से शीर्ष पर रहे ऑस्ट्रेलिया से होगा। प्रत्येक पूल से चोटी की चार टीमें नाकआउट दौर में पहुंचती हैं।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दोहराने की है चुनौती है भारतीय महिला टीम का ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1980 में मास्को ओलंपिक में रहा, जहां वह सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन आखिर में उसे चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा था।

भारत के लिए पहला रजत पदक जीतने वाली वेटलिफ्टर चानू का भव्य स्वागत

टोक्यो ओलम्पिक में भारत का शानदार शो रहा महिला हॉकी,डिस्कस थ्रो व्  बैडमिंटन में टोक्यो ओलम्पिक में चैंपियन एथलीट कमलप्रीत कौर द्वारा, जो 64.00 मीटर के थ्रो के साथ महिला डिस्कस थ्रो के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया हैं। और राउंड में कुल मिलाकर दूसरा स्थान हासिल किया 25 साल की इस खिलाड़ी ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सबका दिल जीता और क्वालीफायर में 64 मीटर की दूरी तक डिस्कस थ्रो करते हुए फाइनल में जगह बनाई और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया। कमलप्रीत भारत की ओर से रिकॉर्ड स्कोर करने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। कमलप्रीत ने अपने पहले प्रयास में 60.29 मीटर, दूसरे में 63.97 और आखिरी प्रयास में 64 का स्कोर किया।

बाढ़ व् भूस्खलन के दौरान बचाव और राहत अभियान का संचालन कर रहा है BRO

टोक्यो ओलम्पिक में भारत का शानदार शो रहा महिला हॉकी,डिस्कस थ्रो व्  बैडमिंटन में

पीवी सिंधु तोक्यो ओलिंपिक की महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के सेमी फाइनल में पहुँच गई है।क्वॉर्टर फाइनल में सिंधु ने लोकल गर्ल जापान की स्टार अकाने यामागुची को 56 मिनट चले मुकाबले मे 21-13, 22-20 से हराया। इससे पहले सिंधु ने प्री-क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे गेम में हराया था।

आईएनएस ऐरावत ने सालेथ मथ II जहाज के सात सदस्यों को बचाया

टोक्यो ओलम्पिक में भारत का शानदार शो रहा महिला हॉकी,डिस्कस थ्रो व्  बैडमिंटन में

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

बाढ़ व् भूस्खलन के दौरान बचाव और राहत अभियान का संचालन कर रहा है BRO

बाढ़ व् भूस्खलन के दौरान बचाव और राहत अभियान का संचालन कर रहा है BRO

दिल्ली-सीमा सड़क संगठन (BRO) हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के दौरान बचाव और राहत अभियान का संचालन कर रहा है। लाहौल और स्पीति घाटी में, रणनीतिक मनाली-सरचू मार्ग को कई स्थानों पर भूस्खलनों के कारण यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। शिमला स्थित बीआरओ की परियोजना दीपक ने बचाव और राहत अभियान को संचालित करने और क्षतिग्रस्त सड़क को साफ करने के कार्यों को अंजाम देने के लिए कर्मियों और उपकरणों के साथ अपने प्रशिक्षित अभियंता कार्यबल को शीघ्र इस स्थल पर भेजा।

29 जुलाई, 2021 को मनाली-लेह मार्ग पर बारालाचला दर्रे के आगे सरचू के पास ऐसे ही एक हिस्से पर, महिलाओं और बच्चों सहित कई लोग फंसे हुए थे और इस क्षेत्र के अत्यधिक ऊंचाई पर होने के कारण ऑक्सीजन की कमी जैसी समस्याओं का सामना कर रहे थे। बीआरओ टीम ने 14,480 फीट की ऊंचाई पर स्थित केनलुंग सराय के पास अन्य भूस्खलनों की एक श्रृंखला से अवरूद्ध हुए मार्ग को साफ करते हुए लोगों को बचाया।

BRO के महानिदेशक ने बचाव, राहत कार्यों का जायज़ा लेने जोशीमठ का किया दौरा

बाढ़ व् भूस्खलन के दौरान बचाव और राहत अभियान का संचालन कर रहा है BRO

बचाव प्रयासों में शामिल दीपक प्रोजेक्ट के नायक रीतेश कुमार पाल ने अपने प्राण गँवा दिए। बाद में सड़क को यातायात के लिए खोल दिया गया।27 जुलाई, 2021 को एक अन्य घटना में, भारी भूस्खलन के कारण अवरुद्ध किलर-टांडी सड़क मार्ग को खोलने के लिए बीआरओ के एक अलग अभियंता कार्य बल को तैनात किया गया था। क्षेत्र में दो यात्री वाहन फंसे हुए थे। पहले से ही इस मार्ग में दो भूस्खलनों को साफ करने वाले इस दल ने फिसलन भरे इस इलाके में फंसे नागरिकों के जीवन को बचाने के लिए देर रात तक निकासी अभियान चलाया।

डिजिटल पेमेंट सॉल्‍यूशन ‘ई-रुपी’ लॉन्च करेंगे PM मोदी 2 अगस्त को

बाढ़ व् भूस्खलन के दौरान बचाव और राहत अभियान का संचालन कर रहा है BRO

PM मोदी ने स्वच्छता कार्यक्रम को दिया है महाअभियान का रूप:-प्रदीप

कार्य संचालन के दौरान, टीम के कुछ सदस्य, छह नागरिक और एक नागरिक

वाहन अचानक आई बाढ़ में बह गए। घटना में कनिष्ठ अभियंता राहुल कुमार

की मृत्यु हो गई, जबकि अन्य को बीआरओ कर्मियों ने बचा लिया।

बाद में बीआरओ कर्मियों ने भूस्खलन से अवरूद्ध हुए मार्ग को साफ किया,

फंसे हुए यात्रियों को बचाते हुए उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

PM मोदी ने स्वच्छता कार्यक्रम को दिया है महाअभियान का रूप:-प्रदीप

PM मोदी ने स्वच्छता कार्यक्रम को दिया है महाअभियान का रूप:-प्रदीप

महासमुन्द- 1 अगस्त को भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन ,कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में जिला भाजपा कार्यालय में सम्पन्न हुआ। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओ का उत्साहवर्धन करते हुए जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने स्वच्छता कार्यक्रम को महाअभियान का रूप देकर पूरी दुनिया मे स्वच्छ साफ सुथरे वातावरण के निर्माण में ऐतिहासिक पहल किया है।

स्वामित्व योजना और ई-पंचायत कार्यक्रमों को लागू करने में हुई प्रगति की गई समीक्षा

PM मोदी ने स्वच्छता कार्यक्रम को दिया है महाअभियान का रूप:-प्रदीप

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 145 वे जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत हुई और भारत सहित विश्व के अनेकों देश ने पीएम मोदी का अनुसरण करते हुए स्वछता अभियान को अपनाया ,जिसमे अनेकों नामचीन ,उपलब्धि प्राप्त बड़ी हस्तियों ने अभियान में भागीदारी निभाते हुए सराहनीय सहयोग प्रदान किया । जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी देते हुए जिला महामंत्री ने बताया कि ये जगह हम सभी के लिए घर और मंदिर के समान पवित्र है और हम सबकी कर्मस्थली है । और यहाँ के वातावरण की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है ।

डिजिटल पेमेंट सॉल्‍यूशन ‘ई-रुपी’ लॉन्च करेंगे PM मोदी 2 अगस्त को

PM मोदी ने स्वच्छता कार्यक्रम को दिया है महाअभियान का रूप:-प्रदीप

माँ महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति से हुए प्रेरित भोरिंग के युवाओं ने, किया रक्तदान

प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा । स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री प्रदीप चन्द्राकर, जिला उपाध्यक्ष राजू सिन्हा, पार्षद मीना वर्मा सांसद प्रतिनिधि मोहन साहू,

भाजयुमो जिला महामंत्री दिनेश रूपरेला, उत्तरा प्रहरे,गोपाल वर्मा,महेंद्र सिका,

भाजयुमो शहर अध्यक्ष नन्दू जलक्षत्री, महामंत्री द्वय अमन वर्मा,कादर राजपूत,

गोपी कन्नौजे,हीरेन्द्र सोनी,रविन्द्र जैन,जतिन रूपरेला,खुशाल ठाकुर,रोशन बग्गा,

रोहित पटेल,समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।

आईएनएस ऐरावत ने सालेथ मथ II जहाज के सात सदस्यों को बचाया

आईएनएस ऐरावत ने सालेथ मथ II जहाज के सात सदस्यों को बचाया

दिल्ली-आईएनएस ऐरावत को 30 जुलाई को कार्निकोबार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से मछली पकड़ने के जहाज सालेथ मथ II से एक संकटकालीन फोन मिला। यह जहाज ऑपेरशन समुद्र सेतु II के अंतर्गत कोविड 19 से संबंधित राहत सामग्री की सफल आपूर्ति करने के बाद जकार्ता, इंडोनेशिया से अपनी वापसी करते हुए इधर से गुज़र रहा था।

माँ महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति से हुए प्रेरित भोरिंग के युवाओं ने, किया रक्तदान

आईएनएस ऐरावत तुरंत सहायता प्रदान करने के लिए अपनी अधिकतम गति से मछली पकड़ने वाली नौका की ओर बढ़ा। पोर्ट ब्लेयर आधारित 20 मीटर लंबी मछली पकड़ने वाली नाव चालक दल के सात सदस्यों के साथ 29 जुलाई की सुबह से ही गियर बॉक्स में बड़ी खराबी के कारण एमएमबी चैनल 16 पर सहायता के लिए अनुरोध करते हुए कार्निकोबार से निकल रहे थे।

सात भारतीय नौसेना जहाज तैनात किए गए ऑपरेशन समुद्र सेतु II के लिए

आईएनएस ऐरावत ने सालेथ मथ II जहाज के सात सदस्यों को बचाया

 

झलप क्षेत्र के युवा कार्यकर्ताओं ने बीज निगम अध्यक्ष अग्नि से की मुलाकात

25 समुद्री मील से अधिक गति से बहती तेज हवाएं, क्षेत्र में सक्रिय दक्षिण पश्चिम मानसून की वजह से 3.5 मीटर तक उठती लहरों और रुक-रुक कर होने वाली बारिश ने टोइंग के काम को

अत्यंत कठिन कार्य बना दिया। फिलहाल आईएनएस ऐरावत आगे की

सहायता के लिए मछली पकड़ने वाली नौका को निकटतम बंदरगाह पर ले जा रहा है।

डिजिटल पेमेंट सॉल्‍यूशन ‘ई-रुपी’ लॉन्च करेंगे PM मोदी 2 अगस्त को

PM मोदी ने सिपेट पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर का किया उद्घाटन

दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 2 अगस्त 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘ई-रुपी’ लॉन्‍च करेंगे जो सही अर्थों में व्यक्ति-विशिष्ट और उद्देश्य-विशिष्ट डिजिटल पेमेंट सॉल्‍यूशन है। प्रधानमंत्री ने सदैव ही डिजिटल पहलों को व्‍यापक प्रोत्‍साहन दिया है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान यह सुनिश्चित करने के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए गए हैं कि जिस भी लाभ को निर्दिष्‍ट लाभार्थियों तक पहुंचाना है वह लक्षित और बगैर किसी लीकेज वाले तरीके से ही उन तक पहुंचे। इस तरह की अनूठी सुविधा के तहत सरकार और लाभार्थी के बीच महज कुछ ही ‘टच प्‍वाइंट’ होते हैं। इसके तहत इलेक्ट्रॉनिक वाउचर की अवधारणा सुशासन के इस विजन को आगे बढ़ाती है।

डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरिज ने DRDO की 2-डीजी दवा को सैशे में किया लांच

डिजिटल पेमेंट सॉल्‍यूशन ‘ई-रुपी’ लॉन्च करेंगे पम मोदी 2 अगस्त को
fail foto

ई-रुपी डिजिटल भुगतान के लिए एक कैशलेस और संपर्क रहित माध्यम है। यह एक क्यूआर कोड या एसएमएस स्ट्रिंग-आधारित ई-वाउचर है, जिसे लाभार्थियों के मोबाइल पर पहुंचाया जाता है। इस निर्बाध एकमुश्त भुगतान व्‍यवस्‍था के उपयोगकर्ता अपने सेवा प्रदाता के केंद्र पर कार्ड, डिजिटल भुगतान एप या इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस के बगैर ही वाउचर की राशि को प्राप्‍त करने में सक्षम होंगे। इसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने अपने यूपीआई प्लेटफॉर्म पर वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से विकसित किया है।

माँ महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति से हुए प्रेरित भोरिंग के युवाओं ने, किया रक्तदान

ई-रुपी बिना किसी फिजिकल इंटरफेस के डिजिटल तरीके से लाभार्थियों और सेवा प्रदाताओं के

साथ सेवाओं के प्रायोजकों को जोड़ता है। इसके तहत यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि

लेन-देन पूरा होने के बाद ही सेवा प्रदाता को भुगतान किया जाए। प्री-पेड होने की वजह से

सेवा प्रदाता को किसी मध्यस्थ के हस्तक्षेप के बिना ही सही समय पर भुगतान संभव हो जाता है।

माँ महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति से हुए प्रेरित भोरिंग के युवाओं ने, किया रक्तदान

माँ महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति से हुए प्रेरित भोरिंग के युवाओं ने, किया रक्तदान

महासमुंद-माँ महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति महासमुंद के अध्यक्ष रवि साहू एवं सलाहकार ओमकार साहू के नेतृत्व में गौरव ग्राम भोरिंग के युवाओं ने रक्तदान कर माँ महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति का गौरव बढ़ाया भोरिंग के युवाओ ने बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है। रक्तदान के लिए युवाओ का कहना है कि इससे बडा और कोई दान नही इसके आगे कोई सेवा बड़ी नही है सभी युवाओ से निवेदन करते है हम ग्रामीण भोरिंग के युवा की सभी लोग इस नेक कार्य मे आगे आये और ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करे ।

समिति के अध्यक्ष रवि साहू  ने बताया कि मेरे एक फ़ोन से ही भोरिंग के युवाओं ने जागरूक हो गए है बहुत खुशी की बात है कि अब तक 50 से 60 युवाओं ने रक्तदान के लिए भाग के लिए है सभी युवा ने वादा किया है कि हर तीन माह बाद रक्तदान करेंगे।

माँ महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति से हुए प्रेरित भोरिंग के युवाओं ने, किया रक्तदान

इन्होने किया रक्तदान

रक्तदान करने वालो में विक्की साहू ,हरीश साहू ,तारूण साहू, देवेंद्र ,रूपेश, अरुण ,लीलेश ,तिलक, संजय ,मनीष,वेदप्रकाश,दुलेश्वर, टोमेंद ,अभिनव ,तुलसी ,मोहन ,रिपन ,नुमेश ,आशोक,तोमन साहू सेन ,नागेश्वर ,जीतू ,पप्पू ,केशव ,नोमिस,भुपेन्द्र, प्रीतम ,तेजराम ,

महेश ,रमेश देवेन्द्रयादव ,परमानंद ,करण राकेश , दिनेश साहू, कोमल, शिव साहू,

कैलाश साहू ,महेन्द साहू ,लोकेश, उत्तम साहू ,योगेश साहू ,गज्जू साहू ,राजा,

संतु साहू, मुनेश साहू ,विशाल ,रूबेन्द सेन, नमो साहू ,

घनशयाम साहू आदि युवाओं ने रक्तदान किया ।

झलप क्षेत्र के युवा कार्यकर्ताओं ने बीज निगम अध्यक्ष अग्नि से की मुलाकात

झलप क्षेत्र के युवा कार्यकर्ताओं ने बीज निगम अध्यक्ष अग्नि से की मुलाकात

महासमुंद- झलप क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं व युवा कार्यकर्ताओं ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। किसानों और मजदूरों को पहली बार एहसास हो रहा है कि प्रदेश में हमारी अपनी सरकार है। इस क्रम में छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम का अध्यक्ष भी ऐसे शख्स को बनाया गया है जो स्वयं एक किसान हैं, किसानी करते हैं और किसानों के दुःख दर्द को अच्छी तरह जानते हैं। महासमुंद क्ष्रेत्र से तीन बार विधायक रह चुके वरिष्ठ नेता अग्नि चंद्राकर को यह महती जिम्मेदारी दिए जाने से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं, वहीं युवा कार्यकर्ताओं में भी जोश है।

बिरकोनी में टायर से तेल बनाने वाली फैक्ट्री से हुआ गैस का रिसाव,4 श्रमिक झुलसे

झलप क्षेत्र से बड़ी संख्या में आए युवा कार्यकर्ताओं ने यहां छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर से मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं। उनमें किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव सीटू सलूजा, कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सोनू राज, जनपद सभापति हेमंत डड़सेना, झलप के सरपंच किशन कोसरिया, राजा खोसा, नरेंद्र कौशिक, हेमन्त बिहारी, किरण यादव, टीकम पटेल मौजूद थे ।

चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रों व् पालकों ने मुलाकात की CMबघेल से

झलप क्षेत्र के युवा कार्यकर्ताओं ने बीज निगम अध्यक्ष अग्नि से की मुलाकात

इनके अलावा युवा कांग्रेस के जिला महामंत्री समीर खान, मुन्ना साहू, मुन्ना खान, जावेद खान, धर्मेंद्र डड़सेना, द्वारिका जोगी, पालेश्वर डड़सेना, चंदन साहू, सुशील ध्रुव, विक्रम ध्रुव, अमित ध्रुवंशी, चुनेश्वर कोसरे, कृष्णा यादव, मोइन रजा, गुलशन पांडे, लव ध्रुव, गजेंद्र साहू, अमन वस्त्रकार, तुषार दीवान, राजेश निराला, अमित बाघमारे, दीपक साहू, आदर्श कोसले, डायलेंद्र आदि युवा कार्यकर्ता शामिल थे।

अंतर्राज्यीय मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 07 आरोपी हुए गिरफ्तार

इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण

के सदस्य मोहित ध्रुव, दिव्येश चंद्राकर, नपा उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष

ढेलू निषाद, वरिष्ठ नेता नारायण नामदेव, ममता चंद्राकर, जनपद सभापति सचिन गायकवाड़,

इदरीश भाई, पूर्व सरपंच गणेश ध्रुव, इमरान कुरैशी भी मौजूद थे।